पेट्रोल पंप तेल के बदले दे रहा पानी
मधुबनी : एक ऐसा भी पेट्रोल पंप है, जो तेल के जगह पानी दे रहा है। बेनीपट्टी क्षेत्र के एसएच-75 बसैठ-साहरघाट रोड के त्रिमुहान स्थित आर के फिलिंग स्टेशन पेट्रोल की जगह पानी भरा जा रहा है।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब कई वाहन तेल लेने के कुछ समय बाद बंद हो गये। चालक वाहन लेकर मेकेनिक के पास गये तब वहां के कर्मियों ने गाड़ी में तेल के स्थान पर सिर्फ पानी रहने का खुलासा किया।
वाहन चालक व मालिक तुरंत पंपकर्मी से इस बात की शिकायत पहले तेल वापस करने से मना कर दिया, फिर हो हंगामे से बचने के लिए कुछ तेल वापस किया गया। लेकिन पूरा पानी मिलावट वाला तेल वापस नहीं किया गया।
वहीं पंप के मैनेजर ने बताया कि बरसात और बाढ़ का पानी पंप में घुस गया था इसलिए शिकायतकर्ता वाहन चालक के क्षति की भरपाई कर दी गयीं है।
जयनगर में हुआ दंगल का आयोजन
मधुबनी : जयनगर बस्ती के पास पुराने दुर्गा मंदिर, फरदाहि टोल में दुर्गापूजा उपरांत दंगल आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से आये पहलवानों ने भाग लिया। इस एकदिवसीय दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचें।
ज्ञात हो कि शहर का सबसे पुराना और बड़े दुर्गामंदिर के बाम से जानने वाले इस मंदिर में इस साल 101 कुंवारी कन्याओं का पूजन और भोग भी करवाया गया। इसी बीच एक हॉटलाइन नामक पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
जयनगर महोत्सव के लिए कमिटी ने की बैठक
मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर कार्यालय में आगामी नवंबर में होने वाली जयनगर महोत्सव की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव में जो विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम किया जायेगा, उसकी गहन चर्चा ओर विमर्श किया गया। जिसमें गीत, नृत्य, दौड़, मिथिला के संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम, शहीदों का सम्मान इत्यादि पर चर्चा किया गया।
जिसमे जानकारी देते हुए फटर्निटी ग्रुप के अध्यक्ष जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने बताया कि जयनगर महोत्सव इस वर्ष 16 नवंबर से 18 नवंबर तीन दिवसीय कार्यक्रम बनाने का निर्णय लिया गया।
वहीं, कमिटी के संरक्षक जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव काफी धूमधाम से इस वर्ष मनाया जाएगा। इस महोत्सव को सफल और पिछले साल से बेहतर और बड़ा बनाने के लिए हम सभी कमिटी के लोग और सभी जयनगरवासियों के सहयोग से ये काम किया जाएगा।
शादी के बाद दूल्हा फरार, दुल्हन ने लगाई न्याय की गुहार
मधुबनी : हरलाखी के खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकी गांव से शादी के दूसरे दिन पत्नी को छोड़ दुल्हे की फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नवविवाहिता लालो देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए आवेदन मे कहा गया है, कि विगत 04 अक्टूबर की रात बासोपट्टी थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी पंचा मंडल की पुत्र अजय मंडल उनके घर आया और उनकी भाभी से बोला कि वह बगल के हरसुवार गांव में दुर्गा पुजा देखने आया है। भाभी का मायका परसा गांव ही है, इसी को लेकर भाभी ने उसे खाना खिलाया। फिर अजय मंडल मेला देखने के बहाने कहीं और चला गया। देर रात को वापस मेरे घर आया। आने के बाद कमरे में घुसकर मुझे गलत नियत से जोर जबरदस्ती करने लगा। निंद से जागने के बाद लालो शोर मचाने लगी।
हो-हल्ला की आवाज सुनकर मेरे परिजन एवं आसपास के लोग जुट गये। तब उक्त लड़का ने उल्टे मेरे घर के लोगों के साथ ही मारपीट करने लगे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ जूटने पर उनको काबु में कर उक्त लड़का को रात भर के लिए एक कमरे में बंद कराया गया। अगले सुबह घटना की जानकारी लड़का के परिजनों को दी गई।
पंचायत में दोनों पक्षों की राजीनामा के बाद लड़का शादी के लिए तैयार हो गया एवं देर शाम सैकड़ों ग्रामीणों के बीच शादी हुई। जिसका फोटो एवं विडियो साक्ष्य भी है। लेकिन अगले दिन मेला देखने के बहाने उनका पति मोबाइल एवं मेरे भाई के द्वारा दिए गये सोना का चेन पहनकर निकला जो वापस नहीं आया।
