11 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

एसडीएम ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

सारण : छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा गरखा प्रखंड अन्तर्गत चल रहे पैक्स निर्वाचन के मतदान केन्द्रो का जायजा लिया गया। मतदान एवं मतगणना के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई बेहतर तरीके से करने हेतू सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मियो को आवश्यक निर्देश दिया गया।

मतदान केंद्र बदलने के लिए डीएम को दिया आवेदन

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा खास के सैकड़ो लोगो ने मतदान केन्द्र बदलने के लिए  जिलाधिकारी को आवेदन सौपा है। आवेदन में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह वर्तमान प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह पर मतदाताओं को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। क्योंकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह प्रत्याशी का घर मतदान केन्द्र के नजदीक है। जिससे मतदाताओं को डराने धमकाने व निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया को बाधा पहुँचाया जा सकता है।

swatva

इसके पुर्व में भी इनके द्वारा मतदाताओं को डरा धमका अपने पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया जा चुका है। बताते चले कि पैक्स चुनाव 2019 के तीसरे चरण मे 13 दिसम्बर को बनियापुर के पिरौटा खास के बेरूई प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर वोट डाले जायेंगे। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी इतने कम समय में दिये गए आवेदन की जांच कर उक्त मतदान केन्द्र को बदलते है या अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करते है जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पानापुर प्रखंड के आठ पैक्सो का चुनाव

सारण : छपरा पानापुर प्रखंड के आठ पैक्सों के 26 अध्यक्ष प्रत्याशियों व 35 सदस्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को हुए दुतीय चरण के मतदान के दौरान मतपेटियों में बंद हो गया। पुरे शांति के बीच पानापुर में लगभग 53 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। पानापुर के आरओ मो० सज्जाद ने बताया कि 12 दिसम्बर को सुबह आठ बजे मतगणना प्रारम्भ होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सोमवार की सुबह सात बजे प्रारम्भ चुनाव में शुरू में लोग बूथों तक कम संख्या में पहुंचे। जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओ की संख्या बढ़ने लगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव की स्थिति का जायजा लेने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह , डिसिआर मढ़ौरा सुनिल कुमार रंजन मकेर से स्टीएफ कि टिम भी सभी  तड़के बूथों का जायजा लेने निकल पड़े थे।

बूथों का जायजा लेने कोन्ध  पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुरूद्र पहुंचे पदाधिकारी द्वय ने तैनात पुलिस बल व चुनाव कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सिस्टम से कार्य करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत, 11 बजे तक 30 प्रतिशत, एक बजे तक 40 प्रतिशत तथा तीन बजे तक 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इधर एक दो  बूथों पर हल्की फुल्की झड़प होने की सूचना मिलती रही और पुलिस उसके पीछे भागती रही। आरओ मो० सज्जाद व थानाध्यक्ष के डि यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मतदान के बाद संध्या समय बज्रगृह में बक्सा जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों की भीड़ लग गई। परन्तु शीघ्र ही सभी लोगों द्वारा बक्सा जमा कर लिया गया।

नीतीश कुमार ने किया राज्य का चौतरफा विकास

सारण : छपरा दाउदपुर बनवार में अति पिछड़ा समाज के द्वारा आयोजित जड्यू प्रदेश अध्यक्ष अति  पिछड़ा संतोष कुमार महतो और जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा की नीतीश कुमार के सरकार में बिहार का चौतरफा बिकास हुआ है।

अति पिछड़ा और दलितों को पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर समाज को मजबूत बनाने का हर प्रयास किया है साथ ही पूरे बिहार में पुल पुलिया गली नाली सभी क्षेत्रों में विकास हूआ है। संतोष कुमार महतो ने कहा कि 2020 में अति पिछड़ा समाज को पूरी निष्ठां के साथ नीतीश कुमार को वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करने के की जरूरत है। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सभी बर्गो को सम्मान मीली है।

