11 फ़रवरी को सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

सारण की झोली में 42 मेडल

सारण: छपरा जमालपुर डीजल शेड में आयोजित ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सारण के खिलाड़ियों ने 42 मेडल जीते। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत विगत 12 वर्षों की अपनी परंपरा को बरकरार रखा है। जिसमें 15 मीटर रेस में सोनी कुमारी, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में चंदा कुमारी, 400 और 800 रेस में आदित्य कुमार, रेस में राकेश कुमार, रफीक हैदर व राजेश, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में श्रीकांत सिंह, रवि कुमार ने 100 और 200 मीटर रेस में अपना स्थान बनाया। वहीं टीम मैनेजर के रूप में शामदेव सिंह और राकेश कुमार श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया। जिले के खिलाडियों की इस उपलब्धि पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अमित, सौरभ, संजय सिंह आदि ने बधाई दी।

जिले में खुला हॉलमार्क सेंटर

सारण: छपरा जिला मुख्यालय के साहेबगंज सोनारपट्टी के घरभरणी साह के परिसर में हॉलमार्किंग सेंटर का उद्घाटन स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनंत प्रसाद, सचिव संजीत कुमार, नंची अशोक कुमार सोनी, प्रेम कुमार सोनी, राजकुमार सोनी ने संयुक्त रूप से किया। हॉलमार्क सेंटर खुल जाने से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने खुशी जाहिर की तथा बताया कि जिस काम के लिए हम लोगों को पटना व अन्य शहरों जाना पड़ता था। अब वह काम आसानी से जिले में ही हो जायेगा।

swatva

भूमि विवाद में एक को मरी  गोली

सारण : छपरा मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह के 21वर्षीय पुत्र जगदीश कुमार को पाटीदारों नो सीने में गोली मार दी। बतया जाता है की मामला भूमि विवाद का है। जगदीश कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और विवाद के कारण की जानकारी ली। और मामले की जाँच में जुट गए।

कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित  छात्र हुए सम्मानित

सारण: छपरा अमनौर मुख्य बाजार स्थित संस्कार कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के द्वारा आयोजित कौशल विकास योजना के तहत सफल छात्रों को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव छठी लाल प्रसाद ने छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। अगर शिक्षा है, तो जीवन हमेशा प्रकाशमय रहेगा। कोचिंग सेंटर के निर्देशक पंकज कुमार को धन्यवाद दिया तथा बच्चों के भविष्य की कामना की। वह इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुचिन्दंर सिंह, गंगा महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एसपी ने गाँधीगिरी से सिखाये यातायात नियम

सारण: छपरा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस बलों ने एक प्रभात फेरी निकाली जिसका शुभारंभ पुलिस लाइन से सारण पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया। रास्ते में मिलने वाले बिना हैमलेट के मोटर साइकिल चालकों को जिला अधिकारी ने गुलाब का फूल भेंट कर हैमलेट पहन ने का निवेदन दिया। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया गया। जिसमें खुद डिटीओ श्री नारायण द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही परिवहन विभाग के दर्जनों  कर्मियों ने इस डोनेशन कैंप में अपना ब्लड दान दिया। इस अवसर विनोद कुमार यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, कार्यालय के डाटा एंट्रीओपरेटर विनोद कुमार, गणेश कुमार सिंह, बीवी बनर्जी पेट्रोल पंप मालिक सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, रुपेश कुमार सिंह, रवी कुमार भारती आदि ने ब्लड डोनेट किया।

रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष रोट्रेक्टर अनमोल सिंघाल ने किया दौरा

सारण: छपरा रोटरी इंटरनेशनल 3250 के रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष रोट्रेक्टर अनमोल सिंघाल ने रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी का अधिकारिक दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मंडलासचिव रो० राहुल राजगडिया तथा जोन एक  के जोनल सचिव रो० आयुष भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरूवात रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रो० सुधांशु कुमार कश्यप के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव रो० मो० आमिल ने सचिव को रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष पीडीआरआर रो० श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि स्थापना के बाद से रोट्रेक्ट सारण सिटी निरतंर समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। जिससे इन्होने समाजसेवा की एक अलग परिभाषा ही बना दी है। मंडलाध्यक्ष रो० अनमोल सिंघाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी का कार्य पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 में अतुलनीय है। हर क्षेत्र में सारण सिटी के कार्यों का डंका बज रहा है। अपने सदस्यों के प्रति भी ये नई योजनायें रखते है। जो औरों से इनको अलग बनाता है। इस दौरान अतिथियों को मोमेटों देकर क्लब ने स्वागत किया। रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कश्यप, संयुक्त सचिव मो० आमिल, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, पंकज कुमार, अनिल कुमार,  इरशाद अंसारी, अभिषेक कुमार, निरव कुमार, खुर्शीद, सैनिक कुमार, निशांत पाण्डेय, रोहित कुमार, मो० जिलानी, निरव कुमार, रजा़ खान, प्रभात कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here