छपरा : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर लायंस चैलेंज वीक के तहत छपरा के कृष्णा फाउंडेशन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहर की 10 छात्राओं को 1 वर्ष के लिए निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने का अनुबंध किया गया। इन छात्राओं को एक साल के लिए निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए लायंस चैलेंज के तहत चयन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि आज के आधुनिक युग में गरीब बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। लेकिन पैसे के अभाव में उनका सपना साकार नहीं हो पाता। वैसे मेधावियों के लिए आप लोग सहयोग कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर कबीर अहमद, विकी गुप्ता, गोविंद, कन्हैया लाल सेन, विकास सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity