Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

अनन्दाताओ को रोटी बैंक ने किया सम्मानित

सारण : छपरा ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा इकाई के द्वारा वार्षिकोत्सव सह अन्नदाता सम्मान समारोह शहर के झुनझुन पैलेस में दोपहर 11:30 बजे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक सारण श्री हरकिशोर राय, उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अतिवेदानंद महाराज, रेड क्रॉस सोसाइटी के जीनत मशीह सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, खेल शिक्षक सुरेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विगत एक  साल में जो भी अन्नदाता अपने सामर्थ्य के अनुसार रोटी बैंक को जो भोजन उपलब्ध कराए हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए रोटी बैंक संस्था के द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अन्नदाता में अंशिका मिश्रा, शकुंतला देवी, राहुल राज, हरिओम कुमार, पन्ना देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी के साथ और भी अन्नदाता को सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर रोटी बैंक छपरा के किए गए कार्यों का चलचित्र के माध्यम से आगंतुकों को अवगत कराया गया।

वहीं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति पदक विजेता कुमारी, अनिषा तथा रक्त वीरांगना रचना पर्वत शामिल है। इस अवसर पर रोटी बैंक को प्रोत्साहित करने के लिए शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन का कार्य अभिषेक अरुण के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार चौधरी के द्वारा किया गया रोटी बैंक छपरा के सदस्य रविशंकर उपाध्याय, अभय पांडे, रामजन्म मांझी, सत्येंद्र कुमार, राकेश रंजन, अशोक कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, राजा कुमार, आदित्य कुमार, किशन कुमार,  कृष्ण मोहन, बिपिन बिहारी, राजन कुमार और सभी सदस्य उपस्थित रहे।

आगामी कार्यक्रम को ले स्नेही भवन में हुई बैठक

सारण : छपरा 118 छपरा विधानसभा की बैठक स्नेही भवन में की गई। बैठक में महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को कल छपारा विधानसभा में 11 अक्टूबर जयप्रकाश नारायण के जयंती पर गांधी पथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

मजहरूल हक स्मारक की सफाई करके मलयार्पण के बाद यात्रा की शुरुआत किया जाएगा। कार्यक्रम  की तैयारी पर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने विस्तार से पार्टी द्वारा कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूरे जिले में कार्यक्रम किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि छपरा विधानसभा को सभी पंचायतों में कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक को संबोधित करने वाले में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर अरुण सिंह ने संबोधित किया। बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, विधानसभा के सोशल मीडिया के प्रभारी सुशील कुमार सिंह, सदर अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा, विनोद सिंह, जीतू कुमार, आदि अग्रवाल धर्मेंद्र सिंह, तेजा सिंह, बलवंत सिंह सहित छपरा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्षता छपरा सदर अध्यक्ष धीरज सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो  देवेंद्र सिंह ने किया।

चाकू मार दो को किया घायल

सारण : छपरा शहर के भगवान बाजार चौक के समीप पूर्व के आपसी विवाद को लेकर युवकों में हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्द बयान ली। शिव बाजार गढ़हितीर मोहल्ला निवासी शंकर राय का पुत्र दीपक कुमार उर्फ प्रशांत (28 वर्ष) तथा राजकुमार पांडे का पुत्र धनंजय कुमार ने अपने बयान में बताया कि स्थानीय निवासी सुनील कुमार तथा राजेश कुमार उर्फ झोली ने भगवान बाजार चौक से कबाड़ी गली जाने के क्रम में चाकू मारकर घायल कर दी जहां पुलिस जांच में जुटी।

मानसिक रोग को दूर रखने के लिए परिजनों के साथ बिताए समय

सारण : छपरा समाज में मानसिक रोगियों के साथ भेदभाव करना उनके विकास में बाधक सबित हो रही है। मानसिक बिमारियों से ग्रसित मरीजों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके साथ अच्छे से बातचीत करना चाहिए। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के दौरान कही।

