10 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पुण्यतिथि पर याद किए गए भिखारी ठाकुर

सारण : छपरा लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के सदस्यों द्वारा भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर संयोजक डॉ उमा शंकर साहु, सुनील कुमार, व्याहुत महमद अली, धर्मेन्द्र कुमार, राजशेखर सिंह आदि उपस्थिति रहे। डॉ साहु ने बताया कि भोजपुरी के अनगढ़ हीरा भिखारी ठाकुर के भोजपुरी गीत, नाटक, संवाद समाज के उत्थान में विभिन्न जाति समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनमें जागरूकता पैदा किया। भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सतत प्रयास और आन्दोलन जारी रहेगा। वही भोजपुरी को राज्य के द्वितीय भाषा का दर्जा हासिल करने के लिए प्रतिनिधियो को विज्ञप्ति दिया जाएगा। इस अवसर पर आन्दोलन से जुडे दर्जनो सदस्यो ने हिस्सा लिया।

मंदिर बचाने के लिए मेयर के नेतृत्व में शिष्टमंडल एसडीओ से मिला

सारण : छपरा कचहरी स्टेशन से लेकर थाना चौक के बीच चल रहे सड़क कार्य को लेकर बीच में पड़े कई मंदिरों को तोड़े जाने के बाद शहर के जोगीनीया कोठी स्थित माता मंदिर समिति के सदस्यों ने नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा से मिला। जहां समिति के सदस्यों ने एसडीओ से निवेदन किया कि मंदिर को किसी तरह बचा लिया जाए। मंदिर तो मात्र दो या तीन धुर के जमीन में बना है। समिति के सदस्यों को बताया कि 2018 में हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। वही सडक के प्रपोजल में भी सरकार को औगत कराया जा चुका है कि कई रास्ते मे मंदिर है इस लिए मंदिर को हटाना पड़ेगा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा कई तर्क दिए गए बावजूद प्रशासन का अल्टीमेटम 26 जुलाई तक दूसरे जगह पर मंदिर को स्थापित करने का समय प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नेता रंजीत सिंह, विष्णु गुप्ता, वार्ड नंबर 15 के पार्षद अनुज कुमार, विजय, रविंद्र पुजारी उपस्थित रहे।

swatva

11 से 24 जुलाई तक चलेगा परिवार विकास पखवारा

सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति सारण के द्वारा सिविल सर्जन माधेश्वर झा की अध्यक्षता में बिहार सरकार के आदेश के आलोक में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रबंधक व अधिकारी मौजूद रहे। परिवार विकास फगवाड़ा के रूप में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाए जाने वाले अभियान को लेकर यह बैठक की गई। इस अभियान में परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया जायेगा। जिसके तहत पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण,  गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक इंजेक्शन तथा कंडोम से संबंधित जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका दीदी, विकास मित्र, आशा, एएनएम से संबंधित अधिकारी इस पखवाड़े में सम्मिलित होंगे तथा प्रखंड स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। जिसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वस्थ विभाग के अपर सचिव सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी और मैनेजर उपस्थित रहे।

स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जहां जिलाधिकारी ने जिले के सभी 323 पंचायतों के रोस्टर बनाने तथा काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलाने का निर्देश दिया। ताकि संबंधित छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके जिसको लेकर पंचायत स्तर पर भी काउंसलिंग कराने की योजना बनाई गई। जिसमें 11 जुलाई को अमनौर प्रखंड कटता मदारपुर पंचायत, एकमा प्रखंड के परसा उत्तरी प्रसाद दक्षिणी पंचायत तथा 12 जुलाई को नगरा प्रखंड के तुजारपुर तकिया पंचायत और सोनपुर प्रखंड के शिकारपुर एवं कल्याणपुर पंचायत में तथा 13 जुलाई को अमनौर प्रखंड के परसा और रायपुर पंचायत तथा एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी एवं रामपुर बिंदालाल मे काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई साथ ही इसकी सूचना संबंधित मुखिया वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका समूह की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला व्यवसायी संगठन ने अपनी मांगो को ले एसपी के साथ की बैठक

