Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

10 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

दो पक्षों के विवाद में 13 पर प्राथमिकी

nawada newsमधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव गांव में दो पक्षों में हुई विवाद को लेकर 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। एक पक्ष के फुलकुमारी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है, की मेरे ग्रामीण बेचनी देवी ने मेरे खेत में घास काट लिया मना करने पर गाली गलौज की। इसके बाद उनके सहयोग में भोगेन्द्र कापड़, बिनोद कापड़ समेत नौ लोगों ने मारपीट किया। मारपीट के क्रम में मंगल सूत्र छीन ली।

वहीं दूसरे पक्ष से बेचनी देवी का आरोप है कि हम अपने खेत में घास काट कर ला रही थी, तभी फुल कुमारी देवी ने गाली गलौज किया। मना करने पर राज कुमार यादव, नीतीश कुमार एवं चंचल कुमारी ना लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट के क्रम में मंगल सूत्र छीन ली। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

कोरोना को मात देने वाले लोगों को दे स्नेह, भेदभाव अधूरी जानकारी की पहचान

swatva samachar• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बचाव की दी जानकारी
• होगी 6 फीट की दूरी, तभी कोरोना से बचाव होगी पूरी
• तंबाकू सेवन से करें परहेज, रहें स्वस्थ।

कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में फ़िलहाल तो कुछ छूट दी गयी है एवं अनलॉक 1.0 को देशभर में लागू कर दिया गया है. लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी ही देखी जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने विडियो जारी कर अनलॉक 1.0 के दौरान कोरोना से बचाव की उपायों की जानकारी दी है।

साथ ही कोरोना से ग्रसित लोग, कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोग एवं कोरोना पीडतों की देखभाल में जुटे चिकित्सक या अन्य कर्मियों के खिलाफ़ हो रहे भेदभाव के विषय में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के प्रति भेदभाव समुदाय में सही जानकारी के आभाव को दर्शाता है. बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो ठीक होने के बाद कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट भी कर रहे हैं। इसलिए वे भेदभाव नहीं बल्कि स्नेह के हक़दार हैं।

कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोगों से नहीं करें भेदभाव:

‘‘जब से कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से लौटी हूँ. पड़ोसी मेरे साथ कुछ अजीब ही व्यवहार कर रहे हैं. घर वालों के पास भी कोई विकल्प नहीं है. सभी घर में ही कैद रहने को मजबूर हैं’’।

‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हो चुकी हूँ. लेकिन घर वापस लौटने के बाद यहाँ कुछ भी ठीक नहीं है. आस-पास के लोग तो मुझे पानी भी भरने नहीं देते. यह भेदभाव ठीक नहीं है’’ ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को मात देकर घर लौटी कुछ महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव पर उनकी बातों को विडियो के माध्यम से साझा किया है. साथ ही एम्स दिल्ली के निदेशक एवं चिकित्सकों ने भी इस पर अपनी राय भी रखी है।

एम्स. दिल्ली, के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कोरोना भी एक आम वायरल रोग है. यद्यपि बाकी वायरल रोगों की तुलना में इसका प्रसार तेज है. बहुत सारे कोरोना के ऐसे भी मरीज हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है एवं वे आसानी से ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन ठीक होने के बाद लोग उनसे दूर भागने लगते हैं एवं उन्हें सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जो वैज्ञानिक रूप से बिलकुल गलत है. ठीक हुए मरीजों से कोरोना का संक्रमण दूसरे लोगों में नहीं फ़ैलता है. उन्होंने बताया भेदभाव के ही कारण बहुत सारे लोग पीड़ित होकर भी जाँच के लिए सामने नहीं आते हैं. इससे उनकी जान को खतरा है।

एम्स. दिल्ली, के मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशल सिन्हा देव बताते हैं, कोरोना ने लोगों को डरा दिया है। इस डर के कारण लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोगों को लगता है कि जो भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं या जो लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं उनसे दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है. लेकिन सत्य यह है कि लोगों से भेदभाव करके एवं कोरोना की जंग में शामिल लोगों पर ऊँगली उठाकर इस महामारी से बचा नहीं जा सकता है।

इन बातों का रखें विशेष ख्याल:

• सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से 6 फीट की दूरी बनायें
• घर में बने पुनः उपयोग किये जाने वाले मास्क का प्रयोग करें
• अपनी आँख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें

• हाथों की नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ़ करें या आल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर का इस्तेमाल करें

• तंबाकू, खैनी आदि का प्रयोग नहीं करें, ना ही सार्वजानिक स्थानों पर थूकें
• अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली सतहों की नियमित सफाई कर इसे कीटाणु रहित करें
• अनावश्यक यात्रा न करें
• यदि सामाजिक समारोह स्थगित नहीं किया जा सकता, तो मेहमानों की संख्या कम से कम रखें
• कोविड-19 पर जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क करें।

13 लाख की निकासी के बाद भी नहीं हुआ काम

मधुबनी : लाखों रुपये एक ऐसे परियोजना के मद में निकासी किये गए जिसका अभी स्ट्रक्चर भवन भी नही हुआ बनकर तैयार, एक भी घर में अबतक नही टपका नल का जल। मामला मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड में मुख्यमंत्री का महात्वाकांक्षी नल-जल योजना अधर में लटका हुआ है। राशि की निकाशी तो तेजी से की जा रही है, पर काम काफी धीमी गति से किया जा रहा है।

बेनीपट्टी प्रखंड के अकौर पंचायत के वार्ड न-12 डूमरा गांव में सात निश्चिय के तहत नल जल योजना में 50 से 70 प्रतिशत से अधिक राशि निकाशी के पांच महिने बाद भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। कार्य की प्रगति की स्थिति देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन समिति और संवेदक मुख्यमंत्री के महात्वाकांक्षी योजना को धरातल पर नही उताड़ना चाहतें है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकौर वार्ड न-12 डूमरा गांव में 18 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य पूर्ण करना है। जिसमें से 13 लाख की निकाशी की जा चूकी है और कार्य के नाम पर आधे अधूरे स्ट्रक्चर भवन का निर्माण, पाईप बिछाने और कनेक्शन का कार्य निकासी के चार माह बाद तक किया गया है। वार्ड न-12 के लोगों ने बताया कि पाइप बिछाने और कनेक्शन देने में काफी अनियमितता बरती गई है। विभागीय मापदंड के अनुसार कार्य नही किया गया है। पाइप महज एक अंगुली जमीन खोदकर बिछा दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्य शुरू होते समय आश जगी थी कि अब शुद्ध जल पिने के लिये मिलेगा, मगर आज तक एक बुंद जल नसीब नही हुआ। यह योजना भगवान भरोसे है। टंकी लवारिश अवस्था में फेंका हुआ है। कमोबेश यही हाल पंचायत के अन्य वार्डों का भी है। वहां स्ट्रक्चर भवन बना योजना को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इस बाबत स्थानीय समाजसेवी आनंद झा ने मधुबनी जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न वार्डो में हुई कथित अनियमितता की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

वही वार्ड न-12 के सदस्य अखिलेश चौधरी ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण कार्य अधुरा था। वहीं बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में नही था, अब आया है तो जांच का निर्देश दिया गया है। दोषियों को बक्सा नही जाएगा।

सुंदरपुर भिठ्ठी गोली कांड को भाजपा संरक्षित अपराधियों ने दिया अंजाम

मधुबनी : सुंदरपुर भिठ्ठी गोली काण्ड मामले में भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी के जांच रिपोर्ट पेश की है। इस जांच कमिटी में भाकपा-माले के पोलिटब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, बिहार राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव, इंसाफ मंच के प्रांतिय उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण शामिल है। रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है कि मुखिया अरुण कुमार झा ने समझौता तोड़ कर दलित हत्याकांड रचवाया है, इस गोलीकांड को भाजपा संरक्षित अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।

जांच कमिटी के प्रमुख धीरेन्द्र झा ने बताया कि रहिका प्रखंड व मधुबनी टाउन थाना अंतर्गत सुंदरपुर भिठ्ठी गांव में जनवरी में ही भाकपा-माले समर्थकों ने लाल झंडा गाड़ कर झोपड़ी खड़ा किया था, इसके बाद भाकपा-माले एवं स्थानिय मुखिया अरुण कुमार झा एवं अन्य भू-धारी का बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सदर बुलाये।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि निजी जमीन माले के लोग छोड़ेंगे और सरकारी जमीन भू-धारी लोग छोड़ेंगे। प्रशासन सरकारी जमीन पर दलित भूमिहीनों की पर्चा देगी। अभी दोनों पक्षों में से कोई भी बिबादीत भूमि पर कोई आगे का कार्य नहीं करेंगे। इस मामले में पार्टी के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने समाचार पत्रों में भी एवं सार्वजनिक रूप से भी निजी जीवन से हटने की घोषणा कर दिए।

