Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

10 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

अनुमण्डल अनुश्रवण समिति की बैठक में खाद्यान्न, उज्ज्वला योजना एवं कोरोना से वचाव को ले हुई चर्चा

नवादा : रजौली अनुमण्डल सभागार में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में जीविका और नन जीविका द्वारा बनाये जा रहे राशन कार्ड,प्रवासी श्रमिकों को दिए जाने वाले अनाज,उज्जवला योजना और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर गहन रूप से चर्चा की गई।

एसडीओ ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से 6 जून तक कुल 9056 प्रवासी मजदूर रजौली अनुमण्डल क्षेत्र में आये हैं।सभी प्रवासी मजदूरों को प्रति मजदूर पांच किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम दाल प्रति माह दिया जा रहा है। इस माह से प्रति मजदूरों को एक किलोग्राम चना का आवंटन प्रति माह किया जाना है।साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ रजिस्ट्रेशन किये हुए प्रवासी मजदूरों को यह लाभ मिल पायेगा।इसके अलावा जो प्रवासी मजदूर चोरी छिपे आये हैं वे इस लाभ से वंचित रहेंगे।

एसडीओ ने बताया कि रजौली एमओ शशिकांत कुमार के अनुसार 4420 वैसे व्यक्ति हैं जिसके पास कोई राशनकार्ड नहीं है।उसमें से लगभग 3500 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल प्रति माह दिया जा रहा है।शेष लोगों को भी जल्द से जल्द अनाज दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि रजौली में 11279 ऐसे राशनकार्डधारी हैं जिन्होंने अब तक अपना आधार कार्ड को राशनकार्ड से लिंक नहीं करवाया है।उन सभी राशनकार्ड धारियों को नोटिस भेजकर बोला गया है कि आप अपना आधारकार्ड राशनकार्ड से 15 दिनों के अंदर लिंक करवा लें अन्यथा आपका राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।एसडीओ ने यह भी कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपना पहचान छिपाकर राशनकार्ड का लाभ उठा रहे हैं।वैसे लोगों को चिन्हित किया जाये।

एसडीओ ने अनुश्रवण समिति के सदस्यों से अपील की कि जितना हो सके उतना ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का आधारकार्ड बनवाकर राशनकार्ड से जोड़ने के काम में अपना सहयोग दें।राशनकार्ड को आधारकार्ड के साथ लिंक कराने के अलावा सभी लाभार्थियों को बैंक के पासबुक का फोटो कॉपी भी एमओ कार्यालय में जमा कर देना चाहिए।जिससे सरकारी लाभ उन्हें प्राप्त हो सके। आधार लिंक नहीं होने के कारण कोरोना आपदा के दौरान 18645 लोगों के बीच सरकार द्वारा दी जाने वाली एक-एक हजार रुपये का लाभ अब तक मात्र 13891 लाभार्थियों के बीच दिया जा सका है। शेष 4754 लोगों का भुगतान आधार कार्ड नहीं लिंक होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है।एसडीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा राशनकार्ड बनाने का काम जीविका के दीदियों को दिया गया है।वैसे जीविका परिवार समूह जो राशनकार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वो जीविका के बीपीएम द्वारा अनुशंसा किये जाने के बाद बीडीओ के सत्यापन के फलस्वरूप राशनकार्ड बनाया जाएगा।

15 जून तक लगभग 30 हजार राशनकार्ड बनाने जाने की बात कही जिसमें यह लक्ष्य रखा गया कि लगभग जीविका द्वारा 14619 लाभुकों और नन-जीविका के द्वारा 11506 लाभुकों के राशनकार्ड का आवेदन आना चाहिए। जिसमें लगभग 4000 नन-जीविका का राशनकार्ड आवेदन पहुंच चुका है।एसडीओ ने बताया कि 9 जून तक लगभग 12 हजार लोगों का राशनकार्ड बनाया जा चुका है वहीं 15 जून तक निर्धारित सभी राशनकार्ड बनाकर जीविका दीदियों के द्वारा वितरण कराया जाएगा।वैसे राशनकार्ड आवेदन को चिन्हित कर रद्द किया जाएगा जिसका मूल रूप से जरूरत नहीं है। ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लाभुकों को राशनकार्ड का लाभ दिया जाएगा। एसडीओ के द्वारा सदस्यों को विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश से भी अवगत कराया गया।

बताया गया कि जिला एवं अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह तथा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक प्रत्येक माह में कम से कम 2 बार आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करवाना है। जिससे कि क्षेत्र में उत्पन्न हर प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सके। साथ ही गैस एजेंसी के संचालक को सख्त निर्देश दिया गया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस उपभोक्ताओं का पैसा खाता में भेजें एवं निर्धारित दर वह सही वजन के साथ गैस उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने वाले गैस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। अंत में सदस्यों के बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना को चालू करवाया जा रहा है। जिससे कि बाहर से आए एवं स्थानीय मजदूरों को काम मिल सके।लेकिन यह भी ध्यान रखें कि मजदूरों से कार्य मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही कार्यों का निष्पादन करवायें।

