10 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सफाई कर्मियों की हड़ताल से नरक बना शहर

नवादा : नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है। घर से निकलते ही लोगों को गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है। शहर के प्रमुख रास्तों पर जलजमाव है। नगर थाना रोड, राजेंद्र नगर, वीआईपी कॉलनी, नवीन नगर, न्यू एरिया, डोभरा पर समेत कई दूसरे रास्तों में गंदगी के साथ जलजमाव है। शहर की मुख्य सड़कों पर कीचड़ इस कदर है कि पैदल चलना भी दुश्वार है। कब-कौन कहां गिर जाए कहा नहीं जा सकता। कई जगहों पर सड़क जर्जर हाल में है। जगह-जगह कूड़े-कचरे की ढेर बेहतर नागरीय सुविधाओं के दावे को मुंह चिढ़ा रही है। इन सबके बीच नवादा नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के पांचवे दिन अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई मजदूरों ने सोमवार को शहर में जुलूस भी निकाला था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जब तक सफाई मजदूर हड़ताल पर रहेंगे तब तक शरहवासियों का गली-मोहल्ला गंदा रहेगा? कचराप्वाइंट से कचरे का उठाव नहीं होगा। कब तक नगरवासियों को उनकी हाल पर रखा जाएगा? बहरहाल, नगर परिषद की लचर सफाई व्यस्था से परेशान लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से यथाशीघ्र मामले में जरूरी पहल करने की मांग की है। गंदगी व जलजमाव को लेकर शहर के प्रबुद्धजनों में नाराजगी है।

डोर-टू-डोर सफाई के लिए एजेंसी का चयन हुआ पर कार्यादेश नहीं मिला

नवादा नगर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सफाई कराने के लिए नगर परिषद ने पिछले महीने एक एजेंसी का चयन किया है। लेकिन अब तक विभागीय कार्यादेश नहीं मिलने से सफाई का काम उस एजेंसी के द्वारा नहीं शुरू किया जा रहा है।

swatva

जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्त को ही सफाई के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है। इस मसले पर नगर परिषद की चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहा कि यदि एजेंसी को कार्यादेश दे दिया जाता है तो साफ-सफाई के काम में सहुलियत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि एक्सक्यूटिव की ओर से कार्यादेश निर्गत किया जाना है। वहीं इस पूरे मसले पर एक्सक्यूटिव देवेंद्र सुमन ने कहा कि जिस एजेंसी का चयन किया गया है उसे लेकर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई गई है। नगर एवं आवास विभाग की ओर से मामले में कहा गया है कि जांचोपरांत ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चत की जाएगी। अधिकारी की मानें तो आपत्तियों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जा सकता है।

त्योहार के सीजन में गंदगी से निपटारे का इंतजाम करना जरूरी

ताजिया पहलाम को लेकर नगर में साफ-सफाई होनी बहुत जरूरी है। मंगलवार की रात से जुलूस निकलना शुरू हो जाएगा। ऐसे में यदि समूचे नगर में बेहतर साफ-सफाई के इंतजाम नहीं किए गए तो जुलूस में शामिल लोगों को दिक्कत होगी।

जुलूस में हजारों लोग पैदल चलकर पार नवादा से डीएम कोठी के समीप करबला तक जाते हैं। ऐसे में प्रमुख रास्ते में साफ-सफाई रहनी जरूरी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में अकीदतमंद नेयाज फातिया पढ़ने के लिए करबला गए। महिलाएं भी वहां पहुंची थी। दूसरी तरफ, करमा पूजा को लेकर बाजार करने आए लोगों को भी गंदगी से जूझना पड़ा। प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड में भी गंदगी से परेशानी हो रही है।

क्या कहते हैं शहरवासी?

नगर की साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। शहर में थोड़ी सी बारिश होते ही हर तरफ गंदगी दिखने लगती है। रास्ता में चलने में काफी दिक्कत होती है, सुनील कुमार चंदेल, नवादा।

बीते कुछ दिनों से शहर में गंदगी की समस्या बढ़ गई है। कई जगहों पर कीचड़ रहने से पैदल चलने में भी परेशानी होती है। नगर परिषद को शहर की साफ-सफाई को लेकर ध्यान देना चाहिए, सोनम कुमारी, नवादा।

क्या कहती हैं चेयरमैन?

सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण नवादा नगर में साफ-सफाई को लेकर परेशानी आ रही है। इस मसले पर अधिकारी से भी बातचीत की गई है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जरूरी पहल की जा रही है, पूनम कुमारी, चेयरमैन, नगर परिषद, नवादा।

क्या कहते हैं अधिकारी

हड़ताल पर रहे सफाई मजदूर वैकल्पिक स्तर पर भी नगर की साफ-सफाई नहीं होने दे रहे हैं। सोमवार को जब सफाई कार्य के लिए गाड़ी निकाला जा रहा था तो सफाई मजदूरों ने विरोध दर्ज कराया। पूरे राज्य भर में सफाई मजदूर हड़ताल पर डटे हैं। ऐसे में शहर की सफाई को लेकर वरीय अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी पहल की जाएगी, देवेंद्र सुमन, एक्सक्यूटिव, नगर परिषद नवादा।

गुरुजी की मर्जी से खुलता  पिछली गांव का विद्यालय

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत की राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय पिछली का संचालन यहां पदस्थापित शिक्षकों की मर्जी से होता है। यह बात सौ फीसद सत्य है, क्योंकि सोमवार को विद्यालय का ताला ही नहीं खुला। आसपास रहे ग्रामीणों से जब पूछा गया तो विद्यालय में विश्वकर्मा पूजा तक छुट्टी बताया गया। ग्रामीणों को यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने दी थी। वे शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे थे और आधे घंटे के बाद चले गए थे। उसी समय ग्रामीणों को उन्होंने कहा था कि इधर लगातार छुट्टी है, इसीलिए स्कूल बंद रहेगी। विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक सप्ताह में पारी बनाकर आते हैं। एक साथ तीनों नहीं आते हैं। एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन सख्ती की बात करती है तो दूसरी तरफ शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। आश्चर्य की बात तो यह कि जिसे सरकार विद्यालय की निगरानी का जिम्मा दे रखी है वे अपने कार्यालय से बाह निकलते तक नहीं हैं। विद्यालय खुलता है या नहीं, मध्याह्न भोजन बनता है या नहीं, साहब को इस बात की चिता नहीं होती है। उन्हें तो सिर्फ अपने कार्यालय में बैठकर पंखे की हवा खाने की परवाह है।

मध्याह्न भोजन बनाने के लिए विद्यालय के बगल में किचन शेड बनाया गया है। उसमें एक चूल्हा भी है। चूल्हे की स्थिति देखने से ही साफ हो जाता है कि इसमें आग कई दिन से नहीं जली है। चूल्हे में आग नहीं जली है तो बच्चों की पेट की आग कैसे बुझी होगी यह तो आप अंदाजा लगा सकते हैं। विद्यालय में दो महिला व एक पुरूष अशोक कुमार, रेनू कुमारी, अंशु कुमारी पदस्थापित हैं शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं। छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने की बजाय शिक्षकगण घर का काम-काज में ही व्यस्त रहते हैं। इनसे कोई पूछने वाला भी नहीं है। खैर, विद्यालय में तो बच्चे-शिक्षक नहीं मिले लेकिन गांव की बकरियां जरूर मिली। जो विद्यालय के प्रांगण में चहलकदमी कर रही थी।

क्या कहते हैं ग्रामीण?

विद्यालय शुक्रवार को कुछ देर के लिए खुला था। उसी दिन हेड मास्टर साहब कहे थे कि इधर लगातार छुट्टी है। मध्याह्न भोजन कभी-कभार बनता है, सरपंच सिंह, ग्रामीण।

विद्यालय मास्टर साहब की मर्जी से खुलता है और बंद होता है। सोमवार को विद्यालय नहीं खुला और न ही विद्यालय में मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन मिलता है, बसंती देवी,ग्रामीण।

विद्यालय कभी-कभी खुलता है। भोजन भी नहीं बनता है। हम लोग जब पूछते हैं तो कहा जाता है कि अनाज नहीं है, किरण सिंह,ग्रामीण।

गांव में विद्यालय नाम का है, हम लोग अपने बच्चों को गांव में ही एक टीचर रखकर पढ़ाते हैं क्योंकि स्कूल में पढ़ाई नियमित रूप से नहीं होती है, धनेश्वर सिंह,ग्रामीण।

अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करवाई की जाएगी। दोषी सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी, चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ, रजौली।

डीटीओ कार्यालय मे लाइसेंस के लिए उमड़ी भीड़

नवादा : जिले के परिवहन विभाग कार्यालय के काउंटर पर लोगों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भीड़ सैकड़ों में आ रही है। पिछले जुलाई अगस्त माह में जितने आवेदन आए उतने सितंबर के आठ दिन में ही आ गए। रोजाना औसतन 150-160 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं। इनमें करीब 120-130 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और बाकि लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरते हैं। जहां पहले हर दिन औसतन 30 के आसपास ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे वहीं अब लाइसेंस बनाने के लिए भीड़ लगी हुई है। नए परिवहन लागू होने के बाद से अबतक अबतक 840 से ज्यादा आवदेन डिस्पाॅजल हो गए। ये इस बात का प्रमाण है कि किस कदर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की होड़ लगी है।

जुर्माने का डर और जागरुकता का प्रभाव :

उमड़ रही भीड़ में जुर्माने का डर तो है ही साथ ही नए नियम के प्रति जागरुकता भी दिख रही है। चेकिंग और जुर्माने से घबराए लोग अब नियम कीअहमियत समझ रहे हैं। जो कल तक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाते थे अब लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग का चक्कर काट रहे हैं। और तो और लोग बिना हेलमेट वालों को बाइक के पीछे बैठाने से भी परहेज कर रहें हैं।

झिकरूआ निवासी विक्रमादित्य ने बताया कि चार माह पहले गाड़ी ली थी। डीएल नहीं है। डर है जुर्माना हुआ तो कहां से देंगे। बाइक को घर में ही लगा दिया और आॅटो से नवादा आए हैं। डीएल बन जाए तो बाइक चलाएंगे।

डाक से घर पहुंचेगा ड्राइविंग लाइसेंस

परिवहन विभाग के अनुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य होता है, इसके बाद स्थायी डीएल बनवाना अनिवार्य है। स्थायी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पहले ज्यादातर लोगों का एक-दो दिनों में ही टेस्ट ले लिया जाता था लेकिन अब ज्यादा आवेदक होने के कारण एक सप्ताह बाद बुलाया जा रहा है।

इंशोरेंस दफ्तर में भी भीड़

नए नियम लागू होने के बाद वाहन इंशारेंस दफ्तर में  दिख रही भीङ । शहर के रामनगर स्थित एक वाहन ऐंशोरेंस कार्यालय में सोमवार को जबरदस्त भीड़ दिखी। लोग बाइक से लेकर बड़े वाहनों तक का ऐंशोरेंस कराने पहुंचे थे। कर्मियों ने बताया कि समान्य दिनों की अपेक्षा पिछले 4-5 दिनों से दोगुनी से भी ज्यादा भीड़ दिख रही है। इसके अलावा प्रदुषण कार्यालय में भी लंबी कतारे दिख रही है।

सड़क पर लगा हेलमेट का बाजार

गया और पटना जैसे शहरो में ही सड़क किनारे हेलमेट बिकते दिखता था लेकिन पिछले तीन दिनों से नवादा में भी वही नजारा दिख रहा है। ये हेलमेट बाजार के दुकानों में मिलने वाले ब्रांडेड हेलमेट से किफायती दामों में मिल जाते हैं।

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का हो रहा प्रयास

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात के नए नियम लागू किए गए हैं। जिले में नए परिवहन कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार जिले में सघन वाहन चेकिंग हो रही है। ताकि लोग हेलमेट का प्रयोग करें एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक न चलाएं। 2 सितंबर से 9 सितंबर तक चले इस वाहन चेकिंग अभियान में अबतक करीब 80 हजार रुपए की वसूली हो चुकी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, अभ्येन्द्र मोहन सिंह ,जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा।

शहादत दिवस पर याद किए गए आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले अमर शहीद

