10 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

उप विकास आयुक्त ने 200 पौधरोपण कर किया शुभारंभ

नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने शुक्रवार को अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के इंगुना गांव के पथ के दोनों ओर 200 पौधारोपण कर बृक्ष लगाने की योजना का शुभारंभ किया । इसके साथ ही प्रखंड में पौधरोपण कार्य आरंभ हो गया है।

कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पौधरोपण का कार्य कर पर्यावरण संरक्षण किया जाना है। जिसका शुभारंभ तेयार पंचायत की इंगुना गांव से की गयी है । वहां एक यूनिट 200 पौधरोपण किया गया है । जल्द ही शेष पंचायत में कार्य आरंभ कराने के निर्देश संबंधित पंचायतों के रोजगार सेवक को दिये गये हैं ताकि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

swatva

उन्होंने बताया कि पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने के साथ लोगों को घरों में रोजगार देने का उद्देश्य है । प्रवासी मजदूर दुबारा काम की तलाश में दूसरे राज्यों में न जाएं इसका प्रयास किया जा रहा है । इसके साथ ही लोगों को घरों के आगे फलों की प्राप्ति के लिए फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए हैं ।

मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी मेघा, डीआएडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, प्रखंड के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, मनरेगा जे ई सुनील कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक नीरज कुमार, भरत कुमार, सभी बीएफटी,पीआरएस, लेखापाल मनोज कुमार, पूर्व मुखिया भोले खान,उप मुखिया रामजीत यादव आदि मौजूद थे ।

घर व दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में चंद्रिका प्रसाद के घर का ताला तोङ चोरों ने लाखों रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वरतपूरा गांव सभी परिवार गए हुए थे। जब सुबह जानकारी हुआ कि घर का ताला टूटा हुआ है तो पहुंचने के बाद देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि लगभग लाख रुपये से उपर के सामानों की चोरी हुई हैं ।

इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक थाना में कोई आवेदन नहीं आया है। थाना को इसकी जानकारी भी नहीं है। दूसरी ओर गोविन्दपुर बाजार में उमा लाल के दुकान का ताला तोङ चोरों ने सामानों की चोरी कर ली । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।

शराब बरामदगी मामले में कौआकोल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह शराब बरामदगी मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शराब के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कौआकोल के कोलवा कपसिया जंगल से 8 मोटर साइकिल पर 9 अलग अलग गैलन में लदे लगभग 450 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि इस दरम्यान पुलिस को किसी भी शराब कारोबारी हाथ नहीं लग सका । पुलिस का मानना है कि अंधेरे एवं जंगली इलाका होने के कारण शराब कारोबारी भाग गए। बावजूद पुलिस का मानना है की शराब कारोबारी की जल्द ही पहचान कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि झारखण्ड सीमा की ओर से दुधपनियाँ-पहाड़पुर कर्बला के जंगली रास्ते से कई अलग अलग मोटरसाइकिल पर शराब कारोबारी काफी मात्रा में महुआ शराब लादकर बिक्री के उद्देश्य से कौआकोल-जमुई सीमा की ओर जा रहा हैं। सूचना के सत्यापन के पश्चात इसकी जानकारी कौआकोल थानाध्यक्ष को दी गई। जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कपसिया कोलवा जंगल के पास घेराबन्दी की।

इधर, पुलिस की भनक लगते ही सभी शराब कारोबारी अंधेरे व जंगली इलाका होने का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी प्रारम्भ की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर 8 मोटरसाइकिल और उस पर 9 अलग अलग गैलन में लदे लगभग 450 से अधिक लीटर महुआ शराब बरामद कर उसे थाना ले आई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले की अलग अलग आठ प्राथमिकी वाहन मालिक एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब कारोबारियों की भी पहचान में जुट गई है। बहुत जल्द ही सभी कारोबारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जेल भेजने का काम किया जाएगा।

गोलीबारी की घटना में महिला जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के हरवंशबिगहा गांव में हुई गोलीबारी की घटना में महिला जख्मी हो गयी । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में तेज मोटरसाइकिल चलाने से मना करने पर सुरेन्द्र यादव का नागवार लगा । उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आ बसंती देवी को गोली मार दी । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

