Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

10 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिंगल बेल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : जय माता दी धर्म कांटा केन्दुआ वाइपास में स्थित एसएफसी गोदाम परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित जिंगल बेल म्यूजिक सिस्टम से सुसज्जित वाहनों को अनुमंडलीय स्तर पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल तथा सहायक गोदाम प्रबंधक नवल किशोर कुमार के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

नवादा जिला पूर्विकता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत खाद्यानों के उठाव, परिवहन तथा निर्गमन को पारदर्शी बनाने एवं जन साधारण के बीच इनके प्रचार-प्रसार हेतु जिंगल बेल वाहनों में म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से जिंगल लागातार बजाते हुए वाहनों पर फ्लैक्स बोर्ड में निम्न संदेश के साथ ’’खाद्य सुरक्षा है लागू, जन जन को है सदेश। रहे न घर कोई भूखा, सरकार का है आदे।’’ जैसे स्लोगन से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खाद्यान, कालाबाजारी रोकने के लिए यह पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। खाद्यान कालाबाजारी की सूचना टॉल फ्री नम्बर 1800-3456-194 पर दे सकते हैं।

यह नम्बर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जनहित में जारी किया गया है। इस योजना के महत्व के बारे में बताते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि खाद्यानों के विचलन तथा कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु इस योजना अन्तर्गत प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए खाद्य संरक्षण को बढ़ावा दिया जाना है। जिंगल बेल वाहनों में लागातार बजाते हुए वाहनों का परिचालन होने से राज्य खाद्य निगम के वाहनों की पहचान की जा सकती है।

अब नये तरकीब से छात्रों को पढायेंगे शिक्षक

नवादा : द्वितीय चरण का पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगंज में किया गया।

उदघाटन बीईओ महेश्वरी रविदास, लेखापाल सुधीर कुमार, केआरपी सह प्रशिक्षक रविभूण प्रसाद, भारतेंदु विमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 150 प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षकों के बीच समग्र विकास के लिए राट्रीय पहल बिषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षक सह व्याख्याता अरूण कुमार,रविभूण प्रसाद,गणेश शंकर विद्यार्थी,राहुल कुमार,सिंधू कुमारी,भारतेंदु विमल ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीईओ श्री रविदास ने कहा प्रशिक्षण का नाम ही निष्ठा। इसलिए आप सभी निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाहृन करेगे।

 शिक्षा विभाग ने अब नये तरकीब से बच्चों को पढाने का तरीका निकाला है, कहा गया कि विद्यालय मेंं छात्र व छात्राओं को खेल खेल के माध्यम से पढाई दिया जाय,खेल खेल में गतिविधि देकर बच्चों को सीखना है। ताकि बच्चें आसानी से सबकुछ पढ़ना सीख जायें। आप सभी यहां से प्रशिक्षण पाने के बाद विद्यालय के छात्र व छात्राओं को जानकारी देंगे,आपने प्रशिक्षण में जो कुछ भी सीखा है,उनसभी गतिविधि को बच्चों के बीच रखेंगे,। यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा।  प्रशिक्षण के पूर्व सभी प्रतिभगियों को पंजीकरण किया गया। मौके पर,बीआरपी अनिलेश कुमार,अशोक कुमार,मनोज कुमार,संकल ममन्वयक विशालचंद्र,राकेश कुमार,अमरजीत कुमार सुमन,आनंद कुमार,शिक्षक पंकज कुमार,सुनीता कुमारी,अक्षय कुमार,बिनोद कुमार,उपेंद्र सिंह,वीरेंद्र कुमार समेत अन्य संकुल समन्वयक व प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिये।

 265 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार  ने किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के 265 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पडी,लोग अपनी वारी आने के इंतजार करते नजर आये। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवो के सैकड़ों गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य परिक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दिया।

उपस्थित महिलाओं को हेमोग्लोबिन, रक्तचाप, यूरिन, एचभीआई समेत विभिन्न प्रकार की जांच कर स्वास्थ्य पर सचेत रहने की सलाह दिया। इसके अलावा प्रसव बाली महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया । ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि भेजी जायेगी। इस दौरान अधिकांश महिलाएं में एनिमिया के लक्षण पाये गये। उन सभी महिलाओं को कैल्शियम, विटामीन, फोलिक एसिड, आयरन समेत अन्य जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराया गया।