बिहार में नीतीश कुमार का कोई बिकल्प नहीं है कार्यकर्ता पूरी तरह से 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। कोई भी कार्यकर्ता अपने आप को अकेला नहीं समझे जदयू उनके साथ है। सभा को ईश्वर राम, चंद्रभुषण पंडीत, गुड्डू चंद्रवंसी, छठीलाल साह, रंगलाल महतो, बिन्दा महतो, विकास चौहान, दीलिप महतो, गोलू सिंह, भोला सिंह, उमेश महतो, पुर्व मुखिया उमेश सिंह, आदि मौजूद ने सभा को संबोधित किया।

फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन

सारण : छपरा उर्दू एक ऐसी जबान है जिसका समावेश सभी भाषाओं में मिलता है। यह सुनने और बोलने में बहुत मीठी, प्यारी और मखमली लगती है। उक्त बातें डीएम के ओएसडी सह सदर डीएसएलआर संजय कुमार ने जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में डीआरडीए के सभागार में आयोजित फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि हमारी बोलचाल से लेकर साहित्य, सिनेमा, न्यायालय, शासन व प्रशासन का काम उर्दू के प्रयोग के बिना नहीं चल सकता। उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के लिए लोगों को आगे आने और अपने बच्चों को इसे सिखाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उर्दू भाषा कोषांग प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उर्दू का प्रयोग करने वालों की बातें अधिक प्यारी और प्रभावी होती हैं।

उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म विशेष की भाषा नहीं बल्कि विशुद्ध रूप से भारतीय भाषा है। उन्होंने उर्दू के विकास के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली। मौके पर डेलिगेट के रूप में डॉ इर्शाद अहमद, जहांगीर आलम, अब्दुल रहीम रायीन, जिलानी मोबीन आदि ने विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मोअज्जम अज्म, प्रो. शमीम परवेज, खुर्शीद साहिल, प्रो. शकील अनवर, सोहैल अहमद हाशमी, रिपुंजय निशांत, ऐनुल बरौलवी, रमजान अली रौशन, सेराज नादिर, सागर आनंद, समी बहुआरवी आदि ने अपने कलाम पेश किए. मौके पर उपस्थित सभी शायरों को मिर्जा गालिब अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 48 छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया. छात्रों को नकद राशि और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता में उर्दू कोषांग के मो रे‍याजूद्दीन अहमद, अब्दुल जब्बार, मो अफजल, मो शाहिद जमां, मो जुबैर आलम, अख्तर इकबाल आदि ने सहयोग किया।

संपति बटवारे को ले महिला की पीट-पीटकर हत्या

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार में भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमे देवर ने भाभी को पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बतया जाता है कि मंगलवार को भूमि विवाद को ले देवर भाभी में विवाद हो गया जिसमे देवर ने भाभी मुनचुन देवी की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घयल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई।

अशोक नट तथा विनोद नट के बीच बांट बंटवारे को ले विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया की विनोद नट ने अशोक की पत्नी मुनचुन देवी की गंभीर रूप पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दी तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

441 कार्टन शराब के साथ 9 गिरफ्तार

सारण : छपरा जिले के मसरख थाना क्षेत्र के मुख्य पथ से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को मुर्गी के दाना के साथ छिपाकर लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप का खुलासा किया है। पुलिस ने बतया कि इस संबंध में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब कारोबारी मुर्गी के दाने के साथ 441 कार्टन अंग्रेजी शराब हरियाणा से मुर्गे के दानों के बीच में छिपाकर ला रहे थे।

पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जब पुलिस ने जाँच किया तो मामला सही निकला पुलिस ने दारा सिंह उत्तर प्रदेश, कुशीनगर निवासी दिलीप दुबे, हरियाणा के रवि राय, विराज सिंह, टिंकू शर्मा, योगेंद्र कुमार तथा राकेश कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

