Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दीगई विदाई

सारण : छपरा सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी को भावभीनी विदाई दी गयी। वहीं नए डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनका बहुत बड़ा योगदान है।

टीकाकरण में सारण जिला को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने की। जबकि, संचालन डब्ल्यूएचओ के एसएमएमओ डॉ रंजितेश कुमार  ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डीआईओ की कर्तव्यनिष्ठा, उनकी स्वच्छ व ईमानदार छवि की प्रशंसा की तथा प्रतिरक्षण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को मिल का पत्थर करार दिया।  सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि इनका प्रोमोशन एसीएमओ कटिहार के रूप में हुआ है। हम उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  निवर्तमान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीके चौधरी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले सहयोग पर सबका आभार जताया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह,  डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार,  निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी, डीपीओ वंदना पांडेय,  यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज पर कार्यशाला का आयोजन

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित नए एएनएम स्कूल के सभागार में वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज (वीपीडी) विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय अपर स्वास्थ निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिरक्षण कार्यालय की ओर से कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिसमे प्रत्येक प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीएचएम व नोडल को ट्रेनिंग दी गयी।  कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने किया। इसमें टीकों से बचाव वाली बीमारी जैसे पोलियो डिप्थीरिया (गलघोटू) परट्यूसिस (काली खांसी) नियोनेटेल टिटनेस (नवजात टिटनेस) के सर्विलेंस के बारे में बताया गया।  इसमें एएफपी, मिजिल्स, डीप्थीरिया, काली खांसी व नवजात टेटनस जैसे गंभीर बीमारियों के बेहतर ईलाज की भी जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने चिकित्सकों  जानलेवा बीमारियों के लक्षण, जांच के तौर तरीके व लैब सेंपल की जानकारी दी।  अगर 15 साल तक के बच्चे का कोई अंग छह माह तक लुंज या कमजोर दिखे तो ये एएफपी के लक्षण हैं.

लक्षण की पहचान कर बेहतर इलाज प्रबंध करें :

एसएमओ (डब्लूएचओ) डा. रंजितेश कुमार ने बताया बुखार, गले में दर्द, टांसील लाल व उसके आसपास व्हाईट व डार्क ग्रे थक्का और झिल्ली आदि गलघोटु और कम से कम दो सप्ताह से खांसी, खांसने के बाद उल्टी होना आदि काली खॉसी के लक्षण हैं। इसी तरह नवजात टेटनस के लक्षण व बचाव के बारे में बताये। उन्होने कहा इन गंभीर बीमारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन बीमारियों के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मरीज में कैसे इन बीमारियों के लक्षण को तलाशेंगे और इसके क्या उपाय होंगे। इसपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार ने कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 कम्युनिटी को भी जागरूक करें :

इस दौरान कम्युनिटी को भी जागरूक करने की बात कही गयी. यह बताया गया कि हर बच्चों को वैक्सीन जरूर दिलायें, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध रहने के बाद भी जानकारी के अभाव में जान चली जाती है। ऐसे मरीज दिखे तो तुरंत डब्लूएचओ व डीआईओ को जानकारी दें।

बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी हुए सम्मानित :

इस मौके पर पिछले वर्ष टीकाकरण मे बेहतर कार्य करने चिकित्सको व बीएचएम- बीसीएम समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों को सिविल सर्जन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की।

इस अवसर पर  क्षेत्रीय अपर स्वास्थ निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह,  डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार,  निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी,   यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

मानव श्रृंखला की तैयारीयो की डीएम ने की समीक्षा

सारण : छपरा मांझी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दलन सिंह उच्च विद्यालय में एकमा तथा मांझी प्रखंड के पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा की। एकमा प्रखंड के 35 किलोमीटर तथा मांझी प्रखंड के 66 किलोमीटर की लंबाई में मानव श्रृंखला के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया. डीएम ने कहा कि आने वाले बच्चो के भविष्य को लेकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बना कर लोगो को जागरूक किया जाए।