यह कार्यक्रम केन्द्र में प्रत्येक माह के 9 तारिख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को  स्वास्थ्य जाचं कर दवा उपलब्ध कराया जाता है। मौके, पर डा0 अखिलेश प्रसाद,डा0 विजय कृण परमेश्वरम,डा0 विमलेंदु कुमार, डा0 इन्द्रदेव कुमार, डा0 रविभूण प्रसाद, डा0 नीरजा भारती,लैब टेकनिश्यन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार,एएनएम समेत अन्य कर्मियों के देखरेख में स्वास्थ्य जांच हुआ। इस दौरान लाभुक  प्रियंका कुमारी,ममता कुमारी,सिंकू कुमारी,सुधा कुमारी,गोरी देवी,कुसुम कुमारी समेत अन्य गर्भवती महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराया।

पदोन्नति पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जताया र्हष

नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंन्द्र कुमार की पदोन्नति हुई है। उन्हें नवादा के जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है।

इस अवसर पर डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ विजय कृण परमेश्वरम, डॉ विमलेंद्र कुमार, डॉ इन्द्रदेव प्रसाद, डॉ उमेश प्रसाद, लैव टेकनिक्शियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दिया है।

पीएनबी में बृद्धजनों के लिए अलग काउण्टर बनाने की मांग

नवादा : जिले के नारदीगंज पंजाब नेशनल बैंक में बृद्धजनों के लिए राशि निकासी व जमा करने के लिए अलग से काउण्टर नही बनाया गया है,जिससे बृद्धजनों को राशि निकासी व जमा करने में काफी परेशानी हो रही है।

आये दिन बैंक परिसर में काफी तायदाद में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती है। ऐसे मे बृद्धजनों के अलावा दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिको को काफी दिक्कतें हो रही है ,उन्हें घंटो तक राशि निकासी व जमा करने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कभी कभी बिना राशि जमा किये या बिना निकासी किये ही अपने घर चले जाना मजबूरी बना रहता है।

इस मामले लेकर सोमवार को जब बैंक का खुला तो उपभोक्ता पैक्स अध्यक्ष प्रो0 उपेन्द्र नारायण सिंह,बांके सिंह,कृणबल्लभ सिंह,राजेन्द्र सिंह,महेन्द्र यादव समेत अन्य बृद्धजन पहुंचे, तब उपभोक्ताओं को शिकायत रहा कि हमलोग घंटे बैंक में खडा रहे,लेकिन राशि का निकासी नहीं हो पाया,यहां काफी भीड़ बनी रहती है,अधिकारियो के द्वारा  हमलोगों के लिए कोई अलग से काउण्टर नहीं बनाया गया है,जिससे आये दिन राशि जमा करने व निकासी करने में परेशानी हो रही है। पीएनबी शाखा प्रबंधक आरबी शर्मा ने कहा अचानक ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है,जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा।

शराब पीने से युवक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की अशोक साव उर्फ बगु साव की मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी। मृतक राजमार्ग संख्या-31 पर अवैध रूप से संचालित कोयला डिपो में काम करता था।

मौत के बाद डिपो को बंद कर संचालक फरार होने में सफल रहा है। परिजन पुलिस से बचने के लिए अंतिम संस्कार में जुट गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक  सुबह मुंह धोने के बाद से ही शराब पीना आरंभ कर देता था और रात में बिना खाए पूरा शराब पीकर सो जाता था।  शराबबंदी के बाद भी  शराब पीकर मरना रजौली थाना में दर्शाता है कि खुलेआम शराब बिक रहा है। मौत के बाद शराब बंदी की पोल न खुले इसके लिए प्रशासन ने भी अपनी ओर से मुक्कमल व्यवस्था कर ली है। परिजनों को मुंह न खोलने की नसीहत दी है। बावजूद स्थानीय लोग शराब पीने से मौत की पुष्टि कर रहे हैं।

