Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

11 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम कार्ड फ्रॉड गिरोह का सदस्य

मधुबनी : मधुबनी पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली है, एटीएम जालसाजी करने वाले एक गिरोह का भंडा फोड़ किया है। मधुबनी एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश आज मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एसबीआई एटीएम से एक व्यक्ति पैसा निकाल रहे थे तभी वहां मौजूद चार व्यक्ति सहायता करने के बहाने धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए थे इस घटना में पुलिस को सफ़लता मिली है।

पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला के नेतृत्व में गठित टीम पुलिस टीम ने धोखाधड़ी की इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है  और उसके पास से स्वाइप मशीन भी बरामद किया गया है। वहीं, अन्य तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना में चार व्यक्ति शामिल है। यह ग्रुप मधुबनी जिला के विभिन्न एटीएम में जाकर ग्राहक को सहायता के नाम पर एटीएम लेकर स्वाइप मशीन से स्कैन कर कम्प्यूटर के जरिए नये एटीएम क्लोन तैयार कर पैसा निकासी की घटना को अंजाम देते है।

पकड़ाये गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपने तीन साथियो का नाम बताया। गिरफ्तार आरोपी से  एक स्वाइप मशीन, दो मोबाईल, चार पहिया वाहन और एक ईयरफोन बरामद की गई है।

CAA, NRC और NPR के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा

मधुबनी : झंझारपुर में लोगों द्वारा CAA, NRC और NPR के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस मौके पर लगभग 01 किलोमीटर लंबा तिरंगा लोगों के द्वारा पूरे झंझारपुर नगर मार्गों में घुमाया गया।

सी०ए०ए०, एन०आर०सी०, ओर एन०पी०आर० पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज मधुबनी जिले के झंझारपुर शहर में झंझारपुर प्रखंड के आम जनों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जन, महिलाएं, बूढ़े-बच्चे, जवान, बुद्धिजीवी वर्ग भी सड़क पर उतरे।

यह तिरंगा यात्रा झंझारपुर शहर भर में पैदल मार्च कर निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में माननीय विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ जी,संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भरत महतो, सह संयोजक शंकर साह, बीजेपी झंझारपुर जिला अध्यक्ष सियाराम साहू जी,पूर्वी मंडल के अध्यक्ष आशीष जी, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप दास, नीरज पूर्वे, शशी प्रकाश,शंकर झा, बबलू झा, अभय झा, राहुल जी, रामगुलाम जी, रामनारायण राय, देवेन्द्र कुमार, अरुण महतो, रामचन्द्र यादव, बिरेन्द्र नायक सूड़ी, लगभग पाँच हजार लोगों ने लिया।

इस यात्रा में पूरे झंझारपुर विधानसभा ही नही पूरे मधुबनी जिले से लोग आए हुए थे। संवाददाता सुमित कुमार राउत से बातचीत कर मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा CAA और NRC के समर्थन में निकला गया है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को ये बताना है कि यह नागरिकता देने वाला कानून है, न कि नागरिकता छीनने वाला। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को ते बताना है कि देश मे जो ये CAA कानून बना है, उससे किसी को भी डरने की कोई जरूरत नही है। यह जो कुछ विपक्षी पार्टियों देश मे अल्पसंख्यक समुदायों में भ्रम फैला रही है, वो गलत है। ये उनलोगों को भी समझना पड़ेगा कि इसको देश मे रह रहे लोगों को नागरिकता मिलेगी नाकी देश से बाहर जाना पड़ेगा।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि आज हम उस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कहना है, कि घबराने की कोई जरूरत नही है।

इस रैली में आज झंझारपुर प्रखंड के अरड़िया संग्राम के दुर्गा मंदिर मैदान से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसमे हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे।

नीतीश सरकार ने विकास का नया कीर्तिमान किया स्थापित : सुधांशु शेखर

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के मनपौर पंचायत के गैवीपुर गांव वार्ड न-15 में मदरसा के पास तकरीबन 15 लाख की लागत से बने सीएम सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल का उद्घाटन हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, बीपीआरओ गौतम आनंद और मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक, बीपीआरओ और मुखिया को सम्मानित भी किया। गैवीपुर के वार्ड 15 के करीब दो सौ घरों को अब मिलने लगेगा नल का शुद्ध जल।

इस दौरान विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की रौशनी पहुंचाने का काम रही है। राज्य सरकार के इस निश्चय से गांवों और गलियों का कायाकल्प हो रहा है।

