10 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पोषण माह अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी होंगे पुरस्कृत

सारण : छपरा जिले में एक सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत हुई है, जो पूरे माह मनाई जाएगी। पोषण माह के दौरान होने वाली गतिविधियों को लेकर पूरे माह का कैलेंडर पूर्व में ही जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों को पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर डालने के निर्देश भी दिये गए थे। जिसके अनुसार पोषण माह में शुरुआती 9 दिनों में 22.69 लाख लोगों की भागीदारी हुई है। इस उपलब्धि के साथ जिला राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं पहले स्थान पर रोहतास जिला है आईसीडीएस के सदर सीडीपीओ कुमार उर्वशी ने  बताया कि राष्ट्रीय पोषण में निर्धारित गतिविधियों के आयोजन को लेकर पहले दिन से ही प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक जिले में कुल 26914 गतिविधियां आयोजित की गयी हैं। जिसमें 22.69 लाख लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया है।

इस कार्यक्रम में इतने लोग हुए शामिल

swatva
  • गतिविधियां: 26914
  • पुरूष: 4.76 लाख
  • महिला: 5.97 लाख
  • बालक: 5.27 लाख
  • बालिका: 5.84 लाख सदर सीडीपीओ कुमार उर्वशी ने बताया पोषण माह अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके लिए कर्मियों को इनसेंटिव भी देने का प्रावधान किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है।

पोषण माह के दौरान सामुदायिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा दिवस के आयोजन मुख्य रूप से शामिल है। आँगनवाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पूर्व नियोजित घरों का भ्रमण कर रही हैं। साथ ही कमजोर नवजात शिशु की पहचान, 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार, महिलाओं में एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम तथा शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन करने का कार्य कर रही हैं। पोषण माह अभियान के तहत जिलास्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा। वहां पर पोषण के बारे में महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया जायेगा। जिलास्तरीय पोषण मेला के बाद प्रखंडस्तरीय पोषण मेला का भी आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। फिलहाल इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने किया कई स्कूलों का दौरा

सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.डॉ.योगेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी  चुनावी दौरे के दरमियान उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर सिवान, नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय गोरियाकोठी सिवान, लालपरी देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोरियाकोठी सिवान, विंध्याचल बालिका उच्च विद्यालय गोरियाकोठी सिवान, प्रेमचंद उच्च विद्यालय सरारी सिवान, विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरिहरपुर सिवान आदि विद्यालयों का दौरा किए जहां तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफेसर का जोर शोर से स्वागत किया और आगामी चुनाव में नए बदलाव की इच्छा जताते हुए पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया।

एक दूसरे को बचाने में बाइक व कार खाई में गिरी, तीन घायल

सारण :  छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार तथा बाइक दोनों खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में कार में बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार इस्माइलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न राय का पुत्र मुकेश कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों गाड़ी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में थे तब तक पीछे से आ रही बस ने कार को धक्का मार दी। जिससे दोनों वाहन खाई में गिर गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक तथा कार को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

ट्रक की चपेट में आने से खैनी व्यापारी की मौत

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर गांव निवासी पुकार चौरसिया के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र भगत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि धर्मेंद्र खैनी का व्यापार करता था जो वैशाली जिला के भगवानपुर में व्यापार के लिए खैनी खरीदने गया था इसी बीच ट्रक और बाइक की टक्कर में धर्मेंद्र की मौत हो गई।

बगीचे से 19 पेटी शराब बरामद

सारण : छपरा एकमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूईली गांव के बगीचे से 19 पेटी विदेशी शराब जब्त की है। जबकि शराब के कारोबार में संलिप्त कारोबारी भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने बताया कि इस धंधे में लगे गिरोह की पर्दाफाश जल्दी कर लिया जाएगा तथा अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

11 सितंबर को होगा जदयू जिला अध्यक्ष का चुनाव

सारण : छपरा जदयू के संगठन चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देश के आलोक में जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष महतो तथा जिला पर्यवेक्षक विनोद राय ने स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के 19 प्रखंडों में चुनाव संपन्न हो गया है। जबकि माझी प्रखंड का चुनाव रद्द कर दिया गया है। जिसका कारण राज्य द्वारा जारी किए गए मतदाता सूची तथा क्रियाशील सदस्यों की सूची बताया जाता है। उसके बाद भी पदाधिकारियों द्वारा मांझी प्रखंड अध्यक्ष के लिए विजय सिंह का नाम राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। वही संतोष कुमार महतो ने बताया कि जिला अध्यक्ष के लिए होने वाले मतदाता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साधनापुरी में स्थित जिला कार्यालय परिसर में 11 सितंबर को दिन में प्रक्रिया प्ररंभ कराई जाएगी अगर जरूरत पड़े तो नगर निगम सभागार में 12 सितंबर को मतदाता सूची के आधार पर वोटिंग कराई जाएगी। जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

कांस्टेबल के घर से चोरों ने उडाए गहने व कीमती सामान

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव में सीआरपीएफ का कांस्टेबल गोविंद ओझा के घर बीती रात को चोरों ने घर में घुस गहना, कपड़ा व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।  बताया जाता है की चोरी के समय कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहा था चोरी की सूचना मिलते ही कांस्टेबल घर पहुंचा तो पाया कि चोरों ने दरवाजा काटकर शादी की तैयारी के लिए रखे गहने, कपड़े व अन्य कीमती सामानों को चोरी कर ली है। घटना के बाद पीड़ित कांस्टेबल ने थाने में लिखित शिकायत  दर्ज कराई तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक आवेदन देकर चोरी में गई सामान को बरामद करने तथा अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

मुहर्रम पर निकला गया जुलूस

सारण : छपरा मुहर्रम के अवसर पर शहर के महमूद चौक से शिया समुदाय द्वारा इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार सितंबर महीने की 10 तारीख को इस्लामी कैलेंडर का पहला दिन माना जाता है। जिस दिन को यह समुदाय द्वारा मातम जुलूस निकाला गया। यह जुलूस महमूद चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, गांधी चौक होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर मातमी जंजीर का प्रदर्शन किया गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में शिया समुदाय के लोग उपस्थित रहे जिसमें बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल हुए।

जुलूस के दौरान करंट लगने से दो घायल

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव बाजार मोहल्ले में ताजिया जुलूस के दौरान पिकअप पर लगे डीजे तथा अन्य उपकरणों को चलने के लिए लगे बिजली के तार की चपेट में आने से गाड़ी पर सवार गुजरी राय चौक मोहल्ले निवासी मोहम्मद गौस के पुत्र तथा डीजे ऑपरेटर गजाधर चौधरी का पुत्र अजय कुमार घायल हो गए। इस घटना के बाद लोगो में अफरा तफरी मच गई और अचेत स्थिति में पड़े दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां इन दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here