10 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

गायब बालिका का शव बरामद, हत्या की आशंका

नवादा : जिले से एक सनसनीखेज मामला आया है। पिछले 24 घंटों से गायब दस वर्षीय बालिका का शव पुलिस ने बरामद किया है। मामला रूपौ थाना क्षेत्र का बताया गया है।

बताया जाता है कि रूपौ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से गुरुवार की संध्या से गायब लाल सिंह की पुत्री पायल कुमारी(10 वर्ष) की लाश शुक्रवार की सुबह गांव के बधार में मिली। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। शरीर पूरी तरह विकृत है। पेट फटा हुआ है ऐसा अंदेशा है कि किसी जंगली जानवर के द्वारा उसका पेट फाड़ा गया है पर बच्ची के साथ बलात्कार की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता मौके पर फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता पहुंच चुकी है।

swatva

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी आग, लाखों की सम्पति जलकर राख

नवादा : नगर के अति व्यस्त खुरी नदी पुल के पास शू प्लाजा में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों के सम्पति जलकर राख हो गई।

जूता दूकान के संचालक रियाजुद्दीन ने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी की वह कुछ कर ही नहीं पाए। रियाजुद्दीन ने बताया कि आग लगने से नीचे ग्राउंड में रखी दो मोटरसाइकिल भी जल गई है। बगल के ग्राउंड में भी मोटरसाइकिल का पार्किंग था। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग अपना रूप धारण कर चुका था।

बताते चले पार नवादा पुल के निकट का रोड काफी भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है। इस इलाका में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। आग लगने से शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन मौके पर पहुंचे फायर विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया और आवागमन को चालू कराया।

कैसे हुआ डाकघर में 2.5 करोड़ का घोटाला? पढ़े

नवादा :  प्रधान डाकघर नवादा में ढाई करोड़ रुपये के घोटाले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। करोड़ों के इस घोटाले का मामला तब सामने आया जब करीब चार वर्षों तक कैशियर के  पद पर जमे अम्बिका चौधरी का तबादला हुआ। सितम्बर 18 में तबादला होने के बाद भी चौधरी प्रभार नहीं दे रहे थे। प्रभार सौपने का दवाब बढ़ा तो वे आफिस से गायब हो गए। इस बीच कर्मियों के बीच यह बात सार्वजनिक हो गई कि कैश में हेराफेरी हुई है।

तब फरवरी 19 में डाक अधीक्षक के स्तर से डाक उपाधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक सुरेश कुमार सहित तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई। जांच में सरकारी रुपये गवन की पुष्टि हुई। हालांकि जांच के दौरान रुपये जमा करने का मौका आरोपितों को दिया गया लेकिन खजांची लगातार फरार रहे।

अब इस मामले में खजांची अम्बिका चौधरी व प्रधान डाकपाल कपिल देव यादव के खिलाफ गुरुवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डाक उपाधीक्षक नवीन कुमार ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद नगर थाना व बुंदेलखंड थाना की पुलिस ने खजांची अम्बिका के पार नवादा डोभरा पर मोहल्ला स्थित घर पर छापेमारी की। लेकिन आरोपित खजांची समेत परिवार के सभी सदस्य नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के घर को सील कर दिया।

बताया जाता है कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से प्रधान डाकघर का खाता संचालित होता है। बैंक से जो रुपये डाकघर को उपलब्ध कराए जाते थे, उसे सही तरीके से क्रेडिट नहीं किया जाता था। जनवरी महीने में यह मामला सामने आया था। जिसके बाद डाक उपाधीक्षक के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया था।

जांच में करीब ढाई करोड़ रुपये की हेराफेरी मिली। जिसके बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दो दिनों पूर्व किए गए थे निलंबित

विभाग स्तर पर शुरू हुई जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद दो दिनों पूर्व प्रधान डाकपाल और खजांची को निलंबित कर दिया गया था।

साइबर क्राइम रोकने के लिए उठाएं सख्त कदम

नवादा : समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। जिसमें पिछले महीने दर्ज हुए कांडों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खासकर लोगों के बैंक खाते से अवैध तरीके से की जा रही निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों को चिह्नित करें। साथ-साथ लोगों के बैंक खाते से रुपये गायब करने वाले बदमाशों व साइबर क्राइम कर रहे अपराधियों की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर गिरफ्तारी करें। ताकि लोगों की मेहनत की कमाई उनके बैंक खाते में सुरक्षित रह सके। एसपी ने थानेवार पिछले महीने दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की। सभी कांडों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित कांडों का निबटारा करते हुए चार्जशीट दाखिल करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, लंबित कुर्की वारंट को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