वहीं बीपीआरओ गौतम आनंद और मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्र सुगन ने कहा कि नल जल योजना के शुभारंभ होने से अब इस वार्ड के तकरीबन दो सौ घरों में नल का शुद्धजलापूर्ती शुरु हो गया है।

श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह लीला कथा में पहुंचे लाखों श्रदालुओं

मधुबनी : बासोपट्टी पानी टंकी के निकट आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीकृष्ण कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी कि विवाह लीला का वर्णन करते हुए वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथा वाचिक कृष्णप्रिया जी महाराज ने कहा कि रुक्मिणी जब विवाह योग्य हो गई तो भीष्मक को उसके विवाह की चिंता हुई. रुक्मिणी के पास जो लोग आते-जाते थे, वे श्रीकृष्ण की प्रशंसा किया करते थे। वे रुकमणी से कहा करते थे, श्रीकृष्ण अलौकिक पुरुष हैं.इस समय संपूर्ण विश्व में उनके सदृश अन्य कोई पुरुष नहीं है.भगवान श्रीकृष्ण के गुणों और उनकी सुंदरता पर मुग्ध होकर रुकमणी ने मन ही मन निश्चय किया कि वह श्रीकृष्ण को छोड़कर किसी को भी पति रूप में वरण नहीं करेगी।

रुकमणी ने श्रीकृष्ण जी से कहा कि प्रभु मुझमें महिला सुलभ सभी दिव्य गुण विद्यमान है। मैं शीलावती,लज्जावती और रुपवती हूँ। कन्हैया ने रुकमणी की प्राथना को सुना और उन्हें अपनाया.आगे उन्होंने कहा कि जो मनुष्य भगवान के लिए एक कदम भी चलता है,कन्हैया दौड़कर आते है और उनका हाथ थाम लेते है,भगवान सदैव अपने भक्तों का ध्यान रखते है। संतो कि रक्षा करने और असुरों का संहार करने के लिए वह पृथ्वी पर अवतरित होते हैं.असुरों को भी वह मारते नहीं बल्कि उन्हें तारते हैं और उनकी बुराई का अंत करते है।

इस दौरान कई मनमोहक झांकिया प्रस्तुत किया गया। मांगलिक गीतों पर भक्त खूब थिरके और कथा को सुन मंत्रमुग्ध हो गए.महा आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.कथा को सुनने हजारों की संख्या में श्रदालुओं का भीड़ उमड़ी हुई थी और सभी श्रद्धालु श्रीकृष्ण भक्ति में लीन होकर कथा का लुप्त उठाते हुए झुमते गाते रहे खासकर महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को एसडीएम ने किया सम्मानित

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 बीएलओ को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

यह सम्मान मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि निर्वाचन के सबसे निचले और मजबूत स्तंभ हमारे बीएलओ ही होते है। उनके कार्यों के आधार पर ही मतदाता सूची का निर्माण किया जाता है। सभी बीएलओ पूरे उत्साह और उमंग के साथ निर्वाचन कार्य का संपादन करें।

कृषि मेला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का DM ने किया उद्घाटन

मधुबनी : करीब तीन लाख किसानों को केसीसी की सुविधा मिलेगी, यह सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं। इसके लिए 12 फरवरी से 27 फरवरी तक 15 दिनों का विशेष अभियान चलेगा।

इस कैंप में किसानों को किसी भी तरह की कोई पेपर देने की जरूरत नहीं है। किसान सम्मान निधि योजना में लगाए गए पेपर के आधार पर ही इन्हें तीन लाख तक का केसीसी मिल सकेगा। यह बातें डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संयुक्त कृषि भवन रामपट्टी परिसर में कृषि मेला मे आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए कही।

डीएम ने कहा भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से परिपूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। जिले में किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 441495 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 356423 आवेदनों को कृषि समन्वयक स्तर से, 308390 आवेदनों को अंचलाधिकारी के स्तर से तथा 296581 आवेदनों को अपर समाहर्ता स्तर से जांच उपरांत राज्य मुख्यालय को अग्रसारित किया गया है। इन आवेदनों में से राज्य सरकार के द्वारा 296262 किसानों के आवेदनों की सुकृति कर भारत सरकार को भेजा गया है।

