10 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरुकता रैली

नवादा : जिले के अकबरपुर मध्य विद्यालय अकबरपुर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले जागरुकता रैली निकाली। रैली को बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी, मुखिया बिन्नी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली अकबरपुर मध्य विद्यालय परिसर से निकल कर बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा जहां बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया।मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की।

swatva

इस दौरान रैली में शामिल बच्चों  ने अपने हाथ में तख्ती लिए पर्यावरण को बचाने की अपील की। इस दौरान जल जीवन हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी जैसे नारों को लगा रहे थे। रैली का नेतृत्व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने किया। मौके पर उपमुखिया विरेंद्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी।

प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

नवादा : जिले के नारदीगंजप्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में शुक्रवार को आयोजित प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बीडीओ राजीव रंजन ने चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर मनोबल बढाया।

19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर इंटर विद्यालय नारदीगंज के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हुआ। इस दौरान प्रखंड के आठ संकूल के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में दो सौ मीटर का दौड़, जेलबी दौड़, निबंध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता किया गया। सभी संकुल से प्रत्येक प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय चयनित प्रतियोगिता में भाग लिया।

बीआरपी मनोज कुमार व अशोक कुमार के देखरेख में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर जुनियर समूह मेंबालक/बालिका दो सौ मीटर की दौड़ मेंं प्रथम पकरिया संकुल के कौशल कुमार,नंदपुर के यमुना कुमार,नारदीगंज के सुधांशु कुमार वही जिलेबी दौड में प्रथम हंडिया के पूनम कुमारी, द्वितीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज के नीरू कुमारी,तृतीय स्थान में बुनियादी विद्यालय कोशला के कीमती कुमारी सफल हुए।

वही सिंनियर समूह के 2 सौ मीटर की दौडमें बालक वर्ग में प्रथम गुडडू कुमार, द्वितीय उदयकुमार,तृतीय प्रदुम्न कुमार प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी सफल हुए। मौके पर संकुल समन्वयक राकेश कुमार, बिशालचंद्र, शारीरिक शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह, परशुराम, राजकुमार, शिक्षक पल्लवी लीशा समेत अन्य संकुल के लोग मौजूद थे।

जनता को मुर्ख बना रहे सीएम : भाई वीरेंद्र

नवादा : राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मानव श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनडीए के रसूखदार नेता को नालंदा में शराब रखने के आरोप में पकड़ा गया। लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार नहीं किया। यही सुशासन की सरकार है।

राजद विधायक ने कहा की नीतीश कुमार घूम घूम कर नाटक कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस बार जनता की आवाज है। नीतीश कुमार गद्दी खाली करो, तेजस्वी यादव आ रहा है।

भाई वीरेन्द ने कहा की बिहार में शासन-प्रशासन नाम का चीज खत्म हो गया है। हर आदमी अपने आप में असुरक्षित महसूस कर रहा है। नीतीश कुमार के सरकार में हत्या, बलात्कार और लूट का मामला बढ़ता जा रहा है। पटना में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का गैंगस्टर आकर रहता है। इससे पता चल जाता है सरकार और प्रशासन बिल्कुल फेल है या सरकार अपराधी को बचाने का काम करती है।

वहीं मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो अधिकारी जांच करते हैं, उनका सरकार अपने आप को बचाने के लिए का ट्रांसफर कर देती है। उन्होंने कहा की कोर्ट का आदेश था कि जब तक इस मामले की पूरी तरह जांच नहीं हो जाए। तब तक किसी पदाधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जायेगा। लेकिन आज सरकार अपने बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है।

जीविका दीदी ने किया मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास

नवादा : मानव श्रृंखला बनाने के लिए नरहट प्रखण्ड में जगरूकता की धूम मची हुई है। प्रति दिन प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की देख रेख में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में प्रखण्ड मनरेगा भवन कार्यालय परिसर में सभी जीविका से जुड़े दीदियों एवं कर्मचारियों की बैठक बीडीओ राजमिति पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जल-जीवन-हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है उसके लिए रणनीति बनाई गई। बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला के दिन निर्धारित समय से पूर्व जीविका दीदी खुद एवं अपने साथ आस पड़ोस के दीदियों को साथ लाएं। बच्चों को साथ नही लाना है।

