10 मार्च को सिवान की प्रमुख खबरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

मजहरुल हक कॉलेज में जन्मदिन पर दिया अनोखा उपहार

सिवान : मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने स्वयंसेवक गोपाल कुमार का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्वयंसेवकों ने गोपाल को उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया और ढेर सारी बधाइयां दी। मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गोपाल को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने गोपाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ ही इस तरह के कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, सोनू शर्मा, अलका कुमारी, शुभम पाठक ,प्रियंका कुमारी ,मनीषा कुमारी ,गोपी शंकर एवं रूपेश कुमार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के तमाम छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश पर्यावरण की रक्षा एवं ग्लोबल वार्मिंग से विश्व के मानव समुदाय की रक्षा करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं समाज के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि इस तरह का कार्यक्रम करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक जिम्मेवारी बनता है। ऐसा करने से मानव जाति का हम रक्षा कर सकते हैं। यह कार्यक्रम स्वयं सेवक प्रिंस कुमार कुशल नेतृत्व में विगत 1 वर्षों से लगातार चले आ रहा है। इस मौके पर कॉलेज कैंपस में स्वयं सेवकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अमरनाथ सिंह, प्रोफेसर श्रीधर तिवारी ,प्रोफेसर सुरेंद्र यादव, प्रोफेसर विकास आनंद, प्रोफेसर जय प्रकाश श्रीवास्तव, विनायक कुमार सिंह, कामता सिंह कुमार ,श्याम नरेंद्र सिंह समेत कॉलेज के सब सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

(प्रो. अवधेश शर्मा)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here