11 अगस्त : नवादा की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कोलजा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि 33 वर्षीय भज्जु राजवंशी सुबह शौच के लिये बधार जा रहा था। रास्ते में बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरे रहने से वे स्पर्श में आ गये। जबतक लोग बचाव को दौङ पाते उनकी मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी। सूचना थाने को दी गयी। सूचना के आलोक में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

अवैध बालू लदे चार ट्रक जब्त

नवादा : जिले में अवैध बालू का कालाबाजारी जोरों पर हैं । कालाबाजारियों का मनोबल चरम पर है। बालू माफिया रात के अंधेरे में धड़ल्ले से कर कर रहे हैं अवैध कारोबार ।
ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार की रात्रि 11 बजे हिसुआ पुलिस ने गया -हिसुआ पथ एनएच 82 पर पहाड़ी बाबा के पास से बालू लदे चार ट्रक को बरामद किया है। जिसे जब्त कर हिसुआ ब्लॉक लाया गया है । हिसुआ पुलिस ने मामले की सूचना खनन विभाग के अधिकारी को दिया है । मामले की जांच चल रही है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गश्त के क्रम में अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया। मामला खनन विभाग का होने के कारण उसे विभाग को हस्तांतरित किया गया है। बता दें जिले के विभिन्न भागों में बालू की चोरी रात के अंधेरे में जारी है।

swatva

जुलूस निकाल नगरवासियों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित

नवादा : संत निरंकारी मंडल की ओर से रक्तदान जागरूकता को लेकर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें दर्जनों मोटरसाइकिल व इंजन रिक्शा पर सवार युवा शामिल हुए। सीताराम साहु कॉलेज परिसर शोभिया मंदिर से निकले जुलूस को झुमरी तिलैया के क्षेत्रीय प्रभारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संत निरंकारी का यह जुलूस नवादा नगर के विभिन्न मार्गों में घुमा। इस दौरान आम नगरवासियों खासकर युवाओं से आह्वान किया गया कि वे संत निरंकारी के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें। यह रक्तदान शिविर रविवार को सीताराम साहू कॉलेज के प्रांगण में सुबह 10 बजे से लगाया गया। इच्छुक युवा समय से शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर सकते हैं। संयोजक विजय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसके जरिए कई लोगों की जिदगी बचाई जा सकती है।
गौरतलब है कि संत निरंकारी की ओर से इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इस बार के शिविर में करीब 200 लोगों के पहुंचकर रक्तदान करने की उम्मीद है। जमा लिए गए ब्लड को सुरक्षित पीएमसीएच भेजा जाएगा। कुछ ब्लड को नवादा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भी सुरक्षित रखा जाएगा।
इस जुलूस में समरसता प्रमुख जीतेंद्र प्रताप जीतू, सेवादल शिक्षक रौशन कुमार, रमेश विश्वकर्मा, दीपक कुमार, बहन गीता कुमारी, विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, जोनल प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

सुरक्षित प्रसव कराने को ले नर्सों को दी गई ट्रेनिग

नवादा : सदर अस्पताल नवादा के सभागार में सुरक्षित प्रसव को लेकर जिले भर के अस्पतालों से आई नर्सों को ट्रेनिग दी गई। केयर इंडिया की नर्स मेंटर प्रदीपिका व अंबर ने इन नर्सों को सुरक्षित प्रसव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। किस तरह से प्रसुता का ख्याल रखते हुए उसके गर्भ के बच्चे का जन्म कराना है इसकी बारिकियों को बताया गया। वहीं प्रशिक्षण में पहुंचे सिविल सर्जन ने अमानत ट्रेनिग में पहुंची सभी नर्सों के जरिए प्रसव कक्ष में उपलब्ध संसाधनों के बारे में रिव्यू किया। जिसमें इस बात की जानकारी ली कि फिलहाल कौन-कौन से साधन वहां उपलब्ध हैं, किन चीजों की कमी है।
इस बीच सिविल सर्जन ने कहा कि प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने की जवाबदेही चिकित्सक के साथ ही नर्सों की भी होती है। ऐसे में जरूरी है कि सभी नर्सें तकनीकी रूप से भी दक्ष रहें। सरकार का मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने पर जोर है।
केयर के टीम लीडर नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त ये नर्सें अब भी एचएसएनडी स्तर पर दूसरे नर्स को ट्रेनिग देंगी। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली सभी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व सभी तरह का स्वास्थ्य जांच कराया जा सकेगा।
इस प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ. उमेश चंद्रा, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम जाफरी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

