Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

सड़क व नाली निर्माण कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड-28 में साहेबगंज बुटनबारी गढ़ में राजेन्द्र प्रसाद के घर से शिवपूजन तिवारी के घर तक जाने वाली सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है,वर्षो से जर्जित सड़क जो कभी बनी ही नहीं उनका निर्माण करवाना मेरी प्राथमिकता रही है.जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़क, घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। कई सड़क एवं पुल जो पिछले दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया कया है। कुछ और महत्वपूर्ण सड़क है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है। प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है।शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. मौके पर किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, वार्ड आयुक्त मुन्ना अंसारी, प्रहलाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

क्विज़ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

सारण : प्रमंडल स्तरीय ओलंपियाड क्विज़ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन सारण एकेडमी उच्च विद्यालय छपरा के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों के चार संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं प्रति छात्र को ₹12000 का चेक आरडीडी महोदय ने देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताएं कि सभी छात्रों को नियमित स्वाध्याय निश्चित रूप से करना चाहिए। सभी बच्चे मेधावी होते हैं लेकिन उनमें से आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले ही तमाम सफलता को छूते हैं जो व्यक्ति दूसरे पायदान में होते हैं वह भी कभी पहले पायदान पर आ सकते हैं। इसलिए, नियमित स्वाध्याय निश्चित रूप से करना चाहिए और परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है।

सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है आप सभी निश्चित रूप से परिश्रम करते रहिए जिससे कि सारण का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे स्थान के साथ लिया जा सके। प्रथम स्थान पर गुड्डू कुमार साह सन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता सत्यम कुमार बी सेमिनरी छपरा अनु कुमारी शर्मा एवं रोशनी कुमारी शर्मा केपी हाई स्कूल सिलोरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। सारण एकेडमी के प्रधानाध्यापक नागेंद्र राय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने स्थान बनाने की अपील की । दूसरे और तीसरे स्थान पर चयनित प्रतिभागी सिवान एवं गोपालगंज क्षेत्र से थे जो नहीं आ सके। इस अवसर पर नागेंद्र राय राजेश ओझा सुजीत कुमार संजय शर्मा आमोद कुमार सिंह ,रंजन,आनंद कुमार मनीष कुमार श्री राम सिंह आदि उपस्थित थे।

युथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव ने किया रक्तदान

सारण : रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई युथ रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के संयुक्त सचिव मनीष कुमार मणि द्वारा दहियावा निवासी धर्मेंद्र साह की पत्नी को एक यूनिट B+ ब्लड उपलब्ध कराई गई। धमेन्द्र साह जिनकी पत्नी का डिलेवरी छपरा सदर अस्पताल में होने वाला था। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें ब्लड चढ़ाने की बात कही।धर्मेन्द्र साह के अन्य परिजनों के द्वारा पूर्व में खून दिया जा चुका था,जो इस समय देने में असमर्थ थे।जैसे ही इसकी सूचना संयुक्त सचिव मनीष कुमार मणि को मिली तो वो तुरंत ब्लड बैंक पहुँच अपना रक्तदान कर उनको ब्लड उपलब्ध करवाया।

ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यबद दिया।वही युवा संयुक्त सचिव मनीष मणि ने बताया कि जरूरमंदो के लिए रेड क्रॉस युवा इकाई संस्था अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा तत्पर रहती है।

भाजपा जिला कार्यकारणी की हुई बैठक

सारण : भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर छपरा सारण में हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहाँ कौन सा कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र के बल पर कब विधायक या सांसद बन जाएगा यह कोई नहीं जानता। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जनक चमार को भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बैठक को छपरा जिला के प्रभारी अनूप श्रीवास्तव तथा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से तरैया पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, तारा देवी, जयशंकर बैठा, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, जिला मंत्री मोहन शंकर, सुपन राय, गायत्री देवी, सत्यानंद सिंह, अशोक महतो, विजय कुमार पांडेय जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुदिष्ठ सिंह व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश राजा भाजपा नेता राहुल राज आदि उपस्थित हुए।

मनाई गई जनकवि भिखारी ठाकुर की 49वीं जयंती

सारण : लोक कवि भिखारी ठाकुर की 49वीं पुण्यतिथि स्थानिय भिखारी ठाकुर चौक पर जनकवि भिखारी ठाकुर लोक साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव मंच, भिखारी ठाकुर विचारमंच व भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मनायी गयी। कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर की आदम कद प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी कृष्णा कुमार वैष्णवी ने भोजपुरी फिल्मजगत में फैली गंदगी के खिलाफ आवाज बुलंद किया।

वहीं भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुँवर “भोलाजी” ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिखारी ठाकुर का कला इसलिये इतना महान है कि उन्होंने अपने कला के माध्यम से समाज की बुराइयों पर आड़ी चलाने का काम किया था। प्रो योगेंद्र यादव ने कहा कि भिखारी ठाकुर के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में गायिका प्रियंका सिंह ने भिखारी ठाकुर के गीतों को गाकर उपस्थित दर्शकों को भिखारी ठाकुर की याद ताजा कर दिया।