अंचल अधिकारी, रहिका के द्धारा सरकारी जमीन की सूची मौजा, सुंदरपुर भिठ्ठी एवं मौजा खजुरी का उपलब्ध कराया गया। सरकारी अमीन भी भेजा गया।बाद में निजी अमीन भी रखकर सरकारी जमीन चिन्हित किया गया। अरुण झा के घर के पीछे बाली जमीन के अलावे बहुत से जमीन चिन्हित होना बाकी था।तब तक 12 एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित हो चुका था। मुखिया अरुण झा से उनके दावे के मुताबिक कागज भी बार बार मांगे गए। दिल्ली में बिधायक भाई से भी कागज भेजवाने को कहा गया, परंतु वे कागज नहीं भेजवाये। जिन भू-धारी ने निजी जमीन का कागज उपलब्ध करवाये उनके जमीन पर से झोपड़ी और झंडा भी हटा लिया गया। इसी समय में कोरोनावायरस व लाक डाउन शुरू हो गया, तब मामला स्थगित हो गया।

अभी लाक डाउन अनलॉक होने के बाद स्थगित कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सोचा ही जा रहा था, जिसमें पुनः अनुमंडल पदाधिकारी सदर के साथ वार्तालाप की बातें थी। तभी अचानक तीन जून को अरुण कुमार झा वगैरह दर्जनों गुन्डों को लेकर बिबादीत जमीन में बने झोपड़ियों को उजाड़ने एवं ईट से पक्का घेराबंदी का काम शुरू कर दिया। बिरोध की आवाज को दबाने के लिए बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दलित टोला पर हमला कर दिया। इस हमला में ललन पासवान (30) की मौत हो गई और दीपक पासवान (15), गरीब पासवान(65), जगदीश पासवान (52), सत्या देवी(60) घायल है। घायलों का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना के मुख्य अभियुक्त में तीन अभियुक्त, मुखिया अरुण कुमार झा, मंटू झा और कमलदेव ठाकुर को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। दो अप्राथमिक अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है। इस तरह जांच टीम ने पाया कि यहां घटना की सारी संभावनाएं समझौता के बाद समाप्त हो गया था। इसके बावजूद मुखिया अरुण कुमार झा ने घटना को अंजाम दिलाया और भाजपा संरक्षित अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। भाकपा-माले ने मृतक ललन पासवान के परिवार को बीस लाख रुपए मुआवजा, सभी दोषियों की गिरफ्तारी, सभी सरकारी जमीन चिन्हित कराने, भूमिहीनों को बास भूमि देने की मांग करती है।

स्थानीय युवाओं के साथ रामप्रसाद राउत ने चलाया सफाई अभियान

मधुबनी : बैरा पंचायत के सुरियाही (कुर्मी टोला) के नौजवानों के द्वारा आज बुधवार को ब्रह्म स्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, और संकल्प लिया गया कि प्रत्येक रविवार को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिए।

इस मौके पर जानकारी देते हुए बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत ने बताया कि इस जगह पर कोरोना काल के दौरान बहुत गंदगी हो गयी थी, जिससे यहां पर ब्रहम बाबा के पूजा में विघ्न पड़ रहा था। आज हमने यहां के स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चला इस जगह की सफाई की, ओर संकल्पित हुए की प्रत्येक रविवार को ऐसा अभियान अन्य किसी दूसरे जगह चलाया जाएगा।

सीपीपी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य समेत सात कर्मियों के विदाई पर सम्मान समारोह

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के चंद्रशेखर प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय हिसार बौरहर में पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न ठाकुर समेत सात कर्मियों के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वर्तमान प्राचार्य मोहन ठाकुर का भी कर्मियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्राचार्य श्री ठाकुर की अध्यक्षता में सेवा निवृत हुए पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न ठाकुर, व्याख्याता प्रो०विश्वमोहन प्रसाद चौधरी, प्रो०भरतचंद्र झा, प्रो०सुखेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रो०चंदेश्वर शर्मा, लेखपाल प्रफुल्ल चन्द्र ठाकुर व आदेशपाल राधेश्याम ठाकुर का सम्मान के साथ विदाई किया गया।

