11 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सार्वजनिक स्थलों को किया गया सेनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। देश और दुनिया में नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) बीमारी तेजी से फैल रहीं है। मधुबनी जिला में इस बीमारी से रोकथाम (बचाव) के लिए पूर्व तैयारियां जोरो पर जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर लगातार कोरोना वायरस से रोकथाम की दवाई का छिड़काव कर लोगों को इससे बचाव करने के प्रयास किए जा रहे है। आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयनगर द्वारा अपनी निगरानी में आवश्यक सेवाओं के तहत आने वाले बैंक/ एटीएम, हाट बाजार इत्यादि प्रमुख जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया।

डीएम ने लॉक डाउन उलंघन पर सख़्त कार्रवाई दिए निर्देश

मधुबनी : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन मधुबनी पूरी तरह से मुस्तैद है। नोवेल कोरोना COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोग लॉकडाउन में अनावश्यक ही अपने घरों से निकल रहें है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के निदेश का पालन भी नही कर रहें हैं। जिला पदाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा लॉकडाउन के निदेशों का सशक्त एवं प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है, जिसके आलोक में कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गयी है। पंडौल, बाबूबरही एवं मधेपुर प्रखण्ड प्रशासन द्वारा लॉकडाउन सुनिश्चित करने हेतु चेकपोस्टों का निरीक्षण एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

swatva

जिला प्रशासन मधुबनी इस जिले के आम नागरिकों से अपील करती है कि इस लड़ाई में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जिसके लिए उन्हें सरकारी आदेश का पालन करना होगा। इस वैश्विक महामारी में बचाव ही सुरक्षा है। जितना परहेज से रहेंगे, हम बचे रहेंगे। कृपया घरों में रहें, लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें।

इंडो नेपाल बॉर्डर पर लॉक डाउन की स्थिति की अधिकारियों ने की समीक्षा

मधुबनी : नोवेल कोरोना COVID19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासोपट्टी, अंचलाधिकारी, बासोपट्टी एवं खुटौना तथा थानाध्यक्ष, बासोपट्टी एवं खुटौना के द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग कर बासोपट्टी एवं खुटौना प्रखण्ड अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर के पास लॉकडाउन के स्थिति की समीक्षा की गयी।

घर घर जा लोगों को बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : समाजसेवी छात्रनेता अमित कुमार (पूर्व पार्षद सदस्य छात्र संघ, डी.बी.कॉलेज, जयनगर) के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं के साथ पिछले 12 दिनों से लगातार जयनगर पंचायत के देवधा उतरी गांव में डोर-टू-डोर जा कर ग्रामीणों के बीच लगभग 1000 फेस मास्क, साबुन का वितरण किया जा रहा है।

वहीं, आज शनिवार को भी युवाओं ने लॉक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने की लोगों से अपील की। इसी क्रम में कल खजौली विधानसभा के जयनगर पंचायत के देवधा उतरी गाँव में समाजसेवी सह भूतपूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता छात्रनेता सह समाजसेवी अमित कुमार के कहने ओर इनके गांव आये और जरूरतमंद लोगों के बीच फेस मास्क एवं साबुन का वितरण किया।

आपको बता दें कि छात्रनेता सह समाजसेवी अमित कुमार अपने टीम के साथ निःस्वार्थ भावना से इस कार्य मे लगे हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक लॉक डाउन नही खुलता है हम लोग ऐसे ही रोज डोर-टू-डोर जाके राशन, फेस मास्क एवं साबुन का वितरण करते रहेंगे। हालांकि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये अभी तक कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों या स्थानीय प्रशासन या सरकार ने कुछ भी वितरण नहीं किया है।

जाप के जिला महासचिव ने बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : जिले के फुलपरास के विभिन्न पंचायत में जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव रोहित नारायण यादव ने आज शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर फेस मास्क व डिटोल साबुन बांटे।

जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव रोहित नारायण ने फुलपरास में कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किये और समाजिक दूरी बनाये रखने का पालन करने को कहा उनलोगों को मास्क और साबुन देकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियम को पालन करने को कहा, साथ ही घरों में रहने को आग्रह भी किये क्योंकि जबतक घर में हैं तभी तक सुरक्षित है इसलिए घर में रहे और सुरक्षित रहे।

जन अधिकार पार्टी इस विपत्ति के समय लोगों को बढ़चढ़ कर मदद करते हैं। कोरोना वायरस से बचाव हेतु पार्टी के कार्यकर्ता बिहार में लगातार लोगों को खाने-पीने के राशन, मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बांट रहें हैं। वहीं, मास्क और साबुन पाकर खुश दिखे ग्रामीण। वहीं, जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव रोहित नारायण ने कहा आगे और भी गांवों में बांटा जाएगा।

पंचायतों के वार्ड को किया गया सेनिटाइज

मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सेलिबेली पंचायत के मुखिया बैधनाथ सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज शनिवार को वार्ड 1 से 15 तक के लिए अलग-अलग सैनिटाइजर करने के लिये सभी वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड में रवाना किया गया।

वार्ड सदस्य वार्ड नं०-10 राज किशोर भंडारी ने कहा की करोना वायरस संक्रमित रोग को लेकर सभी आँगनबाड़ी सेविका, आशा कायकर्ता को पंचायत के हम सभी वार्ड सदस्यों को डोर-टू-डोर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिये।

वहीं, छात्र नेता सह समाजिक कायकर्ता अमित कुमार ने कहा की देश में करोना वायरस रोग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए हम सभी जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉकडाउन नियम का पालन करना चाहिये, साथ ही अमित कुमार ने अपने पूरे वार्ड को सैनिटाइज किये।

राष्ट्रीय अमात विकास समिति ने बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : राष्ट्रीय अमात विकास समिति के अनुमंडल अध्यक्ष झंझारपुर रितेश कुमार ने आज शनिवार को परमानन्दपुर में कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया और समाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की उनलोगों को मास्क और साबुन देकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियम को पालन करने को कहा, साथ ही घरों में रहने को आग्रह भी किये क्योंकि जबतक घर में हैं तभी तक सुरक्षित है इसलिए घर में रहे और सुरक्षित रहे।

राष्ट्रीय अमात विकास समिति विपत्ति के समय लोगों को बढ़चढ़ कर मदद करते हैं कोरोना में भी समिति के पदाधिकारीगण दिल्ली ,बिहार में लगातार लोगों को खाने-पीने के राशन, मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बांट रहें हैं।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंटीर राय,संरक्षक डाक्टर महानारायण राय, कोषाध्यक्ष कपलेश्वर मंडल दरभंगा जिलाध्यक्ष संजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष डाक्टर सूर्यदेव राय, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एल के राय,सचिव मनोहर राय, उपाध्यक्ष शंभू राय कोषाध्यक्ष वकील राय समेत सभी पदाधिकारीगण युद्धस्तर पर मदद कर रहे हैं। वहीं, मास्क और साबुन पाकर खुश दिखे ग्रामीण। रितेश कुमार राय ने कहा आगे और भी गांवों में बांटा जाएगा।

पूर्व सैनिक ने लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक, बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत के लोगों के बीच आज शनिवार को फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन का वितरण कर डोर-टू-डोर करते हुए समाजसेवी पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।

हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात श्री मोदी जी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।।

उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें। आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं।

हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।

गांव में चलाया गया कोरोना के प्रति सघन जागरूकता अभियान

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता शशि अजय झा के नेतृत्व में आज शनिवार को विभिन्न पंचायतों में कोरोना सम्बंधित आवश्यक वस्तु का वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

