Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

10 नवंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिवक्ता हुए सम्मानित

सिवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज शंकर ने नेशनल लीगल सर्विस डे के अवसर पर दरौली के दोन स्थित जे आर कॉन्वेंट एवं जॉन इलियट (प्राइवेट) आई टीआई स्कूल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के जरूरत मन्द लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करना है ताकि कोई भी पीड़ित व्यक्ति न्याय पाने की सुविधा से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर करें कठिन परिश्रम

सिवान : जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य को निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें। कभी हार नहीं मानें। उक्त बातें सुनीता एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित जेआर कान्वेंट एवं इलियट प्राइवेट आईटीआई संस्थान दोन मैं नेशनल लीगल डे के अवसर पर आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज शंकर ने कही।

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माने प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्मों को करते हुए आज अपने मुकाम पर पहुंचे है। वह खुद निर्णय ले।

उन्होंने बच्चों को मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का विकास अवरुद्ध होता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों को मोबाइल देने से परहेज करें यह बच्चों के विकास में बाधक है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनके द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना की। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे एवं जिला जज ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल जज एमके सिंह एडीजे वन मनोज कुमार तिवारी, एडीजे 2 राजकुमार, एडीजे 3 रणवीर सिंह, एडीजे 7 पन्नालाल, एसीजीएम वन श्रीवास्तव, डीएलएसए के सेक्रेटरी एके श्रीवास्तव, एसडीजेएम सहित व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी गण जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पांडे रामेश्वरी प्रसाद, सचिव प्रेम कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता सुभाष कर पांडे, बृजमोहन रस्तोगी, इष्ट देव तिवारी, अरुण कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडे, अनिल कुमार सिंह,  विकाश कुमार पांडे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनीता एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सभी आगत अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर निदेशक कुमार बिहारी पांडे ने सम्मानित किया।

विजय कुमार पाण्डेय