नवादा जिले का चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता : सांसद

नवादा : लोजपा सांसद चंदन सिंह नवादा के एक दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नवादा जिला का चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु सांसद चंदन सिंह ने बताया नवादा में रेलवे ब्रिज का रेलवे मंत्रालय से पास होकर फाइल बिहार सरकार के पास अनुमति हेतु पड़ा है ।सूबे के विकास पुरुष सीएम नीतीश कुमार ने जल्द से जल्द स्वीकृत कर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुभारंभ किया जाने की बाते कही ।
आजादी के70 साल बीत जाने के उपरांत भी काश्मीर विकास से महरूम था। अगस्त महीने में काश्मीर को आजादी मिली है।
इस मौके पर वारिसलीगंज विधाईका अरुणा देवी ने काश्मीर से धारा 356 हटाने का खुशि का इजहार किया तथा देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को सांसद चंदन सिंह बिधायिका ने बधाई दी तथा जिला वासियों को 15 अगस्त पर सांसद चंदन सिंह ने हार्दिक बधाई दी है।

पुलिस ने जब्त किया अधजला शव

नवादा : नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव से शनिवार की रात एक युवक की हत्याकर शव को जलाने का प्रयास करते पुलिस ने अधजला शव को बरामद कर लिया है। शव को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है।
बताया गया है कि नगर के मुडलाचक ग्रामीण संजय यादव का ससुराल नगर के विशनपुर गांव था। मृतक को साला नही रहने के कारण विशनपुर में ही बस गया था। रात में युवक की मौत के बाद शव को जलाने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया। सूचना के आलोक में पुलिस श्मसान से अधजला शव को बरामद किया जबकि वहां संस्कार में जुटे सभी ग्रामीण पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा।
मामला हत्या या आत्महत्या का है संबाद प्रेषण तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह के अनुसार मृतक की पत्नी के बयान कलमबंद कराने के बाद परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड से इस जिले में अवैध शराब  का लाया जाना बदस्तूर जारी है। उत्पाद विभाग ने एकबार फिर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर समेकित जांच केन्द्र पर लग्जरी वाहन से लाये जा रहे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। इस मामले में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि उत्पाद अधिकारी प्रमोदित नारायण को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर उत्पाद उत्पाद अधीक्षक ने रजौली चेकपोस्ट पर वाहनों का जांच अभियान चलाया।  चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 17 कार्टन शराब बरामद किया गया। वहीं दो य़ुवको को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने प्रमोदित नारायण ने बताया कि 17 कार्टून शराब की बरामदगी की गई है। जिसमें 12 कार्टून विदेशी शराब व 5 कार्टून बियर शामिल है।
उन्होंने बताया कि मौके से दो युवक विजय राम और अशोक राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनो कोडरमा के निवासी हैं। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है।

मॉडर्न स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा : माॅडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सावन महोत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लेकर नृत्य, संगीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने किया।
उद्घाटन पश्चात श्री कुमार ने अपने संबोधन में सभी को श्रावण मास में आगामी बकरीद, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि बकरीद, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस आदि सभी धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्योहार एक साथ मनाए जा रहे हैं। इससे देश एवं समाज में सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना का संचार होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं के छात्राएं स्नेहा, रिचा, प्रज्ञा, अनुष्का, प्रेरणा एवं अंकिता ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बंटी, खुशी एवं ग्रुप ने “आया सावन झूम के“ गाने पर समूह-नृत्य प्रस्तुत कर सबको मन मुग्ध कर दिया। उसके पश्चात हिमांशु एवं विद्या ने शिव एवं पार्वती का रूप धारण करके “घड़ी घड़ी भांग ना पिसाई हो भोला जी“ गीत पर भाव-नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बांध दिया।
बहार एवं ग्रुप के राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति ने सबके दिलों को देशभक्ति के भावों से भर दिया। विद्यालय के होनहार गायक विद्यार्थी अंकित के कांवरिया गीत “देवघर चले महादेव के नगरिया“ पर सभी दर्शकों ने अपने को झुमने से रोक नहीं सका। “नाचे कांवरिया शिव के धाम“ गाने को गाकर हर्षित बंसल ने सारे माहौल को भक्तिमय कर दिया।
इशिका एवं जेसिका के युगल नृत्य की भी दर्शकों ने खूब सराहना की। उन्नति,स्वेच्छा, अमीषा, श्रेया, रिया, ऋतु, प्रेरणा, तनुजा, टोनी, शालू, शिवानी आदि की प्रस्तुति भी अत्यंत सराहनीय रही। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य जीसी दास ने बच्चों की प्रस्तुति को अत्यंत सराहनीय बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक एमके विजय, रौशन कुमार, उमेश पांडेय, सानिया कश्यप, अनिता सिन्हा, नृत्य-प्रशिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, संगीत शिक्षक पवन सिन्हा, अनिल जी एवं गोपाल कुमार सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here