10 जनवरी : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0

एसडीओ की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले हुई बैठक

बाढ़ : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सुमित कुमार ने की। इसमें कार्यपालक पदाधिकारी, वीडियो, सीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, समेत कई अनुमंडलकर्मी मौजूद थे।

बैठक में गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये कई निर्णय लिए गए। ज्ञात हो कि हर वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन सहित अन्य सभी कार्यक्रमों को  सौहार्दपूर्ण बातावरण में शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने के लिये गहन विचार-विमर्श किया गया।

swatva

हर वर्ष गणतंत्र दिवस के पूर्व में खेलकूद, पेंटिंग, वुजूर्ग एवं छात्र-छात्राओं के वाद-विवाद प्रतियोगिता और झंडोंत्तोलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराने एवं कार्यक्रम में भाग लेने बाले प्रतिभावान प्रतिभागियों प्रशस्ति-पत्र आदि देकर सम्मानित किये जाने को लेकर लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

अनुमंडल में हर वर्ष होने वाले स्वाधीनता या स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजन समिति के बैठक बुलाने का लक्ष्य यही होता है कि लोकतंत्र के इस महापर्व की तैयारी में कोई कमी या शिकायत नही हो। इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों, अधिवक्ताओं तथा बुद्धिजीवियों सहित कई लोग शामिल हुए।

एएनएस कॉलेज का नैक टीम करेगी निरीक्षण

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल स्थित एएनएस कॉलेज का नैक टीम करेगी निरीक्षण और इसकी तैयारियां की जा रही है। बहीं कॉलेज में पठन-पाठन को सुदृढ किया जायेगा तथा कॉलेज कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी सुनिश्चित किया जायेगा।

जानकारी देते हुये कॉलेज कक्ष में आयोजित “प्रेस वार्ता”के दौरान प्राचार्य इंद्रजीत राय ने पत्रकारों को देते हुये बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एकमात्र एएनएस कॉलेज ही एक ऐसा कॉलेज है, जिसका एसएसआर रिपोर्ट नैक द्वारा स्वीकृत किया गया है।

प्राचार्य श्रीराय ने बताया कि एसएसआर रिपोर्ट स्वीकृत किये जाने के बाद नैक की टीम 26 जनवरी को पटना आयेगी और 27 एवं 28 जनवरी को एएनएस कॉलेज का निरीक्षण करने बाढ़ आयेगी। महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार कॉलेज के कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो सके इसके लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा।

प्राचार्य श्रीराय ने कहा कि सरकार द्वारा छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा किये जाने से कॉलेज की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है,जबकि राज्य सरकार द्वारा इसकी क्षतिपूर्ति के प्रावधान किया गया है। लेकिन सरकार द्वारा अब तक क्षतिपूर्ति की राशि कॉलेज को उपलब्ध नही करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन कार्य को सुदृढ करने के लिये विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का निश्चित मानक पर ही उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने दिया जायेगा और छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिये कॉलेज में स्मार्ट क्लास की ब्यवस्था भी किया गया है। इसका संयोजन छात्र नेता केशव सिंह ने किया।

प्रोजेक्ट व कॉमर्शियल निदेशक ने एनटीपीसी का किया निरीक्षण

बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट एनटीपीसी के स्टेज-1 के प्रगति तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण दिल्ली के प्रोजेक्ट एवं कॉमर्शियल निदेशक एके गुप्ता ने किया। निदेशक श्रीगुप्ता ने निरीक्षण के दौरान परियोजना के कई कार्य स्थलों पर प्रगति देखने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये परियोजना के कार्यकारी निदेशक आसित कुमार मुखर्जी तथा अन्य अधिकारियों एवं पूर्वी मुख्यालय मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों पर गंभीरता से चर्चा की।

इसके बाद निदेशक श्रीगुप्ता ने परियोजना के वायलर,ऐश हैंडलिंग प्लांट,कूलिंग टॉवर सहित अन्य संयंत्रों के निर्माण का भी निरीक्षण किया तथा परियोजना के लक्ष्य के मुताबिक कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।निदेशक श्रीगुप्ता ने मौके पर सीपीयू रिजेनरेशन भवन का उदघाटन किया और ब्लोबिंग सिस्टम को लेकर एनटीपीसी परियोजनाकर्मियों के कार्यों की सराहना किया।

निदेशक श्रीगुप्ता ने एनटीपीसी के स्टेज-1 से जुड़े बरिष्ठ अधिकारियों की टीम एवं निजी निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मौजूदा प्रगति तथा बाधाओं को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।निदेशक श्रीगुप्ता ने मार्च- 2020 तक स्टेज-1 को कमीशन करने के कार्य में गति लाने का निर्देश देने के साथ ही उन्होनें परियोजना परिसर के अशोक भवन में पौधा रोपण भी किया।

मौके पर एनटीपीसी के मानव संसाधन के महाप्रबंधक हरजीत सिंह एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानप्रभा सहित सभी बरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here