Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर फिर से मरीजों का इलाज शुरू

सारण : बेहतर इलाज के लिए लोगों को अपने गाँव से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर फिर से मरीजों की इलाज शुरू कर दी गयी है। यहां पर चिकित्सकों व एएनएम की तैनाती कर दी गयी है। अब मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल या गांव से दूर जाने के बजाय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। यहाँ मरीजों के लिए जरूरी परामर्श, विभिन्न तरह की जांच व दवाएं भी उपलब्ध होंगी। जिससे मरीजों को भटकना न पड़े और उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल जाए। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है।

जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम समन्वयक रमेश चंद्र प्रसाद ने बताया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जो प्रशिक्षण नहीं लिये उन्हें ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

नि:शुल्क दवाओं के साथ बेहतर उपचार की सुविधा :

जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाके में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से गंभीर व असाध्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। इसके माध्यम से ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर के मरीजों की समय-समय पर जांच कर उन्हें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाएगा। कैंसर, शुगर तथा ब्लड प्रेशर के मरीजों की पहचान हो जाने के बाद उन्हें नियमित रूप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से ही दवाएं दी जा रही है।

गैर संचारी रोग व कैंसर पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया जिले में 45 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। कुछ जगहों पर पर उपचार शुरू हो चुका है। बाकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी मरीजों का इलाज शुरू करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शरीर का अधिक वजन, मोटापा, हृदय रोग की बीमारियां और मधुमेह, कैंसर, सांस की बीमारियों और मानसिक बीमारियों से ग्रसित मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लोगों को कैंसर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, हाइपरटेंशन व डायबिटीज जैसी बीमारियों का इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके लिए आशा घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित करके उनका डाटा जुटा रहीं है । इस जानकारी को अपडेट करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया गया है। जिसको सीबैक फार्म के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र में गैर संचारी रोग के मरीजों की पूरी जानकारी सीबैक फार्म के माध्यम से भर कर उसको अपनी एएनएम के पास जमा करती है। एएनएम और सीएचओ उसको अपने टैबलेट में अपलोड करेंगे। उसके बाद उनका उपचार किया जायेगा।

आशा बनाती है फेमिली हेल्थ फोल्डर:

समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पोषक क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाता है। सभी परिवारों के लिए फेमिली हेल्थ फोल्डर विकसित किया जा रहा है, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक (कम्युनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट) फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जा रहा है।

कल से भाजपा चलाएगी 10 विधानसभा में जनसंपर्क अभियान

सारण : भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों में प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो-दो की टोली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लें कर मिलेंगे। यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है आज इसका प्रारंभ सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे। सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे

जिलाध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा जी मकेर बूथ नंबर – 187
राजीव प्रताप रूढी जी अमनौर हरनरायन
जनार्दन सिंग सिगिवाल जलाल पूर मिश्रवलिया
शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अमनौर.बगहि बूथ नंबर 1
प्रियांका सिंह आता नगर बूथ नंबर 142
सीएन गुप्ता भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205
ज्ञानचंद मांझी छपरा सदर पूर्वी चिरांद
तारकेश्वर सिंह मशरख हरपुर जान बुथ नंबर 1
जनक सिंह तरैया इशुआपुर पुर दोईला
विनय सिंह सोनपुर नया गाँव
लालबाबू राय मढ़ौरा ओल्हन पुर
नागेंद्र राय मढ़ौरा असोईया
मनोज सिंह मढ़ौरा भावल पुर
हेम नारायण सिंह मांझी
राणा प्रताप डब्लू मांझी
कामेश्वर सिंग मुन्ना एकमा नगर बंशी धर तिवारी
वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला
रमेश प्रसाद रीविगंज
राहुल राज मुकरेरा बुथ नंबर 37
अरुण कुमार सिंह बूथ नंबर 252,253,212,213
अशोक सिंग
जय राम सिंह
डॉ विजया रानी
वरुण प्रकाश दलदली बजार हिरा पैलेश
रामा कांत सोलंकी – बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह
इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करनेगे साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान सुरु रहेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष भी संपर्क करेंगे जो कि इस प्रकार हैं
युवा मोर्चा एकमा
महिला मोर्चा
किसान मोर्चा बनियापुर
अनुसूचित जाति परसा
अनुसूचित जनजाति – सोनपुर
अल्पसंख्यक मोर्चा तरैया
पिछड़ा मोर्चा गरखा
प्रकोष्ठ के संयोजक विधानसभा में जाएंगे
प्रोफेसर देवेन्द्र सिंह माझी
शैलेश सिंह छपरा
शेखर सिंह अमनौर
विधानसभा प्रभारी जो इस पूरे कार्यक्रम के प्रमुख है
राजेश ओझा – सोनपुर
अनिल सिंग परसा
जय शंकर बैठा अमनौर
धर्मेंद्र सिंह मढ़ौरा
रंजीत सिंग तरैया
सुदामा तिवारी और सत्यानंद सिंग बनिया पूर
लाल बाबु कुशवाहा – एकमा
विवेक सिंह ब्रिजमोहन सिंह मांझी
रमाशंकर शांडिल्य
सुदिष्ठ सिंह – छपरा
शांतनु सिंह, सुपन राय गरखा
इसके अतिरिक्त पार्टी के सारे वरीय नेता कार्यकर्ता और अधिकारी अपने-अपने बूथों पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

