10 मार्च को छपरा के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

मंत्री सुरेश शर्मा ने किया खनुआ लाला उन्नयन का शुभारंभ

सारण : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने छपरा शहर के बीचोबीच स्थित खंनूआ नाले का उन्नयन तथा पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ दीप जलाकर किया। बताया जाता है कि 29.95 करोड़ की लागत से इस नाले का कार्य को पूरा किया जाएगा। साथ ही सड़कों पर मेन होल बनाया जाएगा। इस कार्य का समय सीमा 18 महीना तय की गई है। वहीं नाले की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर जबकि नाले से निकलने वाली पानी को फिल्टर कर सिंचाई के रूप में उपयोग किए जाने की योजना भी है। इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता जिला परिषद अध्यक्षा मिना अरुण नगर निगम के मेयर प्रिया देवी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सदस्य राकेश कुमार सिंह अशोक कुमार सिंह राम दयाल शर्मा विवेक सिह जट्टी विश्वनाथ मिश्र छपरा सांसद प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सिविल सर्जन के खिलाफ जांच का आदेश

सारण : बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में छपरा के सिविल सर्जन पर लगे आरोप के आलोक में सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी ने अपने पत्रांक के माध्यम से क्षेत्रिय अपर निर्देशक स्वास्थ विभाग को जांच करने का आदेश दिया है। 1 सप्ताह में जांच कर जांच रिपोर्ट देने का समय निर्धारित किया गया है। बताया गया कि मढौरा थाना क्षेत्र के अमरेंद्र कुमार सिंह ने मानवाधिकार आयोग में जिले में चिकित्सकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मनमानी करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। शुरूआती पड़ताल में बात सामने आई जिसको लेकर आयोग को शिकायत प्राप्त हुई थी।

swatva

लोक अदालत में कई मामलों का निबटारा

सारण : छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज रमेश तिवारी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के एडीजी 9 ओम प्रकाश पांडे, एडीजी 10 वीरेंद्र कुमार मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनुराग कुमार त्रिपाठी, एडीएम छपरा अरुण कुमार, विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी तथा बैंक कर्मचारी के साथ वादकार उपस्थित रहे। लोक अदालत में कुल 15 हजार 872 मामले आए जिसमें बैंक तथा बीएसएनल के 15 हजार 445 और व्यवहार न्यायालय के 427 थे जिसमें बीएसएनएल तथा बैंक के 365 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं कोर्ट के 120 मामलों का निपटारा हुआ जबकि अदालत में कुल 91 लाख 2 हजार 535 रुपये की वसूली हुई और 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 93 रुपए की राशि का समझौता हुआ जो कि बीएसएनएल में बिजली विभाग से संबंधित था।

छपरा में नर्सिंग की पढ़ाई की खास व्यवस्था

सारण : छपरा जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित काशी बाजार में केआर एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग भारत सरकार के आईएनसी भारतीय उपचार परिषद नई दिल्ली से मान्यता मिलने के बाद डीएमआरसी स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के तरफ से मान्यता प्राप्ति के बाद संस्था के निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि अब छपरा में 60 सीटों के लिए एएनएम की पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे बिहार में 25000 ही ट्रेंड नर्स है जो कि स्वास्थ्य विभाग के जरूरत के अनुसार आधा ही है। इसको लेकर इस तरह की व्यवस्था सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही है। अब छात्रों के लिए यह प्रशिक्षण केंद्र उपयोगी होगा। इनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था छपरा के सदर अस्पताल तथा पीएचसी पर कराई जाएगी जिसका हेल्पलाइन नंबर 8434488994 एवं 9430496162 उपलब्ध है।

विभा रानी को महिला थाने की कमान

सारण : छपरा महिला थानाध्यक्ष की कमान विभा रानी को सौंपा गया है। बताया जाता है कि पूर्व थानाध्यक्ष इंद्रा रानी का स्थानांतरण गोपालगंज हो जाने के कारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने विभा रानी को कमान सौंपी है। वे इस थाने की तीसरी थानाध्यक्ष हैं। पहली थानाध्यक्ष अमिता सिंह तथा दूसरी थानाध्यक्ष इंद्रा रानी थी। विभा रानी ज्योति भगवान बाजार थाना में पदस्थापित थी।

