10 फ़रवरी : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

जमुई : सरस्वती शिशु मंदिर, मलयपुर के प्रांगण में रविवार को संत सिरोमणि रविदासजी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले मुंगेर विभाग के सामाजिक समरसता संयोजक प्रोफेसर रामजीवन साहु ने रविदासजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित के व दीप प्रज्वलित कर रविदासजी की जीवनी पर प़काश डाले। उन्होंने बताया कि संत रविदास उच्च कोटि के संत थे। अच्छे साधक होने के कारण लाखों की संख्या में लोग उनके शिष्य बने।

इतना ही नहीं रविदास के शिष्य उच्च घरानों के लोग भी थे। राजघराने की मीरा बाई भी उनके शिष्या बनी। उन्हीं के प्रेरणा से मीरा बाई धन दौलत त्याग दी और कहने लगी मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।

swatva

राम जीवन साहू  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here