कोरोना वायरस जैसे महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। उसी के मद्देनजर हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों के बीच साबुन मास्क सैनिटाइजर मोमबत्ती व राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। क्योंकि वर्तमान स्थिति में कोरोना के कहर से सभी लोग चिंतित है, और इससे निजात पाने के लिए लॉकडॉन का पालन करके घर में ही रह रहे हैं, परंतु पंचायत के मुखिया पंचायत समिति के अलावा जितने भी जनप्रतिनिधि हैं।
इस आपदा में घर में दुबके हुए हैं, परंतु जनता का जो समस्या है। उस को दरकिनार कर सरकार द्वारा जो पंचम मध्य से कोरोना वायरस जैसे महामारी में मास्क सैनिटाइजर साबुन या आइसोलेशन वार्ड की खर्चा पंचम मध्य से जो खर्च करने की बात कही जा रही है, वह धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।

वहीं इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह और पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री रणधीर झा ने कहा कि इस विपरीत परिस्थितियों में यूनियन सदैव अपने क्षेत्रवासी के साथ हरेक परिस्थिति में साथ है। जरूरत है स्वंय सावधान होकर सावधानी बरतने की और सम्पूर्ण परिवार के साथ साफ सफाई एवं लॉकडाउन के पालन कराने की।

कोरोना सेनानियों को माला पहनाकर दिखाई कृतज्ञता

मधुबनी : वैश्विक महामारी को लेकर मधुबनी शहर लॉक डाऊन है। इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। कई तरीको से लोगो मे इसके लिये जागरूकता का काम कर रही है। कई जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा रखा है, जहाँ पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कामो मे लगे लोगो को जाने दिया जा रहा है।
इस बात को लेकर मधुबनी शहर में एक अनूठी बात दिखाई दी। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों को समाज के लोगों के द्वारा पुष्पमाला देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। वही लॉकडाऊन मे महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिये ड्यूटी मे लगे हमारे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियो को समाज के द्वारा सेनीटाईज कर माला पहनाकर हौसला बुलंद करते देखा गया, एवं तालियों से उनका स्वागतम किया गया। इस कार्य से पुलिसकर्मियों के बहुत उत्साहवर्धन हुआ है, ओर वो लोग इस पहल से काफी हर्षित दिखाई दिए।

लॉक डाउन व सोशल डिस्टनसिंग का उड़ाया जा रहा मजाक, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

मधुबनी : जयनगर शहर में लॉक डाउन के प्रति लोगों की लापरवाही साफ दिख रही है आज शनिवार को कई जगहों पर भीड़-भाड़ देखा गया। प्रशासन इनपर लगाम लगाने में असमर्थ प्रतीत हो रहा है। मामला जयनगर का है। जहाँ कल के दिन शहर में आम दिनों जैसा चहल-पहल दिखाई पड़ा। वहीं, बैंक के बाहर या सब्जी मंडी, या महावीर चौक पर लोग आम दिनों जैसे घूमते-फिरते दिखाई पड़े। इन जगहों पर ना तो पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखाई पड़े ओर न ही बैंक कर्मी लोगों को सोशल डिस्टनसिंग बताते।

इस बाबत जब बैंक कर्मियों को पूछा गया तो प्रशासन की जवाबदेही के बात कह अपना पल्ला झाड़ लिए। वहीं, कूछ लोग हालांकि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते दिखे, पर यहां के हालात डराने वाले है, खास कर तब जब बिहार में भी कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।

इस बाबत जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी ने बताया कि इस तरह की शिकायतें सुनने को मिली है। इस बाबत सभी बैंक को निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन अब ओर ज्यादा मुस्तैदी से लॉक डाउन को सफल कराने को तत्पर है।

