Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

रोटी बैंक के सदस्यों ने असहायों के बीच रहत सामग्री बांटी

सारण : वैश्विक महामारी करोनासे लड़ाई में शहर के युवाओं ने कमर कस ली है। देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉक डाउन से उत्पन्न समस्या से गरीबों व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के युवाओ ने गरीब मजदूरों व असहयोग के बीच लगातार बरसों से सेवा कर रहे ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों ने शहर के कई मोहल्लों में राहत सामग्री बंटी। मौना मईया स्थान के समीप दर्जनों परिवार के बीच चावल, दाल, आटे, सब्जी, मसाला, तेल, नमक व कई जरूरत की चीज है बांटी गई। साथ ही मौना बांनगंज में भी स्थानीय अवकाश प्राप्त शिक्षक जट्टी विश्वनाथ मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्रा के सहयोग से दर्जनों परिवार के बीच रोटी बैंक के सदस्य रवि शंकर उपाध्याय, संजीव चौधरी, रामजन्म माझी, सत्येंद्र कुमार, किशन कुमार, पिंटू कुमार, किशोर कुमार सहित कई सदस्यों ने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्रियां बांटी।

कोरोना के संक्रमण को ले रक्तदाताओं के लिए जारी गए गाइडलाइन

सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाओं को बाधित होने से बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लड सेंटर के बेहतर परिचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देश भर के कई ब्लड सेंटरों को कोरोना संक्रमण को लेकर असमजंस की स्थिति पैदा हुयी है। वहीँ कोरोना को लेकर स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों के मन में भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) के निदेशक डॉ. शोबिनी राजन ने गाइडलाइन जारी कर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटीज एंड स्टेट ब्लड ट्रांस्फ्यूजन काउंसिल को दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए ब्लड सेंटर में खून की उपलबध्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

स्वैच्छिक रक्तदान पर निर्भर है ब्लड सेंटर :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि ब्लड केन्द्रों का परिचालन स्वैच्छिक रक्तदान पर ही निर्भर करता है। थेलेसेमिया, गंभीर एक्सीडेंट, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों को आपातकाल स्थिति में खून की निरंतर जरूरत होती है। ब्लड की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में खून का स्टॉक होना जरुरी है। इसके लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए ब्लड कलेक्शन एवं स्वैच्छिक रक्तदान को जारी रखने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ब्लड कलेक्शन एवं स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान जरुरी एहतियात बरतने की भी सलाह दी गयी है।

ब्लड ट्रांस्फ्यूजन से संक्रमण फैलने का खतरा नहीं :

पिछले दो दशकों के दौरान उभरे अन्य दो कोरोनोवायरस(एसएआरएस एवं एमइआरएस-कोरोनावायरस) में कभी भी ट्रांस्फ्यूजन से संक्रमण फैलने के मामले सामने नहीं आए हैं। अमेरिकन एसोसिएशन ब्लड बैंक, यूएस-एफडीए एंड सीडीसी ने भी ब्लड ट्रांस्फ्यूजन से कोरोना संक्रमण फैलने की कोई पुष्टि नहीं की है।उनके द्वारा ब्लड कलेक्शन प्रतिष्ठानों को कोई अतिरिक्त कार्रवाई का सुझाव नहीं दिया गया है. यह बताया गया है कि व्यक्तियों को रक्तदान प्रक्रिया के माध्यम से या ट्रांसफ्यूजन के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार का जोखिम नहीं है, क्योंकि श्वसन वायरस आमतौर पर रक्तदान या ट्रांस्फ्यूजन के माध्यम से नहीं फैलता है।

रक्तदाताओं के लिए दिए गए सुझाव :

• जो रक्तदाता विदेश या संक्रमित क्षेत्र से आए हों, उन्हें अगले 28 दिन तक रक्तदान करने के लिए मना किया गया है
• जो रक्तदाता किसी कोरोना संक्रमित मरीज के नजदीकी सम्पर्क में आया हो, उन्हें भी अगले 28 दिन तक रक्तदान करने के लिए मना किया गया है
• जो रक्तदाता कोरोना संक्रमित हैं, उन्हें उनके उपचार के बाद एवं पूर्णता ठीक होने के बाद ही रक्तदान करने की सलाह दी गयी है

ब्लड कलेक्शन प्रतिष्ठानों को भी सतर्क रहने की जरूरत :