दूल्हा के माता जनक देवी उर्फ दाना देवी, भाई विजय मंडल, एवं उसी गांव के राजा ठाकुर, राजेश मंडल, मनोज साह आदि लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मेरे पिता के साथ मारपीट की और बोला कि तीन लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल दहेज दोगे तब शादी करेंगे। इस बावत थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने बताया की पुलिस पुरी मामले की छानबीन में जुट गयी है।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर पद के लिये इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू
मधुबनी : जिला समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक कॉर्डिनेटर पद के लिये हो रहे इंटरव्यू के लिये पूरे जिले से आये हुये अभ्यर्थी की भीड़ लगी। सभी अपनी-अपनी बारी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। जिला पदाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता मे पुरे पारदर्शिता के साथ इंटरव्यू लिये जा रहे थे।
इंटरव्यू टीम में सिविल सर्जन के साथ अन्य लोग मौजूद थे। ब्लॉक कॉर्डिनेटर पद के लिये टोटल 21 अभ्यर्थियों का चयन होना है। वहीं, इंटरव्यू के लिये 153 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का चुनाव किया गया है। जिसमे महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी अच्छी देखी गईं।
विजयदशमी पर निकाली गई शोभा यात्रा
मधुबनी : जयनगर शहर में सर्वदेवमयी माता मंदिर समिति द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव का मां दुर्गा की प्रतिमा का आज हुआ विसर्जन। जयनगर शहर में महादशमी के अवसर पर सर्वदेवमयी माता दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
दुर्गा पूजनोत्सव के अंतिम दिन विसर्जन के लिए मां दुर्गा, लक्ष्मी सरस्वती मां की मूर्तियों की शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। नवरात्र में पूरे नौ दिन तक विधिवत पूजा करने के बाद जयनगर शहर के कमला नदी में इनका विसर्जन किया गया। इस मौके पर पूरे शहर में समिति के द्वारा माइकिंग करवा कर लोगों को भषण यात्रा में शामिल होने को कहा गया। इसके बाद टी जैसे श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लगता था कि पूरा शहर के लोग माता को नम आंखों से विदाई देने हेतु आ गए हैं सड़कों पर।
15 किलोमीटर दौड़ डीएम ने बढाई जल जीवन हरियाली के प्रर्ति जागरूकता
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मधुबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर-01 लहरियागंज मधुबनी से राजनगर के राज परिसर स्थित एसएसबी कैंप तक लगभग 13 किलोमीटर की दौड़ लगा जिले भर में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस दौड़ का उद्देश्य जिले में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताना था।
बताते चलें कि डीएम एसके अशोक के नेतृत्व में जिले के पुराने वृक्षों के संरक्षण के लिए सेविंग दा गार्जियंस ऑफ मिथिला नाम से एक व्यापक मुहिम चलाई जा रही है।
डीएम का यह संदेश कि हमारी जागरूकता ही आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण मुहैया करा सकती है।
आज लोग जितनी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई करते जा रहे हैं, आने वाले वर्षों में आज हमें दिखाई देने वाले वृक्ष कदाचित लुप्त हो जाएंगे। ऐसे में वक्त रहते जो भी बचे हुए वृक्ष हैं उनका संरक्षण अति आवश्यक है।
इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने जल जीवन हरियाली जैसे मुहिम को व्यापक स्तर पर अपनाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के राज्य स्तरीय मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया है।
विसर्जन जुलूस का किया गया स्वागत
मधुबनी : अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत मस्जिद चौक वार्ड नंबर-10, मधुबनी के आयोजन में विजयदशमी के अवसर पर दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का स्वागत किया गया।
वही विसर्जन जुलूस में शामिल भक्तों को शीतल जल (पानी की बोतल) पीने के लिए हजारों श्रद्धालुओं को दिया गया। यह आयोजन वर्ष 2017 में नगर थाना मधुबनी में शांति समिति की बैठक में अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत के कन्वीनर अमानुल्लाह खान ने विजयदशमी के दिन भक्तों को पेयजल देने का ऐलान किया था, जो आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद समीअतउल्ला खान उर्फ झुन्ना खान ने बताया कि कौमी एकता और हिंदू मुस्लिम इत्तेहाद मधुबनी की पहचान रही है।
