Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

10 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पीडीएस बिक्रेता डकार गये लाभुकों का खाद्यान्न

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न में बिक्रेताओं द्वारा गोलमाल का खेल जारी है । यहां तक कि लोगों को राशन कार्ड में नाम रहते हुए नाम न होने की बातें बता खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है । ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है । कहने को तो लाभुकों का नाम आधार कार्ड से लिंक कर पाॅश मशीन के सहारे खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है । लेकिन यहां भी घालमेल है।

अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग मुस्लिम मुहल्ले के कुछ लाभुकों ने इसकी पोल खोली है। इससे संबंधित आवेदन अधिकारियों को दे मामले की जांच की मांग की है । आवेदन के एक सप्ताह गुजरने को है लेकिन अबतक इसकी जांच तक आरंभ नहीं की गयी है ।

खदीजा खातुन, मो कलीमउद्दीन,आसमां खातुन, मो निसार,मो अहमद आदि लाभुकों का आरोप है कि राशन कार्ड पूर्व से बने रहने के बावजूद बिक्रेता मो इफ्तेखार आदिल द्वारा राशन कार्ड डिलीट होने की बातें बताकर खाद्यान्न से बंचित कर दिया गया । आपूर्ति पदाधिकारी से पूछताछ करने पर पता चला कि बिक्रेता द्वारा आपके नाम पर राशन का उठाव किया जा रहा है ।

लाभुकों ने समाहर्ता को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । इस बावत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आपूर्ति पदाधिकारी से जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है । अबतक प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । प्रतिवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

याद किये गये शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष

नवादा : जिला अराजपत्रित शिक्षक संघ के पूर्वजिला ध्यक्ष स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद यादव की तीसरी पुण्यतिथि गुरुवार को उनके न्यू एरिया आवास पर मनायी गयी । अध्यक्षता डा अनिल कुमार ने की।

कोविड 19 के कारण समारोह में काफी कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया । उपस्थित लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकलापों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने तब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी जब जिलेके शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा किसी दूसरे संगठन को जानते तक नहीं थे।

उन्होंने न केवल शिक्षकों को सम्मान दिया बल्कि संगठन पर एकाधिकार को समाप्त कराया । इसके साथ ही अपने गृह पंचायत अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयार पंचायत के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई । अवकाश प्राप्त करने के बाद वे मृत्युपर्यंत तैयार पैक्स अध्यक्ष रहे । मौके पर विजय यादव,उदय यादव समेत संगठन से जुड़े कई शिक्षक मौजूद आ।

गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए मिले 4.41 करोड़

  • हर ग्राम पंचायतों को राशि आवंटित करने की हो रही तैयारी

नवादा : शहरों की भांति गांवों में कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया जाना है। स्वच्छता के ²ष्टिकोण से 2 अक्टूबर 19 को ही इस योजना का शुभारंभ किया गया था। लेकिन, राशि आवंटन नहीं होने के कारण योजना गति नहीं पकड़ सकी। अब जबकि सरकार द्वारा राशि का आवंटन किया गया है तो काम में तेजी आने की उम्मीद बढ़ी है।

15वीं वित्त से मिली है राशि

15वीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर टायड ग्रांट के तहत ग्राम पंचायतों के लिए जिले को राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि का खर्च सार्वजिनक कुआं का जीर्णोद्धार व ठोस कचरा प्रबंधन पर किया जाना है। 4.41 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन पर खर्च के लिए आवंटित हुए हैं। जिले में सभी 187 ग्राम पंचायतों को यह राशि आवंटित की जाएगी। जनसंख्या के अनुपातिक राशि दी जानी है। दो से तीन लाख रुपये तक पंचायतों के हिस्से में जाएगी।

ग्रामीणों को दिया जाएगा डस्टबिन

शुरूआती चरण में हर घर डस्टबिन खरीदकर दिया जाना है। इसके अलावा गांव से दूर गड्ढा खोदा जाना है। डस्टबिन में जमा कचरा को घर-घर से उठावकर गड्ढे में डाला जाएगा। बाद के चरण में जमा कचरा का निस्तारण का काम किया जाएगा।

दो पंचायतों में शुरू हुआ सर्वेक्षण – जिले के रजौली प्रखंड के रजौली पूर्व पंचायत व नरहट प्रखंड के नरहट पंचायत में ही इस योजना को लेकर कुछ सक्रियता दिख रही है। इन दोनों पंचायतों में हर घर सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है।

रजौली पूर्वी के मुखिया सुरेश साव के अनुसार पूर्व में भी सर्वे कराया गया था, जिसमें कुछ तकनीकी खामियां रह गई थी। इस बार हर घर और हर परिवार का सर्वे बारीकी से कराया जा रहा है। सर्वे पूरा कर रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को सौंपा जाएगा। वहां से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आगे का काम किया जाएगा। दरअसल, डस्टबिन देने के लिए घर व परिवार का सर्वेक्षण जरूरी समझा गया है।

कहते हैं अधिकारी

जिले के दो ग्राम पंचायतों नरहट प्रखंड के नरहट और रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी में ठोस कचरा प्रबंधन का काम शुरू कराया गया है। अन्य पंचायतों में भी यह काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इस मद में जिले को उपलब्ध राशि का आवंटन ग्राम पंचायतों को जल्द किया जाएगा। संतोष कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा।

पंपिंग सेट चोरी करते चार को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना पंचायत में आए दिन मोटर चोरी की घटना से परेशान किसान चोर को पकड़ने के लिए पहरेदारी करने लगे। ग्रामीणों के बिछाए जाल में आखिरकार रात्री पंचायत के मुरकटा गांव वासियों ने रंगेहाथ पंपिंग सेट खोलते चार लोगों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार सचौल निवासी चंदन कुमार, सुरज चौधरी, सुभाष कुमार एवं इन्द्रेव चौधरी को पंपिंग सेट खोलते पकड़े गए। जबकि कुछ साथी भागने में सफल रहे।

ग्रामीण कृष्ण बल्ल्भ सिंह ने बताया कि चोर गिरोह के सदस्य जब पंपिंग सेट खोल कर चलने लगा तो रतजग्गा कर रहे लोगों ने उसे घेर लिया। अपने को घिरा देख चोर सदस्य के लोगों मोटर को मोटरसाइकिल पर लाद सचौल की तरफ भागने में तो सफल रहा, लेकिन उसका उक्त चार सदस्य ग्रामीणों की पकड़ में आया गया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सूचना दिया।

सूचना के आलोक में पुलिस सुबह मुरकटा पहुंच सभी को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना पहुंची। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने चोरी में संलिप्तता बताई। घटना में नवीन कुमार, पप्पु महतो, संजीत कुमार, विकास कुमार, गोपी महतो एवं मुरारी को भी शामिल बताया। गिरफ्तार बदमाशों ने पंचायत क्षेत्र में पंपिंग सेट व बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। कृष्ण बल्लभ सिंह के आवेदन पर सभी के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज की गई।

कोढा गिरोह के चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के डीआईयू की पुलिस ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से बाजार के बिष्णु मार्केट के पास से बुधवार की शाम कोढा गिरोह(झपट्टामार गिरोह)के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर शेखपुरा से तीन अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार कोढा एक छिनतई करने वाला संगठित गिरोह संचालित है। जिसका मुख्यालय कटिहार बताया जा रहा है। वैसे गिरफ्तारी की पुलिस अभी तक पुष्टि नहीं कर रही है। बता दें जिले में कोढा गिरोह ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है । शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन इसके सदस्य किसी न किसी रूपये की छिनतई न करते हों ।

डीएम ने किया पोषण माह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ

नवादा : बुधवार को समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से30 सितम्बर 2020) का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर किया ।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 द्वारा आयोजित इस पोषण अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा यह योजना छोटे बच्चों, धात्री महिलाओं, कन्याओं के लिए अत्यन्त लाभकारी है।उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कुपोषित लाल श्रेणी के बच्चों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पोषण पोटली जिसमें काला चना, गुड़, मूंगफली दाना, मुर्मुरा,बॉर्नबीटा आदि हो, तैयार कर दिया जाय।

उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा अति कुपोषित नहीं रहना चाहिए, उसके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। खास कर छः माह के बाद के बच्चों के पोषण पर पोषाहार की व्यवस्था को अधिक से अधिक मजबूत किया जाय ताकि जिले को कुपोषणमुक्त बनाया जा सके।

उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय-समय पर पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां महिला माताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर स्वास्थ्य जांच व जरूरी उपचार के साथ माताओं को बच्चे की बेहतर देख-भाल व खान-पान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करायी जाय। बच्चों के जन्म केउ परान्त प्रथम छः माह तक केवल स्तनपान तथा सातवें माह से अर्द्ध ठोस आहार की शुरूआत, 02 वर्ष तक सतत् स्तनपान जारी रखने व सुपोषित आहार से शिशु के शरीरको पर्याप्त पोषक तत्व देना अति आवश्यक है। जिससे बच्चों में बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों/सेविकाओं एवं अन्य कर्मियों को कुपोषण को दूर करने व पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलायी :- ’’आज मैंभारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हॅू। राष्ट्रीय पोषण माह के

कोयला लदे ट्रक के पलटने से मंदिर क्षतिग्रस्त

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास झारखंड से आ रहे कोयला से लदे ट्रक के अचानक पलटने से हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया । इस क्रम में चालक व खलासी जख्मी हो गया। जख्मी दोनों फरार होने में सफल रहा ।

बताया जाता है कि भैंस के बच्चे को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लिया जिससे वाहन असंतुलित होकर सङक किनारे पूरब हनुमान मंदिर के पास पलट गयी। ट्रक के पलटने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है ।

समेकित जांच चौकी पर शराब जांच में अनियमितता को ले उत्पाद अधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से लेन 1व 2 में जांच का आदेश दिया गया था। यह आदेेश विगत 17 मार्च 2020 को उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण व निवर्तमान डीएसपी संजय कुमार के द्वारा दिया गया था।लेकिन 24 अगस्त 2020 को उत्पाद अधीक्षक ने जांच चौकी का औचक निरीक्षण किया जिसमें काफी अनियमितता दिखाई दिया था। जिसके बाद 25 अगस्त को उत्पाद अधीक्षक के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।

जांच में अनियमितता को लेकर उत्पाद अधीक्षक नवादा प्रमोदित नारायण सिंह ने जांच चौकी पर कार्यरत उत्पाद निरीक्षक राम प्रित कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की। उत्पात अधिक्षक ने जांच चौकी पर शराब की जांच को लेकर सघन वाहन जांच पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना निश्चित हुआ था।लेकिन औचक निरीक्षण में उत्पाद अधीक्षक ने देखा था कि समेकित जांच चौकी पर पाया गया कि प्रथम लेन में भारी वाहन गुजरते रहे वहां जांच नहीं की जा रही थी।वहीं दूसरे लेन पर बिना पदाधिकारी की उपस्थिति में जवानों के द्वारा वाहनों का जांच की जा रही थी।

इस बीच उत्पाद निरीक्षक राम प्रित कुमार वाहन जांच के दौरान अनुपस्थित थे।उत्पाद अधीक्षक के जांच चौकी पर लगभग 20 मिनट रहने के बाद वे चेक पोस्ट पर उपस्थित हुए। उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार द्वारा दिए गए छुट्टी के आलोक में पूर्व से हीं अवर निरीक्षक श्याम टूडू, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अवर निरीक्षक रघुराम अनुपस्थित थे। वहीं निरीक्षण के दौरान उत्पाद सिपाही चंदन कुमार और दिनेश कुमार दास बिना किसी पूर्व सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे ।

उत्पाद इंस्पेक्टर द्वारा मनमाने ढंग से पदाधिकारियों कर्मियों को अपने स्तर से छुट्टी पर भेजने के कारण वाहनों की जांच प्रभावित हो रही थी तथा जांच के क्रम में ऐसा संज्ञान में आया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली एवं उत्पाद अधीक्षक के संयुक्त आदेश से पुलिस एवं उत्पाद विभाग की गठित टीम के अनुरूप 24 घंटे वाहनों की जांच नहीं की जा रही है।अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर मनमाने ढंग से वाहनों की जांच की जा रही थी ।

