Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

10 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिला सत्र न्यायाधीश ने किया मुआयना

नवादा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर का मुआयना किया। इस क्रम में वे अदालत का मुख्य द्वार स्थित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां रहे सुरक्षाकर्मी को दिशा निर्देश दिया। अदालत परिसर स्थित पेयजल सुविधा का भी उन्होने मुआयना किया। तथा साफ सफाई पर सम्बंधित कर्मी को निर्देश दिया। परिसर में लगे पेड़-पौधों का नियमित पटवन करने तथा उक्त परिसर को साफ सुथरा रखने का भी निर्देश दिया। इस क्रम में वे परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयो का भी जायजा लिया।

जिला जज के भ्रमण के समय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी भी उनके साथ मौजूद थे।

70 बोरा पीडीएस का चावल जब्त, बिक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष ने रविवार की देर शाम पचरूखी बाजार में छापामारी कर कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 70 बोरा चावल जब्त किया है। इस क्रम दो मजदूरों को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ के बाद मुक्त किया है। जब्त चावल को वाहन समेत थाना लाया गया है। इस बावत आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बिक्रेता फरार होने में सफल रहा है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में पचरूखी बाजार में पिकअप वाहन नम्बर बीआर 27 बी 6343 पर जन वितरण बिक्रेता रंजन कुमार के गोदाम से चावल लोड करते देखते ही आवाज दी। पुलिस वाहन देख बिक्रेता गोदाम बंद कर फरार हो गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन समेत चावल जब्त कर मजदूर को हिरासत में ले लिया गया।

मजदूर केन्दुआ गांव के विकास राजवंशी व राजू राजवंशी ने बताया कि वाहन पर चावल लोड करने के लिए पचरूखी के जन वितरण बिक्रेता रंजन कुमार ने बुलाया था। उसी के कहने पर चावल लोड किया जा रहा था।

सूचना के आलोक में पहुंचे आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा जांच में पीडीएस का चावल होने की पुष्टि के साथ ही उनके बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बता दें इसके पूर्व भी पचरूखी पंचायत के उपभोक्ताओं द्वारा जन वितरण बिक्रेता द्वारा चावल-गेहूं व किरासन तेल कालाबाजारी की शिकायत अधिकारियों से किये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढता जा रहा था। कार्रवाई व जब्ती से आरोपों की पुष्टि हुई है।

प्राथमिकीदर्ज होने के पूर्व संबंधित अधिकारियों ने अपने स्तर से बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन थानाध्यक्ष के अङियल रवैये के कारण किसी की एक न चली तथा अन्ततः प्राथमिकी दर्ज कराने को मजबूर होना पड़ा। इस प्रकार प्राथमिकी दर्ज होते ही हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत हो गया।

अनुश्रवण की बैठक में छाया रहा जन वितरण का मुद्दा

नवादा : एसडीओ रजौली चंद्रशेखर आजाद की अयक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।अनुमंडल सभागार में आयोजित बैठक में राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड, आधार लिक से संबंधित चर्चाएं की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल के सभी प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने जन वितरण की समस्या को प्रमुखता से उठाया और इसमें सुधार लाने को कहा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या दूर कर लिया जाएगा।

एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में नए राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। कुछ प्रखंडों में अभी कार्ड का वितरण नहीं हुआ है। वहां भी जल्द वितरण करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को कड़ी हिदायत दी गई है कि खाद्यान्न दिवस के मौके पर लाभुकों के बीच राशन का वितरण करें। शिकायत मिलने पर दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि आप लोग खाद्यान्न वितरण के समय अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर देखें कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार सही तरीके से लाभुकों को अनाज दे रहा है या नहीं। अगर कोई गड़बड़ी मिले तो इसकी शिकायत तुरंत मुझसे कीजिए। ताकि वैसे जन वितरण दुकानदार पर कार्रवाई हो सके। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर कुमार शर्मा, सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी के गोदाम मैनेजर, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

ककोलत जलप्रपात से स्नान कर लौट रहे वाहन पलटा, सात लोग जख्मी

नवादा : बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात से पर्यटक पिकनिक मनाकर लौट रहे बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। उक्त घटना में वाहन में सवार सात लोग जख्मी हो गए ।