हर अमन पसंद हिंदुस्तानी को हर त्योहार मिलजुलकर मनाना चाहिए। इस मौके पर अंजुमन के वरिष्ठ साथी मोहम्मद जमील अंसारी, वार्ड पार्षद मोहम्मद शहंशाह, झुन्ना खान, मोहम्मद साहेब सिकंदर, मोहम्मद असलम रजा, मास्टर मोहम्मद रफी, चांद बाबू, गुलाम मोहम्मद, सफदर अली, रिजवान हसन, गुलाम मुस्तफा, पत्रकार शाहिद कामरान, मोहम्मद आदिल बादशाह खान मोहम्मद अली, मोहम्मद मुस्तफा सादुल्लाह खान के अलावा अनेकों साथियों ने विजयदशमी जुलूस का स्वागत किया एवं शीतल जल देकर एक दूसरे को बधाई दी।
महादशमी पर निकाली गई मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा
मधुबनी : शहर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव का मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया।
महादशमी पर मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। षष्टी से शुरू हुए दुर्गोत्सव में श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की गई।
महोत्सव के अंतिम दिन विसर्जन के लिए मां दुर्गा, लक्ष्मी सरस्वती मां की मूर्तियों की शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। डीजे के धुन पर जमकर थिरके। यहां सिंदूर दान कार्यक्रम भी हुआ। इसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया।
धूमधाम के साथ माता दुर्गा की विदाई इस आस के साथ की गई कि मां फिर से आएंगी। शहर में गिलेशन मैया पूजा,भगवती स्थान वाली मैया समिति एवं अन्य समितियों के श्रद्धालुओं ने विधिवत ढंग से दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
भक्तों ने गंगा सागर मंदिर के पोखरा पर जाकर प्रतिमा विसर्जित की। विसर्जन से पहले सिंदूर की रस्म अदा की गई। महिलाओं ने मां भगवती की मांग में सिंदूर लगाकर उसे प्रसाद के रूप में अपने पास रखा। इसे वे अपने सिंदूर में मिलाकर सालभर तक लगाएंगी। नौ दिन तक विधिवत पूजा करने के बाद नदी में इनका विसर्जन किया जाता है। श्रद्धालुओं ने मां का नमन किया और अगले बरस फिर आने की प्रार्थना की।
कला ग्राम का रूप लेगा जितवारपुर, सचिव ने किया दौरा
मधुबनी : जितवारपुर को कला ग्राम रूप में विकसित करने की जिला प्रशासन, मधुबनी की कोशिशों को आब और बल मिल गया है, क्योंकि विजय कुमार सिंह, अपर सचिव (वित्त), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जितवारपुर का दौरा किया।
सचिव की आगवानी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने की और जिला अतिथिगृह में विस्तार से जितवारपुर के कला ग्राम के रूप में विकसित होने से क्षेत्र के लोगों के जीवन प्रत्याशा में होने वाले बदलावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
जिले में मिथिला चित्रकला के अतिरिक्त अन्य कला के विकसित स्वरुप को समझाने के दृष्टिकोण से बम्बू क्राफ्ट का प्रदर्शन भी स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।
कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल
मधुबनी : कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने भेजा प्रस्ताव, श्रावणी मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु प्रस्ताव।
शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार पटना एवं प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना को कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव के माध्यम से बताया गया है कि अंचल अधिकारी, रहिका के प्रतिवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा श्री श्री 108 कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मधुबनी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु अनुशंसा के साथ प्रस्ताव जिला पदाधिकारी, मधुबनी को प्राप्त हुआ।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से बताया गया है कि मधुबनी जिला मुख्यालय से लगभग 13 कि0मी0 की दूरी पर सदर अनुमंडल अंतर्गत रहिका प्रखंड मुख्यालय से लगभग 03 कि0मी0 दूर श्री श्री 108 अति प्राचीन कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर अवस्थित है। किवदंती है कि यह मंदिर कपिल मुनी द्वारा स्थापित है। यहां सालों भर प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक किया जाता है। साथ ही यहां प्रति वर्ष श्रावण मास में एक माह तक श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है।