इसके अलावा जांच किए गए वाहनों का पंजीकरण संख्या वाहन का प्रकार आदि अंकित करने का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आदेश के आलोक में पूर्व से गठित टीम के अनुरूप एवं 24 घंटे बड़े बड़े वाहनों के साथ अन्य छोटे वाहनों का जांच का निर्देश दिया गया है। जिसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जो उत्पाद निरीक्षक के स्वेच्छाचारित, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।

साथ ही निर्देश दिया गया कि पूर्व से गठित टीम के अनुरूप समेकित जांच चौकी नवादा पर पड़ोसी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन विशेषकर संदेहात्मक वाहनों को चौबिसों घंटे जांच करना है, तथा सीमावर्ती राज्य से होने वाली शराब की अवैध उत्पाद  तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाना है।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार के द्वारा 31 अगस्त को स्पष्टीकरण का जबाव दिया गया है। दिए गए स्पष्टीकरण के आलोक में वरिय अधिकारियों को पटना लिखा गया है।

विदेशी शराब भरा पिकप के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

  • 1584 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण के निर्देश पर बुधवार की दोपहर झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी बीच झारखंड की ओर से आ रहे खीरा लदे टाटा पिकअप को जांच के लिए रोका गया।जांच के दौरान उसके अंदर झारखंड निर्मित कैप्टन ब्लू नामक विदेशी शराब की 66 कार्टून बरामद हुआ। जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने सघन जांच अभियान में टाटा पिकअप वैन पर खीरे भरे बारे के नीचे 66 कार्टूनों में रहेे 375 एमएल के 1584 बोतल बरामद किया गया।

मौके पर टाटा पिकअप ले जाने वाले कारोबारी सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पिकअप बीआर 07 जी 6892 में जब तक शराब होने की पुुष्टि हो पाती उसमें सवार एक अन्य कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

उत्पाद निरीक्षक नेे बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कायथा गांव निवासी अमरीश राय केे पुत्र आलोक कुमार राय है जिसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी को शराब अधिनियम के प्रावधानों के तहत जेल भेजा जाएगा।

64 बोतल विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : बुधवार को रोह थाना क्षेत्र के जखौर दिरमोबारा मोड़ के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने धंधेबाज की बाईक को जब्त कर लिया। पुलिस को आता देख धंधेबाज शराब सहित बाईक छोड़ कर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया की बुधवार की शाम को गुप्त सूचना मिली की एक मोटर साईकिल पर शराब लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बाइक समेत शराब को जब्त कर लिया ।

जब्त बाइक संख्या बीआर 01 डीएच 7154 है। वहीं पुलिस भारी मात्रा में शराब को बरामद किया। बरामद शराब में आईबी के 750 एमएल के 32 बोतल, आईबी के 375 एमएल के 24 बोतल और आरएस के 750 एमएल के 8 बोतल शामिल हैं । पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान आरंभ किया है।

पूर्व मुखिया की मनाई गई पुण्यतिथि

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय सह प्रखंड मुख्यालय बाजार टकुआंटाड़ पंचायत की पूर्व मुखिया व समाज सेवी स्व महादेव यादव एवं उनके बेटे बसंत यादव की पंचम पुण्य तिथी बुधवार को महादेव मोड़ स्थित आवास पर मनाई गई। कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन काफी सादगी के साथ किया गया।

मौके पर उनके बड़े बेटे संजय यादव,धर्मेन्द्र यादव, धीरज कुमार घर की सभी महिला समेत उपस्थित दर्जनों लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के मौके पर ,रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेत्री पिंकी भर्ती ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव, व्यास यादव, धर्मेंद्र यादव,धीरज कुमार पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र यादव ,प्राचार्य बालकृष्ण यादव, सुमन यादव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, डॉ परमेश्वर दयाल समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बता दें स्व यादव वारिस अली शाह के अनुयायी थे तथा हमेशा गरीबों व मजलूमों की सेवा में तत्पर रहे। उनकी मौत उस समय पथ दुर्घटना में हो गयी जब वे अपने पुत्र के साथ यूपी के कछौछाशरीफ जा रहे थे ।