• ब्लड डोनेशन साईट पर सामाजिक दूरी बरतने की जरूरत
• ब्लड डोनेशन साईट पर हेल्थ वर्कस को संक्रमण रोकथाम के लिए हाथों की सफाई, संदिग्ध कोरोना रोगी से नजदीकी संपर्क में आने से बचना, मास्क. ग्लव्स एवं कैप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. साथ ही इस्तेमाल की गयी मास्क, ग्लव्स एवं कैप को सुरक्षित रूप से डिस्पोज करने की भी सलाह दी गयी है
• डोनर को कोरोना के विषय में जानकारी देना एवं डिस्प्ले के माध्यम से भी डोनर को जागरूक करना

सिविल सर्जन ने श्वसन संबंधी रोगियों को रेफ़र करने का दिया निर्देश

सारण : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को हराने के लिए जिले में कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक और अहम फैसला लिया गया है। अब जिले में गंभीर श्वसन रोगियों एवं इन्फ्लुएंजा जैसे रोगों से पीड़ित लोगों की निगरानी का की जाएगी। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में आने वाले गंभीर श्वसन रोग एवं इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले मरीजों को सदर अस्पताल में अवश्य रेफर करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर निगरानी की जा सके। साथ ही इसमें निजी अस्पतालों को भी सहयोग करने की अपील की गयी है।

जिला स्वास्थ समिति के नियंत्रण कक्ष में दें सूचना :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी आईएमएसए संबंध चिकित्सकों से अपील की है कि आपके क्लीनिक, नर्सिंग होम या निजी अस्पताल में ऐसे मरीज आते हैं तो उन्हें सदर अस्पताल में अवश्य रेफर करें। साथ ही उन्होंने अपील की है कि ऐसे मरीजों की सूचना जिला स्वास्थ समिति में बने नियंत्रण कक्ष के फोन 061 52- 2448 12 पर दे सकते हैं। फोन पर मरीज का नाम, पिता-पति का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, लक्षण आदि की सूचना देनी होगी।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में होगा सहायक :

सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए गंभीर श्वसन रोगियों एवं इन्फ्लुएंजा जैसे रोगों से पीड़ित लोगों की निगरानी की जरूरत है। आपका सहयोग करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में कारगर साबित होगा।

इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस को जानें :

• 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक शारीरिक तापमान
• खाँसी
• पिछले 10 दिनों से लक्षण का आना

सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस को जाने, गंभीर श्वसन संक्रमण के साथ :

• 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक शारीरिक तापमान की हिस्ट्री
• खाँसी
• पिछले 10 दिनों से लक्षण का आना
• अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो

विधायक व पार्षद ने जरूरतमंदों से राशन संबंधित मुद्दों को ले की वार्ता

सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता तथा विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव सदर एसडीओ से जरुरतमंदो के राशन संबंधित मुद्दे पर वार्ता की। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह दौर जीविका व जिंदगी का है। सभी को परेशानी हो रही है।बहुत लोग ऐसे है जिनको राशन की काफ़ी आवश्यकता है और राशन कार्ड से वंचित है इसलिए इसपर पहल की काफ़ी आवश्कता है ताकि उनको कुछ मदद हो सके.विधायक और विधान पार्षद ने कहा की जिनको राशन कार्ड की आवश्कता है उनका राशन कार्ड बनवाया जाए साथ ही जिनका राशन कार्ड है उनको उचित राशन मिले इस पर भी ध्यान देने की आवश्कता है।

इसपर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया की बहुत जल्दी ही वंचित लोगों के लिए राशन कार्ड निर्माण की पहल होंगी और आनेवाले दिनों मे वंचितों को इसका लाभ मिले ऐसा प्रयास जारी है। इस आश्वासन पर विधायक और विधान पार्षद ने कहा की गरीबो के हक़ के मुद्दे पर प्रशासन जहाँ चाहे हमारी मदद ले सकती है।उन्होंने कहा की इसबार आनेवाले दिनों मे नये राशन कार्ड निर्माण मे पूरी सतर्कता बरते ताकि जो वास्तव मे जरुरतमंद हो उसको ही इसका लाभ मिले।

अपने घरों में रह युवती बना रही मास्क

सारण : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती और भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया था कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे और लॉक डाउन से उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करें।

उनकी अपील व अपनी कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए जिले के युवक युवती जरूरतमंदों की मदद में उतर गए है। जिले की कुछ युवती अपने घरों में रह कर अपने हाथों से मास्क का निर्माण करती किया और निर्मित मास्क का जिले के कई क्षेत्रों में इसका वितरण भी किया जा रहा है। जिले के युवा जरूरतमंदों की मदद में अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे है।