एसपी ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हालत में समय पर लंबित मामलों का निष्पादन करें। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि गश्ती में भी तेजी लाएं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई करें। एसपी ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को लेकर अलग से बैठक की जाएगी।

मौके पर एएसपी अभियान कुमार आलोक, एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, डीएसपी मदन कुमार समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

ग्रामीण कार्य विभाग की 16 सड़कें पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित

नवादा : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों का कायाकल्प जल्द होने के आसार दिखने लगे हैं। ग्रामीण कार्य विभाग कि 16 सड़कें पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार सड़क निर्माण विभाग ने इन सड़कों को टेक ओवर करने की स्वीकृति दे दी है। अब इन सड़कों को नया स्वरूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग के जिम्मे की छह सड़कों का भी उन्नयन किया जाएगा।

587.22 करोड़ रुपये होगा खर्च

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कुल 293.61 किमी लंबी 22 सड़कों के निर्माण पर कुल 587.22 करोड़ रुपये खर्च होगा। इनमें ग्रामीण कार्य विभाग से टेकओवर की गई 16 सड़कें शामिल है। जिसकी कुल लंबाई 221.91 किमी है। इन सड़कों का निर्माण नए सिरे से करने के लिए सरकार के स्तर से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इसके बाद सर्वे कार्य पूर्ण कर डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है। सभी सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर किया जाएगा। प्रति किमी करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं पथ निर्माण विभाग की जिन छह सड़कों का उन्नयन किया जाना है उसकी कुल लंबाई 71.7 किमी है।

सड़क नेटवर्क होगा मजबूत

जिन 22 सड़कों का उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है वह जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़कें है। कई सड़कें तो लाइफ-लाइन जैसी है। इन सड़कों का निर्माण होने के बाद यातायात सुविधाओं में वृद्धि होगी। सड़क मार्ग का नेटवर्क जिले में काफी मजबूत हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग को जो सड़कें सौंपी गई है उनमें कुछ को सुदृढ़ करने की मांग लंबे समय से होती रही है।