बताया जाता है कि बोलेरो ड्राइवर ऋषभ सिंह ककोलत में शराब पी लिया था जिसके कारण बोलेरो एकतारा डाक बंगला के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा बोलेरो में बैठे सभी लोग नवादा जिला के रुपौ थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाला है।

सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। गाड़ी गड्ढे में गिरने के बाद गाड़ी में बैठी महिला मीना देवी, पूजा देवी, आरती देवी तथा 5 साल के बच्चे सनी कुमार को काफी चोट आयी है।

सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार किया जा रहा है। घायल सभी एक ही परिवार के लोग बताये गये हैं।

खेल-खेल में बच्चों के विवाद पर भीडे़ अभिभावक

नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के दोस्तलीबीघा में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसमें एक पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल तीनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल जमीला खातून को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। जबकि मो फरदीन तथा मो दिलराज का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व बच्चे खेल-खेल में दोस्तलीवीघा में आपस में भीड़ गये थे। जिसे पास में रहे लोगों ने मामला शांत करा दिया था। परंतु शरिवार की रात्रि मो जावेद सहित अन्य लोग के द्वारा पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का हाल जाना। घायल जमीला खातून ने प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान को बताई की वह अपने घर में बैठी थी। तभी पास के मो जैध, मो. जावेद, मो. टीपू, मो. ताज तथा मो सोनू घर आकर अंधाधुन मारपीट करने लगा। जिससे परिवार के दो बच्चे भी घायल हो गए।

इधर मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी प्रकार का लिखित शिकायत उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के कार्यालय में घुसकर फाड़ डाले बैनर-पोस्टर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल गांव स्थित नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के कार्यालय में घुस कर गांव के ही लोगों ने कार्यालय में रखे बैनर-पोस्टर आदि सामग्री को फाड़ कर नष्ट कर दिया। वहीं कार्यालय के बाहर सरकारी चापाकल पर स्नान कर रहे सिमरकोल गांव के राजेंद्र राजवंशी के साथ मारपीट कर कार्यालय में रखे 2100 नगद रुपए व मोबाइल लेकर चलते बने। मारपीट मामले की सूचना समिति के कार्यकर्ता राजेंद्र राजवंशी ने रजौली थाने को दी है।

रजौली थाने को दिए आवेदन में राजेंद्र राजवंशी ने गांव के आनंदी साव, लालजी यादव, रवि यादव व ईश्वर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।

सिमरकोल निवासी राजेंद्र राजवंशी ने थाने को दिए आवेदन में बताया कि लालजीत यादव व राजू साव द्वारा नागरिक अधिकार संघर्ष समिति की रजौली अंचल इकाई के कार्यालय के पास अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि सिमरकोल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में तनाव चल रहा है जिसको लेकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया था। लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों पर उक्त आरोपित लोगों द्वारा झूठा मुकदमा कर दिया गया। इसके बाद रविवार को उसके साथ भी मारपीट की गई और नामजद आरोपियों ने उसे पिस्तौल सटाकर जान से मार देने की धमकी भी दी।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के बिराज गांव में दहेज प्रताड़ना को लेकर मारपीट की गई, जिसमें पीड़िता समेत तीन घायल हो गए। जिसके बाद झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र संबलडीह निवासी राजेश पासवान की पुत्री विभा कुमारी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर लगातार मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी। पिड़ीता के पिता ने कहा कि दहेज उत्पीडन की शिकायत पिड़ीता के द्वारा लगातार मायके वालों से की जाती थी।

शिकायत के बाद मायके से पिता राजेश पासवान के साथ भाई एवं गांव के लोग बिराज पहुंचे। जिसे ससुराल पक्ष के पति उत्तम पासवान, रामदेव पासवान, गौतम पासवान, संजू देवी, पूजा देवी, विजय पासवान के द्वारा मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया। घायल अवस्था में रहे लोगों को ग्रामीणों की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गया। उपचारों प्रांत पीड़िता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य छह सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिड़ीता ने आरोप लगाया है कि उसके पति व अन्य ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