गया के युवक को दोस्तों ने मारपीट कर किया अधमरा, गिरफ्तार

नवादा : गया जिले के एक युवक को उसके तीन दोस्त ठीका दिलाने के बहाने गया से कोडरमा ले गए और मारपीट कर अधमरा कर रजौली के काराखूंट घाटी में फेंक दिया। सूचना के बाद रजौली पुलिस सक्रिय हुई और खून से लथपथ पड़े युवक को बरामद किया। उसे रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती में कराया। घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल युवक धीरेंद्र कुमार सिंह गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लथुआ गांव के निवासी हैं। इस बाबत घायल युवक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घायल युवक ने बताया कि उसके तीन साथी ठीकेदारी के लिए नए काम का साइट दिखाने के नाम पर गया से अपनी गाड़ी में बिठाकर झारखंड के कोडरमा ले गए। पहले वहां जमकर पार्टी हुई। इस दौरान अचानक तीनों के तेवर बदल गए और पहले साथ गाली-गलौज किया। फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। वहां से भागने का प्रयास किया तो तीनों ने जबरन पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और रजौली की ओर चल दिए। चलती गाड़ी में भी मारपीट करता रहा। किसी तरह मोबाइल से एक बार घर वाले को सूचना दी। उसके बाद उनलोगों ने मोबाइल छीनकर रख लिया।

उधर, युवक की सूचना पर स्वजनों ने तत्काल रजौली थानाध्यक्ष से बचाने की गुहार लगाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी दल बल के साथ उस ओर निकले। पुलिस की गाड़ी घाटी की ओर बढ़ ही रही थी कि एक महिद्रा कंपनी की सफेद रंग की गाड़ी काराखूट जंगल के पास खड़ी मिली। पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही खून से लथपथ युवक को धक्का देकर वाहन से नीचे गिरा वे लोग भागने लगे। तब पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। कोडरमा जाकर पुलिस ने वाहन को जब्त किया और उसपर सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। धीरेंद्र कुमार सिंह पेटी कांट्रेक्टर हैं।

प्राथमिकी में गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरगंज के अभिजीत कुमार, प्रभाकर कुमार और शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के आलोक कुमार को आरोपित किया गया है।

हत्या की नीयत से अपहरण, मारपीट, 40 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि तीनों लोग काम करने के लिए साइट दिखाने के बहाने गाड़ी में बिठा कर ले गया थे। इस दौरान घटना को अंजाम दिया।

आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए गाड़ी को जब्त किया गया है, सुजय विद्यार्थी, थानाध्यक्ष, रजौली।

नप सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में कूड़े-कचरों का अंबार

नवादा : सरकार की ओर से छह फरवरी को नगर परिषद के दैनिक सफाईकर्मियों को हटाने का आदेश दिया गया था। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को हटाने के लिए नगर विकास विभाग के मंत्री द्वारा पत्र भी जारी किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद कार्यालय नवादा में कार्यरत सफाईकर्मी सात फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। साथ ही कामकाज ठप कर दिया। सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। पूरा शहर कूड़े-कचरों में तब्दील हो चुका है। शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। लोगों को नगर बाजार की सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

शहर के पुरानी कचहरी रोड, पुरानी कलाली रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर कचरा पसरा है। इस रास्ते गुजरने वाले लोगों को कचरों की ढेर से होकर आना-जाना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर के मोहल्लों में भी गंदगी का अंबार लगा है। बता दें कि इसके पूर्व सरकार की ओर से दैनिक सफाईकर्मियों की सेवा समाप्त करने का 28 फरवरी को भी आदेश जारी किया गया था। इसके बाद 29 फरवरी से नप के सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। साथ ही नवादा के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के मेन गेट में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया था। साथ ही छह दिनों तक कार्यालय के मेन गेट पर लगातार धरना-प्रदर्शन किया था। उस वक्त भी शहर की स्थिति नारकीय बन गई थी। इसके बाद सरकार की ओर से तीन फरवरी को आदेश जारी किया गया और दैनिक वेतनभोगियों की सेवा के लिए 31 मार्च तक का मोहलत दिया गया था। तीन फरवरी को नप पदाधिकारी व वार्ड पार्षदों के साथ वार्ता के बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हुई थी। इसके साथ ही चार फरवरी से नप के सफाईकर्मी अपने काम पर वापस लौट गए थे। शहर की साफ-सफाई कार्य भी शुरू हो चुकी थी। सफाई कार्य शुरू होते ही सबसे पहले सरकारी कार्यालय व आवास परिसर में सफाई कराई गई। इसके अलावा शहर के कुछ कचरा प्वाइंट से कचरा का उठाव कराया जा रहा था। दो दिनों से लगातार सफाई कार्य में कर्मी जुटे थे। जब तक पूरे शहर की सफाई होती इसी बीच में नगर विकास विभाग के मंत्री द्वारा दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों को सेवा से हटाने का पत्र जारी कर दिया गया और फिर से नप के दैनिक सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। चार दिनों से लगातार सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल से शहर कूड़े-कचरों के ढेर में तब्दील हो चुका है। लेकिन नप कार्यालय की ओर से अभी तक शहर की सफाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