बीडीओ ने कहा कि जीविका दीदी से काफी उम्मीद है। पूर्व में भी नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में जीविका दीदी का काफी सराहनीय योगदान रहा है। इस बार भी जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक बनाने के लिए आयोजित 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सहयोग करें। जल और हरियाली है तभी जीवन सुरिक्षत है।

बैठक के बाद सभी अधिकारियों के साथ जीविका दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया। मौके पर प्रखण्ड वरीय प्रभारी सह डीएसओ अर्चना भारती, प्रशिक्षुक वरीय उप समाहर्ता सह नरहट अपर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, सीओ महेश प्रसाद सिंह, पीओ राजीव रंजन कुमार, बीपीएम अनुपम जाना, बीपीएम अलीशा तिग्गा, जीविका से सुरेश यादव, समेत काफी संख्या में जीविका से जुड़े दीदियाँ मौजूद थे।

ग्यारह हजार बिजली तार से खतरा, हटाने की मांग

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के गंगटा धनार्जय नदी पर नव निर्मित पुल का निर्माण कराया गया है। पुल के समीप से ग्यारह हजार बिजली तार गुजरी है। जिससे लोगों का खतरा बढ़ गया है। लोग तार को हटाने की मांग कर रहे हैं।

गंगटा निवासी समाजसेवी महेंद्र कुमार ग्रामीण डॉ संजीत प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, शीतल प्रसाद, मिथलेश सिंह, जितेंद्र राजवंशी ने बताया कि धनार्जय नदी पर नवनिर्मित पुल काफी उच्चा बनाना गया है और उसपर आवागमन के लिए मिट्टी की भराई की गई है। मिट्ठी की भराई के कारण ग्यारह हजार बिजली का तार काफी नजदीक हो गया है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

बिजली तार के कारण पुल के पास मिठ्ठी की भराई भी कम की गई है जिसके कारण पुल स्लोपिंग न हो कर काफी खड़ा हो गया है जिसके कारण वाहनों को चढ़ाव में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह ग्यारह हजार बिजली की तार की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर  तार को हटाने की मांग की गई है लेकिन काफी दिन हो जाने के बाद भी अब तक तार को हटाया नही गया है जिससे कभी भी हादशा होने का खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीण बता रहे हैं कि मिट्टी भराई के समय जेसीबी मशीन ड्राइवर बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने जिला स्तरीय  विधुत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्यारह हजार बिजली तार को अबिलम्ब हटाने की मांग की है।

आर्यसमाज के पूर्व प्रधान का निधन

नवादा : आर्यसमाज के पूर्व प्रधान वयोवृद्ध आरएमपी चिकित्सक डॉ बुद्धदेव आर्य (89वर्ष) का गुरुवार की देर शाम नवादा के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

उनके बड़े बेटे सत्येंद्र आर्य ने बताया कि 31 दिसंबर को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उनका मस्तिष्क का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन वे होश में नहीं आ पाए थे। शुक्रवार को रजौली के धनार्जय नदी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आरएमपी चिकित्सक के निधन की खबर सुनकर रजौली वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। शव आते ही उनके अंतिम दर्शन को भीङ उमङनी आरंभ हो गयी है।

प्राचार्य पहुंचे कॉलेज, आपसी समझौते से निपटा विवाद

नवादा : जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज हिसुआ में प्राचार्य और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच का विवाद टल गया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद को दूर करने पर सहमति बनी।

बता दें पिछले तीन दिनों से कॉलेज में प्राचार्य और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच टकराव बना हुआ था। एक ओर प्राचार्य द्वारा थाने में कुछ कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। वहीं दूसरी ओर शिक्षकेत्तर कर्मचारी लगातार प्राचार्य कक्ष के समीप धरने पर बैठे हुए थे।

प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद गुरुवार की दोपहर पुलिस सुरक्षा में कॉलेज पहुंचे। वे अपने कक्ष की ओर जाने के लिए बढ़े तो धरना पर बैठे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने रास्ता रोक दिया।

केस के अनुसंधानकर्ता एसआई रामाशंकर प्रसाद के आग्रह पर धरनार्थियों ने प्राचार्य कक्ष खोलने की अनुमति दी। इसके बाद एसआई रामाशंकर ने प्राचार्य से घटना का ब्योरा लिया। तथा सीसीटीवी फुटेज की मांग की।

मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रविशंकर जमुआर, डॉ. विजय कुमार आदि पहुंच गए और प्राचार्य से कॉलेज व छात्रहित में विवाद को समाप्त करने का सुझाव दिया। 10 जनवरी से इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा आरंभ होने का भी हवाला दिया। इसके बाद प्राचार्य ने डॉ. अशोक कुमार को कर्मचारियों से बात कर विवाद सुलझाने का जिम्मेदारी दी।

डॉ. अशोक कुमार की मध्यस्थता के बाद आंदोलनरत कर्मियों ने आंदोलन वापस ले लिया। प्राचार्य ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति कि फाइल विधिसम्मत तरीके से विश्वविद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। तथा प्राथमिकी के आरोपित कर्मियों के आने के बाद प्राथमिकी को भी वापस लेने का आश्वासन दिया।

प्राचार्य के इस निर्णय का शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व कॉलेज के शिक्षकों ने स्वागत किया। तथा कॉलेज के सभी कार्यो में उनके साथ चलने का भी आश्वासन दिया।

मकर संक्रांति को ले बढ़ी तिलकुट की डिमांड, दिन-रात बनाने में जुटे कारीगर

नवादा : जिले में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की डिमांड बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए कारोबारी तिलकुट बनाने में जुट गए हैं। कारीगर दिन-रात तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं। शहरों में इसकी दुकानें सज गई हैं, जिसकी खुशबू चारों ओर फैलने लगी है।

ठंड के मौसम में देता है गर्माहट :

दरअसल ठंड के मौसम में शरीर में गर्माहट लाने के लिए तिल काफी उपयोगी माना जाता है।  इसलिए ठंड में तिलकुट की बिक्री काफी बढ़ जाती है। लोग ठंड में तिलकुट खाना अच्छा समझते हैं। तिलकुट खरीदने आये लोगों का कहना है कि यहां ठंड काफी बढ़ी हुई है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, तिलकुट खाने से शरीर में काफी गर्माहट बनी रहती है। इसलिए तिलकुट खरीदने आये हैं।

तिलकुट के बिना दही चूड़े का स्वाद अधूरा :

नवादा में तिलकुट के सबसे पुराने दुकानों में एक श्री गया की तिलकुट दुकान पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। मकर संक्रांति में तो बिना तिलकुट के दही चूड़े का स्वाद अधूरा माना जाता है। नवादा में श्री गया तिलकुट भंडार के नाम की यह दुकान काफी प्रसिद्ध है।

मशहूर है श्री गया की तिलकुट दुकान :

तिलकुट कारोबारी बताते हैं कि पैसे कमाने की चाह में लगभग पांच दशक पहले उनके परिवार ने नवादा में गया का तिलकुट बनाना शुरू किया। बाद में वो अपनी मेहनत की बदौलत नवादा में तिलकुट उद्योग स्थापित करने में कामयाब हो गए। आज नवादा में श्री गया का तिलकुट काफी मशहूर है।

मानव श्रृंखला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर रखें ध्यान : एसपी

नवादा : समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मानव श्रृंखला, सरस्वती पूजा सहित महकमे से जुड़े विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसपी हरि प्रसाथ एस ने मानव श्रृंखला की चर्चा करते हुए इस दौरान सड़कों पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा। ट्रैफिक व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, मानव श्रृंखला निर्माण की अवधि में वाहनों के परिचालन को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतने का आदेश दिया। सभी पुलिस पदाधिकारियों को रूट का सत्यापन करने और जरूरत के मुताबिक वहां पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने के निर्देश दिए।

रोड पर चंदा वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई

सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोड पर जबरन चंदा वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। किसी भी सूरत में रोड पर चंदा वसूली न हो।

उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक करें। डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसका सख्ती से पालन कराएं। पूजा समिति के सदस्यों को प्रशासनिक निर्देशों से अवगत कराएं। डीजे बजाने वाले पूजा समिति के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लंबित कांडों को तेजी से निपटाएं

