Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

10 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

बकरीद पर विधि-व्यवस्था को ले डीएम ने की बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए सभाकक्ष, मधुबनी में आगामी बकरीद पर्व-2019 तथा श्रावणी मेला के चौथा सोमवारी के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, गणेश कुमार समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर सभी अनुमंडलवार तथा प्रखंडवार संवेदनशील स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाये हेतु किये गये उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। चूंकि श्रावणी मेला का चौथा सोमवारी तथा बकरीद पर्व दिनांक 12अगस्त, 2019 को है। इसलिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी एवं निगरानी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो। बकरीद के अवसर पर सुबह 08:00 बजे पूर्वा से ही नवाज अदा करने के बाद कुर्बानी का कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक चलता है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला का चौथा सोमवारी होने के कारण सभी प्रमुख शिवालयों में काफी भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। जिसको मद्देनजर सभी शिवालयों में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी लगाने, श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा-अर्चना में तेजी लाने जिससे की भीड़ जमा नहीं हो, तथा कपिलेश्वरस्थान में भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने, नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने एवं अन्य प्रमुख शिवालयों में भी भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से चल रहे अफवाहों का शीघ्र खंडन करने एवं कार्रवाई करने, सभी संवेदनशील क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निदेश दिया गया।

सेवा एवं वस्तु कर पर सेमिनार का हुआ आयोजन

मधुबनी : शनिवार को जयनगर खजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र सरकारी कॉलेज दलश्रृंगार बलदेव महाविद्यालय में सेवा एवं वस्तु कर पर पहला राष्ट्रीय सेमिनार किया गया।

इस मौके पर पूरे देश से आये वाणिज्य विभाग के रिसर्चर्सफेलो जिनका इस विषय पर शोध चल रहा है सेवा और वस्तु कर पर अपनी बाते रखी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो० डॉ एचके  सिंह, मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० डॉ बीबी कुमार  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल निशीथ कुमार राय, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० डॉ० अजित कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र, शिक्षाविद और बुद्धिजीवि मौजूद रहे।

6 माह सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए विज्ञापन जारी

मधुबनी : मधुबनी समाहरणालय जिला विकास शाखा ने मिथला चित्रकला का फॉर्म जारी कर शुरू किया दाखिले की प्रक्रिया।

मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के अन्तर्गत 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन हेतु विज्ञापन जारी किया किया गया है। नामांकन के लिए 29 अगस्त अंतिम तिथि निश्चित की गई है।

अगस्त क्रांति पर सभा आयोजित किया भाकपा

मधुबनी : जयनगर 9 अगस्त, 2019 अगस्त क्रांति के अवसर पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने  जयनगर राजपूताना टोला में प्रखंड सचिव भूषण सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न मॉब लिंचिंग, धार्मिक उन्माद और संविधान पर हमला तथा फासीवादी हमला पर चर्चा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा की हिंदुस्तान के आजादी की लड़ाई में देश के सभी जाति धर्मों के लोगों ने अहम भूमिका निर्वाह कर अंग्रेजों को भारत से भगाने का काम किया और हिंदुस्तान में धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की स्थापना किया है। लेकिन आज हिंदुस्तान के अंदर हिटलर शाही नरेंद्र मोदी यह सरकार महिलाओं के उत्पीड़न, मॉब लिंचिंग, दलितों व संविधान पर हमला कर फासीवाद व अधिनायकवाद कम कर रही है। देश को अडानी-अंबानी तथा अन्य  उद्योगपति के हाथों बेच दिया है। लोकतंत्र का हनन कर संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आगामी 28 अगस्त को गरीबों की 5 डिसमिल जमीन, राशन, किरासन मुहैया करने, स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार तथा हर घर जल-नल योजना में अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने।  भू-माफिया को गिरफ्तार करने तथा बूबना चैरिटी ट्रस्ट सामाजिक धर्मशाला खरीद बिक्री के साजिश रचने वाले भू-माफिया श्याम मुरारका के संपत्ति जांच कर गिरफ्तार करने सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु जयनगर शहर में परंपरागत हथियार के साथ आक्रोश मार्च तथा प्रखंड अंचल कार्यालय घेराव किया जाएगा। इस सभा को अमरनाथ तिवारी, चरित्तर पासवान, मो० भोला, मो०  तस्लीम, महेंद्र पासवान, रघुनी पासवान, मो० उम्मेद, प्रमिला देवी, जहाना खातून, गीता देवी, अनीता देवी, राधा देवी, सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

बाढ़ पीड़ितो की पहचान कर राहत सामग्री का हुआ वितरण

मधुबनी : शनिवार को भारत विकास परिषद, जयनगर शाखा के द्वारा जयनगर अंतर्गत टेढ़ा गांव में बाढ़ पीड़ितों को चिन्हित कर उनके पुनर्वास के लिए जरूरत का सामान दिया गया।

कुछ दिनों पूर्व बाढ़ पीड़ितो की पहचान के लिए एक सर्वे कराया गया था। इस संदर्भ में गांव के ऐसे लोग जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। उनको रेखांकित कर भारत विकास परिषद जयनगर शाखा के द्वारा पॉलीथिन, कपड़े, खाने पीने का सामान एवं अन्य जरूरत का सामान भी वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० ऐपी सिंह, पूर्व सचिव मनीष जैसवाल, संत जायसवाल, सुमन शर्मा एवं अन्य मेंबर मौजूद रहे।

बढ़ती अपराधिक घटना एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निकला विरोध मार्च

मधुबनी : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव ने जलधारी चौक से मधुबनी समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला।

आक्रोश मार्च मधुबनी जिले में बढ़ती आपराधिक घटना एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निकला गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

सुमित राउत