सिवान से जुड़े 13 मार्ग सील

सारण : समीपवर्ती जिला सिवान मे बढते करोना के पॉजिटिव मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन सिवान जिले से जुड़ने वाली लगभग 13 मार्गो को सील कर दी जहां से जिले का सिवान के साथ संपर्क जूटता है जिसमें मसरख थाना क्षेत्र बनियापुर थाना क्षेत्र लहलादपुर थाना क्षेत्र एकमा थाना क्षेत्र और माझी थाना क्षेत्र के कुल 13 चेक प्वाइंट है जहां लगातार तीन शिफ्ट में पुलिस प्रशासन तथा प्रशासनिक दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाली मरजेन्सी सेवा को खासम जांच के बाद ही छोड़ने की हिदायत दी गई है जिसमें दूध वह खाद्य पदार्थ की कई चीजें शामिल हैं वही प्राप्त सूचना के अनुसार यह भी बताया जाता है कि बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बीएमपी के जवान तथा केंद्र सरकार की अरे राज्य सरकार से इसको रोना को मात देने के लिए खत्म तैयारियां चल रही है।

सांसद ने किया अटल भोजनालय का निरीक्षण

सारण : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान कोपा में चल रहे अटल भोजनालय का निरीक्षण गुरुवार को महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने किया। अटल भोजनालय का आज पन्द्रहवां दिन है। सांसद ने भोजनालय की वितरण व्यवस्था को देखकर खुशी जताई। इस कार्य की सराहना भी की। मौके पर सांसद ने कहा कि कुछ मरकज की लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ा है।संभव है 14 अप्रैल तक मामला नियंत्रण में आ जाएगा। सांसद ने भोजनालय चलाने के लिए भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी हेमनारायण सिंह तथा उनकी टीम को बधाई भी दी। मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, कुंन्दन सराफ, पैक्स अध्यक्ष तारकेश्वर साह सहित अन्य मौजूद थे।

सोशल मीडिया ग्रुप बना कर रहे जरूरतमंदों की मदद

सारण : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन की अवधि में मंदिरों के पुजारियों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न न हो और नियमित भगवान का भोग लगता रहे इसके लिए स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिंदगी ने अनूठी पहल शुरू की है। इसके अलावा ग्रुप के अनेक सक्रिय सदस्यों ने अलग अलग तरीके से जरूरतमंदो, गरीबों को पका भोजन पहुंचाया जा रहा है अथवा खाद्य सामग्री घर घर पहुंचाई जा रही है। मांझी के डुमरी निवासी व उड़ीसा के बालासोर रेंज में पदस्थापित संयुक्त आयकर आयुक्त अजय सिंह ने मन्दिर के पुजारियों व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए ग्रुप को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी है।

ग्रुप के सदस्य उक्त खाद्य सामग्री को मंदिरों तक पहुंचा रहे हैं। श्री सिंह ने उड़ीसा में फंसे मांझी के गोबरहीं तथा फुलवरिया के चार युवकों के सबन्ध में डीएम से बात कर उन्हें बाहर निकाला तथा उनकी समुचित ब्यवस्था कराई। अबतक करीब तीन दर्जन मंदिरों तक यह सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं। इसके अलावा ग्रुप के सक्रिय सदस्य हेमनारायण सिंह की देखरेख में कोपा में अटल भोजनालय संचालित किया जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ता उक्त भोजनालय में तैयार भोजन के पैकेट लगभग एक हजार गरीबों के घर तक सुबह शाम पहुंचा रहे हैं। उधर दाउदपुर में ग्रुप के सदस्य मुन्ना बाबा के संयोजकत्व में सन्त जलेश्वर भोजनालय में सैकड़ों गरीबों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है। उक्त दोनों स्थानों पर कारीगर व कार्यकर्ता बगैर पारिश्रमिक के लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।