एसपी ने विगत माह के कांडों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कांडों को तेजी से निबटाएं। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सतत छापेमारी, शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, कुर्की वारंट का निष्पादन करें। नियमित रूप से गश्ती करें। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि अगली बैठक 20 जनवरी को होगी।

मौके पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

51 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने थाना गेट के सामने से झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला मुख्यालय से बिहारशरीफ पिकअप वाहन से ले जाये जा रहे 51 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य के गिरीडीह की ओर से आ रहे पिकअप नम्बर जे एच 01 डी के 7162 को चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों ने रूकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। सूचना के आलोक में जवानों ने थाना गेट के पास वाहन को जब्त कर तलाशी।

पिकअप पर किसी को संदेह न हो इसलिए शराब के उपर खाली टीन रखा गया था। तलाशी के क्रम में 51 पेटी कुल 1224 पीस आर एस की बोतल बरामद होते ही चालक शंकर स्वर्णकार गिरीडीह  समेत वाहन को जब्त कर लिया। चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

11 मवेशी तथा 5 एचपी मोटर की हुई चोरी

नवादा :  जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में देर रात ग्यारह मवेशियों की चोरी चोरों ने कर ली। सूचना मवेशी पालकों ने थानाध्यक्ष को दी है।

बताया जाता है कि सभी किसान अपने अपने मवेशियों खाना खिला कर सो गए सुबह उठे तो अपने गौशाला में झांका तो पता चला कि उनकी मवेशी गौशाला में नहीं हैl

ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि रात को अपने मवेशी को खाना खिला कर सो गए सुबह पुनः उसे खाना खिलाने के लिए आए तो देखा की गौशाला मे पशु नहीं हैl   हल्ला करने पर सभी ग्रामीण अपने-अपने गौशाला देखना शुरू किए तब पता चला गांव के राम आशीष सिंह 3 मवेशी .रामाश्रय सिंह एवं रविंद्र सिंह तथा संजीत सिंह का दो. मवेशी तथा विजय सिंह एक मवेशी की चोरी रात में हो चुकी हैl

ग्रामीण एकजुट होकर मवेशी चोरी का चर्चा ही कर रहे थे तभी गांव के ही पंकज सिंह उधर से आए और बोले मेरे खलिहान से 5 एचपी का मोटर तथा सतीश तिवारी के  5 बोरी धान  गायब है।  गांव के वृद्ध कृष्ण चंद्र पांडे, सुरेश सिंह ने बताया की इतिहास में पहली बार इस तरह का चोरी हमारे गांव में हुआ है।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है एवं जल्द से जल्द मवेशी चोर को पकड़ने  की मांग की है

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, माँ बेटी की मौत

नवादा : जिले में एक सड़क किनारे एक घर में अनियंत्रित ट्रक घुस गया। घटना वारिसलीगंज पकरीबरावां पथ में सड़क खानापुर गांव की है। बताया जा रहा है की सड़क किनारे भोला मिस्त्री के घर में अनियंत्रित ट्रक घुस गया। इस घटना में ईट और खपड़े से बना घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

इससे घर के शौचालय में रही भोला मिस्त्री की पत्नी 55 वर्षीय नीलम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान नीलम देवी की मौत हो गयी।वहीँ घर में अलाव ताप रही भोला मिश्त्री के बेटी की मौत मौके पर ही हो गयी।

लोगों ने बताया की ट्रक का चालक सुनील कुमार नशे की हालत में पाया गया है। उधर इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक ड्राईवर सुनील कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। हालाँकि अभी तक नशे की पुष्टि नहीं हुई है।

गणतंत्र दिवस व मानव श्रृंखला की सफलता को ले बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2020 को जिलास्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनएवं 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठकआयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर,पंचायत स्तर पर रूट चार्ट तैयार किये गए हैं।

मानव श्रृंखला में सभी कीभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानवश्रृंखला के सफलता के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बाजार के लोगोंको जागरूक करेंगे। प्रतिष्ठान के बाहर मानव श्रृंखला निर्माण का बैनर भीलगायेंगे। इसकी सफलता के लिए रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्काउट गाइड की भी मदद ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला ससमय निर्माण हो। मानवश्रृंखला का समय (11ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याह्न) के आधा घंटा पूर्व सभी अपने स्थान पर निश्चित रूप से रहें ताकि मानव श्रृंखला में कोई टूट न हो। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला का सर्वव्यापी थीम जल जीवनहरियाली एवं नषामुक्ति के समर्थन में तथा दहेज प्रथा एवं बाल विवाहउन्मूलन से संबंधित है। पर्यावरण को हमें बचाना है। पर्यावरण संतुलित रहने से हमारा जीवन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि दलगत भावना, सम्प्रदाय से उपर उठकर इस मानव श्रृंखला में सबका सहयोग मिलेगा।