पीड़िता ने बताया कि 2 वर्ष पहले उत्तम पासवान की साथ शादी हुई थी। तब से ही ससुराल वाले लगातार मारपीट व रुपए की मांग करते थे।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गर्मी में भी मिलेगा डेरमा में उपजा बटन मशरूम

नवादा : जिलेवासियों को अब गर्मी के दिनों में भी बटन मशरूम का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। वह भी एक दम देशी। नवादा की मिट्टी में उपजा हुआ। इसके लिए मशरूम विलेज के रूप में अपनी पहचान बना चुके डेरमा गांव के युवा किसान मनोज कुमार ने पहल शुरू की है। वे अपने घर के पास कोल्ड स्टोरेज एसी प्लांट बना रहे हैं। इसके लिए स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू है।

मनोज कुमार ने बताया कि 16 फीट ऊंची, 42 फीट लंबा व 17 फीट चौड़ा एक हॉल बनाया जा रहा है। छत की ढलाई का काम पूरा होने के बाद उसमें थर्मोकोल की पेस्टिग की जाएगी। इसके बाद वातावरण को अनुकूलित रखने के लिए यूनिट मशीन लगाई जाएगी। युवा किसान ने बताया कि दिल्ली से यह मशीन लाई जा रही है। इसकी कीमत 3 लाख 47 हजार रुपये है। एक बार में लगेगा 20 टन मशरूम कंपोस्ट

किसान ने बताया कि यूनिट बनकर जब तैयार हो जाएगा तो प्रतिदिन 200 किलो बटन मशरूम की उपज हो सकेगी। इसके लिए इसमें एक बार में 20 टन मशरूम कंपोस्ट की जरूरत होगी।

गौरतलब हो कि मनोज कुमार खुद से ही मशरूम का बीज, कंपोस्ट आदि भी तैयार करते हैं। साल 2007 से मनोज मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं। वे समय-समय पर जिले के मशरूम उत्पादन से जुड़ने की रुचि रखने वाले युवा किसानों को प्रशिक्षण भी देते हैं।

मनोज ने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल 15 जुलाई से एयर कंडीशन में उपजा बटन मशरूम बाजार में पहुंचना शुरू हो जाएगा।

मनोज हर साल सर्दी के सीजन में आयस्टर मशरूम व बटन मशरूम की खेती करते हैं। लेकिन गर्मी में अब तक मशरूम नहीं उपजा है। नयी तकनीक का जो कंट्रोल यूनिट बनाया जा रहा है उसमें मशरूम की खेती के लिए तापमान को नियंत्रित करने का काम करेगा।

धूल फांक रहा बच्चों की कसरत के लिए बना लाखों का सामान

नवादा : नगर का ऐतिहासिक व प्रतिष्ठित गांधी इंटर स्कूल का जिमखाना इन दिनों पूरी तरह से बदहाल है। यहां के जिमखाना में करीब छह लाख रुपये खर्च कर हर तरह के कसरत के समान मंगाए गए थे। बॉडी की तंदुरुस्ती से लेकर रनिग स्पीड बढ़ाने व उनकी मॉनिटरिग के लिए स्पीड मशीन लाया गया था। लेकिन इन दिनों स्थिति ऐसी है इस जिमखाना के मुख्य दरवाजा का ताला महीनों से नहीं खुला है। विद्यालय प्रबंधन की कुव्यवस्था के चलते विद्यालय के बच्चे व खिलाड़ी जिमखाना का लाभ लेने से वंचित हैं। यहां के सारे महंगे समान, बॉडी मेकर मशीनें धूल फांक रही हैं। कई तो खराब भी होने की स्थिति में पहुंच चुकी है। गांधी इंटर स्कूल के छात्रावास में रहने वाले बच्चों से लेकर अन्य खिलाड़ी जिमखाना की बदहाली से निराश हैं। इन बच्चों का कहना है कि यदि जिमखाना की साफ-सफाई कराकर इसे चालू कराया जाता है तो इसका लाभ उन्हें मिल सकता है। नवादा के युवा खिलाड़ी पंकज कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार ने कहा कि नवादा का बंद जिमखाना चालू होना चाहिए। जब यह जिमखाना चालू था तो हैंडबॉल के खिलाड़ी भी यहां कसरत करने आते थे। अब नहीं आते।

