Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

11 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

एकलव्य चयन प्रतियोगिता का आगाज

दरभंगा : अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य 2019 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता 12 एवं 13 दिसंबर को संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग एवं खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों को 17 से 19 दिसंबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद 20 को सभी प्रतिभागी टीएम विश्वविद्यालय, भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कॉलेज स्तर की पूर्व में आयोजित चयन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के बीच फाईनल चयन करने के लिए 12 व 13 को रिपोर्ट करनी है। इसी क्रम में बताया गया कि हाल ही में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में प्रथम आये प्रतिभागियों को भी खेल मैदान में उद्घाटन के अवसर पर प्रमाणपत्र देने वास्ते बुलाया गया है।

वहीं खेल पदाधिकारी डॉ सत्यवान कुमार के अनुसार चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन वीसी प्रो0 सर्व नारायण झा करेंगे और इस मौके पर प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह,खेल अनुदेशक पवन कुमार सहनी भी उपस्थित रहेंगे।

एनसीसी एवं एनएसएस ने निकाला स्वच्छता जागरूकता रैली

दरभंगा : स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वच्छता मानव-जीवन हेतु कल्याणकारी कार्य है। स्वच्छता,स्वास्थ्य तथा शिक्षा की राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका होती है। उक्त बातें सीएम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस  इकाई के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई ‘स्वच्छता जागरूकता रैली’ को हरी झंडी देकर विदा करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अब सिर्फ सरकारी न होकर जनता का आंदोलन बन गया है। युवाओं के ऐसे अभियानों से साफ-सफाई की महत्ता के बारे में आम लोग अधिक जागरूक होते हैं। रैली के संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता की लंबी परंपरा रही है। यहां साफ-सफाई को एक संस्कार के रूप में माना जाता रहा है। स्वच्छता को हमें जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाना होगा, तभी स्वच्छ समाज का हमारा सपना साकार होगा।

एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेश श्रीवास्तव तथा एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गयी रैली में छात्र ‘स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें’, ‘स्वच्छ समाज-स्वस्थ समाज’, ‘जन जन को जगाना है-स्वच्छ समाज बनाना है’, ‘सौ रोगों की एक दवाई-पूरी हो हर जगह सफाई’आदि प्रेरक नारा लगाते हुए किलाघाट,मशरफबाजार, दरभंगा टावर,टाउन हॉल,शाहसुपन,मिलनचौक, उर्दू बाजार आदि से गुजरते हुए कॉलेज पहुंची।जहां आयोजित नारा-लेखन प्रतियोगिता में आतिका बद्र- प्रथम,अमरजीत कुमार व नीरज कुमार-द्वितीय,खुल्द महफूज,लालबाबू दास व जूही कुमारी-तृतीय तथा निखिल कुमार झा व प्रकाश कुमार झा ने संयुक्त रूप में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया।

इस अवसर पर श्लोक रुमेंद्र, प्रणव नारायण,प्रिंस कुमार, साजन कुमार पासवान, जयकेश यादव, रौशन कुमार, संतोष पंडित, धनुष कुमार, अनुष्का भारती, मधु कुमारी, काजल कुमारी, मनीष कुमार, कंचन ठाकुर, स्वेता कुमारी, कुमार विक्रम, मो अलीशान, बलराम मिश्र आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।

मुरारी ठाकुर