गहरे कुआं में गिरने से बालक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के हेठली मंझिला गांव अवस्थित एक कुआं में खेलकूद के दौरान एक बच्चा के गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
मृत बालक लक्खीसराय जिले के हलसी गांव के बभौर गांव के गरभू यादव का पुत्र सौरभ कुमार (5वर्ष) बताया जाता है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कुँए से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ऐसी संभावना प्रतीत हो रही है कि खेलने के दौरान बच्चा गलती से लगभग 20 फीट गहरी कुँए में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष कुछ कहा जा सकता है।
मिर्जापुर पैक्स प्रबंधक कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अन्तर्गत मिर्जापुर पंचायत से निर्वाचित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद खान पर दबंगता का आरोप लगाकर मंगलवार क़ो जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष अपना लिखित रूप से इस्तीफा सौंपा है ।
बताते चलें कि मिर्जापुर पंचायत से पिछले दिनों हुए पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी 7 कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष के रवैए से तंग आकर उनसे भय बताते हुए स्वेच्छा पूर्वक इस्तीफा देने की बात कहा है।
सदस्य असगर खां ने उपस्थित पत्रकारों क़ो कहा वर्तमान में निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद खान दबंग प्रवृत्ति के है। वे चुनाव जीत के साथ हीं मनमानी करना चाह रहे हैं। उनके द्वारा हमलोगों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। पैक्स भवन भी मिर्जापुर के पवई ग्राम में है, पर वे वहां मीटिंग न बुलाकर अपने पैतृक ग्राम हरला में मीटिंग बुलाते हैं, जहां हमलोगों क़ो भय है।
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा वहां हमलोगों के साथ कुछ भी कर सकते हैं और डरा -धमका कर विभिन्न कागजों पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं। इसीलिए हमलोग सामूहिक रूप से अपना अपने पद से बेगैर किसी के दबाव दिए सहकारिता पदाधिकारी नवादा क़ो अपना इस्तीफा सौंपा है।
इस्तीफा सौपने वाले सदस्य तबुजवा देवी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनिता देवी, देवानन्दन प्रसाद यादव, संजू देवी, आमोद साव एवं असगर खान शामिल है।
सदस्यों ने अपने इस्तीफा की कॉपी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मेसकौर , जिला पदाधिकारी नवादा एवं सहकारिता मंत्री बिहार सरकार क़ो भी भेजकर पुनः चुनाव कराने की मांग की है।
नाराज कुष्ट रोगियों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
नवादा : पिछले दो वर्षों से पेंशन राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज कुष्ट रोगियों ने सिरदला प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। नेतृत्व समुत्थान संस्था के प्रदेश सचिव रमेश कुमार कर रहे थे।
संघ सचिव रमेश कुमार सहित टुन्ना महतो, लीला देवी, सुरेश चौधरी, नरेश सिंह, विजय कुमार, रामवृक्ष भुइयां, रीता देवी, बालेशर प्रसाद, सुनैना देवी, रूपण पंडित, उमेश राजवंशी, जागो माहतो आदि ने बताया कि चार साल की कड़ी मशक्कत के बाद कुष्ट रोगियों को सरकार पेंशन देना शुरू की।
बिहार शताब्दी कुष्ट कल्याण योजना के तहत 15 सौ रुपये मासिक पेंशन दिया जाता है, लेकिन सिरदला प्रखंड प्रशासन की उदासीनता की वजह से विगत दो वर्षों से पेंशन भुगतान लंबित है।
प्रखंड के कुष्ट रोगी कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं। स्थानीय प्रशासन संज्ञान नहीं ले रही है। ऐसा लगता है कि कुष्ट रोगियों की पेंशन भुगतान के सिस्टम में ही कोढ़ हो गया है। घेराव व प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए लंबित पेंशन राशि भुगतान करने की मांग की गई। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही लंबित पेंशन का भुगतान किया जाएगा, अखिलेश्वर कुमार, बीडीओ
अग्निकांड में हजारों की संपत्ति जलकर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत की छोनुबिघा गांव स्थित मुसहरी टोला में बंगाली मांझी के घर अचानक आग लगने से हजारों की समाप्ति जलकर राख हो गयी। पीड़ित ने सिरदला थाना एवम अंचल अधिकारी को आवेदन देकर बताया कि सोमवार की संध्या करीब सात बजे घर के पीछे से धुआं उठने लगी। मिट्टी और फुस से बनी मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गया।