परीक्षा व चुनाव के कारण प्रभावित रहा विद्यालय का संचालन

जानकारी के मुताबिक गांधी इंटर स्कूल में कभी परीक्षा तो कभी चुनाव की गतिविधियों के कारण विद्यालय बंद रहा। इसके चलते भी यह जिमखाना नियमित रूप से नहीं खुल सका। अभी यहां गर्मी की छुट्टी चल रही है। इसके चलते भी यह जिमखाना बंद है। जबकि जिम करने के शौकीन बच्चों का कहना है कि यह हर रोज खुलना चाहिए। हर सीजन में बच्चे जिम में जाकर कसरत करना चाहते हैं। इसके लिए विद्यालय के स्तर से पहल करनी चाहिए, पहले के खेल शिक्षक रिटायर्ड, संस्कृत शिक्षक को मिला है प्रभार

गांधी इंटर स्कूल में पुराने खेल शिक्षक के रूप में रहे रामविलास प्रसाद इसी साल मार्च में सेवानिवृत्त हो गए। उनकी खेल की हर गतिविधि में रुचि रहती थी। अभी फिलहाल फिजिकल टीचर का प्रभार विद्यालय के संस्कृत शिक्षक राजेश कुमार को दिया गया है। यह भी खेल में रुचि रखते हैं। क्रिकेट में इन्होंने खिलाड़ियों की काफी मदद की है। जिमखाना को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक रामविलास प्रसाद ने कहा कि अब वहां की चाबी उनके पास नहीं रहती। प्रभारी जो टीचर हैं उनके जिम्मे ही यह जिम है।

असुरक्षित है गांधी स्कूल का बड़ा मैदान

नवादा जिले के सबसे पुराने विद्यालयों में शुमार है गांधी इंटर स्कूल। यह अंग्रेज के समय से चल रहा है। लेकिन मौजूदा वक्त में यहां का बड़ा सा खेल मैदान थोड़ा असुरक्षित दिखता है। हाल ही में इलेक्शन कार्य को लेकर इसके उत्तर दिशा में एक नया गेट खोला गया। दक्षिणी दिशा भी सुरक्षित नहीं है।

गांधी मैदान में हर रोज सुबह में टहलने जाने वाले कई लोगों ने बताया कि इस मैदान में कई बदमाश लड़के भी दिवाल फांद कर चले आते हैं। मैदान के पश्चिमी हिस्से में एक हॉल में यहां का जिमखाना चलता है। मुख्य गेट के अंदर जो पर्दा लगा हुआ था उसे लेकर कोई भाग गया। यह पर्दा फिलहाल नहीं दिखता। जिमखाना के अंदर बांस-बल्ला, पत्थर और धूल-झोल साफ देखा जा सकता है।

क्या कहते हैं छात्र?

जिमखाना महीनों से बंद है। इसके चलते वहां जो भी कसरत के समान हैं वह बेकार पड़े हुए हैं। यदि इस जिमखाना की साफ-सफाई कराकर इसे हर रोज खोला जाए तो लाभ होगा नीतीश कुमार, छात्र, जिमखाना में हर तरह के समान उपलब्ध हैं। बस इसे साफ-सुथरा कर हर रोज इसे खोलने की जरूरत है। सुबह और शाम दोनों समय में यह खुलना चाहिए। इसकी देखरेख की भी व्यवस्था होनी चाहिए, आनंद कुमार, छात्र, कक्षा दसवीं

क्या कहते हैं प्राचार्य?