डीएम ने कहा कि प्रति एक किलोमीटर की दूरी पर एक सेक्टर बनाया जाए व प्रत्येक 200 मीटर के लिए माइक्रोप्लान बना लिया जाए। एकमा प्रखंड के माइक्रोप्लान संतोषजनक पाया.सभी सेक्टर पदाधिकारियों तथा जोनल पदाधिकारियों से एक एक करके समीक्षा की। मांझी प्रखंड की माइक्रोप्लान में त्रुटि मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक की।

माझी के बीडीओ से बैठक पर माइक्रोप्लान को ठीक कर कल सभी कर्मियों से बैठक कर प्लान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने दलन सिंह उच्च विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को जागरूक किया। समीक्ष बैठक के डीएम ने पौधारोपण भी किया। बैठक में डीटीओ जग नारायण, डीईओ अजय कुमार सिंह, एकमा बीडीओ डॉ कुंदन, मांझी बीडीओ नील कमल,सीओ मांझी दिलीप कुमार,चिकित्सा अधिकारी मांझी डॉ रोहित कुमार के अलावा प्रखंड दोनो प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

बिना सुरक्षा के कराएं जा रहे गृह रक्षा वाहनी का चुनाव

सारण : छपरा बिहार गृह रक्षा वाहनी का आज शुक्रवार को जिला स्तरीय चुनाव के लिए मतदान कुल पांच पदों के लिये हुआ, जो बिना सुरक्षा के इंतजाम में संपन्न हुआ। सैकड़ो की संख्या होमगार्ड के जवान पहुँच मतदान किया।

वही पटना से आये चुनाव पर्वेक्षक देशबंधु ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व से आज के चुनाव की सूचना प्रशासन को लिखित दी गई है लेकिन यहां स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है।

रोटरी क्लब ने मरीजों के बीच कंबल का किया वितरण

सारण : छपरा जिले में चल रही भीषण शीतलहर को देखते हुए रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस सोसाइटी ने सदर अस्पताल के मरीजों के लिए कंबल दान किया। संस्था के सदस्यों ने सिविल सर्जन माधवेश्वर झा और उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद को कम्बल सुपुर्द किया जो बाद में जरूरतमंद मरीजों को दिए जाएंगे।

इस पुनीत कार्य के लिए सिविल सर्जन ने रोटरी क्लब और रेड क्रॉस के सदस्यों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। इस मौके पर रेड क्रॉस की सचिव जीनत जरीन मशीह ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस द्वारा जिले में कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत ठंड में भी संस्था गरीबों की मदद में आगे आई है।

इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के ,सचिव रो अमरेंद्र सिंह ,रेड क्रॉस सचिव जीनत जरीन मशीह,रो सुरेश प्रसाद सिंह ,डॉ शैलेंद्र सिंह,रोट्रैक्टर आजाद, पप्पू ,संकेत रवि, मौजूद रहे। रोटरी अध्यक्ष रो बी,के,सिन्हा ने बताया कि कंबल काफी बढ़िया क्वालिटी का है जो मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और ठंड से बचायेगा।

चाय पी रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर पुल के समीप चाय दुकान पर अपराधियों ने चाय पी रहे युवक को गोली मार दी। जिससे दुकान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक राजेंद्र राय का पुत्र उमेश राय (40 वर्ष) बताया जाता है। वही सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

देशी कट्टे के साथ अपराध की योजना बना रहा एक गिरफ्तार

सारण : छपरा मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बगीचे में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को छापेमारी कर दो देशी लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया। वहीं दो अपराधी मौके का लाभ उठा कर भाग निकले। पुलिस ने बगीचे से भी एक देशी लोडेड पिस्तौल बरामद की है।

गिरफ्तार अपराधी एकमा थाना क्षेत्र के नरहनी गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह का पुत्र आकाश कुमार है। जिसने पूछताछ में पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे लोग बैंक से मोटी रकम निकाल कर ले जाने वाले एक व्यक्ति को लूटने की योजना बना रहे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को अचानक गुप्त जानकारी मिली की मांझी स्टेशन से सटे एक बगीचे में हथियार से लैस तीन युवक लूट की योजना बना रहे हैं। वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने के बाद बाद तत्परता बरतते हुए मेरे नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उसके बाद मौके पर पहुंच कर जब बगीचे की तलाशी शुरू की गई तो एक स्थान पर तीन युवक बैठे दिखाई दिए।