बैठक में एसडीओ समेत सभी अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने कोरोना वायरस के कारण उतपन्न वैश्विक महामारी से बचाव हेतू लोगों से अपील की है।जरूरत रहने पर ही बाहर निकलें। जब निकलें तो मास्क तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन जरूर करें।बैठक में रजौली एसडीओ सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृपा शंकर द्विवेदी,रजौली एमओ शशिकांत कुमार, सिरदला एमओ रंजीता कुमारी,अनुश्रवण समिति सदस्य दीपक कुमार मुन्ना, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य, नरेश चौधरी ,जोगियामारण पंचायत की मुखिया सुनीता देवी आदि कई अनुश्रवण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कोविड प्रति जागरूकता के लिए डीएम ने प्रचार रथ को किया रवाना

नवादा : जिले में कोविड से बचाव को ले डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से पांच प्रचार रथ को रवाना किया । यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोविड से बचाव के लिए हमेशा हाथ धोने, मास्क का उपयोग के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने की जानकारी देगा।
बता दें जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या बढकर 165 हो गयी है।

इसमें से एक की मौत हो गयी जबकि 94 ठीक होकर होम क्वारंटाइन के लिए गये हैं । कोरोना की लगातार बढती संख्या के कारण प्रशासन से लेकर हर कोई चिंतित हैं । ऐसे में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाकर ही इसे रोका जा सकता है। मौके पर अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे ।

कोरोना अपडेट, जिले में 03 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 168

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को अकबरपुर में 03 और कोरोना के पाजिटिव पाये जाने के साथ संख्या 168 पहुंच गयी है । मंगलवार को जिले में पहली बार 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी संक्रमित जिले के पांच अलग-अलग प्रखंडों में मिले थे। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है। इसमें 94 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 71 हो गई है। एक युवक की मौत हो गयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार, संक्रमित होने वालों में अकबरपुर प्रखंड में एक 13 वर्ष का बालक भी है।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच लोग बेपरवाह

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार जांच में कोरोना के नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं। बाजार का आलम यह है कि अधिकांश लोग बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। भीड़ इस कदर है कि शारीरिक दूरी की कल्पना की बात भी बेमानी है। अधिकतर दुकानों में स्वास्थ्य महकमे के गाइडलाइन का पालन नहीं के बराबर किया जा रहा है। न तो दुकानदार मास्क पहन रहे हैं और न उनके कर्मी। खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे लोग भी बगैर मास्क के ही दिखते हैं। यह लापरवाही चिता की सबब बन सकती है।

शारीरिक दूरी का करें पालन, पहनें मास्क

कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है। हालांकि देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग लापरवाही बरत रहे हैं।लोगों से अपील है कि कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें। बेवजह भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना निहायत ही जरुरी है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धोते रहें। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां, ताजे फल आदि का सेवन करें। योग-व्यायाम करें।

उमस भरी गर्मी से बढ़ी लोगों की परेशानी

नवादा : गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है। सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है। बुधवार को भी मौसम काफी गर्म रहा। जिसके चलते जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है। दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। धूप की तपिश के बीच धीरे-धीरे बढ़ रही उमस भरी गर्मी लोगों को पिछले साल की याद ताजा कराने लगी है। गत साल भी जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ी थी। लू की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब एक बार फिर जून के महीने में पड़ रही गर्मी से लोग सिहर जा रहे हैं।

बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लिए तमाम प्रकार के जुगत लगाए जा रहे हैं। लोग कूलर, एसी, पंखा का सहारा ले रहे हैं। इस बीच बिजली की आंख मिचौनी भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है। मंगलवार की रात कई घंटों तक बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। इधर, भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे पहले से ही अलर्ट पर है।

जिला प्रशासन ने दोपहर में 12 बजे से शाम पांच बजे तक दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगा रखी है। ताकि लोग बाजार न पहुंचे। श्रमिकों से दोपहर में काम नहीं करवाने का निर्देश जारी कर रखा है। सरकारी अस्पतालों में भी पूरी तैयारी की गई है। लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड में एयर कंडीशन और कूलर की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। ताकि किसी को परेशानी नहीं उठानी पड़े।

रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम दुधैली गांव से बालू लदे ट्रक से रंगदारी मांगने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि दुधैली के पास बालू लदे ट्रक व अन्य वाहनों से लगातार रंगदारी मांगने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को अचानक दुधैली गांव में छापामारी कर मौके पर सूरज कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ करने के साथ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । बता दें इसके पूर्व भी रंगदारी मांगने के आरोप में कई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है । बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

