मटरगश्ती करने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त
नवादा : जिले में लॉक डाउन के बावजूद उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। पुलिस जगह-जगह आने जाने वाले बाइक सवारों को रोककर उनसे पूछताछ कर रही है और बेवजह बाहर निकलने पर चालान काटने का काम शुरू कर दी है। नवादा एडिशनल एएसपी के द्वारा शहर के मिर्जापुर इलाका प्रजातंत्र चौक पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान वेवजह घरों से बाहर निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बाइक सवार लोगों का चालान काटा गया। वहीं कई लोगों को सड़क पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराने की कारवाई की गई।
एएसपी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। लोग जितना अपने घरों के अंदर रहेंगे उतना ही इस जानलेवा बीमारी से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नवादा शहर में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उस इलाके को सील किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से ना निकले। अगर बेवजह घर से निकलते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है।
कोरोना से लड़ाई में तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा कोविड-19 से संबंधित सभी व्यवस्था का जायजा लेने निकले। सबसे पहले वे आईटीआई, नवादा में बने कोरोन्टाइन सेंटर पर पहुंचे एवं आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोंटाइन सेंटर में आने वाले महिला, पुरूष को अलग-अलग कमरे में रखें। उनके लिए खाना, नास्ता, पानी एवं शौचालय आदि का उचित प्रबंध की गयी है। इसके बाद वे सदर अस्पताल में पहुंचे। वहां कोविड-19 से संबंधित सभी व्यवस्था को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान वे सेम्पल कलेक्सन सेंटर गए एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं हमेशा सेनेटाइज करते रहें। कोविड-19 से एक व्यक्ति ग्रसित पाया गया है। इसके सम्पर्क में आनेवाले व्यक्तियों में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। सेंपल जांच मेंआने वाले सभी व्यक्तियों की सेम्पल ली जाय एवं समय से सेम्पल जांच के लिए पटना भेजी जाय। आइसुलेशन वार्ड में अभी वर्तमान में दो व्यक्ति रखे गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी, मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिया ।उनको खाना, पीना, नास्ता आदि का उचित प्रबंध किया गया है। सदर अस्पताल व्यवस्था देखने के बाद वे मस्तानगंज क्षेत्र का भ्रमण किये। भ्रमण के दरमियान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की एवं आवश्यक निर्देश दिया।
सामुदायिक भोजनालय का हाल बदहाल
नवादा : जिले के नारदीगंज राजकीय बुनियादी विद्यालय सामुदायिक भोजनालय का हाल बेहाल है। केवल दिखावे की स्थिति बनकर रह गयी है। कोरोनावायरस के बढते संक्रमण को ले लॉकडाउन को देखते हुए गरीब व राहगीरो के लिए नि:शुल्क भोजन कराने की व्यवस्था किया गया था।
इस हाल को जानने के लिए शुक्रवार को 12 बजकर 30 मिनट में मीडियाकर्मी पहुंचे,तो स्थिति देखकर हतप्रभ रह गये। इस दौरान बीईओ महेश्वरी रविदास व प्रखंड मध्यान प्रभारी विजय शंकर कुमार के अलावा तीन शिक्षक व 5 रसोईया मौजूद पाये गये।
इस भोजनालय में कोई भी राहगीर व गरीब,नि:सहाय व्यक्ति भोजन नहीं कर रहे थे। वही एक बाल्टी में दाल,सब्जी बनकर तैयार था,वही चावल बनने के लिए तसला में पानी गर्म हो रहा था, एक बर्तन में तीन किलो चावल बनने के लिए के लिए रखा हुआ था।
विभागीय आदेशानुसार इस कार्य को सम्पादित कराने के लिए विभिन्न विद्यालय के सात शिक्षक व नौ रसोईया को प्रतिनियुक्त किया गया है। लेकिन तीन शिक्षक में शिक्षक श्रीकांत आनंद,शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, शिक्षक पंकज कुमार के अलावा पांच रसोईया के देखरेख में भोजन बनाया जा रहा था। सबसे दिलचस्प रही कि भोजन पंजी में 3 अप्रैल से खाने बाले किसी भी बाहरी व नि:सहाय व्यक्ति का हस्ताक्षर बना हुआ नहीं था । इस संबंध में प्रखंड मध्यान प्रभारी विजय शंकर ने बताया लॉकडाउन को लेकर नि:सहाय व राहगीरो के लिए सामुदायिक भोजनालय की व्यवस्था की गयी है। बता दें सामुदायिक भोजनालय के नाम पर जिले में लूट का बाजार गर्म है ।
खलिहान में लगी आग,750 बोझा गेहूं जलकर राख
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया पंचायत की दलेलपुर गांव के खलिहान में आग लगने की घटना घटी। इस घटना में खलिहान में पांच किसानों के रखे 750 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि दलेलपुर निवासी परमेश्वर यादव,कपिल यादव,महेश्वरयादव,सुनीता देवी के अलावा रूपलाल यादव का गेहूं का बोझा खलिहान में रखा हुआ था। सभी किसान अपने खेत से गेहूं फसल को काटकर दौनी के लिए खलिहान में रखा था । दोपहर उसके खलिहान में अचानक आग की लपटे गेहूं के बोझा से निकलना शुरू हो गया। आग की लपेटों को देख ग्रामीणों ने हल्ला शुरू किया।
घटना की खबर मिलते ही पीडित परिवार समेत अन्य गांव वाले दौड़ पडे,और आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने तत्परता दिखाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बोरिंग को चालू कर पाइप लगाकर आग बुझाने मे लग गये। ग्रामीणो ने आग बुझाने में तत्परता दिखाया लेकिन तबतक खलिहान में रखे गेहूं का 750 बोझा अग्निदेव ने अपनी आगोश में ले लिया। पीडि़त परिजनों ने आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति करने की मांग सीओ से किया है।
दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत,कई जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की रात्रि की है, जहां आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में रामबरन साह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, पप्पू कुमार, अंकित कुमार एवं छोटू कुमार घायल हो गया।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जहां डॉक्टर ने रामबरन साह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पकरीबरावां पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। इधर, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस डोला गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।