10 अगस्त : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय युवा जन जागरण ने किया पौधरोपण

सिवान : राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान के द्वारा अगस्त क्रांति व बिहार पृथ्वी दिवस पर गांधी मैदान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजित किया। सन 1942 में अगस्त क्रांति में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के समय सिवान के 17 आंदोलनकारियों ने अपनी जान की आहुति दी थी।

उन्ही वीर शहीदों के संस्मरण में संस्था के वरीय सदस्य एवम जे पी आंदोलन के सेनानी रहे महात्मा भाई एवम बाल्मीकि यादव के संयुक्त नेतृत्व में कुल 17 औषधिय, छायादार एवम फलदार पौधों का रोपण किया गया ।पौधा रोपण के पूर्व सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों में पौधा लेकर शहीदों को याद करते हुए उसके संरक्षण एवम सवंर्धन की शपथ ली।

swatva

इस अवसर पर संस्था के संयोजक एवं पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने बताया की 1942 कि अगस्त में स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए शहीदों ने अपनी जान की आहुति दी थी ।हम उन्ही महापुरूषों की स्मृति में मानव एवं पर्यावरण की रक्षा हेतू वृक्षारोपण कर रहे है। साथही हमारा प्रयास है कि जिलावासियों को शहीदो के बारे में बताया जाय।

इस अवसर पर डॉ आर के पांडे प्रोफेसर विकास आनंद वरीय अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजीव रंजन राजू, डॉ विजय कुमार पांडे कौशलेंद्र प्रताप ,अधिवक्ता राघवेंद्र जी, नगर उपाध्यक्ष भाजपा अर्जुन कुमार ,राणा श्रीवास्तव ,शाहबाज खान प्रिंस ,आर्यन ,ऋतुराज ,रजनीश, कुमार राकेश पटेल ,मनोज कुमार ,आलोक कुमार, वीरेंद्र जी तथा रॉकी राज आदि उपस्थित थे।

आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक

सिवान : नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने कि या। बैठक में मुख्य रूप से महावीरी अखाड़ा, गणेश पूजा एवं मोहर्रम के सफल आयोजन और समापन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। शांति समिति के वरीय सदस्य सुधीर कुमार जयसवाल ने महावीरी अखाड़ा ओर गणेश पूजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ केंद्रीय अखाड़ा समिति द्वारा लिए गए निर्णय से बैठक को अवगत कराया ।

समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह ने बताया कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग करते हुए पूजन का आयोजन करेंगे। वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप ने बताया कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ओर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। उपसभापति नगर परिषद बबलू शाह बैठक में उपस्थित सारे अखाड़े दारों से निवेदन किया कि आयोजन को शांतिपूर्वक और सफल बनाने में प्रशासन की मदद करें। इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य राजीव रंजन राजु,मुमताज अहमद,शहजाद अहमद घनी, कृष्णा, पारस, शंभू प्रसाद, लल्लन प्रसाद प्रताप भान पाठक, जन्मेजय, कुंवर अग्रवाल, मोहम्मद कलीम समेत सुब इंस्पेक्टर अजय कुमार उपस्थित रहे।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here