10 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

बर्थडे पार्टी से लौट रहे 3 दोस्तों पर फायरिंग, 1 की मौत, 2 गंभीर

आरा : भोजपुर जिला के मुख्यालय आरा में नगर थानान्तर्गत बलबतरा मोहल्ले के तीन दोस्त रंजीत कुमार रजक, मुन्ना कुमार और मुकेश कुमार अपने दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में बुधवार को सरैया बाजार गए हुए थे. पार्टी खत्म होने के बाद तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात अपने घर बलबतरा लौट रहे थे. तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया छलका के समीप पहले से घात लगाए हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधी आ गए और तीनों दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया तथा उन्हें गोली मार दी।

इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. गोलीबारी की इस घटना में रंजीत कुमार रजक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों में शिवाधार गोड़ के पुत्र मुन्ना कुमार एवं कन्हैया चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं. सभी टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा मुहल्ले निवासी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हथियारबंद बदमाश मौके से फरार हो गए जबकि मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी मुन्ना और मुकेश को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज रावत समेत मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. जख्मी मुन्ना कुमार ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधियों ने कहा कि गलत आदमी को हमलोगों ने गोली मार दी है. इसके बाद वो बाइक स्टार्ट कर फरार हो गये।

swatva

इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी कर रही है. मृतक रंजीत रजक के पिता राम बाबू रजक पटना एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा और उसके दो दोस्त बर्थडे पार्टी में गए हुए थे. वहीं से लौटने के दौरान गोली मार दी गई जिसमें उनके बेटे की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हैं. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने आए नगर थाना में तैनात एएसआई से जब घटना के बारे में पूछा गया तो वे वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर गए. इस खूनी वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

आंकड़े बताते हैं कि मार्च से लेकर अब तक (यानी सितंबर) भोजपुर में कोरोना से करीब 28 से अधिक जानें गई हैं, जबकि हत्या की वारदात में 55 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. जनवरी महीने से लेकर अगस्त महीने के बीच सर्वाधिक हत्या की घटनाएं लॉकडाउन के पहले और फिर ऑनलाक में घटित हुई हैं. मई और जून में सर्वाधिक वारदात हुई हैं।

इसी बीच तीन युवकों को रोककर मारपीट करने में गोली मारने के मामले में एक युवक की मौत हुई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को लेकर शिवगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और वाहनों की लंबी कतार इस मार्ग पर लग गई है।सड़क जाम के कारण लोगों का आवागमन हो गया है गुस्साए लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही राजद के विधायक अनवर आलम, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं भाकपा माले के दिलराज प्रीतम वहां घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

आकड़ों पर नज़र डाले तो भोजपुर जिले में इस वर्ष कोरोना से सिर्फ २८ मौत हुयी है जबकि 67 लोग विभिन्न आपराधिक घटनाओं में ,मारे गए है| इस वर्ष जनवरी में 10, फरवरी में 13, मार्च में 04, अप्रैल में 05, मई में 11, जून में 12, जुलाई में 10, अगस्त में 08 और सितम्बर में अब तक 4 से ज्यादा मौत हो चुकी है|

प्रोफेसर पर हमले के आरोपित जितेन्द्र पांडेय ने किया सरेंडर

आरा : बिहार के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण पर हमला किए जाने के मामले में वांछित मुख्य आरोपित जितेंद्र पांडेय ने गुरुवार की सुबह आरा नवादा थाना पहुंच कर इंस्पेक्टर के समक्ष सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित छात्र नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो बढ़ते पुलिस दबिश के कारण छात्र नेता सरेंडर करना पड़ा। वह महाराजा हाता मुहल्ला का निवासी है। एक महीने से पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तार छात्र नेता पर प्रोफेसर के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप है।

इससे पूर्व आरोपित ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी। बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया था। पीड़ित प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट में भौतिकी पढ़ाते हैं। छात्र नेता विकास पांडे उर्फ जितेंद्र पांडेय पर आरोप है कि उसने 13 अगस्त को प्रोफेसर के साथ मारपीट की है। आरोपित के बड़े भाई लव पांडेय भाजपा के उपाध्यक्ष है। दबाव बनाने के लिए तीन सितंबर को पुलिस ने भाजपा नेता को भी उठाया था। जिससे नाराज भाजपाइयों ने हंगामा किया था। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सहायक प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण ने अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पहले विश्वविद्यालय के कुलपति को आवेदन दिया था। बाद में उनके बयान पर आरा नवादा थाना में 18 अगस्त को जितेंद्र पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर किया गया था। हालांकि, इस दौरान कुलपति पर अमरेंद्र नारायण के आवेदन पर कार्यवाही करने में देरी करने का आरोप भी लगा था। शिक्षक संगठन जितेंद्र पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अडे़ थे।

आत्मसमर्पण करने आए आरोपी छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय ने अपने ऊपर लगाये सारे आरोपों को बेबुनियादी बताते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमे में जानबूझकर फंसाने कि साजिश रची गई है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कोर्ट पर उन्हें भरोसा है। इस बाबत पूछने पर पुलिस ने बताया की मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