शहर में नालों की साफ-सफाई के लिए मुक्कमल व्यवस्था नहीं, लोग परेशान

नवादा : नगर परिषद की ओर से नालों की साफ-सफाई नहीं होने से शहर का अधिकांश नाला जाम पड़ा है। नगर बाजार समेत मोहल्लों की गलियों में नाले की नियमित सफाई नहीं करायी जा रही है। शहर के प्रमुख इलाकों में नाले की स्थिति बदतर बनी हुई है। इसके अलावा वार्ड के सभी मोहल्लों में नाला जाम पड़ा है। नाला से निकलने वाले बदबू से लोग परेशान हैं। साथ ही लोगों को संक्रमण फैलने का भय सता रहा है।

ऐसे नप की ओर से लॉकडाउन के पहले चरण में शहर के अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, पुरानी कचहरी रोड, मेन रोड आदि इलाकों में जेसीबी से नाले की उड़ाही कराई गई थी। नाले का कचरा भी निकाला गया था। लेकिन, नाले के गिले के कचरे को सड़कों के किनारे कई दिनों तक छोड़ दिया गया। जब तक कचरे का उठाव किया जाता तबतक अधिकांश कचरा दोबारा नाले में ही समा गया। इसके बाद बाकी बचे कचरे को सफाई कर्मियों द्वारा उठाव कर खानापूर्ति कर दी गई।

बुधवार की सुबह करीब 11 बज रहे थे। शहर के पुरानी कचहरी रोड, पुरानी कलाली रोड, स्टेशन रोड आदि इलाकों का मुआयना किया गया। पुरानी कचहरी रोड स्थित देवी मंदिर के समीप नाला कचरों से भरा पड़ा था। नाले के बगल में सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा था। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग गमछा व रूमाल से नाक ढककर पार हो रहे थे। इसके अलावा अन्य इलाकों में नाला कचरों से भरा पाया गया।

लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण में जेसीबी से नाला की उड़ाही कराई गई थी। और गिला कचरा को सड़कों के किनारे छोड़ दिया गया था। कुछ दिन बाद अधिकांश कचरा दोबारा नाले में ही चला गया। बाकी बचे कचरे को सफाई कर्मियों द्वारा उठाव कर खानापूर्ति कर दी गई। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से शहर का अधिकांश नाला जाम पड़ा है। साथ ही जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। जबकि बरसात का मौसम आने वाला है।

16 जून को मॉनसून देगा दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 16 जून को मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है। जिसमें मात्र छह दिन बचे हैं। अब तक नप की ओर से शहर के नाले की साफ-सफाई के प्रति कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अगर समय रहते नाले की साफ-सफाई नहीं कराई गई तो नगरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। और संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

जगह-जगह गंदगी का लगा है अंबार

नगर के पुरानी कचहरी रोड के पंकज कुमार, सुमन कुमार, अस्पताल रोड के सोनी कुमारी, रितिक कुमार, पुरानी कलाली रोड के पप्पू मालाकार, शिवशक्ति कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि शहर का सभी नाला जाम पड़ा है। इसके अलावा सभी वार्ड के मोहल्लों में नाला जाम पड़ा है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। इसके कारण संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। नप की ओर से नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।

कहते हैं अधिकारी

लॉकडाउन के प्रथम चरण में शहर के नाले की जेसीबी से साफ-सफाई कराई गई थी। वार्ड के सभी मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। साथ ही ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों द्वारा घर के कचरे को नाला में फेंक दिया जाता है। इससे नाला जाम हो जाता है। साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। ऐसे मॉनसून के दस्तक देने के पूर्व सभी वार्ड के नाले की सफाई कराने की तैयारी चल रही है। बहुत जल्द लोगों को नाला जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक अधिकारी, नप,नवादा:

मोटरसाइकिल दुर्घटना में आशा कार्यकर्ता की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज-हिसुआ पथ पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी आशा कार्यकर्ता की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी । हिसुआ रोड में हुई दुर्घटना में सीमा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। घायल अवस्था मे नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। मृतका ओडो निवासी मनोज कुमार पांडेय की पत्नी कुमारी सीमा थी,जो नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा पद पर कार्यरत है।

रविवार की दोपहर को तबीयत खराब रहने की वजह से वह अपने क्षेत्र के एक डिलीवरी पेशेंट को देखने अस्पताल अपने पति मनोज कुमार के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी। अस्पताल आने के क्रम में कुमार कंट्रक्शन के नजदीक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसे उसके पति के द्वारा अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। इलाज के उपरांत गंभीर अवस्था मे पीएमसीएच में भेजा गया था।

निधन की खबर मिलते ही परिजनों व शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने दुःख प्रकट किया है।