उक्त माह के प्रत्येक सोमवारी को लाखों कांवड़ियों द्वारा जयनगर अनुमंडल मुख्यालय (लगभग 30 कि0मी0 की दूरी) स्थित कमला नदी से कांवड़ में पवित्र जल भर कर कपिलेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक किया जाता है। उक्त स्थल पर पूरे माह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी के पत्रांक 989 दिनांक 24 सितंबर, 2019 से पर्यटन विभागीय विहित प्रपत्र में प्राप्त प्रस्ताव की छायाप्रति संलग्न कर भेजते हुए अनुरोध किया है कि रहिका प्रखंडान्तर्गत श्री श्री 108 कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला का राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति की दिशा में आवश्यक कारवाई की जाए।
15 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन परिसर में विशाल धरना की घोषणा
मधुबनी : रेल प्रशासन के द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही झोपड़ी उजाड़ने की पुनः दिए गए नोटिस दुर्भाग्यपूर्ण है, झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही बार-बार उजाड़ने की दिए जा रहे धमकी लोकतंत्र के खिलाफ व गरीबों को दमन करने की नीति है। उक्त बाते झुग्गी झोपड़ी यूनियन अध्यक्ष भूषण सिंह ने कही उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन परिसर में विशाल धरना का आयोजन भी किया जायेगा।
10 अक्टूबर, झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर का एक बैठक बस स्टैंड के प्रांगण में श्रवण पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस बैठक में रेलवे प्रशासन I.O.W मधुबनी के द्वारा पुनः रेलवे के जमीन में अपने बाल बच्चों के साथ फुटपाथ व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे भूमिहीन ,गरीब बेरोजगार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ने की दिए गए नोटिस को तीव्र निंदा कर किया गया। और ने लिया गया कि जब तक फुटपाथ पर बसे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बेरोजगारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दुकान व जमीन मुहैया नहीं किया गया तो आंदोलन के माध्यम से अपने झुग्गी झोपड़ी बचाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा की एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने के नाम पर पीछे हैं, और भूमिहीनों 5 डिसमिल जमीन देने में सरकार के द्वारा बनाए गए कानून बिल्कुल धरातल पर दिख रहा है तो दूसरी ओर सरकार के द्वारा बनाए गए कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उल्लंघन करते हुए रेल प्रशासन I.O.W मधुबनी के W-212 अतिक्रमण बाद द्वारा नोटिस प्राप्ति के उपरांत 20 दिन के अंदर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लिए झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने को कहा गया है। हम झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर की ओर से इस रेल प्रशासन के दमनकारी फरमान को तीव्र निंदा करते हैं । और हम भारत सरकार ,बिहार सरकार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर , जिला पदाधिकारी मधुबनी तथा रेल के सभी उच्च पदाधिकारियों से मांग करते हैं कि जब तक रेलवे में बसे भूमिहीन बेरोजगारों गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होता है तब तक उजाड़ा नहीं जाए यदि रेल प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ते हैं तो हम झुग्गी -झोपड़ी यूनियन जयनगर तथा भाकपा (माले) संयुक्त होकर आंदोलन तेज करेंगे और झुग्गी झोपड़ी को बचाने का काम करेंगे झोपड़ी उजाड़ ने से पहले बरसाने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर 2019 को जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में 15 अक्टूबर को विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा।
बैठक को नारायण साह,मो0गफार,मो0जाहिद,मनोज कुमार,शंकर सिंह,विकास कुमार, सचिन कुमार,रामबाबू सिंह,अनिता देवी,सुशीला देवी,रेखा देवी,गुड़िया देवी,अनिता देवी,मालती देवी,राम सुन्दर देवी,अनिल राम सहित काई लोगों ने भाग लिया और संबोधित किए।
सुमित राउत