कोरोना काल में भी हड़ताली शिक्षकों ने दिया चट्टानी एकता का परिचय

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने आज बुधवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल में शामिल शिक्षकों ने अपनी जबर्दश्त चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया है। कोरोना महामारी के बावजूद वे अन्त-अन्त तक डटे रहे। लेकिन सरकार की हठधर्मिता भी जबर्दश्त थी। सरकार हड़ताल के मुद्दे पर बात करने को भी तैयार नहीं थी। जब न तब सरकार के तरफ से जलालत भरे बयान दिए जा रहे थे। परन्तु हमारे संघीय शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अपने कुशल रणनीति का परिचय देते हुए सरकार के आह्वान पर अपनी शर्तों पर समझौता किया गया और मानव – सेवा – धर्म के निर्वहन में व सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य किया गया ,जिसे अपनी जान पर खेलकर शिक्षकों ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन भी किया।इसके लिए हम अपने राज्याध्यक्ष व महासचिव महोदय के साथ हीं साथ अपने तमाम शिक्षकवृन्द का अपने हृदय की गहराई से शुक्रिया अदा करते हैं।

लेकिन साथ-साथ सरकार से भी हमारी अपील है कि वह हालिया लिखित समझौते के बिन्दुओं पर वार्ता के लिए व उस पर अमल के लिए संघ को बुलाए व समय रहते सटीक व कारगर निर्णय ले। अन्यथा आने वाले सभी तरह के चुनाव में सरकार समर्थित उम्मीदवार का पुरजोर विरोध किया जाएगा चाहे वह विधान परिषद या विधानसभा का चुनाव क्यों ना हो समय रहते अगर सरकार नहीं चेती तो आने वाला समय सरकार के लिए हितकारी नहीं होगा। इस अवसर पर डॉ रजनीश कुमारअनिल कुमार सिंह आशुतोष मिश्रा निश्चय सिंह राजेश ओझा मिथिलेश कुमार अरविंद यादव सत्येंद्र पांडेय दीनबंधु मांझी संतोष बैठा राईसुल खान श्याम तिवारी जितेंद्र राम गोपेंद्र कुमार इत्यादि ने सरकार से मांग की है।

इनरव्हील क्लब द्वारा सैकड़ो छात्रों के बीच अध्यन सामग्री का किया गया वितरण

सारण : इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा शहर के दहियावां टोला दलित बस्ती में स्थित इनरव्हील स्कूल परिसर में सैकड़ों छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी पेन इत्यादि बांटी गई। वही मौके पर क्लब के प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा तथा सेक्रेटरी अपर्णा मिश्रा ने छात्रों के बीच मौके पर हाथ धोने की विधि बताई। और एक-एक साबुन भी दिया गया। ताकि घर पर जाकर अपने परिवार को बताएं और करोना जैसे महामारी से सुरक्षित रहने की पहल करें।