कहा गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से क्षतिपूर्ति के लिए 4 लाख रुपये मृतक के स्वजनों को दिया जायेगा, इसके लिए कागजात पीड़ित परिजनों से मांग किया गया है। प्रकिया शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर शोक सभा कर केंद में कार्यरत 104आशा कार्यकर्ताओं ने आशा दिवस का एक दिन की राशि सहयोग राशि देने का निर्णय किया है। वही चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग राशि देने की बात कही है।

मारपीट में जख्मी युवक की ईलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में रविवार को थाना क्षेत्र के चोंगवा में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में घायल युवक केदार यादव की पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तथा गांव में मातम छा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र के चोंगवा गांव में संजय यादव एवं केदार यादव के बीच मामूली सी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे। मारपीट के क्रम में संजय यादव के परिवार वालों द्वारा केदार यादव के उपर लोहे की रड से जानलेवा हमला कर दिया गया था जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये थे। जिसे ईलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था तथा सदर अस्पताल से भी घायल युवक को पावापुरी तथा पावापुरी से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। जहां ईलाज के क्रम में घायल युवक की मौत हो गई।

घटना के संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा कौआकोल थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आग्रह किया गया था। परन्तु आपसी समझौता किये जाने के प्रयास में मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है ।

आवाज टुडे फॉउंडेशन की ओर से दादपुर गांव में चलाएं जा रही कई योजनाएं

नवादा : पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली योजना को मुर्त रूप देने के उद्देश्य से अकबरपुर प्रखंड के पैजुना पंचायत की दादपुर गांव में आवाज टुडे फॉउंडेशन संस्था के तत्वावधान में कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं से सरकार को जहां करोड़ों रुपए राजस्व के बचत की सम्भावना है वहीं किसानों को जल संग्रहण व सिचाई से सैंकड़ों एकड़ भूमि के पटवन कार्य सुनिश्चित हो जाएगी।संस्था सचिव राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की उपज में अप्रत्याशित वृद्धि लाने के लिए सिचाई साधनों का जीर्णोद्धार जरूरी है। ताकि सिचाई साधनों में स्थाई रूप से जल संग्रहण बना रहेंं। उन्होंने बताया कि जल संग्रहण में स्थायित्व कायम करने के उद्देश्य से पंचायत के केन्दुआ गांव में गाईडवाल, रामदेव और दादपुर गाव स्थित नाला में छिलका निर्माण करवाया गया और दादपुर गांव में बड़ा आहर जिसकी लम्बाई 1200 सौ फीट की उड़ाही कार्य प्रगति पर चल रहा है।

उन्होंने सिचाई साधनों की जीर्णोद्धार कार्य से हजारों एकड़ भूमि में पटवन कार्य होने की बाते कहीं। कृषि कार्य के साथ साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु कई विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन- पाठन चलाने की बातें कहीं गयी। संस्था द्वारा संचालित कृषि से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की जिक्र करते हुए भू जल स्तर के नीचें चले जाने पर उन्होंने चिंता जताई और भू जल स्तर को संतुलित बनाने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्था द्वारा संचालित योजनाओं के महत्ता को रेखांकित करते हुए संचालित योजनाओं को जून के अंतिम सप्ताह तक पुरा कर लेने की बातें कहीं।

मौके पर संस्था के अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, कपिलदेव साव, दिपु कुमार, रितेश पासवान, अनील कुमार, छोटेलाल प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन व सहयोग के लिए ग्रामीणों को संस्था की ओर से धन्यवाद दिया गया।

कोरोना अपडेट : जिले में 28 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक साथ कोरोना के 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी संक्रमित जिले के पांच अलग-अलग प्रखंडों में मिले हैं। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में दस, नरहट में दस, गोविदपुर में पांच, हिसुआ में दो और मेसकौर प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 165 तक पहुंच गया है। इसमें 94 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 71 हो गई है। एक युवक की मौत हो गयी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, संक्रमित होने वालों में गोविदपुर प्रखंड में एक दस वर्ष का बालक भी है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच लोग बेपरवाह

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार जांच में कोरोना के नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं। बाजार का आलम यह है कि अधिकांश लोग बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। भीड़ इस कदर है कि शारीरिक दूरी की कल्पना की बात भी बेमानी है। अधिकतर दुकानों में स्वास्थ्य महकमे के गाइडलाइन का पालन नहीं के बराबर किया जा रहा है। न तो दुकानदार मास्क पहन रहे हैं और न उनके कर्मी। खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे लोग भी बगैर मास्क के ही दिखते हैं। यह लापरवाही चिता की सबब बन सकती है।

शारीरिक दूरी का करें पालन, पहनें मास्क

कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है। हालांकि देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग लापरवाही बरत रहे हैं।लोगों से अपील है कि कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें।

बेवजह भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना निहायत ही जरुरी है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धोते रहें। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां, ताजे फल आदि का सेवन करें। योग-व्यायाम करें।