Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

10 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

विद्युत स्पर्शाघात से सास की मौत,बहू जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव में विद्युत स्पर्शाघात से सास की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि बहू जख्मी हो गई। जख्मी को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार जिले में 24 घंटे के अन्दर हिसुआ,कौआकोल व वारिसलीगंज में विद्युत स्पर्शाघात से मरने वालों की संख्या बढकर तीन हो गयी है।
बताया जाता है कि बालेन्द्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी छत पर कपङा पसारने के क्रम में गली से गुजरी नंगे तार की चपेट में आ गयी। बचाब में पहुंची बहू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
बता दें जिले में विद्युत स्पर्शाघात से मनुष्यों व पशुओं के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी ओर वज्रपात से भी प्रतिदिन कहीं न कहीं मौत हो रही है।

वज्रपात से पूर्व मुखिया की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड नारपुर पकरिया पंचायत की भागोबिगहा गांव में दोपहर हुई वज्रपात की घटना में पूर्व मुखिया 72 वर्षीय भागो महतो की मौत हो गयी। सूचना बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी है।

बताया जाता है कि वे घर के आगे बैठे थे कि अचानक बारिश के साथ वज्रपात होने से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। बता दें अबतक वज्रपात से जिले में दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी है तथा मौत का सिलसिला जारी है।

दोस्त पर किया चाकू से हमला,  स्थिति गंभीर

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मोहल्ले में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया। चिंताजनक हालत में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के चचेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि तीनों युवक सुदामा नगर के रहनेवाले हैं।

उन्होंने कहा की अरुण चौधरी, अरविंद चौधरी और धर्मेंद्र चौधरी ने हमारे भाई समीर कुमार की चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश की है। विजय कुमार ने बताया कि चारों दोस्तों के बीच मोबाइल पर किसी बातों को लेकर आपस में गाली गलौज हुई थी।

उसके बाद कल देर शाम इस मामले को शांत करा दिया गया था। लेकिन आज अचानक जब हमारा भाई घर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान तीनों युवकों ने उसे पीछे से पकड़कर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया है।

जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा की पहले भी तीनों युवकों ने हमारे भाई के साथ मारपीट किया है। तीनों के विरुद्ध थाना में पूर्व में भी आवेदन दिया गया है।

बच्चों व धातृ महिलाओं को मिला पोषण खाद विविधता की जानकारी

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में आस्था जीविका महिला ग्राम संगठन में मातृ पोषण खाद्य विविधता अभियान के तहत खाद्य समुह का प्रदर्शनी करते हुए गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को खाद्य समुह के बारे में विस्तार से बताया गया।

उपस्थित महिलाओं के बीच कलस्टर लेवल के जीविका-कर्मियों ने विभिन्न तरह के उदाहरण देते हुए समझाया कि प्रतिदिन 10 खाद्य समुह में से कम-से-कम 5 खाद्य समुह प्रतिदिन खिलायें। 0-6 माह के बच्चों की माता को 6 माह तक बच्चे को सिर्फ और सिर्फ माँ का दूध देने के बारे में बताया।

उन्होंने कहा की जब तक बच्चा 6 माह का नहीं हो जाए तब तक बच्चा को सिर्फ और सिर्फ माँ का दूध पिलायें एक बुन्द भी पानी न दें चाहे कितनों गर्मी का मौसम क्यों न हो। क्योंकि माँ के दुध में 70 प्रतिशत पानी होता है। कलस्टर लेवल से एमआरपी सतीश चन्द्र सिन्हा, सीएनआरपी किरण देवी, सीएम सुनीता कुमारी एवं काफी संख्या में गर्भवती एवं धातृ महिला उपस्थित थी।

एमआरपी सतीश चन्द्र सिन्हा ने उपस्थित महिला को विविधतापूर्ण खाने के बारे में बताया एवं एक विशेष नारा देते हुए कहा कि अगर स्वस्थ्य रहना है तो पैसा खर्च कीजिये खाने में नहीं तो पैसा खर्चा करना होगा दवाखाने में।