सिविल सर्जन ने कहा बहुत से लोग जो मानसिक बीमारी को समझते नहीं हैं वह इस से पीडि़त लोगों से भयभीत हो जाते हैं। आम तौर पर इस बारे मैं लोगों की समझ मास मीडिया पर ही आधारित होती है। अक्सर आमजन में यह धारणा बनी रहती है कि मानसिक रोग से पीडि़त व्यक्ति अजीब और मंद बुद्धि वाले होते हैं। यह गलत और अनुचित वर्णन एक ऐसी सोच को बढ़ावा देते हैं जो समाज में मानसिक बिमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनके परिवारों की अस्वीकृति और उपेक्षा का कारण है। मानसिक रोग से बचने के लिए जरूर है कि ज्यादा से ज्यादा दोस्तों एंव परिवार के साथ समय व्यतीत करें। ऐसी परिस्थिति में चित्किसक की सलाह जरूर लें। मानसिक कष्ट व तनावों से ज्यादा से ज्यादा बचाव करें। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, एनसीडी नोडल ऑफिसर डॉ. अमरेंद्र सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

मरीजों को किया गया जागरूक :

सदर अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों के मानसिक रोग के कारण एंव उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। लोगों को बताया गया कि यदि घर में कोई व्यक्ति चुप-चुप रहता है, परेशान या अवसाद से ग्रसित है, तो समस्याओं से बाहर निकालकर आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति से बाहर निकाला जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति किसी बात को लेकर बहुत परेशान है, तो उससे संवाद स्थापित कर उचित समाधान ढूँढने कि कोशिश करनी चाहिए।

छोटी-छोटी बातों को नजरंदाज करना जरूरी :

छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना सीखें। किसी की बात बुरी लगे, तो उस बात को लेकर नहीं बैठें। बल्कि बात करके उसे समाप्त कर दें, क्योंकि कई बार ऐसी बातें अवसाद का कारण बनती हैं। ऐसी परिस्थितियों में आत्महत्या के विचार से बचना जरूरी है। पारिवारिक झगड़े और बेरोजगारी जैसी समस्या प्रत्येक इन्सान के जीवन में आती है, ऐसी समस्याओं का निदान ख़ुद को समाप्त कर नहीं हो सकता है। इसलिए जीवन की समस्याओं से डर कर भागने से बेहतर है उनका दृढ़ता से सामना किया जाए।

नेत्रदान शिविर का हुआ आयोजन :

सदर अस्पताल में अंतराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम अवसर पर नेत्रदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें इच्छुक लोगों ने नेत्रदान के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा किया। नेत्रदान करने वाले युवक-युवतियों ने कहा जीवन भर अपनी आंखों से देखने के बाद वैसे लोगों को रोशनी प्रदान करने का यह अभियान है, जिन्हें ईश्वर ने आंख नहीं दी है या किन्ही कारणों से उनके आंख खराब हो चुकी है।

इस परेशानियों को न करें नजर अंदाज

  • हमेशा दुखी, तनाव ग्रस्त, खालीपन, निराश महसूस करना
  • अपराध बोध से ग्रसित होना और स्वयं को नाकाबिल समझना
  • आत्महत्या का विचार आना, लगातार चिड़चिड़ापन
  • स्फूर्ति में कमी और थकान महसूस करना
  • सेक्स के प्रति अनिच्छा, भूख कम या अधिक लगना
  • किसी से बात करने का मन न होना और अकले रहने की इच्छा
  • एकाग्रता और याददाश्त में कमी, निर्णय लेने में परेशानी
  • अकारण सिर दर्द, पाचन में कमी और शरीर में दर्द

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन घायल

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि इस झड़प में पांच राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है।

बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पूजा समिति के सदस्यों में कुछ बात को ले झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है सभी घायलों को स्थानीय एकमा तथा माझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। घायल कंचन उपाध्याय, विकास उपाध्याय सहित कइयों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को बुधवार की अहले सुबह नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधी करीमचक खनुआ निवासी मो फाजिल है, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। जबकि फरार अपराधी सलेमपुर मोहल्ले के मोहम्मद अहमद है।

नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तथा फरार अपराधी के खिलाफ अपराध की योजना बनाने तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि कुछ अपराध फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे जमे हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। एक अपराधी को पकड़ा गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दशहरा मेला में ग्रामीण इलाकों से घूमने आए मेलार थी उसे लूटपाट करने की दोनों अपराधी योजना बना रहे थे।

