10 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जाम की से निजात के लिए विधायक ने की एसपी से बात

सारण : छपरा आए दिन छपरा बाईपास चांचौड़ा चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से आम नागरिकों को जूझना पर रहा है। कुछ दूरी को तय करने में जहाँ घंटों लग रहे है वही भीषण गर्मी में जाम से काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पर रहा है। आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना भी काफी हो रही है। जिससे हर जगह लोगों में काफी असंतोष रह रहा है। आए दिन जाम की समस्या और दुर्घटना की ख़बर समाचार पत्रों में सुर्खियों में बना रह रहा है। इसी मुद्दे को लेकर नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात की और मेथवलिया चांचौड़ा चौक पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही। विधायक ने बताया की इस चौक से चार रास्ते अलग होते है फलस्वरूप आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग से जाम लगना आम बात हो गई है अगर तरीके से सभी वाहनों को बढ़ाया जाए तो ये समस्या ही नहीं उत्पन्न होंगी। डॉ गुप्ता ने कुछ सुझाव भी दिया। इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने आमजन के सुविधा के लिए इस मुद्दे पर एसपी से शीघ्र पहल करते हुए पुलिस बल की तैनाती की मांग की। विधायक की इस पहल पर आरक्षी अधीक्षक ने शीघ्र ही एक प्लान के तहत उचित कारवाई की बात कही।

12 जून को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

सारण : छपरा आगामी 12 जून को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित आवास पर 11 बजे रखा गया है।  इस बैठक में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शिरकत करेंगे। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी, जिले के सांसद, बिधायक, सभी जीते-हारे विधानसभा के प्रत्याशी, जिला कार्यसमिति के सदयस्य, सभी मोर्चो केपदाधिकारी, मंच के संयोजक, जिले के सभी मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल होंगे। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद यह महत्त्वपूर्ण बैठक है। बैठ की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद करेंगे।

swatva

शिक्षक के घर से चोरों ने उडाए 20 लाख की सम्पति

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर स्थित कदम चौक के समीप शिक्षक सीमांत कुमार के घर में चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर बंगरा गांव निवासी 4 जून को घर गए 6 जून को वापस आए फिर 6 जून को जब घर वापस लौटे तो बाहर दरवाजे पर लगा ताला पूर्व स्थिति में था। लेकिन घर के अंदर घुसते ही नजारा हुआ था। घर में रखे आभूषण, नगद सहित कीमती सामान घर में नहीं थे। वहीं घटना के बाद गृह स्वामी सीमांत कुमार, जो वर्तमान में जलालपुर मिश्रवालिया विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई, जहां पुलिस जांच में जुट गई है।

मासिक अपराधिक मीटिंग में एसपी ने दिए कई निर्देश

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के कार्यालय में देर रात तक चली मासिक अपराधिक मीटिंग में जिले में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को  कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। नागरिकों की सुरक्षा, अपराध पर नियंत्रण, त्यौहारों के पूर्व शांति समिति की बैठक तथा ग्रामीण सुरक्षा दल के माध्यम से समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। वही इस अवसर पर डीएसपी अजय कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा, सोनपुर डीएसपी मडावरा डीएसपी तथा साथ ही जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

शादी की नियत से युवती का अपहरण, प्राथमिकी

सारण : छपरा तरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि शादी की नियत से एक युवती का अपहरण किया गया है। प्राथमिकी में प्रिंस कुमार, पवन सिंह, बच्चा सिंह, विश्वजीत सिंह, रणधीर सिंह तथा अमनौर पुरौना निवासी राहुल सिंह को नामजद बनाया गया है। वहीं प्राथमिकी में बताया गया कि युवती अपने चाचा-चाची के साथ गुजरात में रहती थी। चाची के मायके में एक शादी थी और इसी अवसर पर चाचा-चाची के साथ वह युवती तरैया आयी थी। वही गांव के ही युवक पवन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार ने शादी की नियत से उसे भगा ले गया। जिसके बाद जगदलपुर सूर्या लॉज में ठहरा था। जहां दोनों का नाम रजिस्टर में देखा गया। वहां से भी दूसरे जगह फरार हो गया वहीं प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

खाना बनाने के क्रम में लगी आग, महिला झुलसी

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के धेनूकी गांव निवासी गुड्डू अली पत्नी लैला गैस चुल्हा पर खाना बना रही थी इसी क्रम में आग़ लग गई इस दुर्घटना में उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर स्पताल लाया। प्रत्मिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

सड़क हादसे में एक की मौत, चालक गिरफ्तार

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के जान गांव के समीप मटकोर कार्यक्रम में गांव की महिला सड़क के से होकर जा रही थी। इसी दौरान विभीषण राय को एक कार ने धक्का मार दिया। जहां परिजनों ने कार चालक को पकड़ लिया। तथा घायल को इलाज के लिए हस्पताल ले जाया जा रहा था। पर रास्ते  में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। चालक पटना, दानापुर के मिथिला कॉलोनी निवासी विकास कुमार को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

हथियार के बल पर अपराधियों ने आभूषण व बइक लूटा

सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अफौर गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व्यापारी से लाखों के आभूषण के साथ मोटरसाइकिल लूट लिया। वहीं घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि छपरा से दुकानदारी के लिए आभूषण खरीद कर घर जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं देर रात लूट की बाइक रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के समीप लावारिस हालत में पुलिस को प्राप्त हुई है।

महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ़ किया हंगामा

सारण : छपरा मढौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आटा गांव निवासी रामोद शाह की पत्नी कुशवंशी देवी की मृत्यु को लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही बताया जाता है कि एक माह पूर्व महिला एक बच्ची को जन्म दी थी जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होती रहती थी। दो दिन पूर्व निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर पहुंची थी। लेकिन रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर मढौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here