अगलगी की घटना में परिवार के कोई सदस्य को क्षति नही पहुंचा लेकिन घरेलू सामग्री अनाज कपड़ा आदि सब कुछ जल गया है। फिलहार बंगाली माँझी के सभी परिवार नजदीक के प्राथमिक विद्यालय भवन में शरण ले रखे हैं। उनके सहयोग के लिए अब तक प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया है।
सड़क दुर्घटना में चालक समेत दो जख्मी
नवादा : राजमार्ग संख्या-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के पास टैंकलाॅरी के पलटने से चालक व खलासी जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि Gass lorry No.NL01/L9852 तेज रफ्तार से आ रही नवादा से रजौली की ओर जा रही थी। अचानक पशु के सामने आ जाने से वाहन गड्ढे में जा गिरा जिससे चालक व खलासी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची अकबरपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया।
नाबालिग लड़की से मनचले ने किया दुष्कर्म का प्रयास
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक मनचले युवक ने अकेली देखकर दुष्कर्म करने का कोशिश की। लेकिन दुष्कर्म करने में नकाम रहा। पिड़ित लड़की ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित लड़की ने बताया कि मेरी मां घास काटने गई थी और मुझे घास लेने के लिए बुलाई थी। मैं मां के द्वारा काटी गई घास को लेने के लिए जब जा रहे थे। रास्ते में बगीचे के पास पहले से खड़ा युवक बिनीश कुमार पिता गोरेलाल सिंह उर्फ देवेंद्र सिंहने अकेली देखकर पीछे से दुपट्टा खींच लिया और जमीन पर पटक दिया। जब मैं हल्ला करना चाही तो बिनीश कुमार ने मेरा मुंह बंद कर दिया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करते हुए धक्का-मुक्की कर किसी तरह मैं अपना इज्जत आबरू और जान बचाते हुए वहां से भागे और गांव में आकर हल्ला किया। तब गांव के लोग दौड़े तब तक बिनीश कुमार घटनास्थल से फरार हो चुका था।
पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के साथ सोमवार की शाम थाने पहुंच आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित लड़की ने बताया कि पुर्व में भी दो बार बिनीश कुमार ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। जिसे गांव वालों ने आपसी समझौते कर मामले को दबा दिया था, लेकिन अपने दबंगई दिखाकर पुनः मेरे साथ घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने कहा कि मैं दलित परिवार से हूँ और वह दबंग जाति के है। मुझे दलित जाति समझ कर इस तरह का अंजाम दिया जा रहा है।
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन पर जांच-पड़ताल किया जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोषी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब के साथ एक गिरफ्तार, 140 लीटर स्प्रिट बरामद
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना के गंगटा व फतेहपुर में छापेमारी की। शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 4 गैलन में 140 लीटर स्प्रिट, 10 बोतल विदेशी व 2 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर के गंगटा व फतेहपुर बाजार के एक कोयला दुकान में शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ गंगटा गांव पहुंचे। इसके बाद एक अरहर के खेत में छापेमारी की गई। अरहर के पौधे के बीच छिपाकर रखा गया 4 गैलन में 140 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। साथ ही रास्ते से गुजर रहा गंगटा गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह की तलाशी ली गई तो एक गैलन में 2 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही फतेहपुर बाजार स्थित एक कोयला दुकान में छापेमारी की गई। जिसमें गैरज का भी संचालन किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान दुकान में रखे आरएस ब्रांड का 10 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस को देखकर दुकान संचालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जाएगा।
छापेमारी टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, पुष्पा कुमारी, एसआइ रामप्रवेश शर्मा, उत्पाद जवान बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।
22 माह से सदर अस्पताल में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड
नवादा : सदर अस्पताल, नवादा में सरकार की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी आई है। यहां सामान्य मरीजों को मिलने वाली अल्ट्रासाउंड की सुविधा पिछले 22 माह से बंद है। कारण यह कि सेवा देने वाली निजी कंपनी का टेंडर समाप्त है। इसके बाद नए सिरे से टेंडर के लिए अब तक पहल नहीं की गई। नतीजतन सामान्य मरीजों को निजी जांच घरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उनकी जेब भी ढीली हो रही है।
फिलवक्त अस्पताल के महिला व प्रसूति वार्ड में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। सिर्फ सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड कराने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। पहले प्रतिदिन 50-60 सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता था। अब सुविधा उपलब्ध नहीं होने से सामान्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि अस्पताल में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। अस्पताल आने वाले मरीजों को बहला-फुसलाकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी जांच घरों पर ले जाते हैं। वहां उसके संचालकों द्वारा नाजायज राशि वसूली जा रही है। मरीजों को पहुंचाने के लिए संचालक द्वारा दलालों को भी कमीशन दिया जा रहा है। इससे जांच घरों के संचालक व दलालों की चांदी कट रही है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद होने से सबसे अधिक असर वंचित व गरीब तबके पर पड़ रहा है।
25 अप्रैल 2018 को कंपनी की संविदा हुई थी समाप्त
- राज्य भर में सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा निजी एजेंसी मुहैया कराती थी, लेकिन 25 अप्रैल 2018 को संविदा की अवधि समाप्त होने के बाद निजी एजेंसी द्वारा अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद कर दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के की सलाह देने पर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गर्भवती का अल्ट्रासाउंड तो आसानी से हो जाता है, लेकिन सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां मरीजों को 600 से लेकर 800 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है।
ईसीजी जांच की सुविधा है उपलब्ध
- सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध करा है। इमरजेंसी वार्ड स्थित ईसीजी केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सक व प्रशिक्षित एएनएम को केंद्र पर ड्यूटी में लगाया गया है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को ईसीजी कराने की सलाह देने पर उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है। केंद्र पहुंचने वाले मरीजों को ईसीजी का लाभ मिल रहा है।
एमआरआइ जांच की नहीं है व्यवस्था
- सरकार की ओर से सदर अस्पताल में एमआरआइ जांच की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके साथ ही शहर के निजी क्लीनिकों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को एमआरआइ जांच लिखे जाने पर काफी परेशानी होती है। जांच के लिए मरीजों को पटना के निजी क्लिनिक व अन्य स्थानों पर लेकर जाना पड़ता है।
- 25 अप्रैल 2018 को निजी एजेंसी की संविदा समाप्त होने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा सामान्य मरीजों को नहीं मिल पा रही है। गर्भवती के अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला व प्रसूति वार्ड में व्यवस्था की गई है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ईसीजी जांच की व्यवस्था की गई है। सरकारी स्तर पर अस्पतालों में एमआरआइ जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। वैसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा गंभीर मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ दिया जा रहा है, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन, नवादा ।
पुराने जेल में चल रहा होमगार्ड विभाग का दफ्तर