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला व्यवसायिक संगठन के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमे शहर के व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर अपनी मांग रखी। नो एंट्री के लिए रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बजाय 9:00 बजे करने की मांग राखी गई। वही पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवसायियों से अपील किया गया कि दुकान के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान ना लगाएं और ट्रांजैक्शन को लेकर एसपी द्वारा कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांजैक्शन करें। वहीं इस बैठक में बिहार वाणिज्य उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष मदन मोहन माहेश्वरी, महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, व्यवसाई मदन मोहन सिंह, पारस गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, अभिषेक कुमार, दवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष, टाउन थाना इंस्पेक्टर तथा मुख्यालय डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

लैपटॉप, पांच मोबाइल एवं प्रिंटर के साथ ई-टिकट दलाल गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने छापेमारी कर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पकवा इनार से ई-टिकट दलाल को मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।  जिसके पास एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, प्रिंटर बरामद किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरूध्द राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि रसुलपुर बाजार पर तथा उसके आस-पास के इलाके में अवैध तरीके से ई-टिकट की बुकिंग की जा रही है और रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई के लिए गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, प्रियरंजन सिंह, मर्याद सिंह समेत आरपीएफ के अन्य जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा टोला निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।  जिसके खिलाफ आरपीएफ के द्वारा मामला दर्ज किया गया है और बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

महिला को सांप ने काटा, मौत

सारण : छपरा एकमा प्रखंड के चड़वाँ का टोला में सर्प दंश से जवाहर यादव की विवाहिता पुत्री रजन्ती देवी बेहोश हो गई। परिजन तथा गांव के लोगों ने आवश्यक उपचार के लिए भदौर गांव के चिकित्सक डॉ भारती के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ भारती ने पीड़ित महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन रास्ते में रजन्ती देवी ने तोड़ दिया। परिजन तथा गांव के लोगों ने रजन्ती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुशील प्रसाद ने जा़ंच के बाद पीड़ित महिला को मृत घोषित कर दिया।  बताया जाता है कि रजन्ती अपनी बहन की शादी में मायके आयी हुई थी। फिलहाल वह अपने ससुराल बंगरा जाने वाली थी। इसी बीच आज घर की सफाई करते समय सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। रजन्ती देवी को दो अवोध बच्चे है।

स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल को मिला पुरस्कार

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई द्वारा शहर के राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार प्रदेश के प्रदेश सहमंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आज अपने कार्यकर्ताओं के समर्पण के वजह से ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मानना है कि छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है और अब यह चरितार्थ भी हो रहा है, हर क्षेत्र में युवा आगे बढ रहा है। जिला प्रमुख डॉ.राजेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा और पुराना छात्र संगठन है जिसका परिणाम है कि आज पूरे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ में विद्यार्थी परिषद् है।

जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारी बेटियां भी किसी से कम नहीं है। विद्यार्थी परिषद् ने छात्राओं के लिए हाल में ही मिशन साहसी कार्यक्रम किया है, जिसका परिणाम है कि छात्राएं अब आत्मनिर्भर होने लगी हैं। कार्यक्रम समापन के बाद पुरस्कृत छात्रों को स्वच्छ छपरा अभियान के तहत वृक्ष देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश विभाग संयोजक रवि पांडेय ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया। मंच संचालन नगर सहमंत्री प्रकाश राज ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक वंशीधर कुमार, जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अपराजिता सिंह, नगर सहमंत्री रश्मि सिंह, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, मोहित कुमार सिंह, राजा बाबू, रविशंकर चौबे, अमित कुमार सिंह, कुमार सौरभ, शालू पांडेय, ललिता यादव, पूजा रावत, पूजा कुमारी हर्षाली कुमारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here