वही मौके पर प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि लगभग ढाई महीने के बाद सरकार द्वारा जनजीवन को पटरी पर लाने का कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच सोशल डिस्टेंस को देखते हुए सुरक्षित उपाय के साथ बच्चों के बीच सामग्रियां बांटी गई। जहां क्लब के सेक्रेटरी अर्पणा मिश्रा ने साबुन से हाथ धोने की विधि बताइ और क्लब के द्वारा जागरूकता के तौर पर विद्यालय परिसर तथा आसपास लगाये गये पोस्टर पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि घर में सुरक्षित रहने का क्या उपाय है तथा साथ ही परिजनों में यत्र तत्र थूकने से बचने का उपाय भी बताई।

इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक फेस आंफ फिउचर इंडिया के सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी मंटू कुमार यादव ने बताया कि पिछड़े वर्ग के इस बस्ती में छात्रों के बीच एक शुरुआत है जो भविष्य में बहुत अच्छा कर दिखाया जाएगा जिसको लेकर समय समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं तथा बुद्धिजीवियों द्वारा सहायता के रूप में कुछ कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया आभारी रहेंगे।

भाजपा नेता ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

सारण : मांझी विधान सभा क्षेत्र के मानिकपुरा गाँव में भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने गरीब जनता के बीच 40 पैकेट सामग्री का वितरण किया। कोरोना माहवारी जैसे रोगों से बचाव हेतु काम काज छोड़ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, आदि जैसे राज्यो से अपने घर के तरफ काफी संख्या में लोग पलायन हो रहे है। जिससे बिहार में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। बेरोजगारी बढ़ने से परिवार का पालन पोषण करना एक चुनौती बनते जा रहा है। इस समस्या से निजात पाने और किसी परिवार को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह द्वारा हर संभव प्रयास करते हुए इन गरीब जनता के बीच खाने पीने वाले सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है।

सामग्रियों का वितरण करने के दौरान राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह सेवा तबतक जारी रखूंगा जबतक किसी को दिक्कत होगी। समाज सेवा से बढ़कर मेरे लिए कुछ नही है। लोगो का भूख मिटाना मेरा प्रथम धर्म है। यह सेवा मैं अपने निजी कोष से करूंगा। राणा प्रताप सिंह ने गाँवो का दौरा करते समय लोगो को मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने, बाहर के समान का उपयोग कम से कम करने, सेहत पर ध्यान देने जैसे बातो को कहा। इस मौके पर मनिकपुरा पंचायत के नीरज सिंह, लक्ष्मण यादव, राजकुमार महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं लिए एनर्जेटिक साबित होगा मुख्यमंत्री का संवाद

सारण : मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार का द्वारा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद एनर्जेटिक साबित होगा। जिससे प्रेरणा ले कर कार्यकर्ता और भी अपनी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे यह बाते जदयू जिला महिलाअध्यक्ष माधवी सिंह ने माझी विधान सभा के अपने कार्यालय में मुख्यमन्त्री का वीडियो कन्फ्रेंसिंग संवाद दर्जनों महिलाओ के साथ सुनते कही। उन्होंने कहा कि जिले के हर विधान सभा में जद यू कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करेगे। मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने अपनी संवाद में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य किया है, जो उनसे पहले महिलाओ को उपेक्षित रखा गया था।

बिहार की दलित शोषित, अल्पसंख्यको महिलाओ बेटियो की शिक्षा स्वरोजगार के लिए अनेक कल्याणकारी यीजनाओ का सृजन किया। आज महिलाओ का विशेष आरक्षण के तहत हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के आयाम नजर आ रहे है महिलाए गर्वान्वित महसूस कर रही है। हमारे ओजस्वी मुख्यमन्त्री का विकल्प नही है।संवाद् कार्यक्रम से उत्साहित कार्यकर्ता आगामी विधान सभा चुनाव में अपने बेहतर प्रदर्शन से पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। बताते चले कि जदयू नेत्री मांझी विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतो में अभियान चलाकर कोरोना वैश्विक महामारी में राहत शिविर चला रही है। महिलाओ की हक, न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