सूचना के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है । जख्मी के बयान पर सुरेन्द्र यादव समेत सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । सभी आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है । घटना के बाद गांव में तनाव गहराया गया है ।

झारखंड निर्मित देशी शराब साथ वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर एक्साइज सुपरिटेंडेंट प्रमोदित नारायण के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन जांच में शुक्रवार की सुबह उत्पाद पुलिस ने 70 पेटी झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वाहन जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पात इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि झारखंड की ओर से शराब की बड़ी खेप बिहार प्रवेश करने वाली है। जिसको लेकर समेकित जांच चौकी पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था । जांच के दौरान एक वाहन पिकअप को रोका गया और जांच किया गया तो जांच के बाद बिचाली से भरा बोरा के नीचे झारखंड निर्मित शराब पाया गया । जिसमें 70 पेटी शराब जिसकी मात्रा लगभग 525 लीटर बताई जा रही है।

जिसकी बाजार मूल्य लगभग ₹200000 की होगी । उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब के साथ हिरासत में लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि तिलैया से लेकर गया जिला के फतेहपुर जा रहा था । गाड़ी नंबर बीआर 02 एम 9004 ड्राइवर अपना नाम बैद्यनाथ यादव पिता स्वर्गीय सोनी यादव घर बाराचट्टी है।

साथ में एक अन्य मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया । उसमें 34 बोतल शराब बताया जा रहा था 750-एमएल 12 पीस। मौके पर उत्पाद निरीक्षक श्याम कुमार टूटू , एसआई अजय पासवान समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद थे ।

ज्वलेरी दुकानदार से मांगी पाच लाख की रंगदारी

नवादा : जिले के रोह बाजार के एक ज्वेलरी दुकानदार से पाच लाख रुपये की रंगदारी मागी गई है। रंगदारी की रकम की मांग चिठ्ठी और मोबाइल पर की गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, पूरे परिवार को भी खत्म करने की बात कही जा रही है। ज्वेलरी दुकानदार मनोज साव से यह रंगदारी मागी गई है।

रंगदारी मागने वाला व्यक्ति चिठ्ठी में अपना नाम सर्वेश महतो बता रहा है। अपने आप को झोठावीर गैंग का सरदार बता रहा है। इस बात को लेकर ज्वेलरी दुकानदार मनोज साव ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने और एसपी को लिखित आवेदन दिया है। ज्वेलरी दुकानदार ने बताया की यह रंगदारी की चिठ्ठी सुबह मेरे घर के शटर के अंदर मिली। यह चिठ्ठी लिफाफे में बंद थी।

चिठ्ठी में लिखा गया है कि हम झोठावीर गैंग के सरदार हैं। हमें तुमसे पाच लाख रुपया चाहिए। यह राशि कल तक देनी है। तुमको हम कल शाम 5 बजे फोन करेंगे। उसके बाद रुपये लेकर कहा आना है, हम बताएंगे। यह बात किसी को नहीं बताने की हिदायत दी गई। बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है। वहीं, इस धमकी के बाद ज्वेलरी दुकानदार काफी डरा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है। इस मामले में रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

श्रमदान से बन रही सड़क को रोकने पहुंचा युवक कट्टे के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव में श्रमदान से ग्रामीणों द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को राजापुर ग्रामीण डोमन चौधरी का पुत्र विनोद चौधरी अपने भाइयों के साथ कट्टेा लेकर कार्यस्थल पर पहुंचा और काम कर रहे लोगों को धमकाने लगा। अपनी जमीन जाने की बात कहकर हथियार के बल पर वह निर्माण कार्य रोकने का वह प्रयास कर रहा था। उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना पहुंचे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 20 फीट चौड़ी बांध के ऊपर 17 फीट चौड़ी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। पूरी जमीन बिहार सरकार की है जिसे आरोपित अपना बताकर सड़क निर्माण कार्य को पिस्टल का भय दिखाकर रोकना चाह रहा था। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी।

सूचना के बाद पहुंचे एसआइ दिनेश रजक ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। थाना में उससे पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

इस गांव का विकास से वास्ता नहीं, उबड़-खाबड़ रास्ते व तंग गलियां है पहचान

नवादा : इस गांव का विकास से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। उबड़-खाबड़ रास्ते, तंग गलियां, कुएं का प्रदूषित पानी। और तो और शिक्षा और स्वास्थ्य की भी सुविधा नहीं। सरकार की काई योजना यहां आज तक नहीं पहुंची। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं और फिर पांच वर्ष तक इस गांव से नेताजी का कोई वास्ता नहीं रह जाता है।