फ़िल्म अभिनेत्री वैष्णवी कार्यक्रम में बतायीं की आज भिखारी ठाकुर के जन्म स्थान कुतुबपुर जाना चाहती थी किन्तु खराब सड़क के कारण रास्ते से ही वापस लौटना पर गया। यह बहुत ही दुखद है कि आज भी भिखारी ठाकुर की जन्म स्थली उपेक्षित है।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिखारी ठाकुर के पौत्र राकेश ठाकुर , विनय ठाकुर , राज किशोर प्रसाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जाएगा आयोजन

सारण : विश्व भर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ” कोरोना महामारी के दौर में महिलाओं और बालिकाओं की सेहत और अधिकारों की सुरक्षा’’ होगी। देश कोरोना संक्रमण के बीच में हैं, लेकिन प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ़ अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्व रखता है। इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को प्रखंड स्तर तक जारी रखने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया था।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परामर्श के साथ मिलेगी परिवार नियोजन की सुविधा:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन 11 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। इस वर्ष के जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखी गयी है. इस दौरान गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस पर इच्छुक दंपतियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परामर्श पंजीयन केंद्र स्थापित करते हुए परिवार कल्याण परामर्शी, दक्ष स्टाफ नर्स/ एएनएम द्वारा परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओपीडी, एएनसी सेवा केंद्र, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण केंद्र पर भी कॉन्ट्रासेप्टिव डिस्प्ले ट्रे एवं प्रचार प्रसार सामग्रियों के माध्यम से परामर्श करते हुए इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने में सहयोग की जायेगी है। परामर्श पंजीयन केंद्र पूरे पखवाड़े के दौरान एवं आगे भी अस्थाई रूप से कार्य करेगा। इस दौरान मांग एवं खपत के अनुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मात्रा में गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

अनमेट नीड समस्या :

बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन साधनों की उपयोगिता महत्वपूर्ण मानी जाती है। लेकिन सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिक सहभागिता भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। दो बच्चों में अंतराल एवं शादी के बाद पहले बच्चे के जन्म में अंतराल रखने की सोच के बाद भी महिलाएं परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाती है। इससे ही ‘अनमेट नीड’ में वृद्धि होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में 21 करोड़ से अधिक महिलाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहती हैं लेकिन तब भी उनके द्वारा किसी गर्भनिरोधक साधन का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके पीछे आम लोगों में परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूकता का आभाव प्रदर्शित होता है।

क्या है जिले की स्थिति :

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार जिले में कुल 26.2 प्रतिशत अनमेट नीड है। आशय यह है कि जिले में 26.2 प्रतिशत महिलाएं बच्चों में अंतराल एवं परिवार सीमित करना चाहती हैं, लेकिन किसी कारणवश वह परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। जबकि जिले में 10.5 प्रतिशत ऐसी महिलाएं भी हैं जो बच्चों में अंतराल रखने के लिए इच्छुक है लेकिन फिर भी किसी परिवार नियोजन साधन का प्रयोग नहीं कर रही हैं।

ये हैं अनमेट नीड के कारण:

• परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की उदासीनता
• सटीक गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी नहीं होना
• परिवार के सदस्यों या अन्य नजदीकी लोगों द्वारा गर्भनिरोधक का विरोध
• साधनों के साइड इफैक्ट को लेकर भ्रांतियाँ
• परिवार नियोजन के प्रति सामाजिक एवं पारिवारिक प्रथाएँ
• मांग के अनुरूप साधनों की आपूर्ति में कमी

इसलिए गर्भनिरोधक है जरुरी:

• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी
• प्रजनन संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से बचाव
• अनचाहे गर्भ से मुक्ति
• एचआईवी-एड्स संक्रमण से बचाव
• किशोरावस्था गर्भधारण में कमी
• जनसंख्या स्थिरीकरण में सहायक

बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार की व्यवसायी की हत्या

सारण : बनियापुर थाना क्षेत्र पुछरी बाजार पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने एक किराना व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में गोली चलने की आवाज पर पहुंचे आस पास के व्यवसायियो ने देखा की दूकान के पास व्यवसायी का खून से लथ पथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ है ।जिसकी खबर लोगो ने परिजनों को दिया जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल छपरा इलाज के लिए ले जाया गया।जहा बेहतर इलाज के लिए गम्भीर स्थिति पटना पीएमसीएच में चिकित्सको ने रेफर कर दिया, जहा उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया गया है कि पुछरी निवासी 40 वर्षीय शिवनानाथ साह किराणा व्यवसायी अपना दुकान बुधवार देर शाम अपना किरना दूकान बन्द कर रहा था तभी एक मोटर साईकिल पर तीन अपराधी आए और व्यवसायी को गोली मार फरार हो गए।

