10 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

निःशुल्क आंख जाँच शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा मांझी पूर्वी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर मंगलवार को अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा आखों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान ने किया। जांचोपरांत रोगियों को मुफ्त में दवा चश्मा आदि का वितरण किया गया।

शिविर प्रबंधक नीरज पांडेय ने बताया कि बड़ी संख्या में जुटे महिला पुरुषों में 355 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 25 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। मोतियाबिंद के रोगियों को 16 दिसंबर को मोतियाबिंद के इलाज हेतु अपने वाहन से मस्ती चक ले जाया जाएगा एवं उनके आँखों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। वहां इनके रहने खाने एव दवा की निःशुक सेवा संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा इन्हें चश्मा भी दिया जाएगा।

swatva

विश्व मानवाधिकार दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शहर के काशी बाजार स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्रों के द्वारा एक जागरूकता रैली व मानव श्रृंखला बनाया गया, जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शिशु पार्क तक पहुंच मानव श्रृंखला में तब्दील हो गया।

छात्रों ने कई नारे लगाए, इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक डॉ यूके सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए मानव अधिकार के महत्व को बताया और बच्चों को अपने अधिकार के प्रति सजग और सचेत रहने का मंत्र दिया। इस रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य विजय वर्मा, उप प्राचार्य अर्चना ओझा ने किया। शिक्षिका शिप्रा सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

बाल विवाह रुका तो बच जाएँगी कई जाने

सारण : छपरा कम उम्र में लड़कियों की शादी उनके सेहत के साथ होने वाले बच्चे की सेहत पर भी प्रतिकूल असर डालता है। 18 साल से कम उम्र में शादी होने से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का ख़तरा होता है।  इससे माँ के साथ नवजात के जान जाने का भी खतरा होता है।  साथ ही कम उम्र में शादी होने से सामाजिक बाध्यता बढ़ जाती है एवं किशोरावस्था में ही माँ बनने पर भी मजबूर होना पड़ता है। जिससे सही समय पर परिवार नियोजन साधन अपनाने में भी कमी आती है।

वर्ष 2050 तक पहुँच सकती है संख्या 120 करोड़ के पास :

द ग्लोबल पार्टनरशिप टू इंड चाइल्ड मैरिज की रिपोर्ट के अनुसार यदि बाल विवाह पर अंकुश नहीं लगाया तब वर्ष 2050 तक यह संख्या 120 करोड़ के पार पहुँच सकती है।  फ़िलहाल प्रतिवर्ष 18 साल से कम उम्र में लगभग 15 लाख लड़कियों की शादी हो जाती है।  यही कारण है कि जिन देशों में बाल विवाह की दर अधिक है, उन देशों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर अधिक चुनौतियाँ भी है।

21 लाख शिशुओं की बचाई जा सकती है जान :

द ग्लोबल पार्टनरशिप टू इंड चाइल्ड मैरिज की ही रिपोर्ट के अनुसार बाल विवाह पर अंकुश लगाने से आगामी 15 सालों में लगभग 21 लाख शिशुओं को मरने से बचाया जा सकता है। साथ ही इससे 36 लाख बच्चों को नाटापन के शिकार होने से भी बचाया जा सकता है। 20 वर्ष से कम उम्र में लड़कियों की शादी होने से मृत नवजात जन्म की संभावना 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।  इसलिए 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग की किशोरियों में गर्भधारण एवं प्रसव संबंधित जटिलताओं के कारण सर्वाधिक मौतें भी होती हैं।

65 प्रतिशत किशोरियों में जन्म नलिका में छिद्र होने की समस्या :

कम उम्र में शादी होने से प्रसव के बाद भी कई जटिलताएं आती हैं। जिसमें ओबेसट्रेटीक फिस्टुला ( जन्म नलिका में छिद्र होना) एक गंभीर समस्या है। ओबेसट्रेटीक फिस्टुला के कुल मामलों में लगभग 65 प्रतिशत मामले 18 वर्ष से कम उम्र में माँ बनने वाली किशोरियों में होती है।

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। कम उम्र में शादी होने से कम उम्र में ही बच्चे भी हो जाते है. जिससे माता में एनीमिया की समस्या बढ़ने की अधिक संभावना होती है। इससे प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं आती है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी होती है।

बाल विवाह रोकने के फ़ायदे:

  •      मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी
  •      परिवार नियोजन परिणामों में सहयोग
  •       गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान जटिलताओं में कमी
  •       बाल कुपोषण रोकने में सहायक

भूसा लदे गाड़ी से 480 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूसा में लदे शराब की एक बड़ी खेप को गाड़ी सहित जब्त कर लिया है साथ ही मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

इस धंधे से जुड़े कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही भूसा के बीच से कुल 480 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत

सारण : छपरा सोनपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी बांध पथ पर परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव के समीप बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।

मृतक छात्रा भिखारी छपरा गांव निवासी अशोक सिंह की पुत्री बताई जाती है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौप दिया तथा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से खटाई में पड़ी एम्बुलेंस सेवा