इन दिनों विद्यालय में गर्मी की छुट्टी चल रही है। 14 जून को विद्यालय खुल जाएगा। जिमखाना पूरी तरह से ठीक हैं। इनके प्रभारी शिक्षक भी ध्यान देते हैं। विद्यालय खुलने पर साफ-सफाई कराकर जिमखाना को चालू कराया जाएगा, सआदत अफजल हुसैन, प्राचार्य, गांधी इंटर स्कूल, नवादा।

पानी-बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग

नवादा : जिले के  शाहपुर ओपी क्षेत्र के बाली बिगहा ग्रामीणों ने बिजली-पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर रविवार की सुबह वारिसलीगंज-बरबीघा पथ को अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया। जिससे कारण व्यस्ततम सड़क पर दोनों और एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पहुंचे शाहपुर ओपी अध्यक्ष नागमणि भास्कर ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया। तब लोग सड़क से हटे और यातायात बहाल हुआ।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विगत 25 मई से ही आवेदन देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से जंफर जोड़ने को कहा जा रहा है। मगर विभागीय कर्मियों द्वारा मांग पर अमल नहीं किया गया। जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण गांव में एक भी चापाकल काम नहीं कर रहा है। ऐसे में निजी सबमर्सिबल या नल का कनेक्शन ही पीने का पानी का सहारा है। दो हफ्ते से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीण पेयजल समस्या झेलने को विवश हैं। वहीं आग बरसाती गर्मी में लोगों की जान निकली जा रही है।

विद्युत कर्मियों की मनमानी के कारण बार-बार जंफर छुड़ा देने से गांव में नाममात्र ही बिजली रहती है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग को ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया और कई बार फोन करके भी ध्यान आकृष्ट कराया। मगर शिकायत पर संज्ञान नहीं लिए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

मौके पर ग्रामीणों ने सात निश्चय योजना के तहत नल-जल कार्य में धांधली किए जाने की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की।

जलप्रपात युवक डूबा, मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के युवक की मौत जलप्रपात में स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि अकौना गांव के कुछ युवक मृगशिरा की तपती गर्मी में स्नान करने झारखंड राज्य के कोडरमा जिला बासोडीह के पेट्रो जलप्रपात गये थे। स्नान के क्रम 21 वर्षीय पंकज कुमार राणा नामक युवक गहरे पानी में डूब गया। जब सभी साथियों ने खोज करना आरंभ किया तथा पता न चलने पर गहरे पानी में खोजबीन के शव बरामद किया गया।

सतगांवा पुलिस ने कोडरमा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बच्चों ने निकली शिक्षा जागरूकता प्रभातफेरी

नवादा : जिले के सदर प्रखंड के शिवचरण बिगहा गांव में शिक्षा जागरुकता को लेकर प्रभातफेरी  निकाली गई। बुद्धिजीवी विचार मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम किया गया। सुबह में छह बजे हुई इस प्रभातफेरी में गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए। इन बच्चों ने हाथों में शिक्षा जागरुकता से संबंधित नारा लिखा हुआ तख्ती लेकर जोर-जोर से नारे लगाए।

आधी रोटी खाएंगे, फिर भी पढ़ने जाएंगे, शिक्षा है अधिकार हमारा, पढ़-लिखकर सब बने न्यारा। इस तरह के नारे बच्चों ने लगाए। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम को लीड कर रहे मंच के प्रमुख डॉ. सुनिती कुमार ने कहा कि समाज में सभी बच्चों को पढ़ने-लिखने का अधिकार है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया कि वे अपने-अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित रूप से स्कूल भेंजे। ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज का भविष्य खुशहाल हो सकता है। सरकार स्कूलों में बच्चों के लिए हर तरह की योजनाएं चला रही है, उनका लाभ लें।

बाराती व सराती ने कार्यक्रम की सराहना की

शिक्षा को लेकर हुई इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि शिवचरण बीघा गांव में रात्री में एक शादी समारोह थी। बाराती और सराती पक्ष के लोगों ने भी शिक्षा को लेकर निकाली गई इस प्रभातफेरी की सराहना की। इस दौरान लोक गायक चंदेश्वर यादव ने शिक्षा जागरुकता गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।

इस प्रभातफेरी में शिक्षक अवधेश कुमार, रामविलास प्रसाद, पवन कुमार,अरूण कुमार पुष्कर, ए.के.गुरु, समाज सेवी अरूण कुमार लहेरी, शिक्षक समेत कई लोग मौजूद थे।