Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

11 अप्रैल : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

अगलगी में हजारों गेहूँ के बोझे जलकर ख़ाक

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड के खलपुरा पंचायत के मुखिया अजय सिंह के खलिहान में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में हजारों गेहूँ के बोझे जलकर राख हो गए।
इस घटना के संबंध में मुखिया अजय सिंह ने बताया कि खलिहान में गेहूं के लगभग एक हज़ार बोझे रखे हुए थे। बीते रात अचानक खलिहान में आग लग गई आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। जिसके बाद जिसके बाद ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबु पाया। लेकिन तब तक खलिहान में रखे गेहूँ के एक हजार बोझे जलकर राख हो चुके थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मुखिया अजय सिंह ने किसी अज्ञात द्वारा जानबुझ कर आग लगाने की बात कही है।

अज्ञात व्यक्ति को पकड़ ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सौपा

डोरीगंज : अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव में आज शनिवार को टहल रहे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को ग्रामीणों ने कोरोना के संदेह पर पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया जिसे बाद में गरखा स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौप दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में वह अज्ञात व्यक्ति गाँव मे टहल रहा था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को शक हुआ जिसके बाद ग्रामीण ने उससे पुछताछ की लेकिन वह कुछ नही बता रहा था। इस बीच ग्रामीणों को पता चला की उस व्यक्ति ने दो नोट एक दस रुपए एवं एक पचास रुपए का नोट सड़क पर फेका था जिसे गाँव के दो बच्चों ने उठाया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय थाने एवं स्वास्थ्य विभाग को दी। सुचना पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग गरखा की टीम ने कोरोना संक्रमण जाँच के लिए उस अज्ञात  अधेड़ व्यक्ति को अपने साथ ले गयी वही उस दोनो बच्चों की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जाँच की गयी  जिन्होंने फेंके गए रुपए को उठाया था साथ ही डॉक्टरों ने परिजनों से उन दोनो बच्चों को होम क्वारंटाइन में रखने की बात कही।