11 अगस्त : सारण की प्रमुख खबरें

0
chhapra news

स्मार्ट क्लास का दिया गया प्रशिक्षण

सारण : लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय तथा विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय छपरा में उन्नयन कार्यक्रम के तहत अध्यापकों तथा शिक्षकों को स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण दिया गया। इसमे जिले के 36 माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्मार्ट क्लास से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया गया।मौके पर डीपीओ समग्र शिक्षा अमरेंद्र कुमार गौड़ ने उन्नयन बिहार कार्यक्रम को उन्नयन इंडिया होने की बात कही। इस प्रशिक्षण में सभी तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण में राजीव कुमार आर्य वीणा सिंह कमल कुमार सिंह ओम प्रकाश यादव योगेश सिंह अजय कुमार अभिषेक कुमार विश्वजीत चंदेल शहीत कई शिक्षकों पर अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

मशरख—तरैया पथ पर हादसे में दर्जनों घायल

सारण : छपरा जिले के मशरख—तरैया मुख्य पथ पर सड़क किनारे खड़ी पिकअप भान को कंटेनर ने धक्का मार दिया। इससे पिकअप गढे मे पलट गया और दर्जनों महिला व पुरुष यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर लिया। वहीं घायल यात्रियों में सभी सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सारना निवासी बताए जाते हैं। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।

swatva

भगवान बाजार में युवक को चाकू घोंपा

सारण : भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित जान टोला मोहल्ले में शनिवार की रात हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक लक्ष्मण महतो का 20 वर्षीय पुत्र राम पूजन महतो है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गुदरी बाजार में सामान खरीदने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। तभी साइड लेने के विवाद में सतघरवा निवासी कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया। लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचा, पीछे से सतघरवा निवासी कुछ युवक उसके घर पहुंच गए। उसे घर से बाहर खींचकर चाकू घोंप दिया और भाग गए। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया।

विद्यालय की जर्जर हालत को लेकर प्रदर्शन

सारण : गड़खा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरपुर जुआरा के जर्जर भवन एवं कमरों की कमी से परेशान छात्र एवं छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय में प्रदर्शन किया।छात्र विद्यालय के जर्जर भवन के कमरों की मरम्मत एवं नए कमरों के निर्माण की मांग पर अड़े थे। हालांकि इस दौरान प्रधानाध्यापिका ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की लेकिन विद्यार्थी उनकी एक न सुनी और शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और पढ़ाई करने की विरोध किया। छात्रों ने कहा कि अगर शीघ्र ही टूटे विद्यालय के कमरों निर्माण नहीं किया गया तो तालाबंदी कर सड़क जाम करेंगे। डीएम साहब से शिकायत करेंगे। उल्लेखनीय हो कि यह विद्यालय मध्य विद्यालय है जिसमें 350 के आसपास पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं। जबकि विद्यालय में 8 शिक्षक भी हैं। बच्चों की आठवीं तक के शिक्षण कार्य के लिए मात्र चार पुराने व जर्जर कमरे हैं। जिनकी हालत खराब है। कमरे के अभाव में बच्चे कभी बरामदे में तो कभी खुले मैदान में शिक्षा ग्रहण करते हैं।बच्चों का कहना है कि कई विद्यालय के नए नए भवन बनाए जा रहे इस विद्यालय के पुराने भवनों का मरम्मत भी नहीं किया जा रहा है। यह बहुत ही दुख की बात है। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी ने कहा कि मैं शिक्षा विभाग को दर्जनों बार पत्र लिख चुकी हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। वही इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण पासवान ने कहा कि इस बारे में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है।आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों ने दिया समर्थन देने का आश्वासन

सारण : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अवकाश प्राप्त प्रो.डॉ.योगेंद्र प्रसाद यादव ने साधुलाल पृथ्वीचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर्यनगर छपरा, मिश्री लाल शाह आर्य कन्या उच्च विद्यालय साहेबगंज छपरा, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा, गांधी उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज दौलतगंज छपरा, उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज महुली चकहन छपरा, मैकडॉनल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया छपरा, नेपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरैया सारण आदि विद्यालयों का दौरा किया। तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफ़ेसर साहब का जोर शोर से स्वागत किया तथा आगामी चुनाव में पुरजोर समर्थन करने का आश्वासन दिया।

