अकबरपुर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई रोड़ेबाजी, एक जख्मी
नवादा : जिले के अति संवेदनशील अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय के पचरूखी पंचायत की नजामा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर रोङेबाजी हुई । इस क्रम में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया गया है।
बताया जाता है कि नजामा मुहल्ले के दो लङके पचरूखी पैन की ओर गये थे। पानी मशीन के पास पचरूखी के कुछ लङके बैठकर गांजा पी रहे थे । दोनों को आते देख कटाक्ष किया। विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के बीच रोङेबाजी आरंभ हो गयी। इस क्रम में शकील अनवर का पुत्र डब्ल्यू जख्मी हो गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने मुन्ना कुमार वर्मा व बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस बल स्थिति पर नजर रख रही है।
अग्निकांड की घटना में कृषि फाॅर्म का गेहूं जलकर खाक
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के शोभिया कृषि फाॅर्म में दोपहर बाद हुई अग्निकांड की घटना में गेहूं जलकर खाक हो गया। मजदूरों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि लाॅक डाउन के कारण मजदूरों के अभाव में मशीन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। खेत में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना जिला कृषि पदाधिकारी व अग्निशमन विभाग को दी। जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा ने बताया कि विद्युत तार से साउट सर्किट से आग लगी है। गेहूं कटाई मशीन से किया जा रहा था उसी समय शाॅर्ट सर्किट से आग लगने के कारण फसल जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाया गया है । क्षति का आकलन किया जा रहा है।
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
नवादा : जिले के काशीचक थानाक्षेत्र के खखरी गांव के बधार से शनिवार की दोपहर 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची काशीचक थानां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । संवाद प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी ।
इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि बधार स्थित एक पेड़ के नीचे शव पड़ा था । देखने से इस प्रतीत हो रहा था जैसे कोई गमछा बिछाकर सो रहा हो। शव पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा । अभी तक किसी व्यक्ति ने शव की शिनाख्त नहीं की है।
ट्रांसफार्मर ख़राब रहने से ग्रामीण परेशान
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंडक्षेत्र के सरकट्टी गांव में विगत दो दिनों से ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा है। लिहाजा लोग अँधेरे में जीने को विवश हैं। लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोगों को विद्युत चालित उपकरणों के उपयोग से वंचित होना पड़ रहा है। वहीँ मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने के कारण लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। दूसरी ओर उक्त गांव में इक्का दुक्का चापाकल ही चालू हैं। ऐसे में विद्युत सुविधा बाधित रहने के कारण सब मर्शिबल पंप बंद पड़े है और गंभीर पेयजल समस्या झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विद्युत कनीय अभियंता को मामले से अवगत कराया है। मगर अबतक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है।
लॉकडाउन उल्लघंन करने बाले से 4 हजार रूपये की बसूली
नवादा : जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को अब खैर नहीं है।नारदीगंज पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघंन करने वाले पर सख्ती पेश आना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बेवजह बिना काम के सड़क पर घूमने बाले बाइक सवार को शनिवार को पुलिस ने करतब दिखाया।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार बाइक सवारो से चार हजार रूपये बतौर जुर्माना बसूला गयाहै। यह कार्रवाई 179 धारा के तहत किया गया है।
लॉकडाउन का दीख रहा असर
नवादा : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि होने के बाद से नारदीगंज में शनिवार को बिशेष तौर पर लॉकडाउन का असर होने की स्थिति देखने का मिल रहा है ।