विभागीय प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित कृषकों को केसीसी उपलब्ध कराने के लिए जिले में कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा बृहत रूप से किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 12 फरवरी से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की परिपूर्णता के लिए किसानों को तत्काल एक पृष्ठ के प्रपत्र को भरकर नजदीक के पोषित बैंक में जमा करना होगा। बाद में इसे कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। बैंकों के द्वारा किसानों से प्राप्त आवेदनों की दीवार ने एक पंजी से संधारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानों का डाटाबेस 12 सरकार के द्वारा सभी बैंकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा इसके लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को user-id उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से परिपूर्ण। करने के लिए प्राप्त आवेदनों को 2 सप्ताह के अंदर निष्पादन करने के लिए सभी बैंकों का निर्देश दिया गया है। यह भी बताया गया कि भारतीय बैंक एसोसिएशन द्वारा 3,00,000 तक के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंटेशन इंस्पेक्शन एवं लेजर फोलियो चार्ज को भी माफ कर दिया गया है।

जाप व बीएमपी ने संयुक्त सभा कर सरकार को घेरा

मधुबनी : रैयाम चीनी मिल प्रांगण में भारतीय मित्र पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो एवं जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मंच से CAA,NRC एवं NPR के खिलाफ भारत और बिहार सरकार को घेरते हुए जमकर बोला हमला। कहा मर जायेंगे पर बिहार और भारत देश मे लागू नही होने देंगे और जब तक ये कानून वापस नही लिया जाता देश के हर कोने में घूम-घूम कर इसके खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन करते रहेंगे।

इस मंच की अध्यक्षता भारतीय मित्र पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज ने किया। रैयाम फील्ड के मैदान में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा कि आज चुनाव के बाद परिणाम आये दिल्ली विधानसभा के चुनाव में। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था के 8 फरवरी को इतना जोर का बटन दबाना कि जिसका करंट शाहीन बाग में लगे। पर दिल्ली के लोगों ने 8 फरवरी को ऐसा बटन दबाया कि उसका करंट नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के हृदय पर जाकर लगा।

दिल्ली विधानसभा का यह चुनाव हिंदुस्तान में नहीं हो रहा था, बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव हो रहा था। ऐसा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा था। दिल्ली की जनता ने सुबह-शाम जो पाकिस्तान-पाकिस्तान का भजन गाते थे। पाकिस्तान को हराने का काम दिल्ली की जनता ने किया। भारतीय जनता पार्टी हो गई पाकिस्तान और हिंदुस्तान हो गया आम आदमी पार्टी।

जन अधिकार पार्टी के संयोजक। पप्पू यादव ने मंच को साझा किया। जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा एनआरसी, सीएए, एनपीआर एक काला कानून है। इसको देश मे लागू नही होने देंगे। इसको सरकार को वापस लेना होगा।

इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह राजेश कुमार महतो, प्रदेश अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद चांद, राम अवतार यादव, राम लखन महतो एवं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव एवं अन्य कई नेता मौजूद थे। इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चे-नौजवान मुख्य रूप से मौजूद थे।

दिल्ली में अपने मुद्दों पर लोगों ने किया वोट

मधुबनी : भाकपा (माले) के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार और आप की भारी जीत ने सिद्ध कर दिया कि भारत नफरत, उन्माद, उत्पात, हिंसा, कारपोरेट लूट और फर्जि राष्ट्रवाद की हार है और जन मुद्दे पर जनता का राष्ट्रवाद, सामाजिक व साम्प्रदायि सद्धभाव की जीत है।

दिल्ली चुनाव के परिणाम ने देश की जनता को सुकून दिया है और आश्वस्त किया है कि भारत की जनता को गोली मारो गैंग उसके विवेक को मार नहीं सकता। लोगों ने अपने एजेंडा पर वोट किया है और उस पार्टी को वोट दिया है, जो जनता के मुद्दे पर काम कर रही है। देश में जिस तरह का माहौल मोदी-अमितशाह-योगी की तिकड़ी ने बनाया है। उसमें यह परिणाम बहुत मायने रखता है। धर्मान्धता और उन्माद के विमर्श के बीच जनता ने अपने मुद्दे को चुना।दिल्ली की जनता को बहुत बहुत बहुत बधाई।