प्रगतिशील लेखक संघ का 16 वां राज्य सम्मेलन, वक्ताओं ने रखे विचार

सारण : बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के सोलहवें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन सांगठनिक सत्र आयोजित किया गया। बदलते दौर में संगठन को कैसे तो आगे बढाया जाए , इसको लेकर चर्चा व विचार-विमर्श होता रहा। प्रतिनिधि सत्र में अठारह जिलों के लोगों ने भाग लिया।प्रतिनिधि सत्र के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र राजन ने कहा ” पिछले कुछ वर्षों के दौरान पूरे हिंदी क्षेत्र में हस्तक्षेप किया गया। सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि जिला, अनुमंडल स्तर तक ले जाकर कार्यक्रम हमने कोशिश जी है। आयोजनधर्मिता ही महज नहीं हो , इसके साथ साथ रचनाधर्मिता पर भी ध्यान देने की जरूरत है। “राजेन्द्र राजन ने आगे कहा ” हमें अतीत की उपलब्धियों ओर बातें करके ही वर्तमान की चुनौतियों का मुकाबला नहीं कर सकता। सिर्फ क्रांतिकारी बातें करके राज्याश्रय पाने की इच्छा रखने वालों की कोई जरूरत नहीं है। हमें भाजपा या सांप्रदायिक ताकतों द्वारा आयोजित आयोजनों से दूरी बनाने होगी। हम राज्यसत्ता को हमे विचारधारा और वर्गीय आधार पर करना चाहिए। हमें दृष्टिसंपन्न होकर आगे बढ़ने की जरूरत होगा।”
दूसरे दिन के सभा की अध्यक्ष पूनम सिंह ने सांगठनिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा ” दक्षिण पंथी शक्तियां धर्म का प्रयोग कर रहे हैं। लोग कहते हैं कि आज की युवा पीढ़ी अवसरवादी संगठन से जुड़कर कुछ लाभ उठाकर फ़िर भाग जाता है। युवाओं की आवाज कैसे बढ़े, जुलूसों के उसकी संख्या बढ़े। यदि हम युवाओं पर भरोसा नहीं करेंगे तो कैसे होगा। आखिर हमें सोचना होगा कि स्त्रियों के योगदान की चर्चा क्यों नहीं होती? कहीं युवाओं की तरफ से ही तो रिक्तता नहीं है। आखिर खगेन्द्र ठाकुर या अन्य लोगों की बातों को युवा क्यों नहीं पढ़ते? लेखक संगठन के भीतर भी कुछ विषयों पर चुप्पी पसरती जा रही है आदिवासियों, दलितों, स्त्रियों की तरफ आने वाले लेखकों को कैसे हम जगह दें ये बात हमें सोचनी चाहिए।” पूनम सिंह ने आगे कहा ” यदि कोई छोटी जगहों से पत्रिका निकाल रहै है तो ये बड़ी बात है। हमें उसकी रचनात्मकता को सलाम करना चाहिए। हमें बड़े लेखकों को मां मनौव्वल करके भी लाया जाना चाहिए। हम युवाओं से कहना चाहते हैं कि यदि नुमाइंदगी चाहिए अपने बुजुर्ग लोगों के पांवों के छाले को भी देखो। “स्वागत समिति के उपाध्यक्ष लाल बाबू यादव ने छपरा के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा” छपरा में जनार्दन प्रसाद झा ‘द्विज’ हुए जिन्होंने प्रेमचंद की पहली आलोचना लिखी , यहीं राहुल सांकृत्यायन रहा करते थे। जब छपरा में जयप्रकाश विश्विद्यालय बना तो उसके परिसर का नाम राहुल सांकृत्यायन के नाम पर रखा गया। यहां भोजपुरी साहित्य का आंदोलन भी सशक्त धारा रही है। प्रगतिशील आंदोलन की बहुत मजबूत धारा रही है। भले ही उसपर कोई सांगठनिक मुहर नहीं हो। छपरा में 1947 से आजतक कोई साम्प्रदायिक दंगा का इतिहास नहीं रहा है। लेकिन इधर हाल के दिनों में धार्मिक उन्माद बढाया जा रहा है। ”
प्रगतिशील लेखक संघ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव खगेन्द्र ठाकुर ने स्टीफन हॉकिंग्स को उद्घृत करते हुए कहा ” मनुष्य के सामने किसी अदृश्य को ला देना उसके पुरुषार्थ का अपमान है। जब 1989 में भागलपुर के दंगे में मैंने गांव गांव घुमा था। प्रगतिशील लेखक संघ का उद्देश्य बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है यही बुद्ध का कहना था। बुद्ध ने सर्वजन की बात नहीं की बहुजन की बात की। बुद्ध ने समाज के सूदखोरों, शोषकों आदि को छोड़ दिया। यानी आप सबों को प्रसन्न नहीं कर सकते, उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।” खगेन्द्र ठाकुर ने आगे कहा ” यहाँ जो बातें हुईं है उनमें सकारात्मक बातों को हमें आगे ले जाना है।”
अंतिम सत्र में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सबसे पहले रवींद्र नाथ राय ने पैनल पेश किया। इसमें बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ब्रज कुमार पांडे, महासचिव रवींद्र नाथ राय, कोषाध्यक्ष ललन लालित्य को चयनित किया गया।वही इस अवसर पर राजस्थानी नेता प्रसारण चरण त्रिपाठी किशन लाल बाबू यादव सहित कई अन्य नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