इस समारोह के दौरान सामाजिक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रामसेवक ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्त्ता सह प्रसिद्ध चिकित्सक डा० प्रेम कुमार मंडल व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बौरहर के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार समेत लोगों ने महाविद्यालय के सफल संचालन अथवा विकास में किये गए सेवा निवृतो के योगदान पर चर्चा किया।

वहीं भावविभोर होकर पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न ठाकुर ने कहा कि यह महाविद्यालय मेरे लिए एक परिवार था, हम सदैव सभी कर्मियों को साथ लेकर चला। महाविद्यालय के विकास में हम सभी ने मिलकर काम किया, आज अपने परिवार से बिछोड़ होते हुए बहुत तकलीफ हो रही है। इन यादों को हमेशा अपने दिल में संजो कर रखने का काम करेंगे।

वहीं नए प्राचार्य मोहन कुमार ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी मिली है, उन्हें हम ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यनिष्ठ होकर महाविद्यालय के विकास व सफल संचालन में अपना योगदान देने की पूरी कोशिश करूँगा। इस समारोह का संचालन प्रो. सुदिष्ट कुमार कर्ण ने किया। इस मौके पर नंदकिशोर चौधरी, शोभाकांत झा, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो० सत्यनारायण दास, प्रो० विजय कुमार पाण्डेय, प्रो० संजय कुमार, प्रो० अशोक कुमार ठाकुर व मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी व सामाजिक लोग मौजूद थे।

पीडीएस में वितरित किरासन तेल की मात्रा एवं दर के प्रचार-प्रसार का निदेश

swatva samacharमधुबनी : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों में वितरित किरासन तेल की मात्रा एवं दर के प्रचार-प्रसार हेतु आम लोगों में विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों में वितरित अनुदानित किरासन तेल की मात्रा एवं दर के अनुसार एनएफएसए परिवारो की श्रेणी के लिए 01 लीटर किरासन तेल की मात्रा (प्रति परिवार) को ₹14 से ₹15 तक (निर्धारित दर प्रति लीटर)।

नन-एनएफएसए परिवारों की श्रेणी के लिए किरासन तेल की मात्रा (1 लीटर) ₹14 से ₹15 तक तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी, छात्रावास, रैन-बसेरा, दलित काॅलोनी इत्यादि में रहने वाले प्रत्येक परिवारों/लाभुकों को ठेला भेंडर के माध्यम से परिवारों की श्रेणी को किरासन तेल की मात्रा (प्रति परिवार) ₹14 से ₹15 तक निर्धारित दर (प्रति लीटर) है। साथ ही इस संबंध में व्यापक जानकारी हेतु टाॅल फ्री नं-1800-3456-194 पर भी संपर्क कर सकता है।

जिला नियंत्रण कक्ष को स्थगित करने का निदेश

swatva samacharमधुबनी : कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा की स्थिति के मद्देनजर मधुबनी जिलावासियों तथा जिले से बाहर रह रहे लोगों को सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश्यक सहायता तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के उदेश्य से 23 मार्च से जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मधुबनी के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना का निदेश दिया गया था।

इस आपदा नियंत्रण कक्ष के अवधि विस्तार 09. जून तक किया गया था। अपरिहार्य कारणवश जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को समाप्त करते हुए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी/कर्मी को अपने-अपने कार्यालय में योगदान देकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निदेश दिया गया है।

जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

swatva samacharमधुबनी : जिलाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को 09 जून को अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के मुखियागणों के साथ मास्क, साबुन वितरण की समीक्षा, क्वारंटाइन केन्द्रों की जांच,नल-जल योजना के तहत किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा तथा नली-गली योजनान्तर्गत किये गये कार्यो तथा श्रमिको के बैंक अकाउंट के आधार कार्ड की संपुर्ती पोर्टल पर इंट्री कार्य की समीक्षा करने हेतु निदेश दिया गया था।

जिसके आलोक में मंगलवार को सुनील कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास के द्वारा खुटौना प्रखंड में मुखिया के साथ मास्क, साबुन वितरण की समीक्षा, नल-जल योजना के तहत किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा तथा नली-गली योजनान्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा गयी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, खुटौना के साथ क्वारंटाइन कैंप एवं श्रमिकों के बैंक एकाउंट, आधार कार्ड की संपूर्ति पोर्टल पर इंट्री की समीक्षा की गयी।