उपस्थित जीविका के दीदीयों से बात करने पर आस्था जीविका महिला ग्राम संगठन की सीएम सुनीता कुमारी ने बताया की ग्राम संगठन से जुड़ी सभी गर्भवती दीदी और धातृ दीदी एवं 6-23 माह के बच्चों की माँ का लाईन लिस्टींग किया जाता है। फिर उसके बाद सभी लाभार्थी महिलाओं के घर सीएम एवं सीएनआरपी दीदी पहुंचकर जानकारियां उपलब्ध कराती हैं।

सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज व कार्यालयों में बनेगा जल संचय यूनिट

नवादा : सूखे की मार झेल रहे नवादा जिले में वर्षा जल का संचय किस तरह से हो इसे लेकर जिला प्रशासन संजीदा दिखने लगा है। सोमवार को इस बाबत डीएम कौशल कुमार ने सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जल संचय के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गयी। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिला अन्तर्गत न्यायिक भवनों, आवासीय, गैर-आवासीय भवनों, सभी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिग स्ट्रक्चर का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करें। ताकि प्राकृतिक जल स्तर को बरकरार रखा जा सके। डीएम ने वाटर हार्वेस्टिग यूनिट को लेकर कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, आवासों एवं विद्यालयों में भी बनाना सुनिश्चित करें। उप निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी से कहा कि मेसकौर प्रखंड के सभी योजनाओं के लिए डीपीआर बनाए गए हैं। उसमें से कितना पूर्ण और कितना अपूर्ण है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द उपलब्ध करायें।

सिचाई साधनों को दुरुस्त करने का निर्देश

जिले में भीषण गर्मी के कारण वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है। अभी हाल से वर्षा हो रही है। सिचाई करने के लिए जल स्तर को बनाए रखना बहुत जरूरी है। सभी प्रखंडों में चलाए जा रहे भूमि संरक्षण विभाग की सभी योजनाओं की स्थिति की रिपोर्ट जल्द तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब, छोटा तालाब, पक्का चैक डैम, आहर, पईन आदि को क्रियाशील करने की जरूरत है।

श्रमदान के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर जोर

डीएम ने कहा कि जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाना होगा। सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता फैलाकर श्रमदान के लिए लोगों को जागरूक करें। डीएम ने कहा कि सरकारी तंत्र के अलावे जितने भी उपाय हैं, सार्वजनिक तौर पर जन आन्दोलन कर आम आदमी को प्रेरित करने की जरूरत है। ताकि जल का संचय हर आदमी की जेहन में बैठ जाए।

जल को बचाकर ही जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। लघु सिचाई विभाग के कर्मी ने बताया कि 18 पोखर का कार्य पूर्ण हो गया है। कुछ का पक्कीकरण होना बाकी है। पिछले तीन वर्षा में लघु सिचाई द्वारा 348 योजना का लक्ष्य है। जिसमें से 146 योजना ली गयी है। वर्तमान में 108 योजना में से 94 योजना पूर्ण कर ली गयी है। 14 अपूर्ण कार्य शीध्र पूरा कर लिया जाएगा। जिले में सरकारी एवं सार्वजनिक तालाबों, आहर, पईन पर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द सिन्हा, उप निदेशक भूमि संरक्षण संजय कुमार शर्मा, लघु सिचाई कनीय अभियंता रामनाथ प्रसाद एवं कुमार गौरव, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी इकबाल हुसैन आदि उपस्थित रहे।

करंट लगने से बालक की हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली पंचायत के कटनी गांव में विद्युत की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी निवासी रघु यादव के 15 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार मवेशी को चराने के क्रम में बिजली के खंभे की मजबूती के लिए गाड़े जाने वाले अर्थिंग तार में गलती से सट गया। जिसके बाद वह उस तार में प्रवाहित हो रहे विद्युत की चपेट में आ गया।

आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी। जिसके बाद उनलोगों के सहयोग से बुरी तरह घायल बालक को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल लाया गया, जहां प्रारम्भिक इलाज के दौरान पीएचसी में ही उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण चिकित्सीय व्यवस्था पर उँगली उठाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम हो कर रह गया है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पीएचसी पहुंच स्थिति का जायजा लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा।

बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये तथा मुखिया रेखा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में लगातार घट रही घटनाएं से ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है।

बता दें कि इसके पूर्व भी 26 जून को कौआकोल थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित महुडर पंचायत के जोगिया स्थान कलना जंगल के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मड़पो गांव के पिता-पुत्र तीन लोगों की दर्दनाक मौत एवं 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। विगत दो सप्ताह के अंदर लगातार चौथी मौत की घटना ने बिजली विभाग के लापरवाही का पोल खोलकर रख दिया है।

बेमेल शादी कही मानव तस्करी कजरिया तो नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के साथ ही आसपास के प्रखंड के पिछड़े इलाके के गांवों में बेमेल विवाह का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। किशोर उम्र की लड़कियों को दिल्ली, यूपी व हरियाणा के अधेड़ उम्र के लोगों को शादी के नाम पर सौंप दिया जा रहा है। ऐसे में बेमेल विवाह में मानव तस्करी की बू आती है। प्रशासन व कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं की सजगता से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो बहुत कुछ सोचने को मजबूर करते हैं।

बेमेल शादियों में कुछ खास समनताएं

बेमेल विवाह के जितने भी मामले अधिकारिक तौर पर सामने आए हैं, कुछ बातों की समानता रही है। मसलन लड़कियां नबालिग होती है। स्कूल में पढ़ रही होती हैं या फिर परिजनों ने स्कूल कभी भेजा ही नहीं। दूसरा ये कि दूल्हा दो से तीन गुना ज्यादा उम्र का होता है। वह भी दूर के प्रदेशों दिल्ली, यूपी व हरियाणा का। हर शादियां किसी न किसी धाम पर होता है। अर्थाता मंदिरों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर। हर किशोरी के मां-पिता कमजोर तबके से आते हैं।

संभव है खरीदी जाती हैं लड़कियां

इस प्रकार की शादियों को देखने-समझने वालों में ऐसी धारणा बन रही है कि बेमेल शादियां दो परिवारों की सहमति या मिलन नहीं होता बल्कि विवाह के नाम पर दुल्हन की खरीद-फरोख्त की जाती है। बेमेल शादियों की खबर के बाद जब कभी प्रशासन धावा बोलती है तो लड़की वाले की ओर से कहा जाता है कि दूल्हा दूर के रिश्तेदार में है। शादी लड़की की मौसी, बुआ ने तय कराया है। संभव है कि वह मौसी व बुआ ही दलाल होती हैं। इन दलालों का काम होता है अपने इलाके के गरीब परिवारों की लड़कियों की मां-पिता को झांसा देकर जाल में फांसना और कुछ नकद लेन-देन करा शादियां करा देना। हालांकि इन मौसी व बुआ पर अबतक प्रशासन की नजर नहीं गई है।

संगठित गिरोह है सक्रिय

ऐसी शादी कराने वाले यहां कई गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह में शामिल दलाल ज्यादातर अनपढ़ और समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। दलाल लड़की के परिजनों को पैसा का प्रलोभन भी देता है। बड़े घर मे शादी होने का सब्जबाग दिखाया जाता है। रजौली इलाके में गरीबी व अशिक्षा है, इससे किसी को इंकार नहीं है। इसी का फायदा गिरोह के सदस्य उठाते हैं। गिरोह के सदस्य बाहरी न होकर स्थानीय होते हैं।

रोकी गई है कई शादियां

इस क्षेत्र में नबालिग की शादियां रोकने को सक्रिय सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन की मदद से कई बेमेल विवाह को रोका गया है। दिल्ली, हरियाणा व यूपी के कई दूल्हा और उसके परिजन व दलाल को जेल जाना पड़ा है। उसके बाद भी ऐसी शादियां रुक नहीं रही है। गरीब व नि:सहाय बच्चियों को शादी के नाम पर बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