151 दैनिक सफाई कर्मी हैं कार्यरत

  • नप कार्यालय नवादा में 8 सफाई कर्मी स्थायी रूप से कार्यरत हैं। इसके अलावा दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों की संख्या कुल मिलाकर 151 हैं। उन्होंने बताया कि चार दिनों से दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों के साथ स्थायी रूप से कार्यरत सफाई मजदूर भी हड़ताल पर चले गए हैं। बता दें कि सरकार की ओर से जारी पत्र में स्थायी रूप से कार्यरत सफाई मजदूरों को भी 1 अप्रैल से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कराने का निर्देश जारी किया गया है। जिसे श्रम विभाग की ओर से निर्धारित दैनिक मजदूरी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थायी रूप से कार्यरत सफाई कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गए।

आपात स्थिति में सफाई की नहीं है कोई वैकल्पिक व्यवस्था

  • नप कार्यालय की ओर से शहर की साफ-सफाई के लिए दैनिक सफाई कर्मी की सुविधा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाती है। और शहर के चारों ओर गंदगी का अंबार लग जाता है।

एक अप्रैल से आउटसोर्सिंग से होगी शहर की साफ-सफाई

  • एक अप्रैल से पूरे बिहार में आउटसोर्सिंग से साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू होनी है। इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। नप कार्यालय नवादा की ओर से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को तीन जोन में बांटा गया है। इसके साथ ही तीन ठेकेदार को साफ-सफाई की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नगर के 1 से 11, 12 से 18 एवं 19 से 33 वार्ड तक तीन जोन में बांटा गया है। इसके लिए तीन ठेकेदार को सफाई की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।

लोग खुद करा रहे हैं सफाई

  •  सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण गली-मोहल्ले तक में कूड़ा-कचरा पसर गया है। आलम ये कि जिन्हें जरूरी है उसी सफाईकर्मी को अपना पैसा देकर साफ-सफाई करा रहे हैं। न्यू एरिया निवासी डॉ. संतोष कुमार कहते हैं कि घर के पास कचरा प्वाइंट बना हुआ है। रोज कचरा का ढेर लग जाता है। उसे साफ करवाना जरूरी होता है। खुद का पैसा वहन कर कूड़ा उठवा रहे हैं। ऐसा कई लोग कर रहे हैं।

कहते हैं सफाई कर्मी

  •  नगर परिषद कार्यालय में स्थायी रूप से कार्यरत सफाई कर्मी बालेश्वर मोची, सौदागर दास, ईश्वरी दास समेत कई लोगों ने बताया कि 20 साल से काम कर रहे हैं। सरकार की ओर से हम सबों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। जब तक आदेश वापस नहीं लिया जाएगा हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे दर्जनों सफाई कर्मियों ने बताया कि हमलोग करीब 15-20 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से हम सबों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया है। जब तक सरकार की ओर से आदेश वापस नहीं लिया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा।

कहते हैं अधिकारी

  • सरकार की ओर से दैनिक सफाईकर्मियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। कार्यालय में स्थायी रूप से कार्यरत सफाई मजदूर व दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मी चार दिनों से हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण शहर में गंदगी का अंबार लगा है। ऐसे वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है। शहर के लोगों को बहुत जल्द गंदगी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

पंसचिव ने जीवित का मृत्यु प्रमाण पत्र किया जारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय पंसचिव ने जीवित को मृत घोषित कर प्रमाण पत्र निर्गत किया है। सूचना के बाद प्रखंड कार्यालय में हङकंप कायम हो गया है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। सूत्रों की माने तो पंचायत सचिव के द्वारा एक जीवित ब्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया है। हालांकि जानकारी के मिलते ही  बीडीओ उक्त प्रमाण पत्र को जप्त करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही  पंसचिव के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस तरह के प्रमाण पत्र निर्गत होने से क्षेत्र के आम जनों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विद्या, विद्यालय और शिक्षक विश्वास की अंतिम कड़ी : डॉ. अरुण

नवादा : जिले के ज्ञान भारती मॉडल रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स हिसुआ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आए पूर्व सांसद डॉ.अरुण कुमार ने रविवार को कहा कि विद्या, विद्यालय और शिक्षक विश्वास की अंतिम कड़ी है। विद्यालय राष्ट्र निर्माण के अल्टीमेटम फोर्स है जहां शिक्षक बच्चों को तराश कर हीरा व आदमी बनाता है।

