10 सितंबर : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

आर्थिक मदद कर ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए भेजा बनारस

  • एक लाख से ऊपर का खर्च , ग्रामीणों ने सहयोग का किया अपील

बक्सर : गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की इलाज के लिए ग्रामीणों के प्रयास ने समाज में एक अच्छी मिसाल पेश की है, ग्रामीणों ने युवक के इलाज के लिए पैसा इकठ्ठा कर उसे निजी क्लिनिक में भिजवाया है।

प्रखंड क्षेत्र के मंगराव गांव निवासी नंदकुमार राम (24 वर्ष) पिछले चार महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने पहले निजीक्लिनिक में इलाज कराया पर उसकी तबीयर सुधरने के बजाए और बिगड़ती चली गई।

swatva

आर्थिक तंगी के कारण परिजन युवक को घर ले आए। बुधवार की शाम पीड़ित के घर इसके हालात को देखने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता मकरध्वज सिंह विद्रोही ने ग्रामीणों के बीच ईलाज का प्रस्ताव रखकर सहयोग की अपील किया। इनके अपील पर ग्रामीण झब्बू राय, संतोष साह, हरिशंकर सिंह, संतोष सिंह ,हरिहर सिंह, मुन्ना सिंह ,वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र राम, सत्येंद्र राम सहित दर्जनों युवक की टोली अलग अलग होकर इसके ईलाज के लिए गांव में चंदा इकट्ठा किया। जमा हुए पैसे से इलाज के लिए उसे वाराणसी भेजा गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से परिवार वालों को एक उम्मीद की किरण दिखती नजर आई।

अस्पताल प्रबंधन की मनमानी से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

बक्सर : प्रसव के लिए निजी अस्पताल द्वारा 1.40 लाख रुपए वसूले जाने के खिलाफ़ अंत्योदय सेवा संस्थान ने अस्पताल प्रबंधक के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और पुतला फूंका।

जिले के अनारकली अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ अत्योदय सेवा संस्थान ने शहर के मुनीम चौक पर प्रबंधक के ख़िलाफ़ नारेबाजी की और चिकित्सक का पुतला फूंका। आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले दिनों प्रसव के लिए पहुंची महिला के परिजनो से अस्पताल प्रबंधक ने 1.40 लाख रुपए का बिल थमा दिया परिजनों ने किसी तरह एक लाख रुपए जमा किए।

फिर भी प्रबंधक ने उसे बंधक बना लिया यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसा होता रहा है। सिविल सर्जन से जांच कर अस्पताल के लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। प्रदर्शन में अंत्योदय सेवा संस्थान के अखिलेश यादव, चंदन राय, निशीकांत ओझा, अखिलेश कुशवाहा, चितरंजन ओझा, मुकेश कश्यप, विष्णु गुप्ता, समीर सिंह सुनील कुमार, अविनाश उपाध्याय, अभिषेक सिंह और अन्य मौजूद थे।

बेरोजगारी के खिलाफ मोमबत्ती व फ्लैश जलाकर किया विरोध

बरूना में बेरोजगारी के ख़िलाफ़ फ़्लैश लाइट जलाकर प्रदर्शन करते युवा

बक्सर : सोशल मीडिया के बेरोजगारी विरोध कंपेन का असर बुधवार को जिले में फिर देखने को मिला। संध्या समय में कुछ जगह एकजुट होकर लोगों ने मोमबत्ती व मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बरुना गांव के युवाओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।बंद करो मन की बात। अब सुनो हमारी बात। हमें चाहिए रोजगार। इसमें अधिकांश युवा थे। इस तरह का विरोध प्रदर्शन जिले में कई जगह सुनने को मिला। फिलहाल हमें संदेश भेजने वाले युवक ने बताया इसमें आशीष, अभिषेक, मंटू, अटल आदि अनेक नौजवान शामिल हुए।

यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

राजपुर में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते यंग ब्रिगेड

राजपुर में भी रोजगार की मांग को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा कैंपेनिंग चलाया जा रहा है। कैंपेनिंग के तहत मनोहरपुर और तियारा के आसपास के युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर कैंडल जला कर विरोध किया। केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया।यह कार्यक्रम यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष छोटे पाण्डेय एवं एनएसयूआई के जिला महासचिव अंकित पाण्डेय के नेतृत्व किया गया।