जानकार बताते हैं कि इस तरह के शादियां पहले कुछ इलाकों में ही सीमित था। लेकिन अभी रजौली के साथ ही पड़ोस के सिरदला व अकबरपुर प्रखंडों तक यह फैल गया है। ऐसे बेमेल शादियां से गरीब बच्चों के बचपन को कुचला जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के हरदिया, धमनी, जाजपुर सहित कई ऐसे गांव हैं जहां की बेटियों को यूपी व हरियाणा भेजा गया है।

कुछ शादियां जिसमें दर्ज हुई है प्राथमिकी

कारी कुमारी, पिता यमुना राजवंशी घर हरदिया सेक्टर-ए, कांड संख्या 24/19 में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

मधु कुमारी, पिता महेंद्र चौधरी घर-हरदिया सेक्टर-ए, कांड संख्या 174/15 तीन की गिरफ्तारी हुई थी।

सबुजा कुमारी, पिता भोला राजवंशी घर कर्मा खुर्द, कांड संख्या 107/17 में भी कुछ लोगो की गिरफ़्तारी हुई थी।

सरस्वती को मिला ममता की छांव

नवादा : जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित शिशु नवादा की बीटिया सरस्वती कुमारी को ममता का छांव मिला है। आम तौर पर बेटी से परहेज करने वाले समाज में बेटी को गोद लेने से बेटी को परवरिश की उम्मीद बढी है ।

छत्तीसगढ़ के दम्पतियों श्री एम रमेश नायडू एवं खुशबू नायडू को प्रभारी सहायक निदेशक सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा गोद (प्री एडॉप्शन फोस्टर केअर) दिया गया। सरस्वती को गोद में पा दंपत्ति की चेहरे पर मुस्कान आ गयी। उन्होंने कहा कि औलाद नहीं होने के कारण हम दोनों की सहमति उक्त लङकी को गोद लेने पर बनी। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे अपने घर ले जाकर परवरिश के साथ संस्कार व शिक्षा दे समाज में पहचान दिलाने का काम करूंगी। उन्होंने संचालक के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सौजन्य से हम दोनों की इच्छा की पूर्ति हो पायी है। मौके पर अन्य वरीय पदाधिकारी,  दत्तक ग्रहण समिति, नवादा एवं संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित थे।

कोटपा कानून के तहत गुटखा-सिगरेट दुकानों में छापेमारी

नवादा : कोटपा कानून के तहत सदर एसडीओ अनु कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने शहर के कई गुटखा व सिगरेट बेचने वाले दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थान पर संचालित दुकानों पर पहुंचे। जहां गुटखा व सिगरेट बेच रहे दुकानदारों से जुर्माना की राशि वसूली गई।

शहर के प्रजातंत्र चौक,विजय बाजार, अस्पताल रोड, इंदिरा चौक,रेलवे स्टेशन आदि इलाकों में संचालित दुकानों पर छापेमारी की गई। इसके साथ ही दुकानदारों को सार्वजनिक स्थान पर गुटखा-सिगरेट नहीं बेचने की कड़ी हिदायत दी गई। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपना दुकान छोड़कर इधर-उधर भागते दिखे।

सदर एसडीओ अनु कुमार ने बताया कि कोटपा कानून लागू करने को लेकर दुकानों में छापेमारी की गई है। दुकानदारों को कोटपा कानून की जानकारी देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम गुटखा-सिगरेट व तंबाकू नहीं बेचने की कड़ी हिदायत दी गई है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगले बार बेचते पकड़ते जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी और जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 21 दुकानदारों से 6200 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई है। छापेमारी दल में सदर प्रखंड बीडीओ कुमार शैलेंद्र समेत कई अधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे।

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने किया जल संरक्षण कार्यो का किया निरीक्षण

नवादा : केन्द्रीय सहकारिता संयुक्त सचिव आतिशचंद्रा ने जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार में जल संरक्षण के तहत कराये जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत में जल संचय को लेकर बनाये जा रहे सोखता और तालाब का निरीक्षण किया।

उन्होंने नेमदारगंज में बनाये जा रहे सोखता को घूम घूमकर देखा। इस बारे में मजदूरों से जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने नेमदारगंज बाजार में मुखिया उदय यादव द्वारा बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया।