इस कार्यको अमलीजामा पहनाने के लिए बीडीओ राजीव रंजन,सीओ कुमार विमल प्रकाश,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,जेएसएस दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे। अधिकारियों नेबाजार में भ्रमण कर लाॅकडाउन का पालन करने की अपील किया,अन्यथा लॉकडाउन के उल्लंघन में पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दिया। देशव्यापी लॉकडाउन का 18 दिन बीत रहा है। इस संक्रमण से बचाव के लिए आपलोग सजग,सतर्क व जागरूक रहे ।
इधर जिले में कोरोना से संक्रमित होने की सूचना के बाद नारदीगंज बाजार के आवश्यक सामग्री का इक्का दुक्का दुकान खुले रहे,राजगीर बोधगया राजमार्ग के अलावा नारदीगंज से मसौढा जाने वाली मार्ग हो,या फिर अंदर बाजार जाने वाली सड़क पर विरानागी छायी रही। आवश्यक खाद्य समान को खरीदकर साइकिल सवार अपने घर की ओर वापसी जा रहे है।अधिकांश दुकानें में ताले लटके रहे, लोग अपनेअपने घरों मे दुबके रहने में भलाई समझ रहे थे।
गलियों में भी कम लोग निकल रहे है,वही बेवजह सड़क पर घूमने वाले बाइक सवार से पुलिस ने सख्ती से लॉकडाउन पालन करने का निर्देश देते हुए जुर्माना की राशि वसूली की।
डीएम ने कोविड-19 के दुष्प्रचार करनेवालों पर दिया कार्रवाई के आदेश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कोविड-19 से संबंधित दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिया।उन्होंने कहा कि बिहार एपिडेमिक डिजीज कोविड-19, रेगुलेशन 2020 अन्डर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1857 के प्रावधान के तहत कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है। जिले में प्रायः यह देखा जा रहा है कि कोविड-19 से संबंधित अनावष्यक बयानबाजी, प्रचार, विभिन्न प्रिंट मीडिया, शोसल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फेसबुक, ट्यूटर के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रिंट मीडिया, शोसल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फेसबुक,ट्यूटर के माध्यम से अनावश्यक बयानबाजी एवं प्रचार न हो साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित गोपनीय जानकारी यथा संक्रमित व्यक्ति की व्यक्तिगत सूचनाएं आदि की गोपनीयता भंग न हो।
जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 से संबंधितअनाधिकृत एवं अनावश्यक ब्यान न दें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित संक्रमित व्यक्ति के संबंध में किसी प्रकार की गोपनीयता भंग किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
नगर में लॉकडाउन व सील का दिखा व्यापक असर
नवादा : नगर में लॉकडाउन के साथ सील रहने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सभी लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं। शनिवार को भी लॉकडाउन के चलते पूरे नगर में दुकानें बंद रही तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं किराना, मेडिकल, सब्जी आदि की दुकानें खुली रहीं। लेकिन कई स्थानों पर सील रहने के कारण खरीदारी के लिए काफी कम संख्या में लोग पहुंचे।
इधर, नगर के प्रजातंत्र चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए बाइक चालकों से जुर्माना वसूला। हालांकि सडकों पर इक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे थे। एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए घरों में रहें।
इधर, एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीएम अनु कुमार आदि नगर में घूम-घूमकर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में जुटे रहे। प्रमुख मार्गों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने-अपने घरों में रहना मुनासिब समझने लगे हैं।
बैरिकेडिंग को ले दो पक्षों में पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
नवादा : जिले में कोरोना के पाजिटिव पाये जाने के बावजूद लोगों में अब भी जागरूकता का अभाव है । नगर के पार नवादा बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के दर्जी टोला में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। गली-मोहल्ले में बैरिकेडिंग करने को लेकर लोग आपस में भिड़े। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। घटना में सड़क पर खड़ा एक पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही एएसपी अभियान कुमार आलोक दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बता दें कि बुधवार की रात पार नवादा के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की रिर्पोर्ट मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित के घर से तीन किमी एरिया को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। इलाके के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया। पुलिस बल को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया।
