11 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

आपसी विवाद में चचेरे भाई ने मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत

  • घटना को लेकर इलाके में तनाव

चंपारण : संग्रामपर, पूर्वी चंपारण : थाना क्षेत्र के मधुबनी सुखलहिया टोला गांव में शुक्रवार की शाम अपने ही चचेरे भाई ने भाई को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिससे जख्मी हालत में उसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतक गणेश राम (45 वर्ष) की पत्नी गुड्डी देवी ने थाने को दिए आवेदन में बताया हैं कि उसके पति अपने दरवाजे पर थे कि बगल के ही हरेंद्र यादव खेत दिखाने के बहाने ले गए जहां पूर्व से घात लगाए बैठे, राजदेव राम, बिनोद राम, सुबोध राम,प्रमोद राम ने उसको चाकू मार कर जख्मी कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। हालांकि ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि मृतक गणेश के चचेरे भाई राजदेव को पूर्व से माइक्रो फाइनेंश के पैसा को लेकर विवाद चल रहा था। और घटना के दिन दोनों एक साथ घर के बगल में बैठ कर ताड़ी पी रहे थे इसी दौरान दोनों में कहा सुनी हुई और उसने चाकू से उस बार कर दिया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों की माने तो घटना में नामजद बनाए गए विनोद राम व हरेंद्र यादव द्वारा सड़क के जमीन में गणेश का घर होने के चलते पूर्व में सरकारी जमीन को खाली करवाने के लिए अरेराज लोक शिकायत निवारण केंद्र में मुकदमा किया है। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी था। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया को घटना के तुरन्त बाद राजदेव राम व हरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया हैं। बाकी तीन लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही मामले का सूक्ष्मता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

swatva

उमेश गिरि

कोरोना घुसपैठियों की आशंका पर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

मोतिहारी : सीमापार नेपाल से भारतीय परिक्षेत्र में कोरोना संक्रमित घुसपैठियों के प्रविष्ट करने  की संभावना के मद्देनजर एहतियातन  शनिवार को एसएसबी अठमोहान, एसएसबी जमुनिया तथा झरौखर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ‘नो मेन्स लैंड’ पर गश्त व पैदल मार्च किया गया। एसएसबी कैंप अठमोहान  प्रभारी असिस्टेंट कमांडेट चंदन कुमार के हवाले से जमुनिया कैंप प्रभारी निरीक्षक ओमकार ने बताया कि उक्त पैदल मार्च व गश्त के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के पिठवा से लेकर के गिरी-घाट तक नो मैंस लैंड पर चलकर उन सभी  सुलभ मार्ग तथा रास्तों का निगरानी किया गया।  जिससे होकर संभावित कोरोना संक्रमित  घुसपैठियों के सीमा लांघ कर भारतीय परिक्षेत्र मे प्रविष्ट करने की आषंका बनती हैं।

इंडो नेपाल सीमा पर जायजा लेते एसपी

विशेष गश्त के दौरान  एसएसबी कैंप अठमोहन के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार, एसएसबी कैंप जमुनिया  कैंप प्रभारी निरीक्षक ओमकार संग  झरोखर  थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव एवं सभी की पार्टी मौजूद रहे l इधर घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र के नेतृत्व मे पूरे बाजार क्षेत्र मे पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। इस दौरान सड़कों पर बेवजह निकल कर लाँक डाउन की धज्जियां उड़ाने  वाले कतिपय व्यक्ति पुलिस के निशाने पर रहे। पुलिस के तेवर को देख ऐसे लोगों मे भागम-भाग की स्थिति बनी रही।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here