बूथों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराएं सुविधाएं: डीएम

  • कोषांगों के नोडल व वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

नवादा : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें सभी कोषांगों के नोडल और वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कि जिले के सभी मूल मतदान केंद्रों और सहायक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय बूथों तक पहुंच पथ आदि की सुविधाओं को उपलब्ध कराएं। बूथों पर हर जरुरी व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभा स्थल, हैलीकॉप्टर लैंडिग की जगह, बूथ तक पहुंच पथ, बूथों के सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था की पड़ताल कर लें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करें।

पारा मिलिट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जगह तय करें। इसके अलावा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कोविड-19 के सुरक्षा नियमों, लाउडस्पीकर एक्ट आदि से जुड़े कार्यों को ससमय निष्पादित करें। आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया ।

कोविड गाइडलाइन का करें पालन

डीएम ने चुनाव कार्यों के निष्पादन के दौरान कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु सभी नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हालत में कोविड गाइडलाइन का पालन हो।

डीएम ने कहा कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग के कार्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें। डीटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में वाहनों की समुचित व्यवस्था करें। विधानसभा चुनाव कार्य में कर्मियों की सूची के अनुसार फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिया गया।

सभी अधिकारियों व कर्मियों को दिलाएं प्रशिक्षण

उन्होंने चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को वीवीपैट एवं एमथ्री ईवीएम का हर हाल में प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के बॉर्डर क्षेत्र अंतर राज्यीय (झारखंड) एवं अंतर जिला के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें, ताकि चुनाव के समय संबंधित सीमा क्षेत्र पर विधि-व्यवस्था दुरूस्त हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोकीमुद्दीन, विमल सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव को ले नक्सलियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस

नवादा : विधानसभा चुनाव को लेकर रजौली थाना क्षेत्र के डैम उस पार के जंगलों में बुधवार को एसटीएफ जवानों के सहयोग से एरिया डोमिनेशन किया गया।

एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में एसटीएफ के जवानों ने रजौली थाने के हरदिया पंचायत के डैम उस पार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित डैम उस पार के गांव भानेखाप, सूअरलेटी, कुंभियातरी, मेरमो के जंगल में नक्सलियों के तलाश में जंगलों में खाक छाना। इस दौरान ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ भी की गई।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके।

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में रुटीन एरिया डोमिनेशन किया गया है ताकि नक्सलियों की चहलकदमी पर पूरी तरह से रोक लगे। नक्सलियों की हरेक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी को लेकर समय-समय पर उनके विरुद्ध नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गोंदापुर में गोली मारकर युवक को किया जख्मी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर में बुधवार को एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घायल युवक राहुल विराट गोविदपुर थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव निवासी विजय यादव का पुत्र है और गोंदापुर में ननिहाल है। पुलिस के अनुसार, घायल युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का है।

उसने बताया कि गोंदापुर में एक सैलुन में बैठकर वह दाढ़ी बनवा रहा था। तभी पांच लड़के वहां आ धमके। चार लड़कों ने उसे पकड़ लिया और एक अन्य उसे गोली मार दी। गोली बांह में लगी है। जिससे वह जख्मी हो गया। गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

इधर, घटना के बाबत कहा जा रहा है कि दो दिन पहले भी राहुल ने गोंदापुर में ही एक व्यक्ति से मारपीट की थी। जिससे गुस्साए उसके बेटों ने राहुल को गोली मार दी। बहरहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घायल युवक भी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसपर भी पूर्व में मुकदमा दर्ज है। जिसके आलोक में उसे हिरासत में ले लिया गया है।

गौरतलब है कि जख्मी युवक पत्रकार संदीप कुमार पर हमले का आरोपित है। गत वर्ष अप्रैल महीने में आरोपित ने पत्रकार के साथ मारपीट की थी। जिसके आलोक में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।