नवादा : जिले के हिसुआ नगर के महादेव मोङ स्थित 1990 में आरक्षण विरोधी लहर में जान गंवाने वाले अमर शहीदों क़ो महादेव मोड़ के समीप उनके स्मारक पर शहादत दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जदयू के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मसीह उद्दीन ने कहा पूर्व बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री स्वर्गीय आदित्य सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा 10 सितंबर 1990 को महादेव मोड़ के समीप फायरिंग में 3 आरक्षण समर्थक को गोली मार दिया गया था के उनके याद में हर 10 सितंबर को शहादत दिवस मनाया जाता रहा है। शहादत दिवस के नाते नगरवासी 10 सितम्बर 1990 को शहीद मिथिलेश कुमार, रविन्द्र कुमार व दिलीप कुमार को लोग याद करते हैं।

समाजसेवी कृष्णा चौधरी उर्फ किरो चौधरी के नेतृत्व में वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, बनबारी राम, जय राम सिंह, भीम आर्मी के नवीन कुमार, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनके स्मारक पर पुष्प चढा श्रद्धान्जली दी।

युवा नेता नवीन रविदास ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति बर्ष दर्जनो की संख्या में समाजसेवी एव॔ बुद्धीजीवि शहीदों के स्मारक पर पुष्पान्जली अर्पित कर उनकी आत्मा के शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर 1990 को भी भारत बन्द था।

कृष्णा चौधरी उर्फ किरो चौधरी के द्वारा संबोधन में कहा गया कि 1990 में पूर्र्व मंत्री स्वआदित्य सिंह एवं उनके समर्थकों करीब 500 के संख्या में महादेव मोड़ आकर गोलीयों का बौछार कर दिया गया था। जिसमें कई लोग घायल हुए और कई की जान गवानी पड़ी आज मैं उस समय को याद करता हूं तो मेरे रोंगटे खड़ा हो जाता है बेकसूर लोगों को बेरहमी से स्व  आदित्य सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा गोली मार दिया गया था जो शहीद हुए है उनकी याद में महादेव मोङ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पान्जली अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर राजेश कुमार चौधरी,  राजद नेता अरविंद सिंह चन्द्रवंसी, किशोरी यादव, मनोज सिंह, नवीन कुमार, दिलीप पासवान, सिकंदर कुमार,  पवन कुमार, विक्की कुमार,  सुबोध कुमार, विनोद कुमार,  पिंटू पासवान,  सुबोध कुमार, जयराम सिंह, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, देवराज कुमार,  गोपल कुमार, मिथुन कुमार, सुजीत कुमार,  विष्णु दत्त एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।

पवन बने नवादा के जिला भाजपा प्रवक्ता

नवादा : भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय कार्यशाला नवादा के महावीर मार्केट में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री श्री अभय गिरी ने कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव से लेकर मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35 ए हटाए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नित्य नहीं ऊंचाइयों को छू रहा है। किसी ने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि एक झटके में 70 सालों से आया धारा 370 का कोढ़ मात्र 70 दिनों में ही समाप्त हो जाएगा। जो महबूबा बारूद से हाथ जल जाने की बात कर रही थी आज वहां अमन और शांति है। पूरे विश्व आज धारा 370 के हटाए जाने को भारत का आंतरिक मामला कहकर भारत का समर्थन किया है। आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं की हमें ऐसे संगठन में कार्य करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर के जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ता 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। जिला सदस्यता प्रभारी डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ पर अपनी कमेटी गठित कर पार्टी को मजबूत बनाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ का गठन अवश्य कर ले।
कार्यक्रम को हिसुआ विधायक अनिल सिंह, वारसलीगंज विधायक श्रीमती अरुणा देवी, जिला सह चुनाव अधिकारी पी. शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा, विनय कुमार, वीरेंद्र सिंह, संजय कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, जिला सदस्यता प्रमुख अर्जुन राम, जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने जिला प्रवक्ता पवन गुप्ता को सूचना प्रभारी बनाया।
बैठक में विपिन सिंह ,राम पदारथ सिंह जितेंद्र ,पासवान, पंकज कुमार मुन्ना ,विनोद भदानी विकास कुमार, अमित कुमार, गोरी रानी, वर्षा रानी, जितेंद्र बबलू, रंजय कुमार ,प्रियरंजन श्रीनिवास, शैलेंद्र सिंह ,अभिजीत कुमार, अविनाश कुमार रामानुज कुमार, सुनील सिंह, पवन गुप्ता ,विजय पांडे ,नरेश वर्मा ,भत्तू मांझी सहित विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य वरीय कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here