घटना के बाद आस पास के दूकानदार पहुंचे तो देखा की शिवनाथ साह खून में लथपथ जमीन पर गिरा है।गल्ला के पैसे बिखरे पड़े है।ततपश्चात दुकानदारो ने परिजनों को सुचना दिया।जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्प्ताल छपरा जाया गया जहा बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच चिकित्सको ने रेफर कर दिया जहा उसी रात उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गयी है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के बाद परिजनों ठको सौप घटना की तहकीकात में जूट गयी है।पुलिया गस्त कर रही है।वही घटना से पुछरी बाजार दिन भर बन्द रहा दुकानदारो में घटना से आक्रोश है।इलाके में दहशत का माहौल है ।मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परीजन एसपी के बलए जाने को पर अरे हुए थे।

बीडीसी की बैठक में कई कार्यों की हुई समीक्षा

सारण : एकमा नगर पंचायत के सभागार में बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह ने सभी उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सभी विभागों के द्वारा किये कार्यों की समीक्षा किया। जहां सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग विद्युत विभाग मनरेगा शिक्षा विभाग की ओर से कार्यों में हो रही लापरवाही कि विधायक के समक्ष रखा। जिस पर विधायक श्री सिंह ने बैठक में अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी साजन कुमार को दो दिनों में हटाने की बात कही वही सभी जनप्रतिनिधियों ने जीविका द्वारा राशन कार्ड बनाने के दौरान घोर अनियमितता को दर्शाते हुए पैसा लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत की है ।साथ ही कहा है कि राशन कार्ड बनाने के दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि से सहयोग सुझाव नहीं लिया गया है ।

साथ ही माने पंचायत एवं एक्सार पंचायत में आज तक कई गांव में बिजली नहीं पहुंचने की शिकायत मिली। जिस पर विधायक ने जेई गौतम कुमार से एक सप्ताह में विद्युत विहीन गांव में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया । मनरेगा पीओ हंसनाथ सिंह ने अपने विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास कार्यों की उपलब्धियों की जानकारियां दिया । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि शिक्षा नियोजन में जिन अभ्यर्थियों का आवेदन लेना था जहां उत्तम न्यायालय के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।अगले आदेश आने तक इस मौके पर उप प्रमुख शुभनरारण यादव बीडीसी गिरीश यादव सजल कुमार मुखिया पति डॉ परशुराम शर्मा गुरु चरण मांझी टाइगर सिंह भरत सिंह सुशील कुमार मिश्रा कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

गरीबों असहायों के लिए मसीहा बने संगम बाबा

सारण : सेवा ही संकल्प के उद्देश्य को निभाते हुए क्षेत्र के गरीबो-असहायों व जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार राहत पहुंचाने में मुखिया संगम बाबा लगे हुए हैं। वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने खराब मौसम होने के बावजूद भी लोगों से जनसंपर्क जारी रखा तथा जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा की चुनावे आयेंगी और जायेंगी लेकिन हमेशा आपके साथ खङा हूँ और खङा रहूँगा चाहें परिस्थिति जो भी हो।

वहीं पानापुर तुर्की के मृत मेवा नट, तरैया के पचरौर में मृत राजकुमार दास, छपिया में मृत अरुण ठाकुर की पत्नी व तरैया के भगवानपुर के मृतक पूजन राम के परिजनों से मिल राशन सामग्री व सभी को पांच-पांच हजार रुपया की आर्थिक मदद की। मौके पर पंकज बाबा, रमन सिंह, विक्की सिंह, राहुल कुमार सिंह, विशाल सिंह, सोनू दास, राजेश राउत, विजय राम, अंकुश मांझी, गुड्डु मांझी, मनोज राम, दिनेश राम, लक्ष्मण राम, अच्छेलाल राम, विजय राम, अजय राम, पुलिस राम मौजूद थें।

मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष की उपलब्धियों के पत्रक लोगों तक पहुंचाया

सारण : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह ने 118 छपरा विधानसभा अन्तर्गत मुहल्ला- कटरा,रतनपुरा अंतर्गत वार्ड संख्या 15.बूथ संख्या- 200 पर हर घर भाजपा अभियान के तहत मुहल्ला वासीयों बीच नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी व केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धि के पत्रक का वितरण एवं जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए थे,उन्हें मास्क पहना कर जागरूक किया गया। भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा की आत्मनिर्भर भारत अभियान देश और देशवासियों की समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए हम भाजपा कार्यकर्ता शहरध्गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

साथ ही उन्होंने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।।ठटच् छात्रों में राष्ट्रवादी विचारधारा का संचार करने वाली संस्था है, जिसका समाज में अमूल्य योगदान है. संगठन और सशक्त हो यही मेरा कामना है। इस अभियान में सारण जिला वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता शत्रुध्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी बाबू,प्रदेश बरह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो0 हजरत अली,कृष्ण कुमार वैष्णवी,बैधनाथ प्रसाद, प्रो0 जगदीश प्रसाद, अधिवक्ता प्रमोद कुमार भारतीया,संतोष कुमार भारतीया,पूर्व समिति सदस्य साहेब राय, सहित कई अन्य ग्रमीणों ने सहयोग किया।