अवधेश आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयनगर के द्वारा बासोपट्टी प्रखंड में मुखिया एवं अन्य तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बासोपट्टी के साथ नल-जल, गली-नली एवं मास्क, साबुन के वितरण इत्यादि की समीक्षा की गयी।

रेणु कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा रहिका प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहिका एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ समीक्षा की गयी।

रविशंकर, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मधेपुर प्रखंड में तथा श्री बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सदर मधुबनी के द्वारा खजौली प्रखंड में एवं राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा कलुआही प्रखंड में मुखिया के साथ मास्क, साबुन वितरण की समीक्षा, नल-जल योजना के तहत किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा तथा नली-गली योजनान्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा गयी ।

सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा मुखियागणों को नल-जल, गली-नली तथा मास्क एवं साबुन के वितरण में तेजी लाने एवं श्रमिकों के बैंक एकाउंट, आधार कार्ड की संपूर्ति पोर्टल पर इंट्री कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक निदेश दिया।

एमएसयू रजौली पंचायत के पंचायत समूह का हुआ गठन

swatva samacharमधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। आज 10 जून को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा धमियापपट्टी के दुर्गा मंदिर के समीप पंचायत के युवा कैलाश झा के अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

जिसमें वर्ष 2020-21 हेतु जयनगर प्रखंड अंतर्गत रजौली पंचायत के तमाम वार्ड से आए हुए यूनियन के सेनानी ने पंचायत कार्यकारिणी का चुनाव किया जिसमें सर्वसम्मति से पदों पर लोगों का चयन किया गया।

निम्न पदों पर निम्म लोगों को चुना गया।

1). पंचायत अध्यक्ष :- नीतीश कुमार।
2). पंचायत उपाध्यक्ष :- अविनाश कुमार।
3). पंचायत सचिव :- अंकित कुमार।

उपरोक्त लोगों का चयन कर जिम्मेदारी सौपी गई है, कि विस्तृत रूप में पंचायत कार्यकारिणी का गठन करें तथा पंचायत प्रखंड से लेकर जिला तक मिथिलाबाद आबाद हो यह सुनिश्चित करें।

इस मौके पर मधुबनी जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना ने कहा कि जिस प्रकार गाँव गाँव में सदस्य बनाये जा रहे है। आने वाले समय में पूरे मधुबनी में एक लाख नए सदस्य बनाएंगे और स्थानीय कुव्यवस्था के खिलाफ़ आवाज उठायेंगे।

वहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रिय रंजन पांडेय ने कहा कि जयनगर अनुमंडल सदैव राजनैतिक उपेक्षा का शिकार रहा है, और यहां जात-पात में बांटकर विकास को अवरुद्ध करने का काम किया गया हमेशा से जनप्रतिनिधियों द्वारा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिलावाद के नारे के साथ एक सूत्र में मैथिल नाम से इसे पिरोने का काम करेगी और विकास की अवरुद्ध धारा को मजबूती से हटाएगी।

वही मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि जिले के हर पंचायत में सुचारू रूप से लाइब्रेरी चालू करवाने की कार्य मिथिला स्टूडेंट यूनियन करेगी। ओर इस कार्य मे वहां के स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग भी सैनानियों के माध्यम से लेगी।

इस बैठक में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रिय रंजन पांडेय, मधुबनी जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना, मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार, बासोपट्टी से दिलीप पासवान, कैलाश झा के साथ सैकड़ो सेनानी उपस्थित थे।

रहिका प्रखंड कार्यालय पर मनरेगा मजदूरों ने प्रर्दशन कर मांग पत्र सौंपा

swatva samacharमधुबनी : भाकपा (माले) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मजदूर और माले कार्यकर्ताओं ने रहिका प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांग पत्र सौपी।

प्रदर्शन कर रहे मौके पर मौजूद मजदूरों की मांगें निम्न हैं :