ग्रुप के सदस्य व युवा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह राशन के पैकेट गरीबों के दरवाजे तक खुद अथवा कार्यकर्ताओं के सहारे लगातार वितरित कर रहे हैं। उधर ग्रुप के सदस्य फिरोज अहमद कलकत्ता में प्रतिदिन राशन पहुंचाने का अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा कृष्णा सिंह पहलवान सत्यप्रकाश उर्फ प्पन सिह, राहुल गुप्ता व खुर्शीद अहमद शिक्षक आदि स्थानीय स्तर पर जरूरत मन्द परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। ग्रुप में शामिल विदेश अथवा देश के अन्य शहरों में रहने वाले अनेक सक्षम सदस्य भी स्थानीय सदस्यों का आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। ग्रुप में शामिल पदाधिकारी गण व पंचायत प्रतिनिधि भी अपने स्तर से लोगों का सहयोग कर रहे हैं ताकि भूख से किसी की मौत न हो।

सफ़ाई कर्मियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटे मास्क व सेनिटाइज़र

सारण : नगरपालिका में सफाईकर्मी के बीच डॉ राजीव कुमार सिंह व डॉ विजया रानी सिंह अपने उपहार सेवा सदन के सौजन्य से साबुन, सेनिटाइज़र और मास्क का वितरण किया।
साथ ही अपने इस इन सफाई योद्धाओं को कैसे इस समय तैयार रहना है मेडिकल टर्म की कुछ बाते भी सिखाई गई। कोरोना महामारी में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया । आईए आज विश्व महामारी के चलते हम कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में अपना पुरा सहयोग डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक स्तर पर और सफाई योद्धाओं को देने के संकल्प लें। सजग रहे, सतर्क रहें, स्वस्थ रहे।

ग़रीब व असहायों की मदद में उतरा कृष्णा एंड कृष्णा ग्रुप

सारण : कोरोना महामारी एक संक्रमित बीमारी है जो एक मनुष्य से दुसरे मनुष्य में संक्रमण के सहारे फैलता है जिससे बचने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है। वही पूरे देश वासियों से घरो से बाहर न निकलने के साथ ही समाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील की गई है। जरूरत की सारी वस्तुएं निर्धारित दर पर मिल रही है। वही दुसरी ओर लॉक डाउन में गरीब परिवार के दैनिक मजदूर व असहाय लोगो की हालत काफी दयनीय हो चली है। सरकार द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है वही कई समाजसेवी व सामाजिक संगठनो द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है।

सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक मे सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद निवासी व कृष्णा & कृष्णा ग्रुप के एमडी श्वेतांक राय उर्फ पप्पू ने भी स्थानीय प्रशासन की मदद से जरूरतमंद लोगो के बीच राहत सामग्री बांटने का निर्णय किया गया। गुरूवार को थाना क्षेत्र के जलालपुर, कादीपुर व मानपुर के करीब 165 परिवारों के बीच सुखी भोजन सामग्री ता वितरण किया गया। जहां इस कार्य से उन परिवारों मे खुशी दिखी तो दूसरी तरफ उन परिवार के लोगो के हालत देख पप्पू भाववविभोर हो गए।

श्वेतांक राय उर्फ पप्पू ने बताया कि पिछले कई दिनों से हमलोगो के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है परंतु कुछ सामाजिक संगठनों के वितरण कार्य को लेकर प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी राहत सामग्री प्रशासनिक स्तर पर वितरित किये जाएंगे या जिला प्रशासन की मौजूदगी मे वितरण होगा। उक्त निर्देश का पालन करते हुए डोरीगंज थाना के दारोगा लालजी, पुलिसकर्मी जय गणेश पांडे, अजीत कुमार, कविन्दर चौधरी व सौरभ कुमीर प्राण की उपस्थिति में सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. यही नही पिछले दिनों लालबाजार, अवधपुरा, लवकुशपुर, महराजगंज, दरियावगंज व चिरांद के सैकड़ो परिवारों को चिन्हित किया गया है जिनके बीत प्रशासन की देखरेख मे ही भोजन सामग्री बंटवाया जाएगा।

इस कार्य की डोरीगंज पुलिसकर्मीयों सहित आसपास के लोगो ने भी काफी सराहना की साथ ही लाभान्वित ग्रामीणों ने भी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए प्रशासन व पप्पू के टीम का आभार प्रकट किया। वही पप्पू ने मौजूद लोगो से अपील भी कि सरकार, प्रशासन और हम सभी आपके हर संभव मदद के लिए तैयार है हम सभी को इस कोरोना से लड़ने मे एक दूसरे का सहयोग करना है। इसके लिए हमें अपने घरो मे रहकर, एक दुसरे लोगो से दूरी बनाकर, नियमित साफ सफाई रखकर व प्रशासन के निर्देशो का पालन करके इस कोरोना को भगा सकते है।