जगदम कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत जगदम महाविद्यालय छपरा में स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट कर्नल नन्द लाल सिंह यादव के निर्देशन में कम्पनी कमांडर कैप्टन डॉ0 विश्वमित्र पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य कृष्ण कुमार बैठा, हवलदार आमोद कुमार, सीनियर कमांडर ऑफिसर विकास कुमार सिंह था कैडेटों में विजय कुमार शर्मा, कुंदन कुमार,गोलू कुमार सोनी,अरमान हुसैन,संतु कुमार यादव, विष्णु कुमार,सरोज कुमार, कुंदन साह,धीरज कुमार, आशुतोष कुमार यादव,रोहित कुमार यादव,करण कुमार,दिलखुश कुमार,रितेश कुमार,दिलीप कुमार तथा कॉलेज स्टाफ के रूप में सजीव कुमार बड़ाबाबू आदि सहित कुल 50 कैडेट उपस्थित थे।
इस अवसर पर कैडेटों के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। महाविद्यालय बन्द होने से काफी झाड़ झंखाड़ उग आए था जिसे कैडेटों ने बड़ी मेहनत से साफ-सफाई किया हमें उनकी सराहना करते हैं।कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है क्योंकि कैडेटों ने इस सामाजिक काम मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
सारण : अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा द्वारा बनियापुर प्रखंड के मानोपाली तथा हाफिजपुर पंचायत में बढते हुए जलस्तर तथा सहाजितपुर पंचायत के कुछ गाँव में आये बाढ़ का निरीक्षण किया साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीणो से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी जरुरी इन्तजाम यथाशिघ्र कराने हेतु निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सहाजितपुर पंचायत के पुल का निरिक्षण भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण जाँच में तेजी लाने के लिए सचिव ने दिए निर्देश
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नित्य नए फैसले लिए जा रहे है। ताकि कोरोना संक्रमण जांच में तेजी आए तथा कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिले में आरटी पीसीआर से प्रतिदिन 150 जांच तथा ट्रूनेट मशीन से 200 जांच करने का निर्देश दिया है।
टेस्ट करने के चार तरीके :
• स्वाब टेस्ट: इस टेस्ट में एक कॉटन स्वाब से गले या नाक के अंदर से सैंपल लिए जाते हैं।
• नेजल एस्पिरेट: वायरस की जांच करने वाला आपकी नाक में एक सॉल्यूशन डालने के बाद सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच करता है।
• ट्रेशल एस्पिरेट: ब्रोंकोस्कोप नाम का एक पतला ट्यूब आपके फेफड़े में डालकर वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच की जाती है।
• सप्टम टेस्ट: यह फेफड़े में जमा मैटेरियल या नाक से स्वाब के जरिये निकाले जाने वाले सैंपल का टेस्ट होता है।
30 मिनट के भीतर आ रहे नतीजे:
एंटीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर रिजल्ट मिल रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं. तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों को वायरस फैला चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को आइसोलेट किया जा सकता है। संक्रमित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच:
जिले में कोरोना संक्रमितओ के बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।
टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर लें चिकित्सकीय सलाह :
टॉल फ्री नंबर 18003456607 पर फोन करने पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बीमार, लाचार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए उनके घर में ही जांच की व्यवस्था के अलावा अस्पताल में भर्ती करने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को किसी भी स्तर पर स्वास्थ सुविधाओं के लिए परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से कमर कस चुका है। प्रचार-प्रसार कर टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग तुरंत चिकित्सकीय परामर्श ले सकें। कोरोना संक्रमणकाल में लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे प्रशासन के आदेशों पर अमल करें, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत हासिल की जा सके।
लियो क्लब ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे जरूरी सामग्री
सारण : कई प्रखंड आज पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं । लाखों लोग बेघर हो गए हैं और उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। हालांकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से मदद कर रहे हैं लेकिन स्थिति बहुत ही भयावक हो चुकी है । लियो क्लब यंगस्टर्स गजानंद की टीम मढ़ौरा प्रखद के ग्यासपुर बाढ़ग्रस्त इलाको में घूम-घूम कर राशन सामग्री व जरूरत की चीजें बांटी। लियो क्लब के अध्यक्ष अनुरंजन कुमार गुप्ता ने कहां की हम सभी मित्रगण मिलकर अपने निजी कोष से बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं और यथासंभव आगे भी निरंतर करते रहेंगे और हमारा उद्देश्य जिला के लगभग सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में जाकर उन्हें राहत सामग्री बांटना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अनुरंजन कुमार गुप्ता सचिव प्रकाश कुमार गुप्ता क्लब के चेयर पर्सन नारायण कुमार पांडे लायंस क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ अभिजीत सिंह रत्नेश कुमार आशुतोष कुमार सोनी आसिफ अली इत्यादि मौजूद थे।
रोटी बैंक ने बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराया सुखा राशन
सारण : तरैया आज जिस प्रकार बिहार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है वही एक तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी से परेशान है, बाढ़ से आधा बिहार परेशानी झेल रहा है वही सारण प्रमंडल के अधिकांश गांव भी बाढ़ की चपेट में है इस मुश्किल परिस्थितियों में बिहार समाज अबु धाबी व छपरा की एक सामजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये है युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के रामपुर खरौनी , जीपुरा , गरयापर के गाँव में बिहार समाज अबु धाबी के मदद से लगभग पाँच सौ लोगो को सुखा अनाज बाढ़ से पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया । जिसे छपरा से युवा क्रांति रोटी बैंक के संरक्षक अरुण पुरोहित ने बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना किया ।
युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना ने कहा कि सेवा सबसे बडा धर्म है किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर हम सब के द्वारा उनके या उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आये तो इससे खुशी की बात और क्या होगी , अगर ईमानदारी से सभी लोग एक-दूसरे का मदद करें तो विकट से विकट परिस्थितियों में भी हम लड़ सकते है और जल्द ये संकट खत्म हो जायेगी , राहत सामग्री में हर परिवार के सदस्यों को चिउड़ा , मीठा , मोमबत्ती , अगरबत्ती , माचिस , बिस्किट दिया गया ।
युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि हम लोग प्रति दिन अपने शहर में शाम के समय भूखे लोगो को भोजन कराते है और अपने शहर में हर प्रकार की सामजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हम सब युवा हिस्सा लेते है जो भी संकट में होता है हमारी सदस्यों की प्राथमिकता है उनकी मदद करना इन्ही सब कार्यो को सोशल मीडिया में देखते हुए मुझे पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के लोगो के द्वारा मदद मांगी गई और कहाँ की हर कोई सड़क पर ही राहत सामग्री दे रहा है हम तीन दिन से अपने घर के छत पर परिवार के साथ रह रहे है गांव में कुछ झोपड़ी वाले भी घर जिसे कोई देखने सुनने नही आ रहा है तब मैने अपने टीम के सदस्यों को ये बात अवगत कराया जिसमे मेरी पूरी टीम का सहयोग मिला ।सहयोग कर्ता बिहार समाज अबु धाबी के सम्मानित सदस्य सुबोध कुमार, मुन्ना कुमार, जय प्रकाश, मनोज शर्मा, अभिषेक शर्मा, कुमार दिवाकर प्रसाद जी का सहयोग रहा।
वही सुजीत गुप्ता ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो के मदद के लिए मोख्तार अहमद का काफी सहयोग मिला। राहत सामग्री वितरण करने में गौतम बंसल ,आफताब आलम, अकरम खान(टार्जन), मनीष मणि, विवेक, निशांत गुप्ता, संतोष, सुरेश गुप्ता, अमित, अखिलेश बाबा,लड्डू का भी सहयोग रहा।