नवादा : गृह रक्षा वाहिनी को साधन संपन्न बनाने को लेकर दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन यह महकमा अभी भी दयनीय स्थिति में है। अपना भवन नहीं होने के चलते विभाग को कार्यालय से इधर से उधर किया जाता रहा है। फिलहाल गृहरक्षा वाहिनी विभाग का दफ्तर नगर के पुराने जेल भवन में संचालित है। इसके पूर्व समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के एक कमरे में कार्यालय संचालित हुआ करता था। जिसे गत वर्ष मार्च महीने में जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुराने जेल भवन में भेज दिया गया। वैसे विभाग का अपना भवन उपलब्ध कराने को लेकर विभागीय प्रक्रिया जारी है। नए दफ्तर के लिए प्राक्कलन तैयार करने का हो रहा कार्य मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से सटे बुधौल में होमगार्ड विभाग के दफ्तर के लिए एक एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। वर्ष 2018 में ही जमीन आवंटित की गई। भवन निर्माण के लिए नक्शा भी बन गया है। पुलिस भवन निर्माण निगम के वरीय वास्तुविद ने नक्शा तैयार किया है और 12 दिसंबर 2019 को उसे अनुमोदित भी किया जा चुका है। भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का काम चल रहा है। ऐसे में अभी भवन निर्माण में काफी समय लगने की पूरी उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, नए भवन में प्रशासनिक भवन, कमांडेंट आवास, वाच टावर, अन्य कर्मियों के आवास, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिकारियों की कमी से होती है परेशानी
- होमगार्ड विभाग में अधिकारियों व कर्मियों की कमी है। जिला समादेष्टा का पद पिछले सालों से रिक्त पड़ा हुआ है। फिलहाल नालंदा के जिला समादेष्टा जयंत प्रताप सिंह नवादा के प्रभार में हैं। वहीं इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडेंट का भी पद रिक्त है। कुल 35 स्वीकृत पदों के विरुद्ध पांच कर्मी ही कामकाज देख रहे हैं। इनके अलावा दक्ष होमगार्ड जवानों का सहारा लिया जा रहा है। जो कार्यालय में विभागीय कामकाज का निबटारा करते हैं। गौरतलब है कि जिले में 900 होमगार्ड जवान हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
- कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है। नक्शा बन गया है। उम्मीद है कि इस बजट सत्र में राशि स्वीकृत हो जाएगी। जिसके बाद भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों व कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए मुख्यालय के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, जयंत प्रताप सिंह, जिला समादेष्टा, नवादा।
जल्द बदल जाएगी नवादा स्टेशन की सूरत
नवादा : नवादा रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। जल्द ही इसकी सूरत बदल जाएगी। किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम इसी साल पूरा होना है। इसके साथ ही इस रेलखंड के स्टेशनों को नया लुक देने की कवायद तेज हो गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ दिनों में भूमि पूजन व कार्यारंभ भी हो जाएगा। कार्य के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। सरस्वती पूजा यानि वसंत पंचमी के दिन ही भूमि पूजन होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका। तकनीकी अड़चनों को दूर करने पर काम तेजी से चल रहा है।
क्या-क्या होना है निर्माण
- नवादा स्टेशन के नए भवन का निर्माण होगा, इसके साथ ही तीन प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, प्लेटफार्म एक की लंबाई को बढ़ाया जाएगा। प्लेटफार्म 1 की लंबाई 649 मीटर की होगी। इससे लंबी ट्रेनों के ठहराव में आसानी हो सकेगा। स्टेशन का भवन 130 मीटर लंबा व 8 मीटर चौड़ा होगा। कुल 1040 वर्ग मीटर में निर्माण होगा। वेटिग हॉल, चैम्बर, पैनल रूम, स्टेशन मास्टर कक्ष, रेस्ट हाउस, जीआरपी भवन आदि का निर्माण होगा। बता दें कि इस स्टेशन का निर्माण 1998 में कराया गया था। 122 साल बाद नव निर्माण होना है।
कहां आ रहा व्यवधान
- काम में कुछ तकनीकी पेंच आ रहा है। नवादा स्टेशन से उत्तर स्थित मालगोदाम के पास से गुजरने वाली नवादा-जमुई पथ पर एनएचआइ द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना है। डबल लेन की बनने वाली फ्लाइओवर का निर्माण इंदिरा चौक से काली मंदिर तक होगा। इस फ्लाइओवर के निर्माण ने रेलवे की तैयारियों में पेंच फंसा दिया है। दरअसल स्टेशन के नए भवन निर्माण की तैयारी रेलवे अपनी सुविधा अनुसार मालगोदाम के पास वाली भूमि पर की थी, लेकिन एनचचआइ द्वारा फ्लाईओवर की जो रूप रेखा तैयार की गई वह रेलवे की तैयारियों में अड़चन खड़ा कर दिया है। अब रेलवे नए सिरे से योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी में है।