पुलिस पर नजर पड़ते हीं तीनों घबड़ा गए और  अलग-अलग दिशा में भागने लगे। काफी दूर तक पीछा कर पुलिस ने एक युवक को  अपने गिरफ्त में ले लिया। जबकि दो भाग निकले।   गिरफ्तार अपराधी आकाश कुमार की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। जबकि पुलिस ने भागे अपराधियों का एक देशी कट्टा भी बगीचे से जप्त कर लिया।

गिरफ्तार आकाश कुमार से पूछताछ में कई घटनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। वहीं फरार हुए अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में एसआई. जितेंन्द्र कुमार सिंह, एएसआई, गयूर अली असद सशस्त्र बल के सुनील प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, उपेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार व चौकीदार गोपाल मांझी शामिल रहे।

बीजेपी जिला अध्यक्ष का किया गया अभिनन्दन

सारण : छपरा शहर के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य विद्यालय परिसर में सारण महोत्सव समिति तथा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के मनोनीत जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा का अभिनन्दन सम्मान किया गया।

इस मौके पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा और राजनीति दोनों का ही क्षेत्र अलग-अलग है पर शिक्षा के क्षेत्र में लोग राजनीति में आए तो राजनीति भी नए आयाम को प्राप्त करेगी। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां रहेंगे उनके लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास सारण महोत्सव समिति तथा प्राइवेट एसएस स्कूल एसोसिएशन के लिए रहेगा जबकि इस अवसर श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया।

संजय भारद्वाज ने मंच संचालन किया। वही प्रियंका सिंह तथा हैप्पी श्रीवास्तव के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सीपीएस स्कूल के संचालक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, वात्सल्य के प्रिंसिपल सीमा सिंह, चंद्र प्रकाश राज, सेंट जोसेफ स्कूल के निर्देशक देव कुमार सिंह, हैजलवुड विद्यालय के निर्देशक बी सिद्धार्थ, मनोरंजन सिंह, कुंवर जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, प्रभात रंजन, कबीर अहमद, संजीव कुमार चौधरी, मनंजय कुंवर, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हाईवा चालक को अपराधियों ने चाकू मार किया घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के समीप हाईवा के चालक और खलासी को  गोपालगंज से लौटने के क्रम में डोरीगंज थाना अंतर्गत अलीपुर निवासी बिंदेश्वरी राम का पुत्र रवि कुमार को लूटपाट के क्रम में चाकू मारकर अपराधियों ने घायल कर दी।

इस घटना के बाद अपराधी मौके से फ़रार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया तथा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

घर-घर जा सीएए के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

सारण : छपरा जलालपुर बाजार भाजपा कार्यालय में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक में नागरिकता संसोधन कानून पर कहा कि विपक्ष लोगों को दिग्भ्रमित कर देश में अशांति फैलाना चाहता है। नागरिकता संशोधन कानून से भारत के नागरिकों के नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह कानून पाकिस्तान बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हुए लोग, जो वर्षों से भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं, उनके लिए है। जिन्हे सामान्य जीवन जीने के लिए  बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलती है क्योंकि वह नागरिक नहीं शरणार्थी हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि भारत सरकार यह मानती है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस्लामिक देशों है जहां इस्लाम मतावलम्बी बहु संख्यक है। वह लोग अपने ही देश में धार्मिक दृष्टि से प्रताड़ित नहीं हो सकते इस कारण इन देशों के इस्लाम मतावलम्बी नागरिकता संशोधन कानून 2019 के अंतर्गत नहीं है।

उन्होंने कहा कि 1947 के बाद संविधान सभा अस्थायी संसद तथा प्रथम लोकसभा और राज्यसभा के सत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बीच नेताओं ने जो विचार व्यक्त किए थे, उन्हीं के अनुरूप यह संविधान संशोधन हुआ है। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विस्तृत जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओ को दी

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह के वैशाली आगमन पर तथा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं तथाआम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो, सुनिश्चित करने के लिए कहा। पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह टोली बनाकर नागरिकता संशोधन बिल के बारे में  घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें।