चलती ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के समीप बहिरो गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी शंभू राय का पुत्र जितेंद्र राय है। जख्मी के परिजन ने बताया कि वह काम करने के लिए घर से बाहर जा रहा था। उसी बीच बहिरो गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हादसे में जख्मी का दाहिना पैर का लहूलुहान हो गया है।

भोजपुर में बर्थडे पार्टी में गये छात्र का शव बरामद

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के समीप सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गहराई से छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृत युवक बेलघाट निवासी तपेश्वर यादव का पुत्र उपेंद्र यादव है। वह बीए फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि वह बुधवार की शाम गांव के बगल में अम्मा के टोला में बर्थडे पार्टी में गया था। रात में वह वापस घर नहीं लौटा। इसी बीच उसका शव बरामद हुआ। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं मिल पाया है।

छात्रा से गैंग रेप का तीसरा आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में एक आरोपी को पुलिस ने एक और आरोपी को रात्रि दबोच लिया। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र से ही की गई है। गिरफ्तार आरोपित जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी शंकर पाल का पुत्र सुनील पाल उर्फ धर्मेंद्र पाल है।

उन्होंने बताया कि अबतक इस मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि अगस्त माह में मौसी के घर कौंरा से किताब लेकर घर लौट रही नौंवी की एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था। उसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद आरा एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उसमें कौंरा गांव के ही चार युवकों को आरोपित किया गया है। मंगलवार को ही पुलिस ने गैंगरेप (gangrape) के आरोपित कौरा गांव के रहने वाला मनीष सिंह उर्फ मिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था

भोजपुर एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिया टास्क

आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण करने के साथ-साथ थानेदारों को भूमि विवाद के निपटारे का टास्क भी दिया। एस पी ने थानास्तर पर जमीन संबंधी मामलों के निपटारे का निर्देश दिया है। इसके लिये हर शनिवार को थानों में कैंफ लगाने का आदेश जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बुधवार की शाम मैराथन चली मीटिंग में जिले के पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान क्राइम कंट्रोल, एक माह के कांड की समीक्षा व आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बुथो के भेरिफिकेशन, कम्युनिकेशन प्लान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके लिए प्रत्येक थानाध्यक्षों से स्केच मांगा गया है।

एसपी ने केस डिस्पोजल में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही पिछले तीन साल से हत्या, लूट, डकैती आदि गंभीर कांडों में शामिल अपराधियों की सूची बनाई गई है। उन पर नकेल कसने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया। एस पी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 78 लोगों पर सीसीए-3 तथा 1 पर सीसीए-12 का प्रस्ताव भेजा गया है। साढे़ तीन हजार दागियों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है। उन्होंने प्रत्येक थानाध्यक्षों को वाहन और मास्क की चेकिंग करने का निर्देश दिया।

क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पीरों एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, मुख्यालय डीएसपी रामपुकार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

हथियार व कारतूस के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बंशी टोला गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हथियार के साथ शराब तस्करी में शामिल तीन बाप-बेटों को गिरफ्तार किया है। उनके घर से एक दोनाली बंदूक, एक राइफल और 11 गोलियां बरामद की गयी है। हालांकि शराब नहीं मिल सकी। पकड़े गये बाप-बेटों में दलीपन सिंह और उसके पुत्र वीर बहादुर सिंह व राकेश सिंह हैं।

एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि बंशी टोला निवासी वीर बहादुर सिंह अपने घर में हथियार व अंग्रेजी शराब की खेप रखे हुये है। इसके आधार पर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीरबहादुर सिंह के घर की घेराबंदी कर तलाशी लेने का प्रयास किया गया। पंरतु पुलिस बल को देखते ही कुछ लोग घर से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये तीनों ने बताया कि शराब की खेप रोहतास भेज दी गयी है। लेकिन तलाशी के दौरान उनके घर से एक राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 गोलियां बरामद की गयी।

एसपी ने बताया कि तीनों पहले से ही शराब की तस्करी में शामिल थे। इस धंधे में वर्चस्व व लोगों में अपना दबदबा कायम रखने के लिये हथियार रखते थे। ताकि कोई शराब तस्करी का विरोध नहीं कर सके। इस संबंध में अगिआंव बाजार थाना में तीनों बाप-बेटों के खिलाफ आर्क्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में राकेश सिंह के विरुद्ध एक मामला रोहतास जिले में दर्ज है। टीम में ट्रेनी दारोगा चंदन कुमार, सअनि लखन मंडल, सअनि जयनंदन सिंह, सअनि कमलेश्वर कुमार सिंह और थाना के महिला व पुलिस सशस्त्र बल तथा दो चौकीदार शामिल थे।

आरा में बेकाबू ट्रक ने अरवल निवासी बाप-बेटी को रौंदा, जख्मी

आरा : आरा नवादा थानान्तर्गत कतीरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने अरवल के बाप-बेटी को रौंद दिया। इसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार जख्मी बाप-बेटी अरवल जिले के निवासी हैं। दोनों शहर के एक निजी स्कूल में किसी कार्य के लिए आए थे। इसके बाद वापस बाइक से अरवल जा रहे थे। इसी क्रम में आरा में कतीरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटी को रौंद दिया। हादसे में दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here