रेलवे मालगोदाम के जीर्ण-शीर्ण भवन को हटाकर वहां स्टेशन बनाने का प्लान तैयार किया गया था। लेकिन, फ्लाइओवर भी उसी दिशा से गुजरना है। रेलवे की परेशानी ये है कि वर्तमान स्टेशन से दक्षिण दिशा यानि गया ओर खुरी नदी होने के कारण उधर जगह नहीं है। उस रूट में कोई काम हो ही नहीं सकता है। इसे जो भी करना है उत्तर दिशा यानि किउल रूट की ओर ही करना है।
समस्या का निकाला जा रहा हल
- नए सिरे से रेलवे जो प्लान तैयार कर रही है उसमें वर्तमान स्टेशन के स्थान पर ही नया भवन का निर्माण कराने का है। इससे रेलवे को एक ये फायदा होगा कि वर्तमान परिसर का सही उपयोग हो जाएगा। रेलवे के पास स्टेशन के लिए इतनी पर्याप्त भूमि और जगह दूसरी जगह उपलब्ध नहीं है। वैसे, एक बात साफ है कि जो कुछ भी होना है जल्द ही होगा। इरकॉन के सीजीएम का दौरा होना है। उसमें सबकुछ तय हो जाएगा।
धनंजय कंस्ट्रकशन को दिया गया है काम
- विभागीय सूत्र बताते हैं कि नवादा रेलवे स्टेशन के नए भवन निर्माण का काम जहानाबाद के किसी धनंजय कंस्ट्रकशन को दिया गया है। यह कंपनी नवादा के अलावा शादिकपुर व बाघीबरडीहा स्टेशनों का निर्माण भी कराएगी। कंपनी इस रेलखंड पर पूर्व में एकसारी, गरसंडा और करौटा स्टेशनों का निर्माण करा चुकी है।
कहते हैं अधिकारी
- नवादा स्टेशन का विस्तार व नया भवन निर्माण का कार्य होना है। स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है, तारकेश्वर प्रसाद, वरीय प्रशाखा अभियंता, नवादा।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-नवादा पथ पर सकरा मोड़ के समीप साइकिल से गिरा हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को सूचना देकर कहा कि दुर्घटना हुई है। मौके पर हिसुआ थाना पुलिस पहुंचकर जब देखा तो वह व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। हिसुआ थाना ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया। समाचार संकलन तक इस व्यक्ति का नाम पता नहीं चल सका है।
जैन संतों व साध्वियों का गोणावां क्षेत्र पर हुआ भव्य स्वागत
नवादा : प्रख्यात दिगम्बर जैन संत आचार्य विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य 108 विमर्श सागर जी महाराज का अपने संघ के साथ आज गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थानीय जैन समाज ने भव्य स्वागत किया। आचार्य विमर्श सागर जी महाराज के संघ में 11 मुनि, 14 आर्यिका, 1 क्षुल्लक एवं 1 एलक शामिल हैं।
जैन आचार्यों व आर्यिकाओं का यह संघ सम्मेदशिखर जी (पारसनाथ, झारखंड) से मंगल विहार कर मंदारगिरी (बांका), चम्पापुर (भागलपुर) एवं मलयागिरी (जमुई) होता हुआ आज जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पहुंचा, जहां स्थानीय जैन समाज के लोगों ने संघस्थ सभी आचार्यों, मुनियों व आर्यिकाओं का पग प्रच्छालन एवं मंगल आरती कर उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात संघस्थ सभी आचार्यों, मुनियों एवं आर्यिकाओं ने मंदिर में पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ अपने आराध्य की आराधना की।
कार्यक्रम में स्थानीय जैन समाज के दीपक जैन, सत्येंद्र जैन, अजीत जैन, भीमराज जैन, क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन व उप प्रबंधक सोनू जैन के साथ ही लक्ष्मी जैन, नीतू जैन, वीणा जैन व मिंटू जैन ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। इस भक्तिमय कार्यक्रम के पश्चात संघस्थ सभी जैन मुनि व आर्यिका पावापुरी के लिए मंगल विहार किया। इसके पूर्व मुनिसंघ में शामिल सभी साधुओं व साध्वियों का नवादा में आहार हुआ।
जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि संघपति विवेक जैन (एटा) एवं अभय जैन (शिवनी) के नेतृत्व में संचालित आचार्य विमर्श सागर जी महाराज का यह संघ पावापुरी, कुंडलपुर, राजगृह व गया होते हुए वाराणसी पहुंचेगा।
युवक ने की आत्महत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मंदरा गांव में लाटो चौधरी (40 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। संभवतः गृह कलह से तंग आकर आत्महत्या की है। मामले की जांच आरंभ की है।
दूसरी ओर वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सिमरीडीह में मनीषा देवी ने फांसी लगाकर खुद कुशी कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। दोनों आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गयी है। जिले में एक ही दिन दो आत्महत्या व एक हत्या की घटनाओं से दहशत का माहौल है।