  • सभी मजदूरों को जाॅब कार्ड दिया जाय।
  • जाॅब कार्डधारियों को अबिलंब काम एवं बढ़े हुए दर पर मजदूरी भुगतान किया जाय।
  • मुखिया और ठीकेदारों द्धारा चुराये व छिपाये गये जाॅब कार्ड का जांच कराया जाय।
  • आयकर भुगतान बालों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को राशन कार्ड और राशन दिया जाय।इस मौके पर प्रर्दशन का नेतृत्व खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा, भाकपा-माले के रहिका प्रखंड सचिव अनिल कुमार सिंह ने किया। वहीं, हरलाखी प्रखंड के माले सचिव मदन चन्द्र झा, मनोज झा, गुड्डू मंडल, कृपानंद झा, बिजली राम, पारो देवी, अरहुला देवी सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

झंझारपुर के तीन पंचायत सचिवों से मांगा गया स्पस्टीकरण

swatva samacharमधुबनी : झंझारपुर प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ विकासात्मक योजना की समीक्षा की। इसमें बीडीओ विकास कुमार भी मौजूद थे।

इस बैठक में कोरोना को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें यह तथ्य सामने आया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में मास्क व साबुन का वितरण हो चुका है। नल जल योजना की समीक्षा में बात सामने आई कि चनौरागंज, पिपरोलिया एवं काको पंचायत में नल जल योजना की हालत बेहद खराब है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद काम की प्रगति असंतोषजनक है। तीनों पंचायत सचिव से कारण्पृच्छा पूछने का निर्देश दिया गया। तीनों को 15 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक के बाद बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 233 वार्ड हैं। इसमें 128 वार्ड में गली नली का काम पूरा है। कुछ कार्य योजना का सर्वे कराया गया है। इसके लिए जिला से निधि की मांग की गई है। बैठक में यह बात भी सामने आई कि प्रखंड की कुल 17 पंचायत में से 15 वार्ड क्रियान्वयन समिति का काम पीछे चल रहा है। सभी उक्त समितियों से कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में एसडीओ ने कहा कि नियत समय के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ काम पूरा करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।  बीडीओ ने बताया कि लोहना दक्षिण के आवास सहायक से कारणपृच्छा की गई है। संतनगर के आवास सहायक को चेतावनी दी गई कि वे अपना काम नियत समय पर पूरा करें। वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नियत समय पर योजना का काम करें पूरा

हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

swatva samacharमधुबनी : जिला पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। इसमें एक 7.65 एमएम की देशी पिस्टल व तीन जिदा कारतूस के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

मधुबनी सदर डीएसपी कामिनी बाला ने पंडौल थाना पर प्रेस वार्ता में बताया कि आज सुबह छापेमारी के क्रम में सूचना मिली कि पंडौल थाना अंतर्गत सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के वैद्यजी टोला के पास सड़क पर संदिग्ध अवस्था में कुछ लोगो को देखा गया है। इसमें पिछले 15 मई को सरिसब पाही बाजार में लहसुन व्यवसाय संजीत कुमार गुप्ता के घर पर हुए गोलीकांड का नामजद अभियुक्त भी है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम वहां पहुंची। छापेमारी के क्रम में चार व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे।

पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा। उनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिदा कारतूस व छह मोबाइल बरामद हुए। इसके आधार पर इनके विरुद्ध पंडौल थाना में आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार सभी व्यक्ति पूर्व में लूट, डकैती, रंगदारी तथा आ‌र्म्स एक्ट के तहत मधुबनी तथा आसपास के जिला में जेल जा चुके हैं। अपराधियों में भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना निवासी संदीप कुमार झा उर्फ विपुल झा, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल निवासी रजनीश कुमार ठाकुर उर्फ छोटा डॉन, दरभंगा भालपट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय निवासी अमित नायक, दरभंगा सकतपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी आलोक मिश्रा तथा पंडौल थाना क्षेत्र के संकोर्थू निवासी सुनील कुमार यादव उर्फ गोलू है।

बताया जा रहा कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि सरिसब पाही के लहसुन व्यवसाय के यहां पचास हजार रंगदारी नहीं देने पर हुए गोलीकांड में दो नामजद अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें भौर निवासी राहुल ठाकुर व मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी चंदन महतो को जेल भेजा जा चुका है। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है।

मंगलवार को हुए छापेमारी अभियान में सदर डीएसपी कामनी बाला के साथ सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, एसआइ जितेंद्र कुमार सिंह, नबी हसन खान, एएसआइ फहीम खां, मनोज कुमार सिंह तथा टेक्नीकल सेल से सुरेश कुमार शामिल थे।

सुमित राउत