उन्होंने कहा कि समाज के अंदर जब तक शिक्षकों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा इंसान और आदमी का निर्माण नहीं हो सकता है। सर्व विदित है कि जिस देश में शिक्षकों का सम्मान और उनकी पूजा होती है वह देश आज चरमोत्कर्ष पर पहुंचा हुआ है।

शिक्षक को ज्ञान का भंडार कहा जाता है, बगैर ज्ञान का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा विद्यालय वह फैक्ट्री है जहां मानव रूपी इंसान बनाए जाते हैं। लेकिन आज के परिवेश में शिक्षक व समाज दोष के कारण बच्चे सही राह से भटक गए हैं। शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए भगवान है। आप एक दिन कम पढ़ाये लेकिन सही पढ़ाएं। क्योंकि बच्चे आपको संसार का सबसे ज्ञानी व्यक्ति समझता है । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि रामकृष्ण परमहंस जैसे शिक्षक ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिभा को तराश कर ज्ञान मानव बनाया था।

जिन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का परचम लहराया था। उनकी प्रतिभा और शौर्य को देख कर आयोजक को कहना पड़ा था कि जिस देश में स्वामी विवेकानंद जैसे पुरुष है वह देश कभी गुलाम नहीं हो सकता।

संगीत पर भी दिया जोर :

ज्ञान भारतीय प्रबंधन को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ संगीत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने सुरीले एवं तारतम संगीत के बल पर तानसेन ने प्राकृतिक को भी झुका दिया था। भारतीय संस्कृति में विलुप्त हो रहे इस संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है।

दृढ़ इच्छाशक्ति सही मिलती है कामयाबी :

उन्होंने कहा कि चर्चील सातवीं में 3 बार फेल हो जाने पर उनके पिता उन्हें नहीं पढ़ाना चाहता था लेकिन मां की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण वह पढ़ाई को निरंतर जारी रखा तथा प्रकांड विद्वान के साथ साथ इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बना।

शिक्षकों को दिया सलाह :

डॉ. अरुण कुमार ने शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि क्लास 1 से 5 मई तक के बच्चों के अंदर कभी भी नकारात्मक सोच ना डालें तथा क्लास 6 से 10 में तक के बच्चों के साथ कठोर निर्णय के साथ साथ उनके साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का सलाह दिया तथा उन्होंने कहा कि 11वीं से ऊपर के बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने पर ही वह बालक दुनिया में अपने ज्ञान का परचम लहरा पाएगा।

वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों के छात्र- छात्राएं शिवांगी , परिधि , अंजली , श्रेया , स्वाति , वैष्णवी एवं दिव्या शामिल थी । नर्सरी वर्ग की छात्रा का नृत्य प्रस्तुति सराहनीय रहा । हिंदी नाटक जल जीवन हरियाली के माध्यम से पार्यावरण बचाने का संदेश दिया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम से जहां लोगों का मन मोह लिया वहीं प्लास्टिक उन्मूलन का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ. रविशंकर, अंग्रेजी शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार, प्राचार्य गौतम कुमार, नृत्य शिक्षक चंदन कुमार, प्रियंका झा सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में व्यवस्थापक विजय शंकर एवं उदय शंकर ने अपने कर्तव्य का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

स्वस्थ मन व तन के लिए संतुलित आहार जरुरी : अनु कुमार

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित मॉडर्न इन्टरनेशनल स्कूल का रविवार क़ो पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ सांस्कृतिक महौल में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक एवं श्रवण वर्णवाल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा अभियान एसपी कुमार आलोक थे एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ अनु कुमार, प्रो. मनु जी राय, संजय कुमार सुमन पत्रकार, कन्हैया कुमार बादल मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।

कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभियान एसपी कुमार आलोक ने कहा बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अति आवश्यक होता है। एक सफल व्यक्ति बनने के लिए जरूरी नहीं है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा पढ़ा -लिखा हो। छात्र जिस विभाग और क्षेत्र में जाना चाहता है उसी विभाग में उसे भेजने के लिए वैसे हीं तैयारी कराने की जरूरत है।