हॉलनेस्टिक डायबिटीज वैलनेस क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा शहर श्री नंदन पथ स्थित हॉलनेस्टिक डायबिटीज वैलनेस क्लीनिक का उद्घाटन हुआ जहां क्लीनिक का डॉक्टर एमएस अहमद ने बताया कि जिस तरह बड़े शहरों में डायबिटीज के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सस्ते दरों पर सेवा दी जाती है उसी प्रकार अब अपने शहर मे एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेवा दी जाएगी जहां थेरेपी के माध्यम से इलाज किया जाता है, जो कि कई एडवांस टेकनोलॉजी संयुक्त मशीनों के माध्यम से जांच कर इलाज की जायेगा।

छपरा जैसे शहर के लिए एक तरफ जहां डायबिटीज के मरीजों को बड़े बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है जहां आने जाने की परेशानी और समय अभाव के कारण मरीजों को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अब अपने शहर में खुल जाने से उस तरह की मरीजों को डायबिटीज से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध है।

मानव श्रृंखला की तैयारियों का आयुक्त ने लिया जायजा

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त आरएल चोंग्थु के अध्यक्षता में प्रमंडल के सिवान छपरा गोपालगंज के जिला अधिकारियों के साथ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली को लेकर 19 जनवरी 2020 को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।

जहां आयुक्त ने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन पर केंद्रित इस कार्यक्रम के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सहयोग करें तथा योजना को सफल बनाएं जहां महत्वपूर्ण भूमिका में जिला पार्षद वार्ड सदस्य मुखिया पंचायत समिति सरकारी कर्मचारी गैर सरकारी कर्मचारी संविदा कर्मी विद्यालय उच्च विद्यालय महाविद्यालय सेविका सहायिका छात्र, छत्राएं, जीविका कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी जैसे सभी लोगों से इस योजना को सफल बनाने के लिए अपील की गई।

इस योजना को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा वहीं इसकी निगरानी के लिए विशेष दल बनाई जाएगी जो यातायात की दृष्टि से निगरानी करेगा जबकि इस कार्यक्रम में छपरा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन सिवान जिला अधिकारी रंजीता तथा गोपालगंज जिला अधिकारी अरशद अजीज आयुक्त कार्यालय के सचिव अजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेमी के साथ थी युवती, अपहरण का किया खंडन

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक मोहल्ले निवासी शबनम खातून जिसके परिजनों द्वारा नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही ने पुलिस कार्रवाई करते हुए अपहृता शबनम को कोर्ट में पेशी की जहां कोर्ट में युवती ने अपने आप को बालिक बताते हुए कहा की उसका अपहरण नहीं किया गया है। लड़की अपनी प्रेमी, जो बिहार पुलिस का जवान के साथ रह रही है। न्यायालय के आदेशनुसार युवती को बरी कर दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने जाना मानवाधिकार का महत्व

सारण : छपरा अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा मंगलवार को सारण जिले के एकमा में अवस्थित कौशल विकास केंद्र में छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी गई।

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को सशक्त, स्वावलंबी व मानवाधिकार के प्रति लोगो को सबल बना ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने पाठशाला में बच्चो को अपने अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का भी पाठ पढाया।

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में छात्र-छात्राओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई। बच्चो ने प्रश्नोत्तर काल मे कई सवाल पूछे ।छात्रा अमीषा ने पूछा की मानवाधिकार का  हनन रोकने के लिए क्या -क्या कदम जरूरी है?, तो छात्र आशीष ने लोगो की मानसिकता को मानवाधिकार हनन के जिम्मेवार बताया और पूछा कि ऐसे मानसिकता को कैसे रोका जा सकता है। वहीं हैदराबाद एनकाउंटर से संबंधित मानवाधिकार के प्रश्न पूछे गये।