मुखिया ने  बताया कि अबतक पंचायत में 100 सोखता का निर्माण कराया जा चुका है।

इस दौरान उन्होंने वहां पीओ चंद्रशेखर आजाद को प्रखंड के बीस पंचायतों में अधिक से अधिक सोखता बनवाने का निर्देश दिया।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि बुधुआ पंचायत के पचतरवा अनुसूचित जाति टोला में 200 सोखता बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध 100 से अधिक निर्माण करवाया जा चुका है। इस कार्य में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

श्रमदान से गढ्ढे खोदने का काम कर रहे हैं। मौके पर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद,  बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी, सीओ , जेई सुनील कुमार, पीटीए नीरज कुमार  थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सुबह एक 25 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई।

बताया जाता है कि मुख्यायलय के पकरी गांव निवासी मोहम्मद इबरार अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्म फईम अंसारी की मौत बुधवार को उस समय हो गई जब वह सुबह शौच के लिये गांव से दक्षिण दिशा कुवांरी बीघा बघार में 440 का बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसके कारण वह उसके सम्पर्क में आ गया । करंट लगने से उक्त यवक वंही अचेत हो गया। घटना को देख आस-पास के लोग दौड़ कर उसे पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें इसके पूर्व कौआकोल व वारिसलीगंज में भी एक एक की मौत विद्युत स्पर्शाघात से बारह घंटों के अंदर हो चुकी है।

श्रावणी मेला में जीपीएस लगे वाहनों से होगी गश्ती

नवादा : मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को 17 जुलाई शुरू हो रहे श्रावणी मेला को ले सतर्क रहने का निर्देश दिया। कहा कि मेला के दौरान सघन गश्ती की व्यवस्था करें। लापरवाही नहीं चलेगी। सभी गश्ती वाहनों में इसबार जीपीएस लगाया जाएगा। जीपीएस लगे वाहनों से ही गश्ती होगी। निगरानी मुख्यालय से होगी। थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है।

बता दें कि सावन माह में पटना-राची राजमार्ग-31, राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82, हिसुआ-सिकंदरा राज्य उच्च पथ सहित कई अन्य प्रमुख मागरें से प्रतिदिन हजारों कावरिया वाहनें गुजरती है। ऐसे में शिव भक्त कावरियों की सुरक्षा आवश्यक हो जाती है। पूर्व में थोड़ी सी चूक से जिला पुलिस व प्रशासन की किरकिरी होती रही है। वारिसलीगंज-पकरीवरावा, नवादा-हिसुआ, हिसुआ-गया पथ पर कावरियों के साथ लूटपाट की घटनाएं पूर्व में हुई है। ऐसे में पुलिस के लिए सतर्कता आवश्यक हो जाती है। पुरानी घटनाओं का दोहराव न हो इसके लिए एसपी ने कावरिया के गुजरने वाले मागरें पर फूल प्रूफ व्यवस्था करने और कावरियों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

लंबित कांडों का करें त्वरित निष्पादन : एसपी

पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने कलेक्ट्रेट में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिग की। इस दौरान उन्होंने थानों में लंबित कांडों का अनुसंधान पूरा कर उनका निपटारा करने को कहा। इसके साथ ही इलाके में गश्ती तेज रखने को कहा।

एसपी ने कहा कि जो भी वारंटी हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चत करते हुए अपराध पर अंकुश रखा जाए। नगर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए पैंथर पुलिस के साथ ही रात्रि पुलिस गश्ती को भी पूरी चौकसी के साथ जारी रखने पर जोर दिया।

इसके अलावा बैठक में शराबबंदी को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी रखने को कहा। शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की बात कही। जिले के जो भी सीमावर्ती इलाके हैं वहां पर विशेष नजर रखने को कहा।  बैठक में एएसपी अभियान कुमार आलोक, एडिशनल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एसडीपीओ सदर विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाहा, टाउन इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व अन्य सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों ने भाग लिया।