उन्होने हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात भी स्वयं हस्ताक्षर करके की तथा जलालपुर बाजार मे अपने नेतृत्व मे लोगो से हस्ताक्षर कराया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ढुनमुन सिंह ने की। मौके पर वृजमोहन सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, हेमनारायण सिंह राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, मनोज पांडेय, गुड्डू चौधरी हरेंद्र ठाकुर राम कुमार मिश्र केडी बाबा, संजय यादव पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह, रमेश कुमार सहित सैकड़ो लोग मैजूद रहे।

सीएए पर परिचर्चा सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून पर परिचर्चा सह संवाद कार्यक्रम स्नेही भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून आज देश को बहुत जरूरत थी इस कानून के बनने से देश मजबूत हुआ है।

आज हमें सीएए को जनता के बीच बताना है कि यह कानून नागरिकता देने के लिए बना है ना की नागरिकता छीनने के लिए। विपक्ष गलत दुष्प्रचार कर रहा है। हमें घर-घर जाकर यह कानून के बारे में लोगों को समझाना है।

वहीं जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह का वैशाली में होने वाली रैली अभूतपूर्व होगी। इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह, नागरिकता कानून संशोधन पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे वहीं छपरा विधानसभा के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने विधानसभा के अंदर जनसंपर्क टोली को लेकर अपनी बात रखा सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, प्रमुख राहुल राज, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विवेक सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनु सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, कुमार भार्गव, रंजन यादव, विश्वास गौतम, रवी भूषण मिश्रा, गामा सिंह, शांतनु कुमार, सुपन राय सत्यानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डीएम ने मानव श्रृँखला की तैयारियों को ले की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सदर प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सदर प्रखण्ड और रिविलगंज प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ मानव श्रृँखला के तैयारी की समीक्षा की गयी। सदर प्रखण्ड में 75 किमी और रिविलगंज प्रखण्ड में 29 किमी की लम्बाई में मानव श्रृंखला निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया वहीं जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि प्रति एक किलोमीटर की दूरी पर एक सेक्टर बनाया जाय तथा प्रत्येक 200 मीटर के लिए माइक्रोप्लान बना लिया जाय।

स्कूली बच्चौ के अभिभावक, स्थानीय ग्रामीण, सभी जन प्रतिनिधि, जीविका दीदी सहित सभी भाग लेने वाले लोगां को मानव श्रृंखला के लिए प्रशिक्षित किया जाय तथा प्रत्येक दिन नयी ग्रतिविधि चलाकर इसके उपयुक्त वातावरण का निर्माण कराया जाय। इसके पश्चात् जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से विडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियां से जल जीवन हरियाली अभियान के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी तालावों को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाय। इसमें शिथिलता बरतने पर अंचलाधिकारी एकमा और बनियापुर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। अंचलाधिकारी अमनौर, नगरा के द्वारा बताया गया कि वहाँ सभी तालाब अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा पीएम किसान से संबंधित सभी प्राप्त आवेदनां को शीघ्र निष्पादित कराने का निदेश दिया गया तथा अनुग्रह अनुदान मद में दी वहीं जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो तालाबों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा तालाबां के जीर्णेद्धार में तेजी लाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे सरकारी भवन जिसका स्ट्रक्चर तीन हजार फीट से अधिक है उसी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनेगा।

जिलाधिकारी के द्वारा पीएचईडी के सभी चापाकलों का जीयोटैगिंन कराने का निदेश दिया गया। सामीक्षा में पाया गया कि कुल 32 हजार में 25 हजार चापाकलों का जीयोटैगिन हुआ है अभी सात हजार शेष है। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ विडियोकान्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त श्री आदित्य प्रकाश,  निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

चोरी गई तार बरामद, चोर गिरफ्त से बाहर

सारण : छपरा थावे रेल खंड पर मशरख के समीप विद्युतीकरण कार्य में लगाए जा रहे तांबे की  तारों की चोरी चोरों ने कर ली है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मशरख जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने जांच प्रारंभ कर दिया।

आरपीएफ के जवानों ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर चवर से तार बरामद किए है। वही मौके पर आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि एस्कॉर्ट डॉग की मदद से चोरी की गई तारों की बरामदगी में सफलता मिली है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।