इन सड़कों का हुआ हस्तांतरण

कादिरगंज-कौआकोल रोड से महकार पथ, लंबाई-25.10किमी।

कलौंदा से फतेहपुर-नरहट रोड, लंबाई 20.97 किमी।

एनएच 31 से बकसंडा से एनएच 31, सिमरकोल भाया अकबरपुर-मुरहेना-बहादुरपुर- 14 किमी।

रोह-भट्टा-सिउर रोड, लंबाई -12.25 किमी।

मंझवे से रजौली-गया रोड- लंबाई- 17.02 किमी।

एनएच 31 के अमावां मोड़ से पद्मौल, लंबाई 11.20 किमी।

सिरदला-गया रोड से खटांगी, लंबाई- 10.70 किमी।

एनएच 82 के सोनसा से गोनरबिगहा, लंबाई 12.80 किमी।

कादिरगंज से दौलतपुर रोड, लंबाई 12 किमी।

नवादा-नारदीगंज रोड से एनएच 82 बस्ती बिगहा तक, लंबाई- 17.19 किमी।

एनएच 31 के खरांट से एनएच 82 नारदीगंज रोड, लंबाई- 13.65 किमी।

नवादा-नारदीगंज रोड, लंबाई- 11.60 किमी।

एनएच 31 ओढ़नपुर से कादिरगंज रोड, लंबाई- 10.50 किमी।

नवादा-पकरीबरावां रोड से केवल बिगहा-वारिसलीगंज पथ, लंबाई- 10.53 किमी।

नवादा-पकरीबरावां रोड से कादिरगंज-रोह रोड, लंबाई- 12.20 किमी।

कचना से रूपौ रोड, लंबाई- 10.20 किमी। पथ निर्माण विभाग की सड़कें

वारिसलीगंज-खरांट रोड, लंबाई- 11.10 किमी।

वारिसलीगंज-कतरपुर रोड, लंबाई- 8.80 किमी।

बरेब अड्डा से गोविदपुर रोड, लंबाई- 18 किमी।

रजौली पुलिस स्टेशन से रजौली मंदिर वाया बाजार, लंबाई-2.50 किमी।

पकरीबरावां- कौआकोल पथ, लंबाई- 18.80 किमी।

पकरीबरावां-वारिसलीगंज रोड, लंबाई- 12.50 किमी।

अब लगेगा 25 रुपये का स्वच्छता शुल्क

नवादा : नवादा नगर में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है। आने वाले महीनों में नगरवासियों को कुछ बेहतर माहौल देखने को मिलेगा। नगर के सभी 33 वार्ड में हरेक घर से डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग ने कुछ खास तैयारी की है। सारी व्यवस्था समुचित तरीके से पूरी होने के बाद इसे जमीन पर उतारा जाएगा। इसके एवज में नगरवासियों से स्वच्छता शुल्क के रूप में हरेक महीने 25 रुपये लिए जाएंगे।

इन सारी बातों की जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि सब कुछ प्लान के अनुरूप चलता रहा तो जुलाई या अगस्त महीने से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में बदलाव दिखेगा। उन्होंने बताया कि शहर को तीन जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था का काम शुरू होगा। इसके लिए अलग-अलग एजेंसी का चयन किया जाएगा। हर ग्रुप में हर एजेंसी अपना-अपना काम देखेंगे। बताया कि साफ-सफाई के साथ डोर-टू-डोर, ठोस कचरा अवशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरे का निपटारा, रिसाइकिल यूनिट, डंपिग जोन आदि बनाने का काम किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने कचरा निपटारा के लिए उपलब्ध कराई जमीनें

नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल की ओर से शहर से निकल रहे कचरा का सही तरीक से निपटारा करने पर जोर दिए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में है।

डीएम ने ट्रीब्यूनल के निर्देशों का पालन करने के लिए अब तक दो बार बैठक की है। नियमानुसार ठोस कचरा अवशिष्ट प्रबंधन के तहत जो भी कचरा निकल रहा है उसको गलाकर जैविक खाद बनाना है या वैसा कचरा जिससे खाद बनना संभव नहीं है उसका डंपिग जोन में ले जाकर उसे नष्ट कर देना है। इस बाबत डीएम की ओर से रिसाइकिल यूनिट व डंपिग जोन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक नवादा ब्लॉक अंतर्गत घोसतावां, ओरैना, पकड़िया व नवादा नगर वार्ड नंबर 2 में यूनिट स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। प्रशासन की ओर से आवंटित कराई गई जमीन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद उसपर यूनिट स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कचरा निपटारा पर खर्च होंगे 36.86 लाख रुपये, लगेंगे कई उपकरण

नवादा नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरा के निपटारा के लिए विभाग लाखों रुपए खर्च करेगा। नगर परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक कचरा से खाद बनाने की जो यूनिट लगेगी उसके लिए छह हजार वर्ग फूट की दो अलग-अलग जमीन चाहिए। इसके लिए प्रति यूनिट 12.62 लाख रुपये खर्च होंगे। 3 हजार वर्ग फूट में 6.31 लाख रुपये खर्च होंगे। तकनीकी रूप से यह रिसाइकिल प्रोसेस यूनिट काफी आधुनिक होगा। आयताकार जालीनुमा हॉद बनाया जाएगा। साथ ही शेड, गोदाम भी बनेगा। यहां प्रोसेस के लिए कई आधुनिक मशीन भी लगेगी। इसी तरह से डंपिग जोन में भी मशीनें लगाई जाएगी।

मुजफ्फरपुर व बोधगया जाएगी टीम

नवादा जिले से कचरा निपटारा की तकनीक को समझने के लिए बहुत ही जल्द ही विभागीय टीम मुजफ्फरपुर व बोधगया वीजिट के लिए जाएगी। इन दोनों ही जगहों पर फिलहाल इनकी यूनिट काम कर रही है। टीम में एक्सक्यूटिव के अलावा जेई, एई व सीटी मिशन मैनेजर भी रहेंगे।

कहां कितनी जमीनें आवंटित हुई

जगह-जमीन का रकवा,

घोसतावां-15 डिसमील

ओरैना-13 डिसमील

पकड़िया-3 एकड़ 90 डिसमील

नवादा नगर वार्ड नंबर 02- 15 डिसमील

क्या कहते हैं अधिकारी

शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन दिखे इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है। जल्द ही इस दिशा में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। लोगों के घरों से कचरा उठाव नियत समय से सुनिश्चित कराने की योजना है। इसके साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल का जो आदेश है उसपर भी तत्परता से काम किया जा रहा है, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