एमएलसी ने बसैठ उच्च विद्यालय की रखीं आधारशिला

मधुबनी : विधान परिषद सदस्य सह वरिष्ठ जदयू नेता डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने आज मंगलवार को मधुबनी के बसैठ स्थित सीता मुरलीधर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के तहत 01 करोर 57 लाख की लागत से बनानेवाली तीन मंजिला भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान उपास्थित लोगों ने एमएलसी डॉ. चौधरी का पागल और दोपटा से सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर एमएलसी डॉ. चौधरी ने कहा कि मेरे पिता सह पूर्व विधान पार्षद स्व. नीलांबर बाबू क़ा सपना था कि अस्पताल, पानी टंकी, विद्यालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से बसैठ गांव लैस हो। सभी कार्य हो गये पर उच्च विद्यालय की स्थिति वैसी की वैसी रह गयी। मेरे पिता ने इस विद्यालय में जो कमरे क़ा निर्माण कराया था, उसके अलावे इस विद्यालय में और कोई सुविधा नही थी सिर्फ संसाधन का घोर अभाव था।

मेरे प्रयास से अब इस विद्यालय में तीन मंजिल का बिल्डिंग बनेगा। एक मंजिल में चार सहित तीन मंजिल मे 12 कमरों का निर्माण होगा। आधुनिक संसाधन से लैस इस भवन का निर्माण हो जाने से मेरे पिता स्व. नीलांबर बाबु का सपना साकार हो जायेगा। वहीं छात्र छात्राओं को पठन पाठन मे काफी सुविधा मिलेगी।

पुलिस ने 2569 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी :  बेनीपट्टी थाना पुलिस ने आज मंगलवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हरियाणा निर्मित विदेशी और दिलवाले सौफी नामक देशी सहित 2569 बोतल शराब बरामद किया है। साथ ही दो तस्कर को भी दबोचने में सफलता हासिल की है। साथ ही एक टाटा 207 नामक चार चक्का वाहन भी जब्त किया है।

बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि एसपी मधुबनी को गुप्त सूचना मिली थी। उन्हीं के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें एसएचओ एमके सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल है।

इस टीम द्वारा थाना के लोरिका देवरी कुटी बाबा चौक के पास टाटा 207 चार चक्का वाहन को रोक जाँच शुरू किया गया।  जहां 51 कार्टन में भरे ओल्ड प्रोफेसर विस्की, 375 एमएल का कैसीनो प्राइड नामक 4 सौ बोतल और उसी ब्रांड के 180 एमएल का 192 बोतल सहित कुल 2493 बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया।

पुलिस ने उक्त वाहन के चालक लोरिका गांव निवासी मुकेश कुमार पासवान और उक्त वाहन के पास संदिग्ध अवस्था में खरे उसी गांव के सुनील ठाकुर को पुलिस अपनी हिरासत में ले वाहन और शराब को जब्त कर ली। पूछताछ क्रम में सुनील ठाकुर नामक व्यक्ति तस्करी में संलिप्त नही पाया गया, तो पुलिस द्वारा उन्हे छोर दिया गया।

डीएसपी ने कहा कि दूसरे मामले में सरिसब गांव के शांति चौक पर थाना पुलिस ने प्लास्टिक के एक बोरे में रखा 300 एमएल का दिलवाले सौफी नामक 52 बोतल और उसी ब्रांड के 180 एमएल का 24 बोतल सहित कुल 76 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ सरिसब गांव निवासी तस्कर सुरेश कुमार राय को राम नारायण मुखिया के घर से गिरफ्तार किया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि होली जैसे पर्वों के लिये भंडारण करने ले जा रहे शराब के बरी खेप के साथ तस्कर को दबोचकर उनके मंशा पर पानी फेर दिया गया है। दो मामलो में दो तस्कर न्यायिक हिरासत में भेजे जा रहे है। वहीं तीन फरार तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

टैंकर ने महिला को रौंदा

मधुबनी : लहेरियागंज में आज मंगलवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एक टैंकर ने सड़क पार कर रही एक महिला को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

लहेरियागंज निवासी सत्यनारायण साह की पत्नी अपने के रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। जब महिला वहां से शाम को लौटी तभी यह दर्दनाक घटना घटी।

महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता एवं तेल टैंकर के मालिक और ड्राइवर पर उचित कार्यवाई को लेकर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूलचंद्र की 132वीं  जयंती

मधुबनी : श्री श्री 108 ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की आज मंगलवार को 132वीं जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सुबह शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में इनके भक्त और मौजूद थे। सभी लोग वंदे पुरुषोत्तम का नारा लगा रहे थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से सभी भक्त लोग हो किया करते हैं।

इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन जयनगर के कमला रोड स्थित आर्यकुमार पुस्तकालय प्रांगण में किया गया है। इस मौके पर एकदिवसीय कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है और इसके बाद आनन्द मेला और आनंद भोजन का भी व्यवस्था की गई है।

सुमित राउत