75 दिनों बाद बहाल हुई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच करीब 75 दिनों के बाद गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरूआत फिर से कर दी गयी। इस अभियान के तहत जिले के गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। अभियान की शुरूआत को लेकर सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक, सामुदायिक तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को काफी आर्कषक रूप से सजाया गया था। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नोडल पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेशचंद्र प्रसाद ने कई स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे इस कार्यक्रम का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में शिविर लगाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिन्हित किया गया एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरुरी परामर्श दिया गया।

एनीमिक महिलाओं को दी गयी ये सलाह

पीएमएसएमए के नोडल पदाधिकारी रमेशचंद्र कुमार ने बताया प्रसव पूर्व जाँच में एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग- सब्जी, दूध, सोयाबीन, फल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी।

बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. माधेश्वर झा ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।

विधायक ने सरकार पर कसा तंज डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग से जरूरी रोज़गार

सारण : बिहार में डिजिटल क्रांति से ज्यादा जरूरी रोजगार की है। रोजगार के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं । उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने नगरा प्रखंड के तुजारपुर में मुख्य सड़क छपरा-मढ़ौरा पथ से तुजारपुर गांव तक लगभग 87 लाख योजना के शिलान्यास के अवसर पर कहीं । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार केवल डिजिटल रैली की बात कर रही है जबकि यह चुनावी रैली की बात बाद में होनी चाहिए। पहले रोजगार की जरूरत है।

आज पूरे राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। लोगों के पास कोई साधन नहीं है कि अपना रोजगार कर सके सरकार केवल सरकार केवल रोजगार के मुद्दा बेरोजगारी किसानों की समस्या से लोगों का ध्यान भटका कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारत सरकार और बिहार सरकार से संकट तक सभी परिवारों को 15000 मासिक सहायता राशि देने की मांग की है जिससे घबराकर सरकार के लोग डिजिटल और वर्चुअल रैली कर गुमराह कर रहे हैं। शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से मोतीलाल राय, परमानंद प्रसाद, मनोज कुमार, महेश राय, रवि सिंह, साधु मांझी, सोमनाथ मांझी, दीनबंधु राम, मुन्ना मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

संगम बाबा ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

सारण : इसुआपुर के डुमरी छपियाँ के नोनिया टोला, बनिया टोला, मुस्लिम टोला में असहाय और जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक मजदूर-असहाय व जरुरतमंदो का सेवा करता रहूँगा। वहीं डुमरी छपियाँ मुस्लिम टोला में महम्मद हसमुद्दीन की भतीजी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की।

मिनी सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी कर रही सरकार

सारण : वैश्विक महामारी करोना संकट के बीच राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है जिसमें पहले से बंद पड़े सिनेमा हॉल की जगह पर मल्टीप्लेक्स कंपलेक्स यानी मिनी सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी में है जिसको लेकर कई गाइडलाइन जारी हो चुके हैं। वही बताया जाता है कि कंपलेक्स को खोलने में मात्र 2000 स्क्वायर फीट की जगह पर 70 सीट वाला मिनी सिनेमा हॉल तैयार हो जाएगा जहां इंटरटेनमेंट के साथ कई छोटे बडे कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा सकता है। जिसके लिए सारण के साथ-साथ वैशाली भोजपुर तथा आरा के लिए इंजीनियर ललित कुमार सिंह को कार्य विस्तार कॉर्नफ्लेक्स के लिए जिम्मेवारी दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की एक नई पहल नई सोच के साथ शुरू होने जा रहा है जिस के इच्छुक छपरा भगवान बाजार थाना के समीप होटल साईं नाथ रेसीडेंस से संपर्क कर सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने 79 79050005 नंबर जारी की ताकि इच्छुक लोग संपर्क करे और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र कॉर्नफ्लेक्स खुलवाएं तथा एक नई सोच के साथ मनोरंजन का केंद्र बना सके।