इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगाए गए सीसीटीवी
मधुबनी : जिलाधिकारी के निर्देश पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सभी इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि में नेपाल से एक भी व्यक्ति को मधुबनी जिले के भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने एवं इसकी निगरानी के लिए भारत-नेपाल सीमा समेत जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जयनगर के कमलापूल कस्टम चेक पोस्ट के पास पेड़ पर भी एक सीसीटीवी लगवाया गया है।
लंबित एवं नए राशनकार्ड को बनाए जाने को ले की गई समीक्षा
मधुबनी : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा आज शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा कर उन्हें स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्गत करने एवं लंबित नए राशनकार्ड को नियत समय में बनाए जाने की समीक्षा की गयी। सरकार इस लॉकडाउन के समय पात्र लाभुकों के बीच मुफ्त अनाज वितरण को कृत संकल्पित है।
राज्य सरकार के निदेशानुसार राशनकार्ड बनाए जाने का कार्य मधुबनी जिला में तृवगति से जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन के चलते जन वितरण प्रणाली की दुकानों में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए शिफ्ट वाइज राशन वितरण का निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है, तथा पुराने नियम के तहत ऑफलाइन विधि से ही राशन का वितरण करने हेतु सभी डीलरों को कहा गया है। मशीन पर बार-बार अंगूठे का निशान लगाने से नोवोल कोराना वायरस के प्रसार की आशंका को लेकर पॉस मशीन से राशन वितरण पर फिलहाल रोक लगाई गई है।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा लाभुकों के कोरोना वायरस से बचाव हेतु उनका हैंडवाश कराया जा रहा है तथा पी0डी0एस0 दुकानों के बाहर संक्रमण से बचने के उपायों के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग भी की गयी है।
जिला प्रशासन मधुबनी जिले के आम नागरिकों से अपील करती है कि COVID19 के संक्रमण से बचने के लिए अपना हाथ 20 सेकेण्ड तक साबून से धोएं तथा अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें।
डीएम व एसपी ने लिया बॉर्डर इलाके का जायजा
मधुबनी : कोविड-19, के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए मधुबनी डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने मधवापुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बॉर्डर का जायजा लेते हुए मधवापुर थाना पहुंचे, जहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने का निर्देश देते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।
वहीं 48 वीं बटालियन एसएसबी मधवापुर के कंपनी इंचार्ज को सीमा पर कड़ी निगरानी करने की हिदायत दी, ताकि नेपाल की ओर से किसी का प्रवेश न हो सके। इस दौरान डीएम ने स्थानीय सीएचसी पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, तथा वार्ड को साफ सुथरा रखने, वार्ड में डस्टबीन रखने की हिदायत दी। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध संसाधन व व्यवस्था की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ. कामेश्वर महतो से ली।
इस क्रम में बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ वैभब कुमार, सीओ सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
मिशन मोड में जिले में चार रहा सेनिटाइजेशन कार्य
मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने सैनिटाइजेशन एवं छिड़काव का कार्य मिशन मोड में शुरू कर दिया है। इसके लिए संबंधित कर्मियों को सक्रिय रहने एवं प्रत्येक क्षेत्र को आच्छादित करने का सख्त निर्देश सभी अधिकारियों को दिया है।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मधुबनी जिले के प्रायः सभी जगहों पर अभियान चला कर सोडियम हाइपोक्लोराइट (प्रति लीटर पानी में 5 मिलीलीटर) अथवा ब्लीचिंग पाउडर का घोल (7 ग्राम प्रति लीटर) के आधार नियमित छिड़काव किया जा रहा है।
जिन इलाकों को सैनिटाइज नहीं किया गया था। उन इलाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है। आज शुक्रवार को उक्त अभियान के तहत पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के बाड़ागांव, राजनगर प्रखण्ड के कैथाही पंचायत, बेनीपट्टी प्रखण्ड के कई महत्वपूर्ण स्थानों के साथ साथ सदर अस्पताल मधुबनी को सैनिटाइज किया गया।
ग्राम रक्षा दल ने जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे मास्क व साबुन
मधुबनी : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा आज शुक्रवार को राहत सामग्री साबुन और मास्क का वितरण फुलहर पंचायत के मनोहरपुर में किया गया। मधुबनी ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में यह सामाजिक कार्य लगातार किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए दल के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई दिनों से लॉक डाउन में भी स्थनीय पुलिस को सहयोग करते हुए अपने निजी स्तर से ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों की बीच कुछ राशन एवं फेस मास्क, साबुन इत्यादि वितरण कर रहे हैं। इस मौके पर अधिवक्ता डॉ देवन दास, उमा नायक, शैलेन्द्र पासवान, रंजीत मंडल वार्ड सदस्य, दिनेश साह, किशुनदेव व अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
सुमित राउत