नगर परिषद पर सेनिटाइजेशन के लिए मिली राशि में घपला का आरोप

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर विश्व परेशान है। पूरा भारत लॉकडाऊन है सरकार ने कई शहरो को शील कर दिया है। दिनो-दिन कोरोना से पीड़ितो की सँख्या बढ़ती जा रही है, सरकार इसे लेकर खासी चिंतित है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई शहरो को सेनेटाईज किया जा रहा है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। सरकार सजग है और कोरोना वायरस से बचाव के लिये हर शहर मे राशि निर्गत कर रही है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर एवं आवास विभाग द्वारा भी मधुबनी नगर परिषद को शहर को सेनेटाईज, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य कामो के लिये दो किस्तों मे क्रमशः तीन लाख नब्बे हजार एवं तीन लाख की राशि निर्गत की है। लेकिन अफसोस की बात है, की इस लॉक डाऊन के इस भारी संकट मे भी मिले इस राशि मे नगर परिषद घपला-घोटाला करने से बाज नही अा रहे है, जिसमे कई वार्ड-पार्षद शामिल है। शहर मे कहीं भी सेनेटाईजेशन का कार्य नही हुआ है। लॉकडाऊन बीते हुये 17 दिनो मे मात्र एक दिन चुना मिला हुआ अल्प मात्रा मे ब्लीचिंग पाउडर छिड़क कर और कहीं-कहीं नाली मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कर खाना-पूर्ति की जा रही है।

इसे लेकर मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष नारायण चौधरी को पत्र भी लिखा है। पत्र में पूछ गया है कि मिली हुई 07 लाख की राशि का किस वार्ड मे कितना और किस तरह का उपयोग किया है, उसका पुरा विवरण उपलब्ध कराया जाय। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी विवरणी उपलब्ध नही कराया जा रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसे गबन के दायरे से इंकार नही किया जा सकता है, एवं इस महामारी की स्थिति को गंभीरता से नही लिया जा रहा है।

इस संबंध मे हमारी न्यूज टीम ने शहर का जायजा लेते हुये नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी के पति निर्मल राय,अयाचीनगर वार्ड न-06 के निवासी अपरलोक अभियोजक व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज तिवारी, अमित कुमार सुमन पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी, वार्ड 06 निवासी अजय प्रसाद एवं वार्ड 06 के ही युवा समाजसेबी विजय घनश्याम से बात की, तो सभी ने नगर परिषद के द्वारा शहर का सेनेटाईज नही करने मात्र एक दिन अल्प मात्रा मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होने की बात कहीं और नगर परिषद के द्वारा किये जा रहे इस राशि का गबन करने की बात से इंकार नही किया है।

समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के खजौली विधानसभा चुनाव-2020 के भावी उम्मीदवार अमित कुमार महतो जी ने वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के कारण हुए इस लॉक डाउन के कारण गरीब लोगों की बीच आज खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड के धमियापट्टी, कचेरी टोल इत्यादि जगहों पर जाके लगभग 200 परिवारों को डोर-टू-डोर जेक राशन वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए लॉक डाउन के पालन को कहा साथ होली सोशल डिस्टनसिंग बरतने को भी लोगों कही।
आज इस काम मे उनके साथ जितेंद्र कुमार, अशोक जी, गौरी जी, रोशन पूर्वे ने सहयोग किया और इनके साथ जाके वितरण किया गया।

इस मौके पर अमित कुमार महतो ने बताया सरकार बिना किसी खास तैयारी के इस लॉक डाउन को लागू कर दिया है, जिससे गरीब और मजदूर लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत हो गयी है, जिसको देखते हुए मैं इस तरह का कार्य कर रहा हूँ। और आगे भी अभी अनवरत जारी रहेगा।

लॉक डाउन : उलंघन पर पुलिस ने कराई उठक-बैठक, दी चेतावनी

मधुबनी : वैश्विक महामारी को लेकर मधुबनी शहर लॉकडाउन है, इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। कई तरीको से लोगो मे इसके लिये जागरूकता का काम कर रही है। कई जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा रखा है, जहाँ पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कामो मे लगे लोगो को जाने दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कूछ मनचले बात नही मान कर बेवजह मोटरसाइकिल से फराटे भरते हुये दिखाई दे रहे है। ऐसे लोगो के लिए पुलिस काफी सख्त हो गई इसका नजारा उस समय देखा गया, जब मधुबनी नगर थाना के सामने लगी बैरीकेटिंग मे थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व मे पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान दो बेवजह घूमने वाले को पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सही जवाब नही देने पर दोनो मनचलों को कान-पकड़कर उठा-बैठक करवाने के कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही लॉकडाऊन मे महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिये ड्यूटी मे लगे हमारे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियो को दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here