बैठक में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 26 जनवरी 2020 को जिला स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के कार्य प्रगति भी समीक्षा की गयी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, साफ-सफाई, महापुरूषों के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम,महादलित टोलों में झण्डातोलन, मुख्य समारोह स्थल पर झंडातोलन कीव्यवस्था, राष्ट्रीय गान, सलामी गारद, झांकी, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी साथ ही संबंधित पदाधिकारी आवश्यक निर्देश दिये गए।

डीएम कौशल कुमार ने नगर परिषद पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन को निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रजातंत्र द्वार में पूरी तरह से ग्रेनाइट पत्थर लगाने के लिए शुभारम्भ करें। उन्होंने शहर में नाले की गंदगी को व्यापक रूप से अभियान चलाकर नाला उड़ाही करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा को निर्देश दिया कि हरिश्चन्द्र स्टेडियम के नियमित देख-भाल के लिए जिला स्तर पर कमिटि का गठन किया जाय।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 उमेश चन्द्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सृजन आर्ट के विजय शंकर पाठक, सृष्टि के बी0के0 राय, श्रवण कुमार वर्णवाल, अलखदेव यादव, शिवकुमार प्रसाद, डॉ0अनुज कुमार, आर0पी0 साहु, राजीव नयन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश आदि के साथ-साथ सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

सिंगापुर की दंपति ने नवजात को लिया गोद

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में बाल कल्याण समिति नालन्दा द्वारा 15.जुलाई, 2019 को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान नवादा में आयी छः माह की बच्ची को सिंगापुर के दम्पति श्री बद्री नाथ ईटा एवं उनकी पत्नि वसंता कनाका रजनी अत्यम ने गोद लिया।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा के सहायक निदेशक, संतोष झा,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 रश्मि रंजन, सी0डी0पी0ओ0 आभा, बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, संस्थान प्रबंधक, आदर्ष निगम, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मानव श्रृंखला को ले डीएम ने किया दौरा

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन में तथा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन संबंधी 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार की समीक्षा को लेकर कौआकोल प्रखंड का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

प्रमुख की मनमानी के विरुद्ध 18 सदस्यों ने फूंका बिगुल

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड प्रमुख के मनमानी के विरुद्ध प्रखंड के 20 पंचायत समिति सदस्यों में से 18 सदस्यों ने उनके विरोध में बिगुल फूंक दिया है।

गुरुवार को रजौली प्रखंड परिसर में बैठक कर 18 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख सरोज देवी के विरुद्ध सरकारी योजनाओं की राशि को मनमाने तरीके से अपने क्षेत्रों में लगाए जाने का कड़ा विरोध जताया है।

उप प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य राजाराम ने बताया कि प्रमुख की मनमानी के विरोध में 3 दिसंबर को बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा एक आवेदन दिया गया था। जिसमें प्रखंड प्रमुख द्वारा कई योजनाओं को गलत तरीके से केवल अपने पंचायतों में कार्य करवाने, दूसरे पंचायतों में विकास के कार्यों को नहीं करवाने के साथ-साथ सभी पंचायत समिति सदस्यों में राज्य सरकार द्वारा पंचायत के विकास कार्यों के लिए आवंटित किए जाने वाले राशि को प्रखंड के सभी पंचायतों में बराबर- बराबर बांटने का अनुरोध किया था।

पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि जब सरकार के द्वारा आने वाली सभी राशियों से प्रखंड प्रमुख केवल अपने पंचायत में कार्य करवाएंगे तो प्रखंड के शेष पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे। पंचायत समिति सदस्यों का ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पंचायत से लेकर गांव तक का विकास करने के लिए सात निश्चय योजनाओं समेत सभी योजनाओं के तहत विकास कार्यों को करने के लिए राशि आवंटित की है तो फिर पंचायत समिति सदस्य सरकार की राशियों का मोहताज क्यों बनेंगे। सभी को बराबर-बराबर मात्रा में राशि मिलनी चाहिए ताकि उनके भी पंचायतों में विकास का कार्य हो सके।