भाजपा सदस्यता अभियान के लिए कॉल सेंटर खुला

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा बिधानसभा क्षेत्र मे “संग़ठन पर्ब के तहत सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने हेतु एसडीएस पब्लिक स्कूल कटरा में कॉल सेंटर का शुभारंभ किया गया। कॉल सेंटर का उद्घाटन प्राचार्य अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह एवं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवासः सिंह ने कहा कि 8980808080 पर sms करके सदस्य बनाना है। सदस्यता क्रमांक आने के बाद 8980789807 पर sms करके सदस्य बनने का पूरा विवरण भेजना है। जो लोग sms नही कर पाते हैं उनके लिए पार्टी स्तर पर प्रत्येक बिधानसभा मे चार-चार कॉल सेंटर खोलकर इस काम को करना है। इसी के तहत छपरा बिधान सभा मे पहले कॉल सेंटर का शुभारंभ किया गया। वही बैठक में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ट नेता अरुण जेटली जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईस्वर से कामना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जामवंत सिंह,सुभाष सिंह,बिमला देवी,बबिता देवी,अनामिका कुमारी ,कुणाल सिंह,बिष्णु साह पूर्व मुखिया, दीपक गुप्ता,प्रमोद पांडेय,रमेश रे,निर्गुण महतो,धीरज कुमार,निरंजन कुमार ,राम भवन सिंह,राज सिंह,डॉ राकेश सिंह,राजू कुमार आदि लोग शामिल हुए।

विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन

सारण : छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 में भरत मिलाप चौक के पास मस्जिद से लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर तक विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने का मै चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय,राजेश फैशन,अभिनव सिंह,वार्ड पार्षद लालदेव राय समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
बेहतर कार्य करने वालों को आगे बढ़ाने की जरूरत : डीजीपी
सारण : समाज में बेहतर कार्य करनेवाले को आगे बढ़ने में मदद करने की आवश्यक है। उनके काम को सराह कर व बढ़ावा देकर ही समाज में प्रगति संभव है। उक्त बातें पटना में भूमिका विहार के कार्यक्रम में कहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बिहार पुलिस के महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमारी शक्ति महिला ही है। हम महिलाओं के बगैर एक कदम नहीं जा सकते। हमारी संस्कृति मे महिलाओं को देवी का दर्जा प्राप्त है। जब भी हमारा समाज अधर में पड़ा है। महिलाओं ने उसका डटकर सामना किया है। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों के अधिकार के लिए और सुरक्षात्मक माहौल निर्माण करने के लिए एक डिजिटल ऐप लॉन्च किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के चयनित युवा युवतियों को पटना के होटल क्लार्क इन मौजूद थे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहायक उप निदेशक आलोक कुमार भूमिका बिहार के निर्देशक शिल्पी सिंह बिहार सरकार के असिस्टेंट कमिश्नर वंदना वशिष्ठ तिवारी, दीपक मिश्रा, सतीश वर्मा, आशीष कुमार, वेद प्रकाश, शैलेश आदि मौजूद थे।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष का छपरा दौरा

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह एमएलसी केदारनाथ पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षकों के साथ खड़े होने की बात कही। उन्होंने एक तरफ जहां सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में शिक्षा पद्धति में हो रहे सुधार को सरकार का सही कदम बताया, जहां स्मार्ट क्लास से बच्चों कि शिक्षा में सुधार तथा पूर्व की अपेक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर वृद्धि को सही बताया। वहीं सरकार के शिक्षकों के खिलाफ कुछ गलत नीतियों को सुधारने की बात कही। यहां नियोजित शिक्षकों के साथ सामान्य कार्य समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हार के बाद शिक्षक संघ के द्वारा लगातार सरकार पर बनाए जा रहे दबाव तथा शिक्षकों के हित में हो रहे लगातार नियमों में सुधार को लेकर अपनी बातें कही।
इस अवसर पर प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिन चंद्रमा सिंह ने केदारनाथ पांडे का स्वागत करते हुए शिक्षकों के हित में कार्य करने का निवेदन किया जबकि इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह ने आगामी वर्ष होने वाली चुनाव को लेकर एमएलसी को सहयोग करने की बात कही तथा शिक्षकों की हित के लिए लड़ाई लड़ने की सिफारिश की जबकि कार्यक्रम का संचालन परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने की जबकि इस अवसर पर अभिषेक कुमार अरुणभ जट्टी विश्वनाथ मिश्र अरुण पांडे विनोद कुमार सिंह केशव दुबे विजेंद्र पांडे सुनील कुमार रामायण प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here