कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
वैशाली : जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को भगवानपुर प्रखंड के विजलीपुर में एसडीआरएफ की टीम ने लोगो को कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। टीम के सदस्यों ने आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से डरने की आवश्यकता नही है। सावधानी ही इसका बचाव है।
लॉक डाउन में घर से बाहर नही जाए बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाए। सुबह में व्ययाम करे, दिन में दो बार स्नान करें।बच्चो जे साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।पीने के लिए गर्म पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे। रात्रि में दही का सेवन नहीं कर क्यो की दही बैक्टेरिया से बनता है और कोरोना जैसे वायरस मिलेंगे तो फिर मरीज की बचना असम्भव होगा।
शोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए घर से बाहर निकलते ही मास्क या पूरे कपड़े से शरीर को ढक कर बाहर जाय।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीनो ने शोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एसडीआरएफ की टीम से जागरूक हुए। इस मौके पर क्षेत्र के जनोरतिनिधियो सहित अंचलाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला सहित प्रखंड के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
दिलीप कुमार सिंह