सारण : छपरा सारण क्षेत्र में जनविकास के जुड़े मुद्दों पर वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी की विशेष निगाह रहती है। यही कारण है कि कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ उन्होंने सारण की जनता को बखूबी दिलाया है। पर, कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता उनके द्वारा लाई गई योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। इसमें हालिया उदाहरण सांसद रुडी द्वारा अपने क्षेत्रीय विकास निधि से संचालित एम्बुलेंस का है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्राम पंचायतों के मुखिया एम्बुलेंस लेने से आनाकानी कर रहे है ताकि वे सांसद रुडी द्वारा मानवता की सेवा में प्रदत्त वाहन के संचालन की जिम्मेवारी से बच सके। सांसद के बार-बार आग्रह के बाद भी धरहरा खुर्द, सज्जनपुर मटिहान, फेरूसा, कुदबाधा, पिरौना, भाथा, रामपुर, रसुलपुर, बनौता, डुमरी, खलपुरा, महाराजगंज, खैरा, मिर्जापुर, फकुली, कादीपुर, डुमरी बुजुर्ग, पूर्वी तेलपा, बहुआरा पट्टी, करिंगा, श्रीपाल बसंत, बाजीतपुर पंचायतों के मुखिया एम्बुलेंस लेने से आनाकानी कर रहे है। इसके साथ ही सज्जनपुर मटिहान, गरखा, बाघाकोल, तारा अमनौर पंचायतों के मुखिया 12 दिसंबर को एम्बुलेंस ले रहे है।

अपने पिछले कार्यकाल में स्थानीय जनता से बैठक के दौरान रुडी ने वायदा किया था कि शहर में जिस प्रकार से एम्बुलेंस की व्यवस्था की है उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी करेंगे। कई ग्राम पंचायतों के मुखिया ने सांसद कार्यालय से सम्पर्क कर अपने ग्राम पंचायत में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। अपने वायदे के अनुसार उन्होंने ग्राम पंचायतों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि से 55 एम्बुलेंस का तोहफा दिया। परन्तु कई पंचायतों के मुखिया ऐसे है जिन्होंने अब एम्बुलेंस के संचालन की जिम्मेवारी से अपना पल्ला झार लिया है।

सांसद निधि की इन एम्बुलेंसो का हाल वैसा ही न हो जाए जैसा पूर्व सांसद लालू प्रसाद यादव के सांसद निधि से शिक्षण संस्थानों को उपलब्ध कराये गये बसों का हुआ, इसके लिए रुडी ने पंचायत संचालन समिति का गठन किया। विदित हो कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी यहां से सांसद रहे है और सारण से सांसद रहते हुए उन्होंने अपने सांसद निधि से विद्यालयों में बस की सुविधा प्रदान की थी।

परन्तु बस संचालन की कोई उचित प्रणाली नहीं होने और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की लापरवाही से उसका संचालन ही नहीं हो पाया और ये बसे आज जर्जर अवस्था में पड़ी है। जनता की गाढ़ी कमाई से वसूले गये टैक्स का इस तरह से दुरुपयोग नहीं हो, इसके लिए सांसद ने पंचायत संचालन समिति का गठन करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालन की व्यवस्था की।

सांसद मद से जीपीएस तकनीक व प्राथमिक चिकित्सा सुविधा से संपन्न एम्बुलेंस सेवा, बिहार में अपनी तरह की पहली एम्बुलेंस सेवा है जिसका संचालन सांसद की निगरानी में स्थानीय स्तर पर सफलतापूर्वक हो रहा है। जबकि अन्य सांसद किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों को एम्बुलेंस उपलब्ध करा देते है, जिसका संचालन पैसे लेकर संबंधित अस्पताल करता है। इससे उनके क्षेत्र की जनता को कम, संचालन करने वाले अस्पताल को ज्यादा लाभ है। इससे इतर सांसद रुडी ने अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय देते हुए अत्यंत न्यूनतम दर पर सुविधा संपन्न एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है।

फुटबॉल लीग मैच में दुर्गा फुटबॉल क्लब रहा विजयी

सारण : छपरा जिलान्तर्गत माँझी प्रखण्ड के मोहमद पुर में सोमवार को स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह फुटबॉल लीग मैच में दुर्गा फुटबॉल क्लब बनाम न्यू प्रिंस फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दुर्गा क्लब एक गोल से विजई हुईं।

दुर्गा क्लब की ओर से शेरू कुमार ने फर्स्ट हाफ में गोल किया। इस मैच का आयोजन मोहमदपुर में हुआ इसके आयोजनकर्ता स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में मोहमदपुर के मुखिया जबकि निर्णायक मंडल में कृष्णा और शंभू ने अपना योगदान दिया।

पहले चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

छपरा : सारण जिले के 5 प्रखंडों में पैक्स चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। मतदान केंद्रों पर कोई गड़बड़ी उत्पन्न न हो इस के मद्देनजर सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय मतदान केंद्रों का दौरा किया।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर ज्यादा दिखाई पड़ी। अमनौर में 45 प्रतिशत एवं मढौरा में सबसे ज्यादा  61 प्रतिशत मतदान हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here