Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

11 अगस्त : मधुबनी की प्रमुख खबरें

शिक्षा में सुधार के लिए कुशमार में हुई बैठक

मधुबनी : मधुबनी जिले के कुशमार गांव में ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा में सुधार हेतु विद्यालय प्रांगण में एक बैठक की गयी। इस बैठक में युवाओं में काफी उत्साह दिखा।
ग्रामीणों ने समय—समय पर विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम करने का संकल्प लिया। शिक्षा का अधिकार सभी को है, इसलिए सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षा मिले और अच्छी शिक्षा मिले, ये भी जरूरी है। इसलिए ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है, जिससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले।
गौरतलब है कि बिहार में सरकारी स्कूलों से बच्चों की संख्या कम हो रही है और जिनके पास पैसे हैं, वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के पढ़ते हैं। लेकिन जो लोग गरीब है, वो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते हैं।

ऐसे में अगर सरकारी स्कूलों पढ़ाई अच्छी नहीं होती है, तो ये गंभीर चिंता का विषय है एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसलिए बिहार सरकार को चाहिए की सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें। इस मीटिंग में गांव के गणमान्य लोग एवं युवाओं ने खासा उत्साह से भाग लिया।

 

15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर जयनगर में एसडीओ की बैठक

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करना था।
इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, एस०एस०बी० के पदाधिकारि, जयनगर थाना प्रभारी, जयनगर राजकीय रेल पुलिस प्रभारी, अग्निशमन विभाग प्रभारी, जयनगर चिकित्सा प्रभारी, और जयनगर के प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

जयनगर में अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच की बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल में अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच की एक बैठक हुई।

यह बैठक रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रुप-रेखा पर विचार करना था। इस मौके पर बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कैलाश पासवान एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल में अनुसूचित जाति – जनजाति विकास मंच की बैठक रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रुप-रेखा पर विचार किया गया। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

मधुबनी : मधुबनी टाउन थाना शांति समिति की बैठक में सोमवारी ,बकरीद व कुछ महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिया गया। बैठक में शांति समिति के सभी व्यक्तियों का एक आई कार्ड होना जरूरी है और शांति समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से बकरीद ,15 अगस्त व अंतिम सोमवारी शांतिपूर्वक व सौहादपूर्ण तरीके से मनाया जाए । बैठक में बहुत सारे सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

(सुमित राउत)