11 व 12 अक्टूबर को राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सारण : छपरा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वुशू बालक (न्-17/19) खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर 2019 को छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में कराया जाएगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।

25 सितंबर, 2019 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वुशू प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुयी थी जिसमें सभी उप समिति को जिलाघिकारी के द्वारा ससमय सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। इस खेल आयोजन का नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है। वैभव श्रीवास्तव (प्रशिक्षु आईएएस) को इस आयोजन का वरीय प्रभार दिया गया है। उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश को आयोजन का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है।

वुशू खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पाँच उप समितियाँ बनायी गयी है। कार्यपालक अभियंता, नगर निगम, छपरा को मैदान तैयारी उप समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती मीरा शर्मा को मंच व्यवस्था एवं पुरस्कार उप समिति, ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को मीडिया उप समिति, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) अमरेन्द्र गोंड को आवासन उप समिति तथा सतीश चंद्र, लिपिक को वित्त एवं निबंधन उप समिति का दायित्व दिया गया है। इसके अतिरिक्त पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, चिकित्सा, विधि व्यवस्था, परिवहन की समुचित व्यवस्था हेतु अलग-अलग पदाधिकारी नामित किये गये हैं।

अलग-अलग घटना में दो की डूबने से मौत

सारण : छपरा जिले के तरैया एवं भेल्दी थाना क्षेत्र में बुधवार को डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। तरैया थाना क्षेत्र स्थित फरीदपुरा गांव में पुल से नहर में गिर जाने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक स्थानीय निवासी इंद्रदेव शर्मा (60वर्ष) बताए जाते हैं। परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद वे फुटानी बाजार पर चाय पीने जा रहे थे कि बिना रेलिंग वाले नहर पुल से वे नहर में गिर गए जिससे पानी मे डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।

नहर के पानी मे गिरने की आवाज सुन बगल में बैठे लोग दौड़े व उनको बचाने के लिए नहर में छलांग लगाए। जबतक उनको खोज कर बाहर निकाला गया तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव व तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिना रेलिंग वाले इस नहर पुल से गिरकर चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बावजूद इसके न किसी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।

वहीं भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित मही नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के लहेर छपरा मदारपुर गांव निवासी किशोर राय (50वर्ष) के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार किशोर राय मंगलवार को नदी में स्नान करने गये थे, तभी गहरे पानी में चले गये। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। नदी से उसका शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया।

अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने उडाए लाखों के सामान

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र स्थित एक घर एवं दुकान को निशाना बनाया और लाखो रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली। बताया जाता है कि दशहरा पूजा के दौरान सभी लोग देवी पूजन में लगे थे और उधर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पहली घटना तरैया के भागवतपुर गांव की है जहां चोरों ने पुण्यदेव पाठक के पौत्र प्रेम कुमार पाठक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के पीछे से चोर चाहरदीवारी व रेलिंग के सहारे छत पर चढ़ गए तथा सीढ़ी के सहारे उतर कर घर मे प्रवेश कर गए। परिजन घर के आंगन में सोए थे और चोर घर मे घुस आसानी से बॉक्स में रखे जेवरात व नकदी समेत लाखो की संपत्ति लेकर चंपत हो गये। जब गृह स्वामी की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई।

दरवाजा खुला देख लोगों ने शोर मचाया। इसके पूर्व चोर जेवरात व नकदी लेकर निकल गए थे। परिजन पुलिस को सूचना दिए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में प्रेम कुमार पाठक ने तरैया थाने में लिखित शिकायत दी है जिसमे 25 हजार रुपये कीमत के चांदी का जेवरात, करीब 70 हजार रुपए कीमत का सोना का जेवरात तथा साढ़े सत्रह हजार रुपये नकदी चोरों द्वारा उड़ा लेने की बातें कही गई है।

वहीं दूसरी घटना तरैया बाजार की है। चोरों ने अमरनाथ गुप्ता के कोयला सह घी तथा कोल्ड ड्रिंक दुकान को निशाना बनाया। दुकान के बगल में स्थित मिडिल स्कूल के चहारदीवारी के सहारे छत पर चढ़ कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया तथा गल्ला से हजारों रुपये निकाल लिए। चोरी की दोनों घटनाओं में चोरों ने बड़ी सफाई से चोरी किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।