दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में बुधवार को एक महिला को जलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतका साक्षी के पिता मनटुन सिंह ने दामाद, समधन तथा बेटी के देवर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में चार पहिया वाहन नहीं दिए जाने के कारण उक्त महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका साक्षी के पिता मनटुन सिंह ने बताया कि उन्होंने चार वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह चांदपुरा निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र कुंदन कुमार से की थी। विवाह में तीन लाख रुपये का उपहार दिया गया था। परन्तु विवाह के बाद से ही चार पहिया वाहन के लिए बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दबाव बनाया जाने लगा। पर, 8 मई को उन्हें जानकारी मिली कि दहेज के लिए उनके पुत्री की हत्या कर दी गयी। बिदुपुर पुलिस ने मृतका के पति कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
लोजपा नेता के साथ मारपीट
वैशाली : महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण पंचायत के मुसापुर गांव में बकाए पैसे के विवाद में लोजपा नेता रामप्रवेश झा को चितरंजन झा ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की इस घटना को लेकर महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कार पर सवार दंपत्ति से लूट
वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर में संत पॉल हाईस्कूल के पास एक कार पर सवार दंपत्ति को घेरकर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट लिया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के संजीव कुमार अपनी पत्नी को गया के मगध कॉलोनी स्थित घर से अपनी कार से डॉक्टर को दिखाने पटना लाए थे। पटना से दोनों हाजीपुर अंदरकिला सीढ़ीघाट स्थित ससुराल जा रहे थे, तभी मीनापुर स्थित संत पॉल हाईस्कूल के पास यह घटना घटी। लूटे गए बैग में 16 हजार रुपये, सोने की चेन, चार एटीएम कार्ड तथा तीन मोबाइल थे। इस घटना को लेकर नगर थाना में संजीव कुमार ने बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अगलगी में 70 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
वैशाली : राघोपुर थाना की फतेहपुर पंचायत के नयकी पारी गांव में आग लगने से 70 घर जलकर राख हो गए। घटना गुरुवार की दोपहर की है। अगलगी की इस घटना में लगभग 70 लोगों के घर के जल कर राख होने की खबर है। घटनास्थल पर राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन भी पहुंच गए तथा आग को बढ़ते देख बिदुपुर थाने के दमकलकर्मियों को सूचना दी। परन्तु जब तक इस पर काबू पाया जाता तब तक 70 घर जल चुके थे। इस अगलगी में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ट्रेन से गिर जाने से कर्मचारी की मौत
वैशाली : हाजीपुर तथा सोनपुर स्टेशन के बीच बागमली के समीप ट्रेन से गिरने पर एक पथ निर्माण विभाग के कर्मचारी की कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय कुमार चौधरी तिसिऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता गांव निवासी स्व. शिवचंद्र चौधरी का पुत्र है तथा पथ निर्माण विभाग मुजफ्फरपुर में कार्यरत था। ट्रेन से उतरने में हड़बड़ी करने के कारण चलती ट्रेन से गिर कर कट गए। हाजीपुर रेल पोस्ट से राजकीय रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अगलगी में घर का सामान जलकर खाक
वैशाली : राजापाकर थाना के राजापाकर बाजार में मंगलवार की रात क़रीब 11 बजे हरिहर दास के पुत्र रामजी दास के घर में अचानक आग लग गयी। आग की तेज लपटें देख स्थानीय लोग तथा परिजन एकत्रित हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने चापाकल व पम्पिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया। इस अगलगी में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित रामजी दास ने अगलगी की घटना की शिकायत राजापाकर थाने में की है तथा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से सहायता राशि व आवास योजना से घर उपलब्ध कराने की मांग की है। राजापाकर उत्तरी की सरपंच सिंगारी देवी, उप सरपंच उमेश साह, रामनाथ गुप्ता, ओमनाथ गुप्ता, सत्येंद्र साह, मोहन राम आदि ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
(सुजीत सुमन)