11 फरवरी को नवादा जिले की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में जमुई के चिकित्सक की मौत

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रैक्टर व बाइक की सीधी टक्कर में एक ग्रामीण चिकित्सक गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर के ग्रामीण चिकित्सक 45 वर्षीय नरेश पासवान बाइक लेकर घर से पकरीबरावां बाजार जा रहे थे। तभी प्रखंड कार्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। बुरी तरह से जख्मी नरेश को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया। नवादा जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मृतक भगवानपुर गांव में चिकित्सक का कार्य करता था। वह जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना के कुटुचक का रहने वाला था। वह अपना एक निजी किलिनिक चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

अपनी—अपनी मन्नत लेकर श्रृंगी ऋषि की पहाड़ी पहुंचे श्रद्धालु

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर सरस्वती पूजा के अवसर पर लगे मेले में रजौली, नवादा, कोडरमा, अकबरपुर, नरहट व हिसुआ के लोग अपनी मन्नत—पताका लेकर पहुंचे। लोगों ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर चढ़ाई कर श्रृंगी ऋषि बाबा की गुफा में मन्नत मांगी।
जिन श्रद्धालुओं की पहले मांगी हुई मन्नत पूरी हो गयी वह अपने पुत्र का मुंडन संस्कार श्रृंगी ऋषि पहाड़ी के ऊपर करवाए एवं मन्नत पूरी होने की खुशी में पताका, प्रसाद व नारियल लेकर पहाड़ी के ऊपर चढ़ाई की। पूर्वजों के कथनानुसार भगवान दशरथ भी महर्षि श्रृंगी ऋषि से अपने लिए पुत्र की प्राप्ति का वरदान मांगे थे। इसके लिए वे श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर चढ़ाई कर पहुंचे थे। इसके बाद ही उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। उसी समय से महर्षि श्रृंगी ऋषि के नाम से इस पहाड़ी का नाम श्रृंगी ऋषि पहाड़ी रखा गया एवं लोगों को पूर्ण रूप से विश्वास हो गया कि यहां मांगी गई मन्नत पूरी होती है।
क्षेत्र के लोगों के अलावा दूसरे जिले व राज्यों के लोग भी इस श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर अपनी मन्नत मांगने पहुंचने लगे। इसी क्रम में वसंतोत्सव के दिन लगभग डेढ़ सौ से दो सौ के बीच छोटे—छोटे निजी वाहनों से श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि पहाड़ी के समीप पहुंचे और पहाड़ी पर चढ़कर पूजा अर्चना कर नीचे लगे मेले का भी आनंद उठाया। श्रद्धालु गण पहाड़ी पर लगे बास के डंडों को भी काट कर अपने-अपने घरों को ले गए। साथ ही पहाड़ के बगल में रहे फुलवरिया जलाशय में नौकाविहार का लुफ्त उठाया। श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर लगे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रजौली थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के साथ एसटीएफ के जवान मौजूद थे।

swatva

कहीं नाली में बह रहा पानी, तो कहीं पानी के लिए हाहाकार

नवादा : नवादा के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में सरकार की सात निश्चय योजना विकास को मुंह चिढा रही है। इसका कोई असर प्रखंड में नहीं दिख रहा है। जीता जागता उदाहरण पकरी गांव में पानी के लिए मचा हाहाकार है। इसे लेकर ग्रामीण पकरीबरावां एसडीपीओ कार्यालय परिसर में लगे चापाकल पर नहाने से लेकर कपड़े तक धोने के कार्य करने को मजबूर हैं। गांव में सरकार की सात निश्चय योजना के तहत जल-नल योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है। इसके कारण इस गांव में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है।
इस गांव में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इससे गांव के चापाकल में पानी नहीं आता है। सरकार को प्रस्तावित जल-नल योजना से ग्रामीणों को कुछ आस जगी थी कि उन्हें अब पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी। परन्तु यह कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर दो माह पहले भी प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया था। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। कोई भी सुनने को तैयार नहीं। वहीं जलपार सहित कई अन्य जगहों में इसी तरह की समस्याएं हैं। वहां कार्य प्रारंभ हुआ है परन्तु बोरिंग से पाइप नही जोड़े जाने के कारण बोरिंग का पानी नाली में ही बहता है। ज्यूरी की भी महिलाओं ने पानी के लिये नवादा-जमुई पथ को पूर्व में जाम कर दिया था। यही स्थिति कमोबेश पूरे प्रखंड की है।

युवक का सर कटा शव बरामद

नवादा: नवादा के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के अरण्य पहाङी के पास एक युवक का सर कटा शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद की पर अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका लगायी  जा रही है कि युवक का अपहरण कर इसका सर काट कर हत्या कर दी गई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दोपहर चरवाहों की नजर युवक के सर कटा शव पर पड़ी। जिसके बाद लोगो ने शोर मचाना आरंभ किया। शोर सुन आसपास के ग्रामीण पहाड़ी की ओर दौड़ पड़े। सूचना थाने को उपलब्ध करायी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। बता दें कि पिछले तीन दिनों के अंदर अकबरपुर के चेताबिगहा में मुकेश कुमार,  सिरदला के केवाल में अलखी देवी व मेसकौर के अरण्य पहाङी के पास युवक की हत्या की जा चुकी है। इस प्रकार जिले में 42 दिनों के अंदर हत्या की तेरह घटनाएं हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here