10 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

अधूरा कार्य देख भड़के डीएम बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

चंपारण : बेतिया, जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय एवं मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण योजना की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री, ग्रामीण पेयजल निश्चय एवं मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण योजना सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है।

विगत दिनों इन योजनाओं को पूर्ण कराने के उदेश्य से मिशन मोड में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कैम्पों का आयोजन किया गया। बावजूद इसके कई प्रखंड की कार्य प्रगति असंतोषजनक है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं होना बेहद ही चिंताजनक है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि 15 सितंबर 2020 तक सुनिश्चित रूप से शत-प्रतिशत नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण कर मापीपुस्त अपडेट और अभिलेखीकरण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने वाले बीडीओ के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

swatva

जिला पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजना पूर्ण हो और उसका साक्ष्य अभिलेखबद्ध नहीं हो तो उसका मूल्य नहीं रह जाता है। अभिलेखीकरण के दौरान विभागीय प्रावधानुसार 24 बिन्दुओं से संबंधित कागजातों का संधारण करना अनिवार्य है। मापी पुस्त का संधारण, आइएमआइएस पर अपलोडिंग तथा नीर निश्चय पर अपलोडिंग कार्य अवश्य पूर्ण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपर्युक्त योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान विभिन्न प्रकार के परिवाद, सोसल मीडिया पर प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई को प्रेषित किया गया है। इन परिवादों का समुचित निवारण, आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्य कर विधिसम्मत कार्रवाई करें। समीक्षा के क्रम में बिजली कनेक्शन, यूजर चार्जेंज का निर्धारण/वसूली, अनुरक्षक बहाली, पूर्ण योजनाओं, अपूर्ण योजनाओं, परिवादपत्र के आलोक में अद्यतन कार्रवाई, पूर्ण मापी की योजना, रनिंग मापी की गयी योजना की विस्तृत समीक्षा प्रखंडवार संपन्न हुई।

जिला पदाधिकारी ने 75 प्रतिशत से कम कार्य प्रगति वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कारण बताओ नोटिस करने का निदेश दिया है। कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने को लेकर भितहां बीडीओ से कार्य पूर्ण होने तक एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने तथा कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रजक उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बेतिया-बगहा वाया लौरिया एनएच 727 अवैध पार्किंग का अड्डा बना, दुर्घटनाओं में इजाफा

चंपारण : बेतिया, बेतिया से बगहा वाया लौरिया एनएच 727 मार्ग इन दिनों अवैध पार्किंग जोन बना हुआ है। लौरिया प्रखंड मुख्यालय चौक व एनएच 727 बेतिया बगहा वाया लौरिया मुख्य मार्ग, लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग, लौरिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर लभगग सैकड़ों टैंपु(ऑटो रिक्शा) सड़क के किनारे खड़े नजर मिल जायेंगे।

लौरिया में लगभग दो सौ से अधिक टैम्पू(ऑटो रिक्शा) का परिचालन प्रतिदिन होता है। इधर बस टैक्सी लगभग सैकड़ों की संख्या में हैं, इन सभी छोटे बड़े वाहनों का पारिचालन सड़क पर होता है। सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लौरिया में जाम की समस्या का मुख्य कारण टैंपु का सड़क किनारे खड़ा होना भी है। जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। प्रशासनीक उदासीनता के कारण टैंपू एवं अन्य वाहन बेखौफ गाड़ी सड़क पर लगा कर यात्री बैठाते हैं। इससे किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

लौरिया से टैंपु-बस-टैक्सी का पारिचालन लगभग दो सौ से अधिक की संख्या में होता है। लौरिया में बस स्टेंड का उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालु प्रसाद यादव ने वर्ष 1993 में किया। जहां यात्री पड़ाव भी बना है तथा गाड़ियों का पारिचालन बस स्टेंड से होना है परंतु प्रशासन की उदासीनता से वाहन सड़क पर ही खड़ा करते हैं तथा स्टेंड का निर्माण तथा जगह सरकार ने निर्धारित किया जाय, तो सरकारी राजस्व लाखों में प्राप्त होगी। लेकीन लौरिया में सड़क ही अड्डा बना है, जो अवैध पार्किंग जोन है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में अंचल अधिकारी संजय सिन्हा से संपर्क करने पर बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा करना गैरकानूनी है, वाहन बस स्टेंड से खुले, इसकी शीघ्र व्यवस्था की जाये।