कार समेत 12 कार्टन बीयर बरामद

सारण : छपरा जिलांतर्गत मांझी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान चैनपुर गांव के सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़े एक आल्टो कार से 12 कार्टून बीयर बरामद किया है। कार को भी जप्त कर लिया गया जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की जांच की जा रही है।

भूमि विवाद में पति काी चाकू घोंप हत्या, पत्नी गंभीर

सारण : जमीनी विवाद में हुई चाकूबाजी में पति की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जख्मी पत्नी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी चंद्रमा सिंह तथा उनकी पत्नी फुलपति देवी के साथ घटी। आरोप दूसरे पक्ष के अनिल सिंह तथा पुत्र विशाल, पत्नी शारदा सिंह, राकेश सिंह के पुत्र रितिक और आशीष पर लगा है जिन्होंने मिलकर पति—पत्नी को जमकर पीटा तथा चाकू से वार कर दिया जिसके कारण घटनास्थल पर चंद्रमा सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पत्नी को छपरा सदर अस्पताल भिजवाया तथा डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।

विधायक ने विकास के कई कार्यों को शुरू किया

सारण : छपरा में विकास के लिए एक प्लानिंग के तहत काम हो रहा है। सड़कों और नालों का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर हो रहा है। ये बातें स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही। मौका था शहर में एक साथ कई योजनाओं के शिलान्यास का।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधायक कोष से वार्ड- 29 में भोला प्रसाद बर्तन वाले के घर से आगे की तरफ निर्माण होनेवाली सड़क, सरकारी बाजार में गंगा हलवाई के दुकान से अंदर की ओर की सड़क, रूपगंज में शिव जी शुक्ला के घर से मंदिर की तरफ की ओर नाला निर्माण, खनुआ नाला से मुख्य सड़क की आगे की ओर नाला निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्यों के होने से स्थानीय स्तर पर जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। इससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। इस दौरान स्थानीय सासंद प्रतिनिधि रवि जी,जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, वार्ड आयुक्त पप्पू चौहान,मो० सुल्तान,राजु कुमार,अरूण कुमार,ज्ञान जी,ब्रजेश जी,सुमित कुमार, रवि कुमार, विक्की कुमार,राजेन्द्र राय, शंकर राय समेत इत्यादि लोग उपस्थित थे।

खनुवा नाला के ​जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने पर खुशी

सारण : न्याय के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर खनुवा नाला कार्यन्वयन का शिलान्यास होने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण को बधाई दी है। मो इदरीसी ने कहा कि खनुवा नाला के जीर्णोद्धार की लड़ाई वार्ड पार्षद नाज़िया सुल्ताना ने उच्च न्यायलय पटना में वाद दायर कर शुरू किया था। जिसके बाद राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण दिल्ली में संस्था के वरीय संगठन ने वाद दायर किया। इस केस में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था न्याय ने खुद किया। लगातार सुनुवाई के पश्चात जनवरी 2019 में ngt दिल्ली ने सरकार को 31 मार्च 2019 तक काम कर के सूचना देने का आदेश दिया। आदेश के बाद राज्य सरकार ने उनतीस करोड़ पंचानवे लाख रुपया आवंटित किया है।।
मो इदरीसी ने कहा कि इस अभियान का क्रेडिट वो लोग लेने के चक्कर मे है जिनका इस अभियान में 1% भी योगदान नही है ना कभी उन्हें खनुवा नाला याद रहा और न कही वो इस अभियान में सहायता किये है।।अगर कोई भी राजनैतिक पार्टी संगठन के इस कार्य का क्रेडिट लेती है तो संगठन अपने दम पर गली गली जाकर उस का पर्दाफाश करेगी और उनकी निष्क्रियता को सबके सामने लाने का काम करेगी।

नवलेश सिंह और लक्ष्मी कुमारी सीनेट सदस्य मनोनित

सारण : छपरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवलेश कुमार सिंह और लक्ष्मी कुमारी को राज्यपाल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय का सीनेट सदस्य तथा बिपिन बिहारी को सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया है। ज्ञात हो की नवलेश कुमार सिंह पूर्व में विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक और विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं वहीं लक्ष्मी कुमारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार प्रदेश की प्रांत सह छात्रा प्रमुख है। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज , दिवाकर कुमार सिंह एवं नगर सहमंत्री प्रकाश राज ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here