बुधवार शाम मनोहरपुर गाँव स्थित ठाकुरबाडी पर एकत्रित होकर आक्रोशित युवाओ ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से रोजगार मांग करते हुए दस मिनट तक मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।विरोधी नारे लगाए गये।मौके पर बाला जी पाण्डेय, श्याम बिहारी, चंचल पांडेय, मनोहर पाण्डेय, भोला यादव, मनीष यादव, राघवेन्द्र कुमार, विकाश यादव, अमर नाथ पांडेय, अतुल, अजय,राघवेंद्र पांडेय, छोटी लव पाण्डेय, राहुल, रवि, टुनटुन जयसवाल के अलावे अन्य कई युवा मौजूद रहे।

सदर अस्पताल के एक्सरे ऑपरेटर से लूट

बक्सर : सदर अस्पताल के एक्सरे ऑपरेटर टुनटुन राय को अपराधियों ने लूट लिया। घटना बुधवार की रात साढ़े आठ बजे के लगभग आई टी आई मैदान के पास हुई। वे अस्पताल से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। आई टी आई मैदान के सामने ही एक गली में रहते हैं। रोज की दिन चर्या के अनुरुप वे बाइक से चले जा रहे थे। तभी दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक लिए वे गिर पड़े। इतने में एक युवक ने नीचे उतरकर उनके उपर पिस्तौल तान दी। पहले उन लोगों ने उनका फोन लिया। फिर देखा गले में मोटी सोने की चेन है। वे भी झटक ले गए। इसकी सूचना राय ने नगर थाना को दी। मौके पर पहुंची टीम ने वहां से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जो पिस्टल कौक करने के दौरान वहां गिरा था। ऐसा पीडि़त ने मीडिया को बताया।

दुर्घटना में युवक की मौत, उजड़ गया परिवार

बक्सर : एनएच 84 पर कुंडेश्वर गांव के समीप सड़क दुर्घटना हुई। एक बाइक पर सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना ब्रह्मपुर थाना की सीमा में मंगलवार देर शाम आठ बजे हुई। मृतक का नाम सत्येन्द्र राम (35) पुत्र नंदजी राम है, व टूनाराम उम्र 25 वर्ष पिता मुन्नीलाल राम है। दोनों बलुआ गांव के निवासी हैं। सूचना के अनुसार वे आरा की तरफ से अपने गांव लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।

घायल टूनाराम ने मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर मे कोहराम मच गया। परिजनो द्वारा दोनों को रघुनाथपुर पीएसी लाया गया। जहां सतेंद्र राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर ब्रह्मपुर पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर चौबे मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दिए एवं सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कही। ब्रह्मपुर प्रखंड के बीडियो सत्येंद्र पराशर ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को मदद दी। जानकारी के अनुसार मृतक की चार पुत्रियां है जो सभी 15 साल के भीतर की है। इस घटना ने उनको अनाथ कर दिया है।

शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए मिला दूसरा मौका

बक्सर : विधानसभा चुनाव से पूर्व लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। प्रशासन ने इसके लिए नई तिथियां जारी की है। इस माह की 17, 18 और 20 तारीख को शस्त्र धारक भौतिक सत्यापन करा सकते हैं। सभी थानों में यह कार्य होगा। गुरुवार को जिला शस्त्र दंड़ाधिकारी सह डीएम के हवाले से जारी पत्र में कहा गया है। जो पिछले माह सत्यापन करा चुके हैं। उन्हें दोबारा आने की जरुरत नहीं है।यह वैसे लोगों के लिए है। जो अगस्त माह में लॉकडाउन अथवा किसी अन्य कारण से नहीं पहुंच सके थे। बहुत से लोगों ने आग्रह किया था। पुन: सत्यापन की तिथि जारी हो। क्योंकि अनेक लोग बच्चों को पढ़ाने अथवा नौकरी के कारण बाहर रहते हैं।

उन्हें पिछली तिथि में आने का मौका नहीं मिल पाया था। जिसको देखते हुए डीएम ने यह नया आदेश जारी किया है। शस्त्र कार्यालय के अनुसार जिले में कुल लाइसेंसी धारकों की संख्या 3466 के लगभग है। पिछले माह लगभग दो हजार लोग ही सत्यापन कराने आए। अभी नौ सौ के लगभग लोग शेष रह गए हैं। जबकि तीन से चार सौ के लगभग लाइसेंस धारियों का नवीनीकरण अधूरा है। अथवा किसी की बुक खो गई है। ऐसे मामले विभाग में लंबित हैं। चुनाव पूर्व प्रशासन ने अपने लाइसेंस धारियों का पुन: सत्यापन कर लेना चाहता है।

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here