अवधेश कुमार शर्मा

सरकार की नीतियों ने किसान को बर्बादी के कगार पर ला पहुंचाया

चंपारण : कोटवा, सरकार की किसान और नव जवान विरोधी नीति ने किसोनों और नव जवानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जिसके कारण सूबे के साथ- साथ कल्यणपुर और जिले के किसान कर्ज से दबे पड़े हैं। वहीं उनकी फसल प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ गई है। किसानों को उनकी खेती के लागत मूल्य भी मिलना भी उन्हें नसीब नहीं है। सरकार की सारी व्यवस्था धाराशायी है।

उक्त बातें जनता दल राष्ट्रवादी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह यूडीए की कल्याणपुर विस प्रत्यासी माला ठाकुर ने आज अहिरौलिया एवं राजापुर में जनसंवाद अभियान यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। बताया कि बिहार में बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है। नीतीश जी ने वादा किया था कि बेरोजगारी और पलायन की समस्या दूर करेंगे। लेकिन नीतीश सरकार पंद्रह साल में अपने वादे को पूरा नहीं कर सकी। वैसे में अब जनता बदलाव के मूड में है और उनकी नजर तीसरे विकल्प थर्ड फ्रंट पर टिकी है। कार्यक्रम संचालन यूडीए की जिला नेत्री रंजना देवी कर रहीं थी। मौके पर प्रमिला सिंह, निलू सिंह, उर्मिला देवी, अशोक सिंह, पप्पू सिंह, गब्बर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

दीपक पांडय

थाना के सामने जमकर हुई दूध की कालाबाजारी, पुलिस रही मौन

चंपारण : रक्सौल, बुधवार को जीवित्पुत्रिका अर्थात जितिया पर्व के नहाय खाय के व्रत के अवसर पर दूध की यहां जमकर कालाबाजारी हुुई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुब धज्जियां भी उड़ी लेकिन पुलिस प्रशासन मौन दिखा। बता दें कि गुरुवार को जितिया का यह पर्व मनाया जाना है। जिसको लेकर आज नहाय खाय का आज दिन था। वहीं पर्व के दिन महिलाएं अपने परिवार के साथ सुबह में दही-चुरा खाती है। जिसके लिए बुधवार को दूध दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सड़क का अतिक्रमण कर अवैध रूप से रह रहे दूध दुकानदारों ने सबसे पहले आकर दूध कि जमाखोरी कर दी।

लोगों ने आग्रह किया तो 40 रूपये प्रति लीटर बिकने वाले दूध कि कीमत 60 रूपये तक वसूलने शुरू किये। जबकि कौड़िहार चौक, मौजे व ब्लॉक रोड आदि में 70-80 रुपये तक दूध प्रति लीटर कीमत वसूले गये। मज़बूरी बस कुछ लोगों ने दूध ख़रीदा तो जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दुकानदारों ने कहा कि दूध ख़त्म हो गया है। उसके बाद काफी हंगामा भी हुआ। फिर भी दुकानदारों ने थाना के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियाँ उड़वाई गयी। दूध रहते हुए हुए भी ग्राहकों को आपूर्ति न कर बेमतलब भीड़ लगवाया गया।

हद तो तब हो गई जब एक दुकानदार ने कहा कि उनकी यह शिकायत कही हो, उन्हें इसका फर्क नही पड़ता। कुछ दुकानदारो का कहना था कि मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं है। वही इस संबंध में सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अमित कुमार ने बताया कि शहर में प्रतिदिन 250-300 कैरेट दूध आता है। परन्तु आज 12 सौ कैरेट दूध कि आपूर्ति हुई है। दूध की कीमत 40 रूपये प्रति लीटर है जो पैकेट पर अंकित है। वही मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि शिकायत मिली है कि दूध तय दर से अधिक कीमत में बेची जा रही है, जिसकी जांच चल रही है। यह कानूनन जुर्म है और इसकी सजा का भी प्रावधान है।

जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर मन व नदी में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत

चंपारण : मोतिहारी, जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में दो अलग -अलग जग्हगो पर जीवित पुत्रिका व्रत के नहाए – खाय के दौरान मन (झील ) में नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है । बताया गया है कि बलवा की लक्ष्मी राम की 13 वर्षीय पुत्री अणिमा कुमारी अपनी मां के साथ बलवा मन मे नहाने गई थी। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से शव को खोज निकाला है।

वही पिपरा के चकनिया गाव में अपनी ननिहाल आई 8 साल की मुस्कान कुमारी भी नहाने के दौरान नदी में डूब गई। हालांकि उसके शव की खोज जारी है। मुस्कान मधुबन थाना क्षेत्र की निवासी बताई गई है। ननिहाल वालो ने उसके पिता जयराम प्रसाद को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस भी गोताखोरों की मदद से मुस्कान की शव तलासने में जुटी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासनिक स्तर पर भी दोनो घटनाओं की सूचना से दे दी गई है।

गांजा और हेरोइन के साथ दो नेपाली युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंपारण : रक्सौल, गुप्त सूचना के आधार पर पर्सा नेपाल पुलिस ने गांजा तथा हिरोइन के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पर्सा जिला के छिपहरमाई गांव पा.वार्ड नंबर 2 निवासी 35 वर्षीय गोखुल महत्तो केवट, 20 वर्षीय सुजित महत्तो केवट के भारतीय नम्बर के मोटरसाईकिल से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। जबकि बीमनपा वार्ड नं 28 के 20 वर्षीय रुपेश सहनी के घर से छापेमारी कर उसके घर से 10 किलो गांजा बरामद हुआ । उधर बीमनपा वार्ड नंबर 16 स्थित रजत जयन्ती चौक से 4 ग्राम हिरोइन सहित बीमनपा वार्ड नं.24 निवासी 20 वर्षीय शिव साह कानु और वार्ड नंबर16 निवासी 20 वर्षीय कृष्ण उर्फ छोटु पाण्डे को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी पर्सा के एसपी गंगा पंत ने दिया।

नदी में डूबकर किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

  • रतवल के छठिया घाट पर नहाने के दौरान हुई यह घटना

चंपारण : बेतिया, बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र में लगभग 11:00 बजे रतवल गाँव निवासी बेचू साह का 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की डूबने से मौत हो गयी है। सूत्र बताते हैं कि रतवल के छठिया घाट पर नहाने के दौरान नदी में डूबने से उपर्युक्त किशोर की मौत हो गई। मृतक दीपक के डूबने की खबर उसके परिवार वालों को मिलते ही घर में रुदन क्रंदन मच गया।

बेचू साह के घर वाले रोते बिलखते घाट की ओर भागे, जहां घर वालों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद मृत किशोर का शव बरामद कर लिया गया। चौतरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया, तदुपरांत परिजनों को सौंप दिया।

अवधेश कुमार शर्मा

सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करायें सुनिश्चित: जिलाधिकारी

चंपारण : बेतिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को युद्धस्तर पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, पेजयल, रौशनी, फर्निचर, रैम्प की उपलब्धता सुनिश्चित करायें जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।

छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में नियमानुसार नाम सम्मिलित करने का कार्य ससमय पूर्ण कर लें। लिंगानुपात बढ़ाने को महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मिटिंग कर उनको अच्छे से ब्रीफ करें, जिससे आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्याओं से बची जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी ईआरओ मूल मतदान केन्द्र से अलग बने सहायक मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से करे। सहायक मतदान केन्द्र के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति भी करें।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं सड़क किनारे वाले मतदान केन्द्रों को अविलंब चिन्हित कर ले। क्रिटिकल एवं वलनरेवल तथा नक्सल से संबंधित मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए अविलंब इससे संबंधित प्रतिवेदन निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगे। नेपाल बाॅर्डर से सटे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना, पीसीसीपी रूट चार्ट, पोलिंट पार्टी रूट चार्ट का प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया। कहा कि कम्युनिकेशन शैडो जोन को चिन्हित कर वैकल्पिक व्यवस्था यथा-सैटेलाईट फोन, बाईक वाले कर्मियों की व्यवस्था आदि की तैयारी ससमय कर ली जाय। साथ ही मतदान केन्द्र की चाभी रखने वाले व्यक्ति एवं रसोईयां की सूची मोबाईल नंबर के साथ तैयार रखें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, बैरिकेडिंग, मार्किंग की व्यवस्था अपडेट रखनी है। मतदान केन्द्रों पर वाॅलिएंटरर्स की तैनाती को अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक नीताषा गुडिया, बेतिया/बगहा, एसडीएम, बेतिया/नरकटियागंज, बगहा, सभी निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनता पार्टीः जयप्रकाश

चंपारण : मोतिहारी, जनता पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी और जदयू के भ्रष्ट शासन व भाजपा की सांप्रदायिकता के खिलाफ बिहार की जनता को लामबंद करेगी ।

उक्त बातें आज चंपारण भ्रमण पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बन्धु ने कही । उनके साथ राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजकपूर यादव और राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव मृत्युंजय ठाकुर भी मौजूद थे।

उन्होने कहा कि सन 1977 में देश की सत्ता को उखाड़ फेकने वाली जनता पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर दम खम के साथ उतरेगी। इसके लिए जनता पार्टी के नेता प्रदेश भर में दौरा और बैठकें कर समर्थ और सक्षम उम्मीदवारों के चयन में जुट गए हैं।

श्री बंधु ने कहा कि समाजवादी आंदोलन का गढ़ रहे बिहार को चन्द सत्ता लोलुप पार्टियों ने बदहाल कर रखा है। उन्होने बीजेपी और जद यू को साम्प्रदायिक और भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ बताते हुए कहा कि राज्य की जनता इनकी असलियत जान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। श्री बंधु ने कहा कि देश की जनता ने 1977 में यह साबित कर दिया था कि भ्रष्टाचारी सरकार चाहे जितनी भी ताकतवर हो उसे उखाड़ फेकना मुश्किल नहीं। उन्होने कहा कि

बिहार के सभी समाजवादियों को फिर से संगठित कर विकास के मुद्दे पर नया जन आंदोलन खड़ा करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने चंपारण को समाजवादी आंदोलन की जननी बताते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने तो आपातकाल के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर छात्रों ने यहाँ से संघर्ष का बिगुल फूंका था जो कालांतर में राष्ट्रीय आन्दोलन बना। उन्होंने कहा कि 1977 के राजनीतिक इन्कलाब की पहचान जनता पार्टी है जिसका चुनाव चिन्ह चक्र के बीच हलधर किसान है। इसी पार्टी के प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई थे तो अटल बिहारी बाजपेयी विदेश मंत्री तथा जगजीवन राम उप प्रधानमंत्री और जार्ज फर्नांडीस रक्षा मंत्री बनकर देश की सेवा की । उन्होंने कहा कि आज का राजद, जदयू, सपा आदि अनेक पार्टियां इसी जनता पार्टी के गर्भ से निकल कर बनी है। उन्होंने दुख जताया कि आज समाजवादी विखरे हुए है जिन्हें फिर से एकजुट होकर डाक्टर राम मनोहर लोहिया, मधुलिमय, लोक नायक जयप्रकाश, चन्द्रशेखर, राज नारायण, जार्ज फर्नांडीस,कर्पूरी ठाकुर, मुलायम सिंह यादव आदि समाजवादी चिंतन के नेताओं के सपनों का भारत बनाना है ।

इस मौके पर राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि चम्पारण की सभी बाइस सीटों पर तथा बिहार की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि सक्षम प्रत्याशियों को अवसर दिया जाएगा।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here