जेपी के गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सारण : छपरा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा के गरीबा टोला स्थित माधव सिंह उच्च विद्यालय परिसर में रोटरी क्लब ऑफ छपरा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ .बीके.सिन्हा एवं सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में चिकित्सक डॉ. ज्योति शरण, डॉ अभिषेक हर्षवर्धन, आईं अस्पताल, कुचायकोट, गोपालगंज के नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक डॉ.पार्थ सारथी गौतम सहित आधे दर्जन चिकित्सको ने करीब 500 से ज्यादा लोगो का इलाज किया तथा रोग से संबंधित उचित परामर्श देते हुए दवा वितरण किया।
इस मौके पर क्लब के पूर्व जिला पाल डॉ. राकेश प्रसाद, सुशील शर्मा डॉ. दीप्ति सहाय, करुणा सिन्हा, वीणा शरण, सावित्री ओझा, सहित अन्य सदस्यों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाया। वहीं समाज देवी एवं भावी मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह एवं उनकी टीम के सदस्यों ने भी इस शिविर में अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस शिविर में चर्म रोग, नेत्र रोग, मेडिसीन आदि से संबंधित जांच किया गया।
‘भारत को जाने’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा भारत विकास परिषद, छपरा शाखा के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया। दीप प्रज्वलन करके राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य श्रीमती कांति पांडेय एवं डॉक्टर आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे। सभा का संचालन केके द्विवेदी एवं परमात्मा के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया। इस अवसर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सोनपुर मेला के लिए भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों की टीम रवाना
सारण : छपरा भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम सोनपुर मेला सेवा शिविर हेतु सोनपुर मेला के लिए फुलवरिया पैसेंजर से रवाना हुए। जिसमें छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, गुलडेनगंज स्टेशन, दिघवारा स्टेशन से उच्च विद्यालय बसन्त, राजेंद्र कॉलजिएट, सारण एकेडमी, वी0 सेमीनरी छपरा, मध्य विद्यालय तकिया के 150 स्काउट और 35 गाइड सम्मलित हैं।
वही सोनपुर ब्लॉक के 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मलित हो रहे हैं। ज्ञात हो के इस शिविर में को संचालित करने के लिए शिविर प्रधान के रूप में जिला सचिव त्रिवेणी कुँवर, सहायक के रूप में डॉ दिनानाथ मिश्रा, सुरेश प्रसाद सिंह, उमाशंकर गिरी, आलोक रंजन, अमन राज, मनीष कुमार गुप्ता, रितिका कुमारी, अंबुज कुमार झा, जयप्रकाश कुमार, रमेश कुमार, राष्ट्रपति स्काउट अंकित कुमार श्रीवास्तव, प्रणव, अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार स्काउट अमन कुमार सिंह, दीपू कुमार, विकाश, अनूप, सुमित सिंह, अखिल, रिंकू, राहुल, चंदन, शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
बच्चो को छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे। गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिल में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे।
राज्य अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में सारण का रहा दबदबा
सारण : पटना में आयोजित प्रथम बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में छपरा (सारण) के खिलाडियों का दबदबा रहा। अंडर 14 में छपरा के आयुष कुमार विजेता बने जबकि अंडर 10 में सुमित कुमार तथा अंडर 8 में अरशद रजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में फरहान रजा तथा अंडर 6 में पल साक्षी ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ अतिउत्साहित है। जिला संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि जल्द ही इन्हें संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, ध्रुव पांडेय, अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, श्वेतांक राय पप्पू, सत्येंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, धनंजय कुमार, कमलेंद्र नाथ सह सचिव कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह सहित संघ के सभी सदस्यों एवं शतरंज प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है। यह जानकारी संघ के संयुक्त सचिव एवं विद्यालय स्कूल शतरंज के प्रभारी यशपाल कुमार सिंह ने दी ।
‘हे छपरा’ के माध्यम से युवक ने की रक्तदान
रोटरी : छपरा इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ एक सामाजिक कार्य करनेवाले लोगों का एक पेज है जो बहुत सी सामाजिक कार्यो में लगा रहता है। ‘हे छपरा’ के एक सदस्य ने जरूरतमंद को रक्तदान कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाई। रक्तदान करने वाले युवा ने कहा कि रक्तदान कर दो दिलो में जिंदा रहने का मौका मिलता है और ऐसा करना अच्छा लगता है।
रक्तदान करके आप हमेशा दूसरे के चेहरे की मुस्कान बने रहेंगे। रोटरी क्लब ऑफ छपरा के सचिव अमरेंद्र सिंह ने ‘हे छपरा’ इंस्टाग्राम पेज के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘हे छपरा’ इंस्टाग्राम पेज शहर में जरूरतमंदों के बीच रक्तदान करने का एक उपयोगी माध्यम बन गया है।
जनता दरबार में सुलझाये गए भूमि विवाद के मामले
सारण : छपरा जिले के तरैया थाना परिसर में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में थाना अध्यक्ष तथा सीओ की अध्यक्षता में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जहां कुल 6 मामलों का निष्पादन मौके पर किया गया। निष्पादन में हरदास चौक निवासी रामेश्वर प्रसाद, पचरौरा के गौतम सिंह, प्रवीण सिंह तथा मुन्ना सिंह के जांच उपरांत मामला का निष्पादन किया गया।
आरपीएफ व जीआरपी ने की सघन जाँच
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सुरक्षा को लेकर जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद तथा आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की मदद से जक्शन तथा सर्कुलेटिंग एरिया को सघन जांच की गई।
मोहमद साहब की जयंती पर निकला जुलूस
सारण : छपरा मोहम्मद साहब की जयंती को लेकर जिले के कई प्रखंडों व शहरों में जुलूस निकाली गई। जुलूस में गाजे-बाजे के साथ ऊंट पर सवार तथा बाइकरो ने मोहम्मद को याद करते हुए शहरों में परिक्रमा की। वही ऐसे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की भी सक्रियता दिखी जहां लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मोहम्मद साहब को याद करते हुए तिरंगे के साथ झंडा लहराते हुए साहब को याद किया।
राम जन्म भूमि पर फैसला आने पर हुई विशेष पूजा
सारण : अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के फैसला आने के बाद शहर के श्री धर्मनाथ धनी मंदिर में विशेष पूजा आरती किया गया। वही हनुमान चालीसा के पाठ भी किया गया। इस अवसर पर श्री धर्मनाथ धनी मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह फैसला किसी समुदाय, किसी धर्म विशेष के पक्ष में नहीं हुआ है बल्कि यह भारत के पक्ष में हुआ है।
राम भक्तों का कहना है कि इस निर्णय को सुनने के लिए कई पीढ़ियां मिट गई, जो अब तक नहीं हो पाया था आज हो गया। जिसके खुशी में लोग शहर के मंदिरों पर दीप जलाकर, आरती व विशेष पूजा हनुमान चालीसा का पाठ कर के आज खुशी मना रहे हैं।