नवादा : अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नंदकिशोर चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जांच कर माताओं को खान-पान, रहन-सहन के साथ ही अन्य जरूरी सलाह दिया और जरूरत के अनुसार दवाईयां भी दी। उपाधीक्षक ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक माह की 9 तारीख को किया जाता है। मौके पर चिकित्सक दिलीप कुमार, कुमार राहुल, रामप्रवेश कुमार, राजीव कुमार, सतीश चंद्रा के अलावा जीएनएम मौजूद थीं।

कौआकोल में 200 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

कौआकोल पीएचसी में आयोजित शिविर में 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। गर्भवती माताओं की वजन, होमोग्लोबिन, ब्लड ग्रूप, मूत्र, ब्लड शुगर, एचआइवी आदि की भी जांच की गई। हालांकि अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पीएचसी में उपलब्ध नहीं होने से गर्भवती माताओं में काफी रोष देखा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम प्रिय सहगल ने बताया कि प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। मौके पर चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

नाश्ता में कटौती पर गर्भवती महिलाओं ने जताया विरोध

अकबरपुर : पीएचसी में गुरुवार स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाएं नाश्ता में भारी कटौती किए जाने से नाराज दिखी। प्रतिमा देवी, टुसी देवी, रेखा देवी, आशा देवी आदि ने बताया कि 50 रुपये का नाश्ता गर्भवती महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन प्रबंधन की मनमानी चरम पर है। जांच के लिए आई महिलाओं को नाश्ता देने के नाम पर खानापूर्ति की गई थी। नाराज महिलाएं नाश्ता लेने से इंकार कर गई और जमकर विरोध जताया। कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बूझाकर महिलाओं को शांत किया गया तथा अगले माह से नाश्ता में सुधार लाने का आश्वासन दिया गया। तब महिलाएं शांत हुई।

वारिसलीगंज में 350 महिलाओं की हुई जांच

वारिसलीगंज पीएचसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर में 350 गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांचकर उचित सलाह एवं दवाएं दी गई। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएल चौधरी ने किया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से महिलाओं का चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार, डॉ धनंजय कुमार सिन्हा ने लैब इंचार्ज रंजीत कुमार, एसटीएफ विजय कुमार दास, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चौधरी ने बताया कि योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की 13 तरह की जांच की गई। जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआइवी, भीडीआरएल की जांच शामिल है। वहीं फिटिस्कोप के माध्यम से गर्भ में पल रहे बच्चे के हर्ट की जांच की गई। जांचोपरांत माताओं को खान-पान से लेकर अन्य सुझाव देते हुए कैल्शियम एवं आयरन की टिकिया दिया गया ।

जिले में सिचाई संकट, बंजर हो रही खेत

नवादा : जिले में किसानों का हाल बेहाल है। खेती के लिए पानी नहीं मिलने से कृषि भूमि बंजर होती जा रही है। जलाशयों व राजकीय नलकूप बेकार साबित हो रहे हैं। वर्षा के अभाव में नहरों की स्थिति भी अच्छी नहीं हैं। ऐसे में खेती करना किसानों के लिए महंगा सौदा साबित हो रहा है। उन्हें अपने बल बूते सिचाई की व्यवस्था करनी पड़ रही है। दूसरी ओर भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट से बोंरिग ने पानी देना कर दिया है ऐसे में किसानों को खरीफ फसल के लिए बीज बोने की चिता सताने लगी है।

वर्ष 2018-19 की बात करें तो जिले में खरीफ आच्छादन का लक्ष्य 80,580 हेक्टेयर निर्धारित किया गया था। बारिश के अभाव में 50,499 हेक्टेयर में किसान किसी तरह अपने बल बूते आच्छादन करने में सफल रह थे। यानि काफी मशक्कत के बाद भी 30,081 हेक्टेयर भूमि परती रह गई। रही बात रबी फसल की तो उसकी भी स्थिति अच्छी नहीं रही है। खेतों में नमी के अभाव में दलहन तो लगा ही नहीं, गेहूं जो लगा भी सिचाई के अभाव में उत्पादन में पिछड़ गया। बावजूद विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

राजकीय नलकूपों से सिचाई व उसके रख रखाव की जिम्मेवारी पंचायतों को सौंपी गई है। 117 बंद पडे नलकूपों की मरम्मति के लिए पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही इसका लाभ किसानों को मिलना आरंभ हो जाएगा, राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाई विभाग, नवादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here