हम बात कर रहे हैं कैथिर पंचायत के मुर्गियाचक गांव की। 70 से 75 घरों वाली इस बस्ती में कच्ची सड़क तक नहीं है। यहां के ग्रामीणों को एक पगडंडी के सहारे ही आना-जाना होता है।

बरसात के दिनों में स्थिति और बदतर हो जारी है। रात के समय कोई बीमार पड़ जाए या फिर महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो जाए तो स्वजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। मुर्गियाचक से सिघौली या कैथिर आने के लिए उन्हें डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। बरसात के मौसम में मुर्गियाचक वासियों को पईन और टेड़ुआ को पार करना पड़ता है। संपर्क पथ के अभाव में यहां के लोगों को साल के हर मौसम में शहर जाने में परेशानी का सामाना करना पड़ता है। मुर्गियाचक मूलत: अनुसूचित बाहुल गांव है।

गांव में पुराने जमाने का बने कुएं से ही ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। सरकार की नल-जल योजना यहां तक पहुंची ही नहीं है। गांव की नाली एवं गली नहीं बनने से बरसात के दिनों में कीचड़मय हो जाता है। और तो और यहां स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं है। विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बिजली ही पहुंची है।

मुर्गिया चक गांव में संपर्क पथ नहीं रहने से बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। आवश्यक कार्यवश बाजार जाने के लिए एक पईन एवं एक टेड़ुआ को पार करना पड़ता है, गणेश मांझी, ग्रामीण

अनुसूचित जाति बहुल गांव होने के कारण कोई भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी वादे कर वोट ले लेते हैं । उसके बाद जनप्रतिनिधि यहां की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं, राजेन्द्र मांझी, ग्रामीण

गांव की नाली और गली कच्ची रहने से बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। चारों ओर सड़क पकड़ने के लिए ग्रामीण को डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, शैलेश मांझी, ग्रामीण

बरसात के दिनों में जब पईन में पानी भर जाता है तो छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने से वंचित होना पड़ता है ।
जितेन्द्र मांझी, ग्रामीण

मुर्गियाचक गांव का जायजा लिया जाएगा। गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं है तो नली-गली एवं नल-जल योजना को प्राथमिकता दी जाएगी, डॉ. मृत्युजंय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हिसुआ

विद्यालय से सवमर्सिवल की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पंडपा विद्यालय से चोरों ने सवमर्सिवल की चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक ने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को दी है। बताया जाता है कि बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने व एमडीएम के लिए विद्यालय में सवमर्सिवल के साथ टंकी बैठाया गया था । कोरोना को ले विद्यालय के बंद रहने का लाभ चोरों ने उठाया तथा गुरूवार की देर रात चोरी कर ली।

सुबह ग्रामीणों ने चोरी की सूचना प्रधानाचार्य को दी। सूचना के आलोक में प्रधानाचार्य विपिन कुमार विमल ने थानाध्यक्ष को चोरी का आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है ।

नगर में चोरों ने फिर मचाया उत्पाद

नवादा : नगर में चोरों ने एक बार फिर उत्पाद मचाया । इस बार नगर से दूर आइटीआइ के पास स्थित आर .एस आयरन नामक दुकान में चोरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया हैं।

दुकान के पीछे की दीवार तोड़ कर लाखों रुपए के छड़ , राॅड पाइप , सेनिटरी का सामान व 17 हजार रुपए नगद लेकर चंपत हो गया। सूचना के आलोक में पुलिस जाँच में जुट गयी है। आश्चर्य तो यह कि चोरी का पता लोगों को सुबह में हुआ।

बताया जाता है कि देर शाम दुकान का ताला बंद कर संचालक अपने घर चला गया था। लाॅकडाउन के कारण तीन दिनों तक दुकान बंद रहेगा। चोरों ने इसका लाभ उठाया और दुकान का सारा सामान लेकर चलते बना। बता दें इसके पूर्व चोर बंद घरों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। पुलिस अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। परिणाम है कि चोरों का मनोबल बढता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here