उन्होंने कहा मनुष्य के जितने भी साधन और संसाधन है सभी का सदुपयोग और संयमित तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने जल जीवन हरियाली और पर्यावरण की शुद्धता पर बच्चों क़ो ध्यान दिलाते हुए कहा कि हर खाली जगहों एवं मकान के छतों पर पेड़ पौधा लगाना जरूरी हो गया है। हम एसी और कूलर जो घर में उपयोग करते हैं वह भी पार्यावरण के लिए घातक है। एक एसी उपयोग होने पर जो विकार निकलता है उसका मेंटेन पांच पेड़ मिलकर कर सकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा संतुलित आहार स्वस्थ तन और स्वच्छ मन पैदा करता है। उन्होंने कहा जब स्वस्थ तन और स्वच्छ मन होगा तो छात्रों क़ो किसी भी क्षेत्र में जाने में सहायक होता है।

विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार ने कहा हम एक सोंच के साथ नवादा में विद्यालय खोलने का मन बनाया था,  जो शिक्षा के क्षेत्र में एक कृतिमान हासिल करेगा। उन्होंने कहा हमारा नवादा के अलावे हिसुआ में यह पहला विद्यालय पिछले वर्ष खोला था।

महज एक वर्ष में मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल ने यह विश्वास जगाया है कि सीट से अधिक बच्चे का नामांकन उनके अविभावक यहां करवाना चाहते हैं। हमारे विद्यालय की यह उपलब्धि यह है कि आज देश हीं नहीं विदेशों में भी हमारे विद्यालय के छात्र परचम लहरा रहे हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रज्ञा, रिसिता, अंजनी, गरिमा, मिसिका, मुस्कान, रौशनी, सौम्या, अर्पिता, करिश्मा, रेशम, प्राची, विद्या, रिद्धि मानसी, स्नेहा, खुशी, विदिशा, प्रियदर्शिनी, अंजू, खुशी, जेशिका, कृतिका, सिद्दी, छोटी, अभिषेक, शाश्वत, ऋषभ, प्रिंस, आयुष, आलोक, अनन्त,  माधव, नवनीत, रौशन, कुणाल, अंकित, विपुल, अक्षय आदि जल जीवन हरियाली, बेटी बचाओ, हरियाणवी नृत्य देश रंगीला-रंगीला, तेरी मिट्टी में मिल जांवां, पापा मेरे पापा, जट-जतिन, वंशी की धुन आदि संगीत पर नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम भाषण प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हुए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का किया पुर्नगठन

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिव नारायण की अध्यक्षता में रविवार को हिसुआ में अभाविप के सदस्यों की बैठक नगर कार्यलय में आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान जिला संगठन मंत्री गोलडेन शाह का उद्देश्य व कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान व शील को एकता के मूल मंत्र मानकर राष्ट्र के पुर्न निर्माण में सर्वत्र न्योछावर करने वाले कार्यकर्ताओं की बदौलत आज अभाविप संगठन इस उंचाई तक पहुंचा है। विभाग संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही 365 दिन विद्यार्थियों के बीच काम करने वाला संगठन है विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का कार्य कर रही है और सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में कार्यरत है। नगर कार्यकारिणी गठित हेतु चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संगठन मंत्री गोल्डन शाह ने नगर कार्यसमिति की घोषणा की।

नगर अध्यक्ष के रूप मे दिनेश चन्द्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष- अजय कुमार,(सरस्वती शिशु विद्या मंदिर), आशीष कुमार, (द प्लेटफार्म), आरके सिंह (ओम शांति विद्या मंदिर) नगर मंत्री-तरुण कुमार, नगर सह मंत्री-गौतम कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, नगर कोषाध्यक्ष के रूप में धीरज कुमार, नगर छात्रा प्रमुख-काजल पाण्डेय, सह छात्रा प्रमुख-नुजा सिंह, शोशल मिडिया प्रमुख-नीतीश कुमार, नगर प्रमुख-सौरभ कुमार, नगर कार्यसमिति के रूप में मनीष कुमार, रोहित कुमार, गुलशन कुमार, रवि कुमार, एवं पूर्व नगर मंत्री ज्ञान प्रकाश, सहित कई छात्र नेता मौजूद थे।

20 लाख रूपये गबन करने का आरोपी पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पैक्स की राशि गबन करने के मामले में अयोध्या महतो को गिरफ्तार कर लिया है। ओपी थाना प्रभारी निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स के खाते से 20 लाख रूपये की राशि गबन की गयी थी।

इस मामले में अयोध्या महतो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि कुमार ने पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध शाहपुर ओपी में सरकारी राशि गबन किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी अयोध्या महतो फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।