दर्जी टोला में बाहर के लोगों का प्रवेश रोकने के लिए लोग अपने-अपने रास्ते में बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर रहे थे। तभी विवाद शुरू हुआ और मामला पथराव तक पहुंच गया। घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
एनडीआरएफ की टीम ने शहर में शुरू किया सैनिटाइजेशन
नवादा : नगर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद हर प्रकार के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
आपदा की इस घड़ी में बिहटा से एनडीआरएफ की टीम नवादा मंगाई गई है। एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम नगर के विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कार्य में जुटी हुई है। नगर के अंसार नगर, कमालपुर, रजौली रोड आदि मोहल्लों में सैनिटाइजेशन किया गया और दवाओं की छिड़काव किया गया। टीम फिलहाल नगर में रहकर सैनिटाइजेशन कार्य करेगी।
अभ्रक खदान पर छापेमारी, दो ट्रैक्टर व दो बाइक जब्त,सात नामजद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटाड़ पंचायत की हनुमनती अभ्रक खदान पर अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कंप्रेशर मशीन लगा हुआ दो ट्रैक्टर और दो बाइक को जब्त किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएफओ अवधेश कुमार ओझा व एएसपी अभियान कुमार आलोक कर रहे थे।
डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमनती अभ्रक माइंस पर मशीन लगाकर अवैध उखनन किया जा रहा है।
सूचना के आलोक में एएसपी अभियान के साथ एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान माफिया झारखंड सीमा की ओर फरार हो गए।
राजू यादव द्वारा कराया जा रहा था खनन
डीएफओ ने कहा की हनुमनती अभ्रक माइंस पर सपही के राजू यादव, उसका भाई और अन्य कई लोग मिलकर हरे-भरे पेड़ को काटकर गिरा दिया है। उस जगह पर मशीन लगाकर अंडर ग्राउंड खदान बनाकर अभ्रक का अवैध खनन कि जा रहा था। इन सभी के विरुद्ध वन विभाग की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं ने रोका रास्ता
कार्रवाई के बाद जब अधिकारी लौट रहे थे तब जब्त वाहनों को छुड़ाने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया गया।
डीएफओ ने बताया कि वाहन को छुड़ाने के लिए राजू यादव ने अपने घर व गांव की कुछ महिलाओं को आगे कर जबरन गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया। तब सूचना कोडरमा एसपी को दी। कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और जब्त किए वाहनों को वहां से निकालकर लाने में मदद की। छापेमारी दल में रेंजर विवेकानंद स्वामी और वन विभाग के अन्य कई कर्मी तथा स्वाट के जवान शामिल थे।
प्रचार वाहन से पहुंचे थे जवान
खदान तक पहुंचने के लिए तय रणनीति के तहत सरकारी वाहन की बजाय निजी वाहन का उपयोग किया गया। वाहन से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को प्रचार-प्रसार करते हुए स्वाट जवानों के साथ अधिकारी अभ्रक माइंस के नजदीक पहुंचे। स्वाट जवानों को प्रचार वाहन में बैठाया गया था ताकि अभ्रक माफिया के स्लीपर सेल को पुलिस के जवानों पर नजर न पड़े।
जैसे ही वाहन माइंस के नजदीक पहुंची, वहां रहे माफिया स्थिति को भांप झारखंड की ओर फरार हो गए।
इस बावत रजौली पूर्वी के वनपाल बीरेन्द्र पाठक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें झारखंड राज्य कोडरमा जिला सपही के राजू यादव व चुरामन यादव समेत सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
11 से 04 बजे तक खुलेगी थोक दवा की दुकानें
नवादा : नगर का थोक दवा की दुकानें अब 11 बजे से 04 बजे शाम तक ही खुली रहेगी । ऐसा नगरमें कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने के बाद प्रशासन द्वारा सील किये जाने के बाद आने जाने में हो रही परेशानी के कारण हुआ है ।
जिला दवा बिक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने इससे संबंधित निर्देश थोक बिक्रेताओ के लिए जारी किया है । उन्होंने कहा है कि नगर को सील किये जाने के बाद देर शाम दवा के थोक बिक्रेताओ व काम करने वाले कर्मचारियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में देर तक दुकान खोलकर रखना संभव नहीं है ।
उन्होंने सभी थोक व खुदरा दवा बिक्रेताओ से समय का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना न करना पड़े।