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ बिगुल फूंकने वालों में उप प्रमुख राजाराम, सवैयाटांड़ पंचायत के गोपाल यादव, रजौली पूर्वी की चिंता देवी, सिरोडाबर की सोना देवी, धमनी दक्षिणी की सीमा कुमारी, जोगियामारण की चिंता देवी, हरदिया की उर्मिला देवी, धमनी के सिकंदर राजवंशी, अमावां पश्चिमी के बाल्मीकि मालाकार, लेंगुरा पूर्वी की विद्यावती देवी, रजौली पश्चिमी के मोइनुद्दीन, अमावां पूर्वी के जितेंद्र प्रसाद सिंह, अंधरवारी के दिव्य कुमार, बहादुरपुर की गुड़िया देवी, फरका बुजुर्ग की पुनिया देवी, टकुआटांड़ की किरण देवी, मुरहेना की किरण देवी, लेंगुरा पश्चिमी की साइना कुमारी शामिल है।

सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख सरोज देवी द्वारा मनमाने रूप से योजना की राशि निकालने , कभी भी नियमित रूप से बैठक नहीं बुलाने, मुखिया के विरूद्ध विभागीय पत्र लिखकर जन प्रतिनिधियों से कमीशन की मांग करने, पंचम वित्त की राशि को विभाग से मिलीभगत कर सभी राशि को अपने पंचायत क्षेत्र खर्च कर दिए जाने समेत कई मुद्दों को उठाया है ।

एसडीओ व महंथ को उदासीन संप्रदाय के लोगों ने किया सम्मानित

नवादा : सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुवार को पटना साहिब से पहुंचे उदासीन संप्रदाय के लोगों ने रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ संजय कुमार झा, पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद व अजय शंकर शरण, इंटरमीडिएट मथुरासिनी महाविद्यालय के प्राचार्य को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया।

गुरुनानक देव मिशनरी के सचिव त्रिलोकी सिंह व तख्त श्री हरि मंदिर के सदस्य दिलीप सिंह पटेल  ने बताया कि रजौली संगत में विकास कार्यों के प्रति सोचा था। जानकारी मिली थी कि संगत की जमीन पर मथुरासिनी कॉलेज द्वारा अवैध तरीके से बाउंड्री कराया जा रहा था। स्थानीय प्रशासन से मिलकर इस पर रोक लगाया है। कॉलेज के कर्मियों को काफी कम सैलरी मिलती है, किसी को तनख्वाह मिलता नहीं है।

कॉलेज को गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी लेने का प्रयास करेगी, ताकि कॉलेज व बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। एसडीओ से बातचीत हुई है। उन्होंने भी अपने स्तर से सेवा करने व मदद करने की बात कही है।  रजौली में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का भी विचार है ताकि रजौली के लोगों का विकास हो।

जनकल्याण समिति ने किया कंबल का वितरण

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत के देवरा गांव में गुरुवार को जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष संतोष लाल ने बताया कि 71 लोगों को कंबल  बांटे गये है।

उन्होंने  बताया कि प्रखंड में  लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया है। इस अवसर पर जन कल्याण समिति के  सचिव  बबन उर्फ अबू मोहम्मद,  उपाध्यक्ष  सदन आलम,  कोषाध्यक्ष  गुड्डू पांडे,   मुखिया प्रतिनिधि  संजय यादव,  मकसूद आलम,  इनाम आलम , शहादत आलम,  शिवदानी यादव , विकास मित्र  रामवृक्ष राम,  डॉ विजय प्रसाद , मोहम्मद अमीन खान , इंद्रदेव पांडे के सहयोग से कंबल वितरण किया गया।

कंबल पाने वालों में मलूका देवी, मंती देवी,  सहदेव राम,सबिया खातून ,शकील अंसारी, विष्णुधारी राम, मौजी साव,  संतोष यादव, जमीला खातुन , आदि दर्जनों लोग कम्बल पाकर खुश दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here