कौशल विकास केंद्र, एकमा के निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने वहाँ उपस्थित सभी को अधिकारों का हनन न करने की बात कही। मानवाधिकार की पाठशाला मे सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से अनिता, ज्योति, प्रीति, सपना, तनु, संजोली, सुजाता, समीक्षा, नेहा, अंकित, पवन, राजन, शुभम सहित कई छात्र-छात्राए शामिल हुए।

परिवार नियोजन के प्रति जागरूक हुए पुरुष

सारण : छपरा पुरुष नसबंदी को लेकर सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान जिले के पुरुषों में नसबंदी को लेकर दिलचस्पी देखने को मिली है।  पखवाड़ा के दौरान 10 पुरूषों ने नसबंदी कराया है। पुरुषों ने नसबंदी करा कर परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी का बेहतरीन संदेश दिया है। यह परिवार नियोजन के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। जिले के तरैया में  में चार पुरुष, सोनपुर में एक, सदर प्रखंड में दो, मकेर में एक, लहलादपुर में दो पुरुष ने नसबंदी कराया है।

612 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम बिजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान जिले में 612 महिलाओं ने बंध्याकरण करायी है। पहले की तुलना में अब परिवार नियोजन के साधनों के प्रति रूचि बढ़ रही है। जिम्मेदारी के साथ वे परिवार नियोजन के साधनों को अपना रही हैं।

राष्ट्रीय परिवर स्वास्थ्य सर्वे-4 के आँकड़ों के अनुसार सारण में 5.0 प्रतिशत महिला नसबंदी के सापेक्ष पुरुष नसबंदी 0.0 प्रतिशत है. पुरूष नसबंदी में पुरुषों की समान सहभागिता की कमी सामुदायिक स्तर पर सटीक जानकारी के आभाव को दिखाता है.

पुरूषों में बढ़ रही है जागरूकता :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन में पुरुषों की भूमिका को लेकर व्यापक चर्चा की गयी। इस पखवाड़ा के पहले चरण में घर- घर जाकर दंपत्तियों से मुलाकात की गयी और उनके परिवार में बच्चों की संख्या व आर्थिक-सामाजिक स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें परिवार नियोजन की सलाह दी गयी और उन्हें जागरूक किया गया। जिससे पुरूषों में जागरूकता आयी और वे अपनी भागीदारी निभाने के लिए आगे आये।

उन्होंने बताया आशाओं व एएनएम के माध्यम से उन्हें यह भी जानकारी दी गयी कि पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में अधिक आसान एवं सुरक्षित भी माना जाता है तथा पुरुष नसबंदी से उनको किसी प्रकार का शारीरिक नुकसान नहीं होगा और न ही उनके शारीरिक क्षमता में कमी आयेगी। इन संदेशों के माध्यम से पुरुषों में नसबंदी को लेकर सामाजिक भ्रांतियाँ तोड़ने में सहूलियत मिली है।

सही एवं सटीक जानकारी है जरुरी: पुरुष नसबंदी के विषय में समाज में प्रचारित भ्रांतियों  ही पुरुष नसबंदी के प्रति पुरुषों की उदासीनता की वजह है। पुरुष नसबंदी में वांक्षित बढ़ोतरी इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ जन-जागरुकता पर भी निर्भर करती है।

इन बातों का रखे ध्यान :

  • पुरुष नसबंदी से ना ही शारीरिक कमज़ोरी आती है और ना ही पुरुषत्व का क्षय होत है
  • दम्पति जब भी चाहे इसे अपना सकते हैं( यदि पुरुष के जननांग में कोई संक्रमण ना हो)
  • पुरुष ऑपरेशन के आधे घंटे के बाद घऱ जा सकते हैं
  • रोज के काम काज पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है
  • पुरुष नसबंदी के बाद शरीर में कोई भी बदलाव नहीं होता है

दी जाती है प्रोत्साहन राशि :

पुरुष नसबंदी के लिए यदि इच्छुक लाभार्थी नसबंदी के लिए राजी हो जाता है तो नसबंदी के बाद 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ हीं उत्प्रेरक को भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here